29 August 2024

Vishnudev government will give not 1 or 2 but full 3 crore rupees to the players who win gold medal
Uncategorised

CM Vishnudev : राज्य खेल अलंकरण समारोह में बड़ी घोषणा…! GOLD मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 3 करोड़ रुपए देगी विष्णुदेव सरकार

रायपुर, 29 अगस्त। CM Vishnudev : मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए की पुरुस्कार राशि देने की घोषणा की। CM ने खिलाड़ियों की पीड़ा की महसूस मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में राज्य में राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं हुआ। हमारी सरकार ने खिलाड़ियों की पीड़ा महसूस की और राज्य खेल अलंकरण समारोह पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया। इस वर्ष दो बार खेल अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। पहला अलंकरण समारोह इसी साल 14 अगस्त को आयोजित किया गया। इसमें वर्ष 2019-20 तथा वर्ष 2020-21 के लिए 133 खिलाड़ियों को 01 करोड़ 41 लाख रूपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 के खिलाड़ियों को राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित कर रहे हैं। साथ ही हम राष्ट्रीय चैम्पियनशिप वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 के विजेता खिलाड़ियों का भी सम्मान कर रहे है। आज इस समारोह में 01 करोड़ 36 लाख रूपए की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों को प्रदान की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अच्छी अधोसंरचना तथा प्रशिक्षण के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को निखारेंगे ताकि हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी बढ़िया प्रदर्खेशन कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें। खिलाड़ियों को मिला 1 करोड़ 36 लाख 33 हजार रूपए वर्ष 2021-22 के लिए शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के लिए 6, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 6, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 2, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 11, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 5 एवं मुख्यमंत्री ट्राफी के लिए 11 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया वर्ष 2022-23 हेतु शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार के लिए 4, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 7, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 1, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 15, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 5 एवं मुख्यमंत्री ट्राफी के लिए 24 चयनित खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया

Painful Death: A two-storey house of a retired soldier collapsed in Mainpuri...! 3 died due to being buried... Watch the painful video here
Uncategorised

Painful Death : मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी का दो मंजिला घर भरभराकर गिरा…! 3 की दबने से मौत…यहां देखें दर्दनाक VIDEO

मैनपुरी, 29 अगस्त। Painful Death : मैनपुरी में लगातार हो रही बारिश के कारण एक घर ढह गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे के अंदर से शवों को बाहर निकाला। यह घटना थाना बिछवां इलाके के अंजनी विरायमपुर गांव की है। बताया जाता है कि मकान काफी पुराना था। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण अंजनी विरायमपुर गांव में एक रिटायर्ड फौजी कौशलेन्द्र यादव का दो मंजिला पुराना मकान गुरुवार को अचानक भरभराकर ढह गया। इससे मकान के अन्दर मौजूद 3 महिलाएं मलबे में दब गयी। मकान ढहते ही ग्रामीण अंदर दबे लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। तुरंत स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन, मलबे में दबी महिलाओं को जब तक बाहर निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।  हादसे में अनुपम 26 वर्ष, प्रीति 30 वर्ष व नीलम 35 वर्ष की मौत हो गई। मृतक महिलाओं ने घर के बच्चों को तैयार करके स्कूल भेज दिया था। उसके बाद यह हादसा हुआ। परिवार की तीन महिलाओं की अचानक हादसे में मौत (Painful Death) के बाद चीख-पुकार मच गई।

Uncategorised

Blind Murder Exposed : वीभत्स हत्या…! पत्नी को अनगिनत टुकड़ों में काटकर सरयू नदी और बलरामपुर में फेंक दिया…यहां देखिए VIDEO

बलरामपुर, 29 अगस्त। Blind Murder Exposed : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने उसके शव को इलेक्ट्रिक कटर से कई टुकड़ों में काटा और उसे अलग-अलग बोरों में भरकर अयोध्या के सरयू नदी और बलरामपुर में फेंक दिया। बलरामपुर में पाए गए शव के टुकड़ों की तफ्तीश करते हुए पुलिस के हाथ उसके पति के गिरेबान तक पहुंचे तो 21 दिन बाद कई सनसनीखेज खुलासे सामने आए। कई टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंका 6 अगस्त 2024 को बलरामपुर में कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत कम्हरिहवा गांव के पास एक बाग में बोरे में शव के कुछ टुकड़े बरामद हुए थे। पुलिस के लिए इस शव की शिनाख्त करना एक बड़ी चुनौती थी। काफी मशक्कत के बाद तफ्तीश करते हुए सीसीटीवी कैमरों के सहारे पुलिस जब आरोपी तक पहुंची तो पता चला कि उसने अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। एसपी विकास कुमार के मुताबिक गोंडा जिला मुख्यालय के रानी बाजार का रहने वाला शंकर दयाल गुप्ता ही अपनी पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे का कातिल निकला। शंकर दयाल ने पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे और कुछ टुकड़ों को बलरामपुर में लाकर फेंक दिया था। पत्नी से संपत्ति को लेकर था विवाद पुलिस के मुताबिक शंकर दयाल गुप्ता का अपनी पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे से संपत्ति को लेकर काफी विवाद होता था। 1 अगस्त को शंकर दयाल पांडे ने गड़ासे से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद आरी से उसके दोनों हाथ काट डाले। 3 अगस्त को सिर और हाथ के टुकड़ों को बोरे में भरकर अयोध्या में सरयू नदी में फेंक दिया। इसके बाद शंकर दयाल शव के अन्य अंगों को काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर खरीद कर लाया और उससे शव के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग बोरों में भर दिया। धड़ के निचले हिस्से को एक बोरे में भरकर 6 अगस्त को बलरामपुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कम्हरिहवा गांव के निकट एक बाग में बाइक से लाकर फेंक दिया। फिर 7 अगस्त को शेष बचे शव के टुकड़ों को बोरे में भरकर फिर अयोध्या के सरयू नदी में ले जाकर फेंक दिया। शव के जो टुकड़े बलरामपुर में बरामद हुए इस के आधार पर पुलिस ने इस वीभत्स हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की। CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस पुलिस ने सीसीटीवी में शव के टुकड़ों को बाइक पर ले जाते हुए शंकर दयाल गुप्ता को ट्रेस किया। शव को टुकड़े टुकड़ों में काटकर उन्हें ठिकाने लगाने के बाद शंकर दयाल गुप्ता अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके बाहर चला गया था। कई दिनों के बाद जब वह वापस लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस वीभत्स हत्याकांड में प्रयोग किए गए इलेक्ट्रिक कटर मशीन, लोहे की आरी, मृतका की मोबाइल और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Uncategorised

IAS Breaking : बिलासपुर कमिश्नर की पोस्टिंग का आदेश बदला….! अब जनक पाठक नहीं बल्कि इन्हें मिलेगा एडिशनल चार्ज

रायपुर, 29 अगस्त। IAS Breaking : राज्य सरकार ने बिलासपुर कमिश्नर की पोस्टिंग का आदेश बदल दिया है। पहले जनक पाठक को बिलासपुर का नया कमिश्नर बनाया गया था, अब उस आदेश में संशोधन करते हुए जनक पाठक को आयुक्त उच्च शिक्षा बनाया गया है, वहीं महादेव कावरे को बिलासपुर कमिश्नर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। कुछ देर पहले ही राज्य सरकार ने नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर कमिश्नर के पद से हटा दिया था। उन्हें बिना विभाग के मंत्रालय अटैच कर दिया गया था। पिछले दिनों ही नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर कमिश्नर बनाया गया था, अब उन्हें अचानक हटा दिया गया है।

Uncategorised

Hatir Lake : जिंदा लाश बनकर जीने से बेहतर है मर जाना…! आधी रात को किया फेसबुक पोस्ट…सुबह ढाका के हातिर झील से मिली महिला पत्रकार की लाश…यहां देखिए उनका FB Post

नई दिल्ली, 29 अगस्त। Hatir Lake : बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हातिर झील से एक महिला पत्रकार की लाश मिली है। सारा रहनुमा नामक उक्त महिला पत्रकार ‘गाजी टीवी’ नामक न्यूज़ चैनल में कार्यरत थीं। हालांकि उनके रिश्तेदारों ने बुधवार को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बॉडी लेने के दौरान पत्रकार की हत्या होने का दावा किया है। बहरहाल, पुलिस ने कहा है कि रहनुमा की मौत का कारण शव परीक्षण के बाद पता चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार, रहनुमा को मंगलवार देर रात (27 अगस्त) करीब 12:30 बजे बेहोशी की हालत में पाया गया। बाद में उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में 1:15 बजे मृत घोषित कर दिया गया। गाज़ी टीवी में न्यूज़रूम संपादक के रूप में काम करने वाले रहनुमा कल्याणपुर में रहते थे। वह नोआखली प्रेस क्लब के अध्यक्ष बख्तियार शिकदर की बेटी थीं। रहनुमा के पति सैयद शुवरो हैं, जिनसे उन्होंने सात साल पहले प्रेम संबंध के बाद शादी की थी। रिपोर्टों से पता चलता है कि रहनुमा ने मंगलवार रात करीब 9:00 बजे सेगुनबागीचा में अपना कार्यालय छोड़ दिया। कुछ घंटों बाद उसका शव हातिरझील झील में मिला। स्थानीय निवासियों ने रात करीब 12:30 बजे हातिरझील के प्रथम पुल के नीचे रहनुमा का शव तैरता हुआ देखा। लोगों के एक समूह ने उसका शव निकाला और ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां लगभग 2:00 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। गाजी TV में थी न्यूज रूम संपादक परिवार के सदस्यों ने बताया कि रहनुमा कल्याणपुर में रहता था और तीन साल से गाजी टीवी में न्यूज रूम संपादक के रूप में काम कर रहा था। आमतौर पर, वह कार्यालय के वाहन से घर लौटती थी, लेकिन मंगलवार की रात, वह एक दोस्त की मोटरसाइकिल पर कार्यालय से निकली। ढाका मेडिकल पुलिस कैंप के इंस्पेक्टर मोहम्मद बच्चू मिया ने कहा कि रहनुमा के शव को शव परीक्षण के लिए मुर्दाघर में रखा गया है। मौत का सही कारण अभी भी अज्ञात है, और घटना के बारे में स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया गया है। पति से तलाक की योजना रहनुमा के पति सैयद शुवरो ने बताया कि उन्होंने सात साल पहले गुपचुप तरीके से शादी की थी। उन्हें उसकी मौत के बारे में तब पता चला जब वह कथित तौर पर लगभग 3:00 बजे हतिरझील झील में कूद गई। शुवरो ने पुष्टि की कि उनके बीच हाल ही में कोई बहस नहीं हुई है, हालांकि रहनुमा अलग होने की इच्छा व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने तलाक लेने की योजना बनाई थी लेकिन देश की मौजूदा स्थिति के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए। आधी रात को किया था फेसबुक पोस्ट रहनुमा ने अपनी मौत से ठीक पहले करीब आधी रात को एक फेसबुक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने फहीम फैसल नाम के एक दोस्त को टैग किया और कई तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में, उसने फहीम जैसा दोस्त पाने के लिए आभार व्यक्त किया और दो प्रेम इमोजी जोड़कर उसके सपनों के साकार होने की आशा व्यक्त की। हालांकि एक घंटे पहले के पोस्ट में रहनुमा ने लिखा था, ”जिंदा लाश बनकर जीने से बेहतर है मर जाना।”

Uncategorised

Bengaluru Airport : एयरपोर्ट स्टाफ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या…पत्नी से अफेयर का शक

बेंगलुरु, 29 अगस्त। Bengaluru Airport : बेंगलुरु से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल्हाड़ी से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामकृष्ण नाम के शख्स के तौर पर हुई है, जो एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर का काम करता था। बताया जा रहा है कि यह हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आरोपी रमेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि आरोपी रमेश बैग के अंदर धारदार हथियार रख कर लिया था। बीएमटीसी बस से हवाई अड्डे तक पहुंचा, बस में होने की वजह से उसके बैग की स्कैनिंग नहीं हुई। इसके बाद मौका देखकर उसने टर्मिनल 1 (लेन 1) के आगमन पार्किंग क्षेत्र में एक शौचालय के पास रामकृष्ण पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।