3 September 2024

LIVE Suicide: I will request the police-administration...! After my death, no one should be allowed to see my face, be it my parents-brothers-sisters-wife-children... A person hanged himself after sending a WhatsApp message... People with weak hearts should not watch the video
Uncategorised

LIVE Suicide : मैं पुलिस-प्रशासन से गुजारिश करूंगा…! मेरे मरने के बाद मेरे मां-बाप-भाई-बहन-पत्नी-बच्चे…किसी को भी मेरा चेहरा देखने नहीं दिया जाए…WhatsApp कर फंदे से लटका शख्‍स…कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

गाजियाबाद, 03 सितंबर। LIVE Suicide : गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत ससुराल वालों से परेशान होकर एक वीडियो बनाया और उसके बाद फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने ‘जय श्री राम’ कहते हुए शादी न करने की भी सलाह दी। व्यक्ति ने इस वीडियो को वॉट्सऐप पर 12 लोगों को भेजा था। इसके बाद वह फंदे पर लटक गया। उसकी पहचान गाजियाबाद निवासी जगजीत सिंह राणा (38) के रूप में हुई है। मरने से पहले उसने दो वीडियो बनाए थे। ये पूरा मामला अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी का है। मूल रूप से बुलंदशहर के सबदलपुर गांव निवासी जगजीत सिंह राणा यहां डीएलएफ कॉलोनी में रहते थे। सोमवार को जगजीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से कुछ दिनों पहले ही पत्नी गुड़िया अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। उसका मायका बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात क्षेत्र स्थित रूपबास पंचगाई गांव में है। सूचना मिलने पर अंकुर विहार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंखे से लटके शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मरने से पहले बनाए दो VIDEO पुलिस को जगजीत सिंह राणा के मोबाइल से दो वीडियो मिले। पहला वीडियो 3.04 मिनट का है। इसमें जगजीत ने कहा- मैं अपने पूरे होशो-हवास में ये वीडियो अपलोड कर रहा हूं। मुझे मेरी जान का खतरा है। पत्नी, घरवालों, उसकी बहनों और पूरे परिवार के द्वारा मुझे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है। मुझ पर ऐसे-ऐसे इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि मैं उन्हें सहन नहीं कर पा रहा हूं। सभी मुझे मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहे हैं, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं किसी को समझा नहीं सकता कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। ‘मेरी प्रॉपर्टी में किसी को हिस्‍सा न दिया जाए’ राणा ने आगे कहा- मैं पुलिस-प्रशासन से गुजारिश करूंगा कि इनको कड़ी सजा दी जाए। मेरी प्रॉपर्टी में से एक सुई बराबर हिस्सा भी इनको न दिया जाए। मेरे बच्चों को भी हिस्सा न दिया जाए। हो सकता है कि वो मेरे बच्चे भी न हों। मैं अब सहन नहीं कर पा रहा हूं। सहनशक्ति खत्म हो गई है। मेरा अनुरोध है कि मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा किया जाए। मेरे मां, बाप, भाई, बहन, पत्नी या किसी को भी मेरे मरने के बाद चेहरा नहीं देखने दिया जाए। न ही मेरे पार्थिव शरीर को हाथ लगाने दिया जाए। मेरी बस यही इच्छा है। मैं सबसे दूर जा रहा हूं। मैं इन सबको खुश देखना चाह रहा हूं। राम-राम जी। परिजनों ने नहीं दी कोई तहरीर इसके बाद 25 सेकंड की दूसरी वीडियो में जगजीत सिंह राणा पंखे पर फांसी (LIVE Suicide) के फंदे को गले में पहनते हुए कहता है कि सबके लिए ये मेरा लास्ट मैसेज है, जो भी देख रहे हैं। उसने कहा कि दुनिया में सब कुछ कर लेना, पर शादी मत करना। जय श्रीराम। इस पूरे प्रकरण में ASP भास्कर वर्मा का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मृतक के परिजनों ने अभी कोई शिकायत पुलिस में नहीं की है। तहरीर आती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Naxal Attack: Big strike by security forces on Naxalites in Dantewada...! 9 Naxalites killed so far...13 Maoists arrested...VIDEO
Uncategorised

Naxal Attack : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों पर बड़ी स्ट्राइक…! अब तक 9 नक्सली ढेर…13 माओवादियों को किया गिरफ्तार…VIDEO

रायपुर, 03 सितंबर। Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक 9 नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से नक्सलियों के शवों के साथ एसएलआर, 303 और 12 बोर के हथियार भी बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। मंगलवार सुबह 10:30 बजे सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी का सामना पीएलजीए की कंपनी नंबर 02 के नक्सलियों से हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को कड़ा जवाब दिया और 9 नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखा हुआ है। मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों के सभी जवान सुरक्षित बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों के सभी जवान सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पुरंगेल, लोहा गांव क्षेत्र में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी। यह क्षेत्र बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे की ओर है। सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रात में सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे। नक्सलियों ने जब सुरक्षाबलों को देखा तो फायरिंग शुरु कर दी। 13 माओवादियों को किया गिरफ्तार बीजापुर के दो अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में माओवादियों को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। बीजापुर ब्लॉक के गंगालूर इलाके से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उसूर ब्लॉक तर्रेम थाना क्षेत्र से 6 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। सभी नक्सली लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। कई बड़ी घटनाओं में शामिल इन माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी संख्या में जवानों (Naxal Attack) को तैनात किया गया था।

CG Police Transfer: Large scale transfer in police department...see the jumbo list here
Uncategorised

Naxalite Encounter : बिग ब्रेकिंग…! सुरक्षाबल और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी…30 से अधिक नक्सलियों की सूचना…कइयों के ढेर होने की संभावना…यहां सुनें अधिकारी ने क्या कहा Video

दंतेवाड़ा, 03 अगस्त। Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। लगातार सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान मंगलवार को दंतेवाड़ा बीजापुर बार्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुबह मुठभेड़ शुरू हुई जो अब तक जारी है। रुक रुककर जवानों और नक्सलियों की तरफ से फायरिंग हो रही है। पुलिस के मुताबिक करीब 30 से 35 नक्सलियों की सूचना है। सुबह 6 बजे से मुठभेड़ जारी दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक ” दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर देर रात सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी भेजी गई। सर्चिंग के दौरान सुबह 6 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।” दंतेवाड़ा एसपी, गौरव राय का कहना है कि “मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है। फायरिंग रुकने के बाद और सर्च ऑपरेशन के बाद पूरी जानकारी (Naxalite Encounter) मिल सकेगी।” अधिकारियों के मुताबिक, अभी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस पार्टी से पूरी सूचना मिलेगी। बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। महिला नक्सलियों के शव हुए थे बरामद बता दें कि, 28 अगस्त को भी कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की जानकारी सामने आई थी। इस दौरान भी कई कई नक्सलियों के ढेर किए जाने की बात कही गई थी। जिसने कइयों नक्सलियों के ढेर होने की संभावना है। इससे पहले कांकेर नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुईं। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 303 रायफल, 315 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई। तीनों महिला नक्सलियों के शव भी बरामद हुए।

Uncategorised

Fire in Hospital : जेएच अस्पताल से बड़ी खबर…! ICU के वेंटिलेटर में लगी भीषण आग…यहां देखें VIDEO

ग्वालियर, 03 अगस्त। Fire in Hospital : ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जेएच अस्पताल के ICU में वेंटिलेटर में भीषण आग लग गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि आग एसी फटने से लगी है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझायी गयी। हालांकि आग लगते ही आईसीयू को खाली करा दिया गया। और गंभीर मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग लगने की घटना के कारण ICU को समय पर खाली करा लेने से बड़ी जनहानि टल गई। घटना स्थल पर डीन अधीक्षक समेत वरिष्ठ डॉक्टर पहुंचे।

Uncategorised

Kannauj Rape Scandal : बहादुर बेटी ने नवाब की बादशाहत को किया खत्म…! लालची बुआ के मना करने के बाद भी दिया अपना DNA सैंपल…अर्धनग्न हालत में मिला था आरोपी…देखिए VIDEO

कन्नौज, 03 सितंबर। Kannauj Rape Scandal : कन्नौज पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के राजनीतिक रसूख और इत्र नगरी में उसकी बादशाहत को एक बेटी ने अपनी बहादुरी से खत्म कर दिया। षड़यंत्रकारी बुआ ने चंद रुपयों के लालच में अपनी भतीजी को देह व्यापार के दलदल में धकेलना चाहा, लेकिन उसने पहली ही कोशिश में ऐसा प्रतिकार किया कि जिसकी चोट राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच गई। नवाब का भविष्य तय करेगा कोर्ट बुआ के लाख मना करने पर भी उसने अपना मेडिकल परीक्षण कराया और डीएनए सैंपल दिया। अब डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरोपी नवाब सिंह के भविष्य का फैसला कोर्ट तय करेगा। 11 अगस्त की रात जब लालची बुआ अपनी भतीजी को लेकर चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज पहुंची और उसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को सौंप दिया।अस्त व्यस्त हालात में मिला था नवाबउसने भी नहीं सोचा था कि उसे इस तरह की दरिंदगी झेलनी पड़ेगी। बेबस होकर वह चुपचाप सब कुछ सहती रही। बाद में उसने बुआ से मोबाइल मांगा और मां से बात करने को कहकर बाहर चली गई। बाहर जाकर उसने 112 नंबर मिलाया और पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस पहुंची तो डिग्री कॉलेज के एक कमरे में नवाब सिंह बच्ची की बुआ के साथ अर्धनग्न अवस्था में मिला। माता-पिता ने किया बुआ की करतूतों को उजागर अगले दिन 12 अगस्त को जब पुलिस पीड़िता को लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो बुआ ने उससे मेडिकल परीक्षण न कराने के लिए कहा, लेकिन उसने बुआ की बात नहीं मानी और पुलिस से तत्काल मेडिकल परीक्षण कराने के लिए कहा। अस्पताल पहुंचे किशोरी के माता-पिता ने भी बुआ की करतूतों को उजागर किया और पुलिस की हर कार्रवाई में साथ देने का वादा किया। वैज्ञानिक साक्ष्य के लिए गया डीएनए सैंपल अगले दिन 13 अगस्त को किशोरी का आंतरिक मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसने कोर्ट में बयान दिए। जिसके आधार पर नवाब सिंह यादव पर दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाईं गईं। वैज्ञानिक साक्ष्य के लिए पुलिस ने जब डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया, तो पीड़िता ने अपना सैंपल दिया। वहीं, पुलिस व डॉक्टरों की टीम जिला कारागार से आरोपी नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल लेकर आई। जमानत मिलने की अटकलें खत्म सोमवार को डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब नवाब सिंह यादव को जमानत मिलने की अटकलें खत्म हो गईं हैं। इलेक्ट्रानिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अब पुलिस जल्द ही चार्जशीट तैयार करेगी और कोर्ट में दाखिल करेगी। इसके बाद ट्रायल शुरू होगा। शहर में उस बहादुर बेटी की प्रशंसा हो रही है, जिसने अपनी बहादुरी से नवाब सिंह की बादशाहत को खत्म कर दिया। जिसके सामने कोई बोलने की हिम्मत नहीं रखता था। पीड़िता को मिलेंगे तीन लाख रुपये राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने भी रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष से पीड़िता को तीन लाख रुपये दिलाए जाने के आदेश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए हैं। साथ ही बाल कल्याण समिति को पीड़िता की पैरवी के लिए एक सपोर्ट पर्सन नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल व एसपी अमित कुमार आनंद को पीड़िता को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। DNA जांच में दुष्कर्म की पुष्टि पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने पीड़िता से दुष्कर्म किया था। किशोरी व आरोपी के डीएनए सैंपल का मिलान होने से पुलिस को एक वैज्ञानिक साक्ष्य मिल गया है, जिसके आधार पर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने की तैयारी हो रही है। फोरेंसिक लैब के निदेशक ने सोमवार को एसपी के पास डीएनए रिपोर्ट भेज दी, जिसमें पीड़िता से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। बढ़ेंगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की मुश्किलें एसपी के अनुसार डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता ने कोर्ट में बयान दिया था कि नवाब सिंह यादव ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसकी पुष्टि के लिए पीड़िता व आरोपी का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था। फोरेंसिक टीम ने लिए थे नमूने इससे पहले पुलिस की फोरेंसिक टीम ने चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज के उस कमरे (इसी कमरे में किशोरी ने दुष्कर्म की बात कही थी) इससे बेडशीट पर गिरे वीर्य, अन्य नमूने व फिंगर प्रिंट लिए थे। उन्हें भी जांच के लिए भेजा गया था। वहीं, किशोरी के मेडिकल परीक्षण के दौरान दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजी गई थी। डीएनए जांच में इन नमूनों से मिलान किया गया। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए इसमें पुष्टि हुई कि किशोरी के साथ नवाब सिंह यादव ने ही दुष्कर्म किया था। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के रूप में पुलिस ने कॉलेज का डीवीआर, किशोरी की कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल द्वारा मौके का बनाया गया वीडियो जुटाया था। इसके अलावा सीडीआर भी एकत्र किया था। एसपी ने बताया कि सबसे मजबूत वैज्ञानिक साक्ष्य के रूप में डीएनए रिपोर्ट है, जिसका अध्ययन कर जल्द ही चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की जाएगी। इस तरह रहा घटनाक्रम 11 अगस्त: रात में किशोरी के साथ डिग्री कॉलेज में दुष्कर्म12 अगस्त: आरोपी नवाब सिंह यादव गिरफ्तार12 अगस्त: फोरेंसिक टीम ने कॉलेज से नमूने लिए13 अगस्त: पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण हुआ16 अगस्त: पीड़िता और आरोपी का डीएनए सैंपल लिया गया21 अगस्त: षड़यंत्र में शामिल पीड़िता की बुआ गिरफ्तार28 अगस्त: नवाब सिंह के भाई नीलू पर 25 हजार का इनाम02 सितंबर: डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि

Uncategorised

Pitru Paksha 2024 Date : इस दिन से शुरू हो रहा है पितृपक्ष…! ये सभी काम रहेंगे वर्जित…यहां देखें

नई दिल्ली, 03 सितंबर। Pitru Paksha 2024 Date : पितृपक्ष 17 सितंबर से शुरू होने वाला है। पितृपक्ष में लोग पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और अन्य धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। लोग अपने पूर्वजों की तृप्ति के लिए भोजन और जल अर्पित करते हैं। ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं। उन्हें दान-दक्षिणा देकर पितरों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। यह भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से लेकर अश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक रहता है। इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रहेगा। पितृपक्ष के दौरान शुभ व मांगलिक कार्य जैसे कि शादी-विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन या नई चीजों की खरीदारी भी वर्जित होती है। इसमें केवल पितरों का श्राद्ध करने की परंपरा है। पितृपक्ष में तिथि अनुसार ही पितरों का श्राद्ध किया जाता है। आइए आपको भादो पूर्णिमा के पहले श्राद्ध से लेकर आखिरी सर्वपितृ अमावस्या की तारीख बताते हैं। पितृ पक्ष की श्राद्ध तिथियां मंगलवार, 17 सितंबर- पूर्णिमा श्राद्धबुधवार, 18 सितंबर- प्रतिपदा श्राद्धगुरुवार, 19 सितंबर- द्वितीया श्राद्धशुक्रवार, 20 सितंबर- तृतीया श्राद्धशनिवार, 21 सितंबर- चतुर्थी श्राद्धरविवार, 22 सितंबर- पंचमी श्राद्धसोमवार, 23 सितंबर- षष्ठी श्राद्ध और सप्तमी श्राद्धमंगलवार, 24 सितंबर- अष्टमी श्राद्धबुधवार, 25 सितंबर, नवमी श्राद्धगुरुवार, 26 सितंबर- दशमी श्राद्धशुक्रवार, 27 सितंबर- एकादशी श्राद्धशनिवार, 29 सितंबर- द्वादशी श्राद्धरविवार, 30 सितंबर- त्रयोदशी श्राद्धसोमवार, 1 अक्टूबर- चतुर्दशी श्राद्धमंलगवार, 2 अक्टूबर- सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध इस समय करें श्राद्धकर्म शास्त्रों के अनुसार, पितृपक्ष में सुबह और शाम के समय देवी-देवताओं की पूजा होती है। जबकि दोपहर का समय पितरों को समर्पित होता है। इसलिए पितरों का श्राद्ध दोपहर के समय करना ही उत्तम होता है। पितृपक्ष में आप किसी भी तिथि पर दोपहर 12 बजे के बाद श्राद्धकर्म कर सकते हैं। इसके लिए कुतुप और रौहिण मुहूर्त सबसे अच्छे माने जाते हैं। इस दौरान पितरों का तर्पण करें। गरीब ब्राह्मणों को भोज कराएं। उन्हें दान-दक्षिणा दें। श्राद्ध के दिन कौवे, चींटी, गाय, कुत्ते को भोग लगाएं।