2 September 2024

Family Committed Suicide: Couple commits suicide with their daughter...! A painful incident comes to light
Uncategorised

Family Committed Suicide : दंपति ने बेटी के साथ किया सुसाइड…! दर्दनाक घटना आई सामने

हापुड़, 02 सितंबर। Family Committed Suicide : उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी और बेटी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राइवेट बैंक से लोन लिया था। जिसकी किस्त वो चुका नहीं पा रहे थे। बैंक द्वारा उन पर किस्त भरने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। किश्तें जमा न करने पर किया था अपमान जिले के थाना कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती व एक बेटी पायल और दो बेटे रिंकू व पिंटू के साथ रह रहे थे। वो मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण करते थे। संजीव ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राईवेट बैंक से लोन लिया था। लोन की किस्तें वो समय पर नहीं चुका पाए, तो बैंक कर्मी संजीव पर दवाब बनाने लगे। बताया जा रहा है कि बीती शाम बैंक कर्मी संजीव राणा के घर गांव में आए थे और बैंक की किस्तें जमा ना करने पर उसे बेईज्जत किया था। इससे आहत होकर संजीव राणा ने अपनी पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल को जहर देकर खुदकुशी कर ली।तीनों की हालत बिगड़ता देख ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बैंक की किस्त नहीं चुका पाने के चलते उठाया कदम ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि संजीव शनिवार (Family Committed Suicide) की शाम को अपनी ससुराल से आए थे। आने के तुरंत बाद ही उन्हें उल्टियां करने लगे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। साथ ही बेटी और पत्नी की भी हालत गंभीर देखी, तो उन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Honor Killing Incident: Daughter's head, hands and legs were separated from the torso...then the father kept sitting near the dead body
Uncategorised

Honor Killing Incident : बेटी का सिर-हाथ-पैर किया ‘धड़’ से अलग…फिर शव के पास ही बैठा रहा पिता

बहराइच, 02 सितंबर। Honor Killing Incident : उत्तर प्रदेश के बहराइच से ऑनर किलिंग एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी इज्जत की खातिर 17 साल की बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। उसने पहले सिर को धड़ से अलग किया फिर लाश के कई टुकड़े कर दिए। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। उसने कई बार बेटी को समझाया पर वह नहीं मान रही थी। जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया। फिर टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात मोतीपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटेही गांव में हुई। यहां रहने वाले नईम खान की 17 वर्षीय बेटी खुशबू का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले युवक से चल रहा था। प्रेम प्रसंग से नाराज पिता बताया जा रहा है कि सोमवार को पिता ने बेटी को अपने प्रेमी के साथ देख लिया था। युवक तो नईम खान को देखकर भाग गया, लेकिन गुस्साए पिता ने गंडासे से कई वार कर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। शरीर से सिर, हाथ, पैर सब काटकर अलग कर दिए। इसके बाद वह बेटी के शव के पास ही बैठा रहा। प्रेमी के साथ दो बार भाग चुकी थी लड़की घटना की सूचना मिलते ही सीओ हीरा लाल कनौजिया, थानाध्यक्ष राकेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार  इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ हीरा लाल कनौजिया ने बताया कि प्रेमी मंगता जाति का था और लड़की कई बार उसके साथ भाग भी चुकी है। जिसके बाद प्रेमी के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में FIR भी दर्ज कराई गई थी।पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने बताया उसकी चार बेटियां है, बड़ी बेटी के प्रेम प्रसंग का असर उसकी छोटी बेटियों पर पड़ रहा था। गांव में हर तरफ बदनामी हो रही थी, जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा।

Minor Rape Case: Nawab Singh Yadav's DNA matches with the minor rape victim...VIDEO
Uncategorised

Minor Rape Case : नाबालिग रेप पीड़िता से मैच हुआ नवाब सिंह यादव का DNA…VIDEO

कन्नौज, 02 सितंबर। Minor Rape Case : यूपी के कन्नौज में नाबालिग से रेप केस में फंसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नवाब का रेप पीड़िता के साथ डीएनए सैंपल मैच हुआ है। इसी के साथ नाबालिग लड़की से बलात्कार की पुष्टि हो गई है।फोरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रेप की पुष्टि होने के बाद सूबे की सियासत फिर से गरमा गई है। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस केस को लेकर दोनों दल शुरू से आमने-सामने रहे हैं। सीएम योगी भी अपने भाषणों में इसका जिक्र कर चुके हैं।  रेप के साथ पॉक्सो के तहत चार्जशीट दाखिल बता दें कि नवाब सिंह यादव पर अब कन्नौज पुलिस नाबालिग से रेप के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत चार्जशीट भी दाखिल करेगी। एसपी अमित कुमार आनंद ने डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की बात कहते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कन्नौज रेप केस में मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल मैच हो गया है। ये फोरेंसिक रिपोर्ट कन्नौज पुलिस को मिल गई है, जिसमें नाबालिग से बलात्कार की पुष्टि हो गई है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि ये मामला 11 अगस्त की रात का है, जब नवाब सिंह यादव ने नाबालिग लड़की के साथ अपने महाविद्यालय में रेप किया था। उसी रात पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को मदद के लिए बुलाया था। मौके पर 112 और कोतवाली पुलिस टीम पहुंची, जहां पर पीड़िता की बुआ भी मौजूद थी। पुलिस ने मौके से नवाब सिंह को हिरासत में ले लिया था। पुलिस के मुताबिक, जिस समय वह कमरे में दाखिल हुई उस समय नवाब सिंह आपत्तिजनक हालत में था। इस दौरान पुलिस ने बुआ से भी पूछताछ की थी। हालांकि, तब किसी को नहीं पता था कि इस केस में बुआ की मिलीभगत है।  पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और 13 अगस्त को उसकी मेडिकल जांच कराई। रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ और रेप से संबंधित धाराओं में नवाब पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रेपकांड की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ  गौरतलब है कि कन्नौज रेपकांड की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ है, जो नाबालिग को लखनऊ से लेकर नवाब सिंह यादव के पास उसके महाविद्यालय में पहुंची थी। आरोप है कि घटना के समय वह कमरे के बाहर मौजूद थी, पीड़िता ने उसे आवाज भी लगाई थी, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की थी। फिलहाल, पुलिस नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ दोनों को अरेस्ट कर चुकी है। हालांकि, बुआ काफी दिनों तक फरार थी।उसने अपने बयान भी बदले. पुलिस को गुमराह किया। 17 अगस्त को डीएनए सैंपल लिए गए कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शुक्रवार (17 अगस्त) को नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल लिया। डॉक्टरों की टीम के साथ सैंपल लेने के लिए पुलिस जिला जेल पहुंची थी। एजेंसी के अनुसार, कन्नौज सदर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) कमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज के कहने पर नवाब सिंह यादव ने डीएनए सैंपल देने पर सहमति जताई। सीओ ने बताया कि नवाब सिंह की सहमति के बाद डॉक्टरों के साथ पुलिस टीम सैंपल लेने के लिए अनौगी स्थित जिला जेल गई। सैंपल को सील कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया। बुआ और नवाब का अफेयर जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि रेप पीड़िता की बुआ और आरोपी नवाब सिंह एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। उनके बीच में शारीरिक संबंध भी थे। इससे पहले बुआ ने पुलिस जांच को गुमराह करने की कोशिश की थी। उसने कहा कि नवाब सिंह यादव को फंसाया जा रहा है और इसके पीछे सपा के कुछ ब्राह्मण नेताओं का हाथ है। हालांकि, कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों से साफ हो गया कि वो झूठ बोल (Minor Rape Case) रही थी।

Mahtari Vandan Yojana: CM Vishnu Dev Sai gave a big gift...! Rs 1000 transferred to the accounts of 70 lakh women...check this way
Uncategorised

Mahtari Vandan Yojana : CM विष्णु देव साय ने दी बड़ी सौगात…! 70 लाख महिलाओं के खाते में में गया 1000…ऐसे करें चेक

रायपुर, 02 सितंबर। Mahtari Vandan Yojana : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के के मौके पर महतारी वंदन योजना के सातवीं किस्त की राशि के रूप में 01-01 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में अंतरित किये। महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपने विष्णु भैया को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत राज्य की विवाहित, विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो ऐसी महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की शुरूआत की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर प्रथम किश्त की राशि जारी की थी।योजना के तहत पहले चरण में करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थी के तौर पर चुना गया है, जिनके बैंक खाते में योजना की 7 किश्ते ट्रांसफर कर दी गई हैं। ऐसे करें चेक मालूम हो कि महतारी वंदन योजना प्रदेश में 01 मार्च 2024 से लागू की गयी है तथा मार्च माह की सहायता राशि 10.03.2024 को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन करते हुए की गयी थी। आपके खाते में पैसा आया या नहीं इसकी जानकारी https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status इस लिंक को क्लीक कर देख सकते हैं। लिंक खुलने पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।

Teej Pola Festival: Colourful cultural programmes are being presented on the occasion of Teej Pola festival organised at the Chief Minister's residence
Uncategorised

Teej Pola Festival : मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोला तिहार के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही है

रायपुर, 02 सितम्बर। Teej Pola Festival : मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोला तिहार के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही है। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका आरू साहू छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दे रही हैं। इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री निवास पहुंची हैं। संगीतमय प्रस्तुति में महिलाएं थिरक रही हैं। मुख्यमंत्री निवास में पहुंची महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज दोहरी खुशी की बात है, तीजा पोरा तिहार तो दूसरी ओर महतारी वंदन की राशि के अंतरण को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिल रही है।

CG Pora Tihar: Celebration of Teeja-Pora Tihar at Chief Minister's residence, sisters are arriving to celebrate Teeja-Pola with Vishnu Bhaiya
Uncategorised

CG Pora Tihar : मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार की धूम, विष्णु भैया के साथ तीजा- पोला मनाने पंहुच रही हैं बहनें

रायपुर, 02 सितंबर। CG Pora Tihar : मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोरा मनाने के लिए महतारी- बहनें सजधजकर पहुंचने लगी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी बहनों के साथ पोरा तिहार मनाएंगे। मुख्यमंत्री साय महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में माता-बहनों को तीजा का उपहार उपहार भी देंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारम्परिक खेलकूदों का होगा आयोजन। मुख्यमंत्री सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना। महिलाएं लेंगी बच्चों को अच्छा पोषण देने के लिए शपथ। मुख्यमंत्री करेंगे राष्ट्रीय पोषण माह के पोस्टर का विमोचन।

House Collapse: Big news from Raigarh...! Woman dies a painful death due to house collapse... watch the video here
Uncategorised

House Collapse : रायगढ़ से बड़ी खबर…! मकान ढहने से महिला की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

रायगढ़, 02 सितंबर। House Collapse : रायगढ़ जिले में कच्चा मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना तमनार थाना क्षेत्र के कसडोल गांव की है। बताया जा रहा है कि महिला सुबह 5 बजे घर में नाश्ता बना रही थी, तभी कच्चा मकान गिर गया और उसके नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम गुरूवारी धनवार है। महिला ग्रामीणों के मवेशी चराकर अपना गुजारा करती थी। महिला अपने पति और बेटे के साथ रहती थी। घटना के बाद तमनार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Death in Road Accident: Sad news from Korba...! YouTuber dies in road accident... watch the painful video here
Uncategorised

Death in Road Accident : कोरबा से दुखद खबर…! यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत…यहां देखें दर्दनाक VIDEO

 कोरबा, 02 सितंबर। Death in Road Accident : कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। 24 वर्षीय यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यूट्यूबर का एक साथी घायल हो गया है। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बाईपास मार्ग पर हुई है। मोहनीश कर्ष एक तेज बाइकर के नाम में जाने जाते था और तेज रफ्तार ही उसकी मौत का कारण बनी। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को यूट्यूबर मोहनीश कर्ष अपने दोस्त के साथ एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर यूट्यूब वीडियो बनाने निकला था। बाइक फुल स्पीड में ही तभी दर्री थाना अंतर्गत बरमपुर नहर बाईपास मार्ग के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त घायल हो गया। घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक मोहनीश कर्ष कुसमुंडा के एक शिक्षक का पुत्र था. सूचना मिलने के बाद दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। देखें वीडियो-