27 August 2024

He kept laughing after slitting the lover's throat...! You will shudder after listening to the accused... his confession also went viral on social media, listen to the video here
Uncategorised

Lover का गला काटकर हंसते रहा…! आरोपी की बात सुनकर आप कांप उठेंगे…कबूलनामा भी सोशल मीडिया पर वायरल यहां सुनिए VIDEO

बुलंदशहर, 27 अगस्त। Lover : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अदनान द्वारा की गई हत्या में फास्टट्रैक कोर्ट ने मात्र 78 दिन में हत्यारे अदनान उर्फ बल्लू को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। फास्टट्रैक कोर्ट 2 के ADGC ने बताया कि 13 दिन के वर्किंग डे में ही आरोपी को यह सजा सुनाई गई है। सजा के अंदर अदनान को आजीवन कारावास और 50 हजार का अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है। बता दें कि अदनान ने अपनी प्रेमिका आसमां की गला रेत कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद अदनान का कबूलनामा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  सजा के बाद भी नहीं है अफसोस कोर्ट द्वारा सजा सुनने के बाद भी अदनान के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं दिखाई दिया। आसमां का कत्ल करने के बाद भी बिना किसी पछतावे और शर्म से सुना रहा था कहानी। वायरल वीडियो में आरोपी कह रहा था कि प्यार में धोखा देने पर उसने आसमां का गला रेत दिया था। आपको बता दें कि शादीशुदा आसमां से अदनान के अवैध संबंध थे। आसमां अपनी पति को तलाक देकर अदनान के साथ रह रही थी।  चरित्र पर करता था शक अपने कबूलनामे में अदनान ने बताया था कि उसने आसमां के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या की थी। इसके आगे अदनान बोला था कि खलनायक फिल्म देखकर वह बल्लू बलराम बना है। प्यार-दोस्ती में धोखा देने वालों का कत्ल करने में कोई उसे कोई गुरेज नहीं है। अदनान ने पुलिस को बताया कि आसमां के पास छोटा मोबाइल था, जिसमें ठीक से आवाज नहीं आती थी। उसने कुछ दिनों पहले दस हजार रुपये का नया मोबाइल दिलाया था। जब वह फोन करता तो आसमां का नंबर व्यस्त आता था। इससे उसे शक होने लगा कि आसमां किसी अन्य युवक से भी बात करती है। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। खीरखानी स्थित कब्रिस्तान में वह दोनों अक्सर मिलते रहते थे। आसमां मंगलवार को भी अदनान से मिलने कब्रिस्तान के पास आई थी। जहां उसको आसमां के फोन में अन्य युवकों के फोन नंबर और कॉल डिटेल मिली। गुस्से में आकर उसने आसमां के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। वीडियो हो रहा वायरल फिलहाल आरोपी अदनान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आरोपी के चेहरे की बदमाशी ये साफ जाहिर कर रही है कि उसे इस घटना का कोई अफसोस नहीं है। आंख में काजल और लंबे बाल में दिखाई दे रहा आरोपी यह बोलता हुआ नजर आ रहा है कि ‘प्यार में धोखा देने की सजा सिर्फ मौत है। इसलिए उसको मार दिया। अगर दोस्त भी धोखा देता तो उसको भी मार देता।’ आरोपी ने आगे बताया कि वो संजय दत्त का फैन है और खलनायक फिल्म के किरदार बल्लू से बहुत ज्यादा प्रभावित है। युवक को वीडियो में आगे कहते यह हुए देखा जा सकता है कि अगर उसके परिवार को कोई परेशान करेगा या उनकी तरफ कोई आंख उठएगा तो उसको वो बम से उड़ा देगा। उसने आगे कहा कि ‘मेरा एनकाउंटर नहीं होगा। एनकाउंटर तो उनका होता है जो 10 हत्या करते हैं। मैंने तो एक ही की है।

Rajya Sabha Elections: BJP's account opened even before voting...! These faces won unopposed...see here
Uncategorised

Rajya Sabha Elections : वोटिंग से पहले ही खुला BJP का खाता…! ये चेहरे निर्विरोध जीते…यहां देखें

नई दिल्ली/पटना, 27 अगस्त। Rajya Sabha Elections : 9 राज्यों की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही बीजेपी के 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू, बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं। तीनों उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। बिहार में जीतने के बाद दोनों उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। दरअसल, असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीट, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है।  राज्यसभा का ये उपचुनाव असम में कामाख्या प्रसाद ताशा और सर्वानंद सोनोवाल, बिहार में मीसा भारती और विवेक ठाकुर, हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा, मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, महाराष्ट्र से छत्रपति उदयन राजे भोसले, पीयूष वेदप्रकाश गोयल, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और त्रिपुरा से बिप्लब देव के लोकसभा सदस्य चुने जाने और तेलंगाना के केशव राव व ओडिशा की ममता मोहंता के इस्तीफे से खाली हुई हैं। नए चुनाव के बाद चुने जाने वाले सदस्य निवर्तमान सदस्यों के बाकी बचे कार्यकाल के लिए होंगे। ये कार्यकाल अगले साल यानी 2025 से 2028 के बीच है। चुनाव आयोग ने इसी महीने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसमें नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। मतदान 3 सितंबर को संबंधित राज्यों की विधानसभाओं में सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा। उसी शाम पांच बजे से मतगणना होगी और रात तक नतीजे आ जाएंगे।  निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों के बारे में जानें- रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनाव में लुधियाना से चुनाव हारने वाले रवनीत सिहं बिट्टी (48) को मोदी कैबिनेट 3.0 में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है। तीन बार कांग्रेस सांसद रह चुके रवनीत सिंह बिट्टू पहली बार 2009 में आनंदपुर साहिब से लोकसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद 2014 और 2019 में लुधियाना से जीते थे। बिट्टू की उम्र सिर्फ 11 साल थी, जब उनके पिता की मौत हो गई और 20 साल की उम्र में उनके दादा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की 31 अगस्त 1995 को चंडीगढ़ में खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। साल 2007 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बिट्टू राजनीति में आए। उससे पहले बिट्टू एक छोटी सी सीमेंट प्रोडक्शन यूनिट चलाते थे। बिट्टू को 2008 में 33 साल की उम्र में पंजाब युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उपेंद्र कुशवाहा को बिहार की काराकाट सीट से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने एनडीए की तरफ से काराकाट सीट से आरएलएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था। कुशवाहा बिहार के बड़े नेता हैं। वो बिहार विधान परिषद और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वो लोकसभा और राज्यसभा के भी सदस्य रहे हैं। वो केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने 1985 में राजनीति की दुनिया में कदम रखा। 1985 से 1988 तक वे युवा लोकदल के राज्य महासचिव रहें और 1988 से 1993 तक राष्ट्रीय महासचिव बने रहे।  मनन कुमार मिश्रा मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के तिवारी खरेया गांव के मूल निवासी मनन कुमार मिश्रा अप्रैल 2012 से लगातार बार काउंसिल ऑफ इंडिया का चुनाव जीतते आ रहे हैं। सात बार बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा को बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा भेजने का फैसला किया। मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं।

Child Dead Body: Wolf kills his 9th victim…! The innocent was eaten by scratching him in a painful manner… the mutilated body was found at some distance… watch the painful video here
Uncategorised

Child Dead Body : भेड़िया ने किया 9वां शिकार…! मासूम को दर्दनाक तरीके से नोच कर खाया…कुछ दूरी पर मिला क्षत-विक्षत शव…यहां देखें वीभत्स VIDEO

बहराइच, 27 अगस्त। Child Dead Body : यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। बीती रात आदमखोर भेड़ियों ने थाना खैरीघाट क्षेत्र में पांच वर्षीय एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया। इस घटना से इलाके में भेड़ियों का खौफ और फैल गया. पिछले 30-40 दिनों से जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है। आदमखोरों ने अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. वन विभाग की कई टीमें गश्त में जुटी हुई है। ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आदमखोर भेड़िये ने ही बच्चे को मारा है। इससे पहले भेड़िये 8 लोगों को मार चुके हैं। भेड़िये एक के बाद एक नए शिकार बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा, व बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं। लेकिन इस पूरी कवायद का इन आदमखोरों पर कोई असर होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। भेड़िये एक के बाद एक नए शिकार की तलाश में इंसानी बस्ती में हमले की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब तो इन आदमखोरों ने अपना दायरा जिले के अन्य क्षेत्रों तक बढ़ा लिया है। कल तक जिले के हरदी थाना क्षेत्र में हुई आठ घटनाओं के बाद ये नौवीं घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र में दिखाई पड़ी है। ग्रामीणों के मुताबिक, इन आदमखोरों के हमले में आज की घटना मिलाकर  नौवीं घटना है। वहीं, वन विभाग के अनुसार ये सातवीं घटना है। बहराइच के डीएफओ जहां इन भेड़ियों की संख्या कुल छह बता रहे हैं तो प्रभावित इलाकों के ग्रामीण इनकी संख्या दो दर्जन भर बता रहे हैं। जीने को मजबूर हैं। मां के साथ घर के आंगन में सोया था मासूम दरअसल, बहराइच जिले (Child Dead Body) के महसी तहसील क्षेत्र में हुई आठ घटनाओं के बाद नौवीं घटना बीती रात थाना खैरीघाट क्षेत्र के दीवानपुरवा से सामने आई है। यहां पांच वर्षीय अयांश को आदमखोर भेड़िया उस समय उठा ले गया जब वह अपनी मां रोली के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। रोली की नींद खुलने पर जब उसने अपने बच्चे को गायब देखा तो चीख-पुकार मचाई।परिजनों ने बच्चे को काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। आज सुबह बच्चे का क्षत-विक्षत शव गांव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला।

Double Murder: Friends went out to watch Janmashtami program...Both their bodies were found hanging with a dupatta in the morning...Video
Uncategorised

Double Murder : जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने निकली सहेलियां…सुबह दुपट्टे के सहारे लटकी मिली दोनों की लाशें…Video

फर्रूखाबाद, 27 अगस्त। Double Murder : फर्रूखाबाद के कायमगंज इलाके में दलित समाज की दो लड़कियों के शव पेड़ से लटकते हुए मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। ये दोनों सहेलियां जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने के लिए निकली थीं, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचीं और उनके शव एक ही दुपट्टे से लटकते हुए मिले। इनमें से एक लड़की के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस ने रेप और हत्या की आशंका से इनकार किया है और इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।   इनमें से एक युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी और पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त कल रात जन्माष्टमी पर लगी झांकी देखने गई थी। देर रात नहीं लौटी तो हमने सोचा कि गांव में बुआ के घर रुक गई होगी। सुबह होने पर जानकारी मिली की दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है। मौके पर जाकर देखा तो मेरी बेटी और उसकी दोस्त एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके हुए हैं। हमें ऐसा लगता है कि उनकी हत्या की गई है। वहीं पर एक मोबाइल और चप्पल भी मिली है। फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हमें कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां जिनकी उम्र 18 और 15 साल है एक पेड़ से लटकी मिली हैं। पता चला है कि दोनों करीबी दोस्त थीं। दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने खुद ही ऐसा किया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी। हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है। इस घटना की वजह पता लगाने के लिए हम मामले (Double Murder) की जांच कर रहे हैं।

Uncategorised

Death in Accident : मौत इस तरह आएगी…! रास्ते में दंपत्ति बाइक में हवा भराने रुके तो ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में एक्सीडेंट के बाद पलटकर इन पर जा गिरा…SSB जवान और गर्भवती पत्नी मौके पर दर्दनाक मौत…अब एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

मुंगेर, 27 अगस्त। Death in Accident : बिहार के बेसूसराय जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली, बोलेरो और ट्रक की टक्कर के दौरान एसएसबी जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। सोनू कुमार अपनी पत्नी मौसम के साथ आपनी बाइक से ससुराल बहादुर नगर जा रहे थे। रास्ते में वो बाइक में हवा भराने रुके तो टक्कर के एक्सीडेंट होने के बाद ट्रक पलटकर इन पर जा गिरा। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जमुई से आए एसएसबी सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में शोक सलामी दी। बताया जा रहा है कि जैसे सोनू और उनकी पत्नी का शव गांव पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। सोनू ने पढ़ाई करते हुए वर्ष 2021 में नौकरी हासिल की थी और 2023 में प्रेम विवाह किया था। बेटी और दामाद के आने को लेकर ससुराल पक्ष के लोग काफी उत्साहित था। लेकिन ससुराल वालों को यह नहीं पता था कि सोनू और मौसम की मौत की खबर मिलेगी। सोनू दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। घटना के बाद मां कंचन देवी, पिता चंद्रशेखर सिंह सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मौसम चार महीने की गर्भवती थी। एक हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। पति-पत्नी की शव यात्रा पूरे सम्मान के साथ निकाली गई मृतक जवान और उनकी पत्नी की शव यात्रा पूरे सम्मान के साथ निकाली गई और लाल दरवाजा गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। रास्ते भर मृतक पुलिस जवान के साथ सोनू अमर रहे, भारत माता की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शव यात्रा (Death in Accident) के दौरान हर किसी की आंखें नम थी। एक चिता पर हुआ दंपती का अंतिम संस्कार।

Uncategorised

Dirty Work in PM House : मुर्दाघर में डर्टी काम करनेवाली महिला, सफाईकर्मी और Video बनाने वाला गिरफ्तार…नेपाल की रहने वाली है युवती…VIDEO

नोएडा, 27 अगस्त। Dirty Work in PM House : गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-94 पोस्टमार्टम हाउस में अश्लीलता फैलाने के आरोप में सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा है। महिला मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है। उसके पति की मौत हो चुकी है। वह बच्चों के साथ वर्तमान में सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहती है। पोस्टमार्टम हाउस में अश्लीलता फैलाने के आरोप में पुलिस ने डिप्टी सीएमओ डॉ. आरपी सिंह की शिकायत पर केस दर्ज करके संविदा सफाईकर्मी शेर सिंह, वीडियो बनाने वाले परवेंदर और प्राइवेट एंबुलेंस के चालक भानू को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। मंगलवार को डीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्टविभाग की ओर से संविदाकर्मी शेर सिंह की सेवा समाप्त की जा चुकी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. जैसलाल, डिप्टी सीएमओ डॉ आरपी सिंह, डॉ ऋषभ कुमार के नेतृत्व में बनी समिति जांच कर रही है। जांच समिति ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। मंगलवार को जांच रिपोर्ट डीएम कौ सौंपी जा सकती है। अब सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर कक्ष, प्रवेश द्वार अज्ञात शव कक्ष, गैलरी में कैमरे लगए गए हैं। कैमरे लगने से पोस्टमार्टम हाउस में आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखना आसान हुआ है। सुरक्षा में सुधार होगा और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हो सकेगी। यह पता चल सके कि सफाईकर्मी या अन्य कोई व्यक्ति कितनी बार शवगृह में गया और किस काम से गया है। सीसीटीवी कैमरों से पोस्टमार्टम प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी। सीसीटीवी कैमरे से किसी भी विवाद की स्थिति में फुटेज को सबूत के रूप में पेश किया जा सकता है। कर्मचारियों और आगंतुकों का व्यवहार बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें पता होगा कि उन पर नजर रखी जा रही है। इससे पोस्टमार्टम हाउस में अनुशासन बना रहेगा। डिप्टी सीएमओ डा. जैसलाल का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। पोस्टमार्टम हाउस में अभी दो गार्ड की तैनात है। नोएडा प्राधिकरण से दो अन्य गार्ड की मांग की गई है। डॉक्टरों के देरी से आने के कारण अंतिम संस्कार में देरी पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और फार्मासिस्ट के देरी से आने के कारण स्वजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर डॉक्टर दोपहर दो बजे पोस्टमार्टम के लिए पहुंचते और शाम पांच बजे तक पोस्टमार्टम करते हैं। इससे मृतकों के परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में देरी के कारण शवों को अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता है, जिससे परिवार के सदस्यों में नाराजगी और तनाव बढ़ जाता है। समस्या के कारण शवों का अंतिम संस्कार भी देर से हो पाता है। कई बार पोस्टमार्टम में देरी के कारण शव को सुरक्षित रखने के साथ अगले दिन अंतिम संस्कार करना होता है। डॉ. जैसलाल का कहना है कि डॉक्टर और फार्मासिस्ट के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचने का समय 10 बजे है। सभी डॉक्टर शव के साथ जरूरी पंचायतनामा के कागज नहीं पहुंचने के कारण देरी से पहुंचते थे। उन्हें निर्देशित किया है कि समय से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। विभागीय जांच में शेर सिंह दोषी पोस्टमार्टम हाउस में अश्लीलता फैलाने के आरोप में विभागीय जांच पूरी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सीएमओ डॉ. जैसलाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. आरपी सिंह, डॉ. ऋषभ कुमार के नेतृत्व में बनी समिति ने पाया है कि शेर सिंह ने ही बरौला की महिला को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा था। जांच समिति ने पाया है कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात ब्वाय दिनेश, अजय, विजेंदर की गैर मौजूदगी में उसने हरकत को अंजाम दिया। वहीं ड्यूटी पर तैनात गार्ड दुबे दूसरे कमरे में होने के कारण यहां आने वाली बाहरी महिला के अंदर होने की जानकारी नहीं कर सका था। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करके सफाईकर्मी शेरसिंह, वीडियो बनाने वाले परवेंदर और प्राइवेट एंबुलेंस के चालक भानू के साथ महिला को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जेल जाने के कारण सफाईकर्मी के बयान नहीं दर्ज किए जा सके हैं।

Uncategorised

Champai Soren : अटकलों पर पूर्ण विराम…! Ex CM चंपाई सोरेन 30 अगस्त को BJP में होंगे शामिल

नई दिल्ली, 27 अगस्त। Champai Soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर मुहर लग गई है। वह 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता लेंगे। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के बागी वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर फैसला हुआ। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की है। अब ऐसी भी चर्चा है कि 30 अगस्त को चंपाई सोरेन के साथ-साथ जेएमएम के कई बड़े नेता भी बीजेपी में उनके साथ शामिल हो सकते हैं। हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और चंपाई सोरेन की मुलाकात की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। वे आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे।” बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चंपाई सोरेन अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं औऱ आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ सकते हैं। जेएमएम से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने तीन विकल्प बताए थे। उन्होंने कहा था कि ‘मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा। मैंने तीन विकल्प बताए थे, रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त. मैं रिटायर नहीं होऊंगा, मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है, तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा।’ कोल्हान टाइगर कितने पावरफुल? कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन झारखंड की प्रभावशाली संथाल जनजाति से आते हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक झारखंड की कुल 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 134 की आबादी में जनजातियों की भागीदारी 86 लाख 45 हजार 42 लोगों की है। इसमें भी अकेले संथाल आबादी ही 27 लाख 54 हजार 723 लाख है।चंपाई सोरेन संथाल जनजाति के शीर्ष नेताओं में गिने जाते हैं। झारखंड राज्य की मांग को लेकर हुए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले चंपाई की अन्य जनजाति के लोगों के बीच भी मजबूत पैठ मानी जाती है। चंपाई सोरेन जिस कोल्हान रीजन से आते हैं, उस रीजन में सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जैसे जिले आते हैं। इन तीन जिलों में विधानसभा की 14 सीटें हैं। 2019 के झारखंड चुनाव में बीजेपी इस रीजन में खाता तक नहीं खोल पाई थी। जेएमएम को इस रीजन की 11 सीटों पर जीत मिली थी जबकि दो सीट पर कांग्रेस और एक से निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी।