4 September 2024

TS Singh Deo got a big responsibility... given the responsibility of manifesto committee of 4 states... see the order here
Uncategorised

TS Singh Deo को मिली बड़ी जिम्मेदारी…4 राज्यों के मेनिफेस्टो समिति की दी जिम्मेदारी…यहां देखें आदेश

नई दिल्ली, 04 अगस्त। TS Singh Deo : जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में भले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के किसी नेता का नाम शामिल नहीं किया गया हो लेकिन आलाकमान ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। कांग्रेस की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक TS Singh Deo को पार्टी ने चार राज्यों जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र की बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। सिंहदेव को मेनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी का प्रभारी बनाया गया हैं। इस तरह उन्हें चार राज्यों के मेनिफेस्टो समिति की जिम्मेदारी दी गई हैं। उनके साथ अमिताभ दुबे का नाम भी शामिल किया गया हैं। अमिताभ दुबे लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के घोषणापत्र समिति के सदस्य थे। देखें आदेश

Car Pooling App: 4 Indians burnt alive in America...! Horrific collision of 5 vehicles...painful death inside the car
Uncategorised

Car Pooling App : अमेरिका में 4 भारतीय जिंदा जले…! 5 गाड़ियों की भीषण टक्कर…कार के अंदर ही दर्दनाक मौत

टेक्सास, 04 अगस्त। Car Pooling App : अमेरिका के टेक्सास में एक सड़क हादसे में 4 भारतियों ने अपनी जान गंवा दी। एक्सिडेंट इतना जबरदस्त था कि जिस SUV में ये सफर कर रहे थे उसमें आग लग गई और इन चारों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। इस हादसे में पांच गाड़ियां आपस में टकराई थीं मगर बदकिस्मती से जिस गाड़ी में ये चारों मौजूद थे आग उसी गाड़ी में लगी और इन चार भारतीयों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ये चारों एक कारपूलिंग ऐप के जरिए एक दूसरे से जुड़े थे और हादसे के वक्त Arkansas के Bentonville जा रहे थे। ये भीषण एक्सीडेंट तब हुआ जब एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने इनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई और कार में मौजूद पांचों मुसाफिर आग से बुरी तरह झुलस गए। भारत में रह रहे इन पांचों के परिवार वालों ने अमेरिकी सरकार से मदद मांगी है। फिलहाल सभी लाशों को DNA फिंगरप्रिटिंग के लिए भेजा गया है।  कारपूलिंग कर रहे 4 भारतीयों की मौत एक्सिडेंट में जान गंवाने वालों में 4 लोग शामिल हैं जिनकी पहचान दर्शिनी वासुदेवन, आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारूख शेख और लोकेश पलाचरला के तौर पर हुई है. इनमें से आर्यन और उसका दोस्त हादसे के वक्त अपने चचेरे भाई से मिलने के बाद घर लौट रहे थे। जबकि लोकेश पलाचरला अपनी पत्नी से मिलने जा रहे थे। वहीं दर्शिनी अपने चाचा से मिलने बेंटनविले जा रही थीं। ये सभी लोग एक कारपूलिंग ऐप के जरिए एक दूसरे से जुड़े थे जिस वजह से पुलिस को इनकी पहचान करने में मदद मिली। मरने वालों में कुछ अमेरिका में रह कर पढ़ाई कर रहे थे, तो कुछ नौकरी। मगर इस दर्दनाक हादसे के बाद इनके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।  कई सालों से टेक्सास में रह रहे थे मरने वालों में आर्यन नाम के शख्स के पिता सुभाष चंद्र रेड्डी हैदराबाद में मैक्स एग्री जेनेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म के मालिक हैं। आर्यन ने कोयंबटूर के अमृता विद्यापीठम से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। तीन महीने पहले मई में ही आर्यन के मां-बाप अपने बेटे के कॉलेज के कॉन्वोकेशन सेरेमनी में अमेरिका आए थे। तब उनकी आर्यन से भारत लौटने को लेकर भी बात हुई थी पर आर्यन ने बताया कि वो 2 साल तक अमेरिका में ही रुक कर काम करना चाहता है। आज उसका परिवार यही सोच रहा है कि काश उनका बेटा उनकी बात मान कर भारत लौट आता तो शायद ये दिन उन्हें न देखना पड़ता। ट्रक ने पीछे से SUV को मारी टक्कर तमिलनाडु की रहने वाली दर्शिनी टेक्सास के फ्रिस्को में रहती थी। जबकि आर्यन का दोस्त फारुख शेख हैदराबाद का था जो बेंटनविले में रहता था। शेख के पिता ने बताया कि उनका बेटा तीन साल पहले अमेरिका अपनी MS की डिग्री पूरी करने गया था। शेख का परिवार BHEL हैदराबाद में रहता है।  शेख की बहन भी अमेरिका (Car Pooling App) में ही रहती है जिसके जरिये उसके परिवार को हादसे की जानकारी मिली। वहीं दर्शिनी वासुदेवन के पिता ने एक्स पर पोस्ट करके  अमेरिकी सरकार से अपनी बेटी को लेकर मदद मांगी। उन्होंने अपनी पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर को भी टैग कर भारत सरकार से बेटी का शव भारत लाने को लेकर मदद मांगी है।

Haryana Assembly Election 2024: BJP's first list released...CM Singh Saini candidate from Ladwa...see here
Uncategorised

Haryana Assembly Election 2024 : बीजेपी की First List जारी…CM सिंह सैनी लाडवा से उम्मीदवार…यहां देखिए

हरियाणा, 04 अगस्त। Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बुधवार रात 67 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को टिकट बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया गया है। श्रुति की मां किरण चौधरी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं। भाजपा में आने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। 2019 के विधानसभा चुनाव में तोशाम से किरण चौधरी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की थी। श्रुति चौधरी 2009 के लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से जीत दर्ज की थी। पार्टी ने बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को टिकट बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया गया है। श्रुति की मां किरण चौधरी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं। भाजपा में आने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। 2019 के विधानसभा चुनाव में तोशाम से किरण चौधरी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की थी। श्रुति चौधरी 2009 के लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से (Haryana Assembly Election 2024) जीत दर्ज की थी।

MP NEWS: A huge crowd attended the last rites of Chief Minister Dr. Mohan Yadav's father Poonamchand Yadav
Uncategorised

MP NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताश्री पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ अपार जनसमुदाय

भोपाल, 04 सितम्बर। MP NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में अपार जनमुदाय शामिल हुआ। केंद्र और राज्य सरकार के प्रमुख मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधि और समाजसेवी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम दर्शन किए और ईश्वर से अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की। अंतिम यात्रा के मार्ग में विभिन्न मंचों से सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी गई। स्व. पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा उनके निज निवास गीता कॉलोनी से सकडिया सुल्तान मंदिर, खजूर वाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ापुल, कार्तिक मेला ग्राउंड से भूखी माता पहुंची, जहां क्षिप्रा के तट पर अन्तिम संस्कार हुआ। उनके ज्येष्ठ पुत्रों नारायण यादव और नन्दलाल यादव ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिता पूनमचन्द यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गेहलोत ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. पूनम चन्द यादव ने कर्मप्रधान बनकर जीवन की सार्थकता सिद्ध की। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्व. यादव के जीवन के पुण्य का प्रतिफल है कि उनका एक बेटा प्रदेश की आठ करोड़ जनता की सेवा कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि माता-पिता वट-वृक्ष के समान छाया देते है। स्व. यादव ने जीवन में संघर्ष कर परिवार को स्थापित किया और सब के प्रति प्रेम की भावना रखी। नगरीय विकास और आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि माता-पिता का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता है। माता-पिता देवतुल्य होते हैं। कर्मशील माता-पिता का दुनिया से जाना असहनीय होता है। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस, राजाराम यादव, आशीष चौहान ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्व. यादव की आत्मा की शांति के लिए एवं शोक संतप्त परिजन को दु:ख सहन की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिता स्व. पूनम चंद यादव के अंतिम दर्शन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं जगदीश चन्द्र देवड़ा, प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री एंदल सिंह कंषाना, मंत्री चैतन्य कश्यप, मंत्री रामनिवास रावत, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री करण सिंह वर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री गौतम टेटवाल, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, राज्यमंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद वी.डी. शर्मा, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी,  उज्जैन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महेश परमार, इन्दौर विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, शाजापुर विधायक अरूण भीमावद, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व मंत्री पारस जैन, मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सैना, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह व सन्दीप यादव, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता, पुलिस महा निरीक्षक उज्जैन संतोष कुमार सिंह सहित जन-प्रतिनिधि, राज्य सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में उज्जैनवासी शामिल हुए। उठावना 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी पूनमचंद यादव का 3 सितम्बर को देवलोक गमन हो गया था। स्व. पूनमचंद यादव के देवलोकगमन के बाद चलित उठावना कार्यक्रम 5 सितम्बर गुरूवार शाम 4 से 6 बजे तक होटल अथर्व, जन्तर-मंतर के पास उज्जैन में होगा।

EPS Rule: Big relief for private sector employees...! Pension from PF is going to be implemented from this day
Uncategorised

EPS Rule : प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों को बड़ी राहत…! PF से पेंशन इस दिन से होने जा रहा लागू

नई दिल्‍ली, 04 अगस्त। EPS Rule : प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों को एक बड़ी राहत मिली है। रिटायरमेंट के बाद अब EPFO की पेंशन स्‍कीम EPS से पेंशन पाना और आसान होने जा रहा है। यह बदलाव अगले साल यानी 1 जनवरी 2025 से लागू होगा, जिसके बाद किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच से पेंशन पाना और आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार ने इस नए सिस्‍टम की मंजूरी दे दी है। दरअलस, केंद्र सरकार को सेंट्रलाइज पेंशन पेमेंट सिस्‍टम (CPPS) से कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) 1995 को लेकर प्रस्‍ताव मिला था। इस प्रस्‍ताव के तहत किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच से पेंशन निकालने का सिस्‍टम लागू करना था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह ईपीएस पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2025 से भारत में किसी भी बैंक, शाखा या स्थान से अपनी पेंशन निकालने में मदद करेगा। यह प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों के लिए बड़ा बदलाव है।  78 लाख से ज्‍यादा को होगा लाभ इस सिस्‍टम से ईपीएफओ के 78 लाख से अधिक EPS पेंशनभोगियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। बेहतर आईटी और बैंकिंग टेक्‍नोलॉजी का उपयोग करके, यह पेंशनभोगियों के लिए अधिक कुशल, बिना रुकावट और उपयोगकर्ता-अनुकूल अनुभव प्रदान करेगा। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि सेंट्रलाइज पेंशन पेमेंट सिस्‍टम (CPPS) की मंजूरी EPFO ​​के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्‍होंने आगे कहा कि पेंशनभोगियों को देश में कहीं भी किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त करने में सक्षम बनाकर, यह पहल पेंशनभोगियों के सामने आने वाली लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान करती है और एक निर्बाध और कुशल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन सिस्‍टम बनाती है. यह EPFO ​​को एक अधिक मजबूत और तकनीक-सक्षम संगठन में बदलने के हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अपने सदस्यों और पेंशनभोगियों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।” कैसे करेगा काम? CPPS मौजूदा पेंशन पेमेंट सिस्‍टम से एक आदर्श बदलाव है, जिसमें ईपीएफओ का डायरेक्‍ट क्षेत्रीय/जोनल कार्यालय केवल 3-4 बैंकों के साथ अलग-अलग समझौते करता है। वहीं इस सिस्‍टम से पेंशनर्स के पेंशन शुरू होने के समय किसी भी वेरिफिकेशन ब्रांच में जाने की आवश्‍यकता नहीं होगी। पेंशन जारी होते ही तुरंत अकाउंट में पैसे जमा हो जाएंगे। इसके अलावा ईपीएफओ को उम्‍मीद है कि नए सिस्‍टम में जाने के बाद पेंशन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लागत में भी कमी आएगी। क्‍या है सेंट्रलाइज पेंशन पेमेंट सिस्‍टम?  सेंट्रलाइज पेंशन पेमेंट सिस्‍टम (CPPS) केंद्र की पहल है, जो नेशनल लेवल पर एक सिस्‍टम शुरू करेगी। यह प्रणाली भारत में स्थित किसी भी बैंक या शाखा के माध्यम से पेंशन भुगतान की सुविधा प्रदान करती है। यह सुविधा EPFO ​​की चल रही IT आधुनिकीकरण परियोजना IT सक्षम प्रणाली (CITES 2.01) के हिस्से के रूप में 1 जनवरी, 2025 से शुरू की जाएगी।

IAS was served a notice because of this photo with PM Modi...! Officer who takes a salary of just ₹1 returns to Chhattisgarh
Uncategorised

PM Modi के साथ इस तस्वीर के कारण IAS को थमाया था नोटिस…! महज ₹1 वेतन लेने वाला अधिकारी की छत्तीसगढ़ वापसी

रायपुर, 04 अगस्त। PM Modi : दमदार आईएएस अधिकारी अमित कटारिया की छत्तीसगढ़ में वापसी हो गई है। वह अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। हालांकि वापसी के बाद उन्हें कोई विभाग नहीं मिला है। अमित कटारिया छत्तीसगढ़ में चर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं। रमन सिंह की सरकार के दौरान वह काला चश्मा पहनकर पीएम नरेंद्र मोदी के सामने चले गए थे। यह उनके करियर का एक बड़ा विवाद था। इसे लेकर उन्हें नोटिस थमाया गया था। इसके साथ ही शुरुआती दिनों में वह नौकरी के दौरान महज एक रुपए की सैलरी लेते थे। प्रोटोकॉल के खिलाफ माना साल 2015 के मई माह में बस्तर दौरे पर PM नरेंद्र मोदी आए। तब डॉ रमन सिंह CM थे। बस्तर के कलेक्टर अमित कटारिया थे। एयरपोर्ट पर PM का स्वागत किया गया। PM मोदी विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचे तो मुख्यमंत्री के साथ कटारिया ने उनका स्वागत किया और हाथ मिलाया। कलेक्टर ने उस वक्त नीली शर्ट पहनी थी और एक खास ब्रांड का महंगा काला चश्मा लगाए हुए थे, जिसमें ज्यादातर अफसर आमतौर से नजर आते हैं। यहां से पीएम हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा गए। वहां कलेक्टर देवसेनापति ने उनकी अगवानी की, तब वे भी ऐसी ही शर्ट और चश्मे में थे। ऐसे पहनावे को राज्य शासन ने सर्विस रूल्स और प्रोटोकॉल के खिलाफ माना। सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों कलेक्टरों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी भी दी कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। तब CM रहे डॉ रमन सिंह ने कहा था- प्रधानमंत्री के दौरों में अफसरों को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। नए कलेक्टर हैं, इसलिए समझाना जरूरी था। कटारिया का चश्मा लगाकर PM से मिलना, PM के बस्तर दौरे से बड़ा राष्ट्रीय समाचार बन चुका था। बीजेपी नेता को कहा था ‘गेट आउट’ छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग के दौरान कटारिया के विवादों की लंबी लिस्ट है। 2011 में जब वह रायगढ़ कलेक्टर थे, तब बीजेपी नेता रोशनलाल अग्रवाल को अपने ऑफिस से गेट आउट कहकर भगा दिया था। वह अतिक्रमण के मुद्दे पर कलेक्टर से मिलने गए थे। 2009 में नगर निगम कमिश्नर रहने के दौरान भी उनका बीजेपी नेता और तत्कालीन मेयर से विवाद हो गया था। अमित कटारिया शहर के मेयर और भाजपा नेता सुनील सोनी से भिड़ गए थे। निगम की ही एक बैठक में दोनों के बीच बहस हो गई थी। IIT दिल्ली से की है पढ़ाई वहीं, आईएएस अमित कटारिया ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं। कटारिया को कई नामी कंपनियों से लाखों के पैकेज पर नौकरी के ऑफर मिले थे। लेकिन उन्होंने आईएएस बनने का सपना चुना। कटारिया के परिवार का दिल्ली और आसपास रियल स्टेट का कारोबार है। शॉपिंग मॉल और कई कॉम्प्लेक्स भी है। अमित की पत्नी प्रोफेशनल पायलट हैं। आईएएस अधिकारी अमित कटारिया की पत्नी पेशे से प्रोफेशनल पायलट है। उनका नाम स्मिता है। साथ ही वह अच्छी धावक भी हैं। आईएएस अफसर अमित कटारिया अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। गौरतलब है कि अमित कटारिया उन पांच अफसरों में शामिल (PM Modi) हैं जो प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद वापस छत्तीसगढ़ लौटे हैं। इससे पहले एसीएस रिचा शर्मा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, सचिव अविनाश चंपावत, और रितु सेन भी राज्य वापस आ चुके हैं।

Murder: A father's hatred for his own daughter is so intense...it is hard to believe without watching this gruesome video...people with weak hearts should avoid it
Uncategorised

Murder : एक पिता की अपनी ही बेटी से इतनी घृणा…इस वीभत्स VIDEO को देखे बिना यकीन करना मुश्किल…कमजोर दिल वाले अवॉइड करेंगे

बहराइच, 03 अगस्त। Murder : बेटी का पिता बनना वाकई एक सुखद अनुभूति है। एक पिता को अपनी बेटी की हंसी से जो आत्मिक शांति मिलती है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती जाती है, पिता की यह शांति उसके पालन-पोषण, शिक्षा, विवाह और सुरक्षा जैसी चिंताओं से घिर जाती है। लेकिन बचपन में अपनी बेटियों की हंसी से खुश रहने वाले कुछ पिता, उसकी जवानी में न केवल खुशी को नजरअंदाज करते हैं, बल्कि अपनी झूठी शान के लिए अपने ही हाथों अपनी बेटियों की हत्या भी कर देते हैं। मोतीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटेही (निबिया) से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां सोमवार को करीब 12 बजे बेटी अपने घर में प्रेमी से बात कर रही थी, तभी पिता वहां पहुंच गया। दोनों को साथ देखकर वह इतना आगबबूला हो गया कि उसने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। इस घटना की भयावहता तब स्पष्ट हो गई जब आरोपी पिता अपनी बेटी के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद भागा नहीं बल्कि लाश के पास ही बैठा रहा। इस दौरान उसके चेहरे पर चिंता या पश्चाताप (Murder) का कोई निशान नहीं था। हालांकि, इस घटना से परिवार समेत पूरा गांव स्तब्ध है।

PM Awas Yojana: Under the Pradhan Mantri Awas Yojana, Chhattisgarh gets approval for 8,46,931 houses, 8.5 lakh families will get permanent homes
Uncategorised

PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना तहत छत्तीसगढ़ को 8,46,931 आवासों की स्वीकृति, साढ़े 8 लाख परिवारों को मिलेगा पक्का आशियाना

रायपुर, 03 सितम्बर। PM Awas Yojana : छत्तीसगढ़ के लगभग साढ़े आठ लाख परिवारों को जल्द पक्का आशियाना मिलेगा। छत्तीसगढ़ को आज भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति मिली है। इसमें एसईसीसी 2011 की सूची के अनुसार 6,99,331 आवास और आवास प्लस सूची के अनुसार 1,47,600 आवास शामिल हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी संख्या में आवास की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस योजना के तहत लाखों परिवारों को अपने घर का सपना साकार होगा, जिससे उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ को प्राप्त यह आवास की स्वीकृति हमारे राज्य के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Uncategorised

Killer Father : हैरान कर देने वाला मामला…! पड़ोसी से बदला लेने अपने ही बेटे की कर दी हत्या…फिर 8 लोगों के खिलाफ किडनैप का मामला किया

शाहजहांपुर, 04 सितंबर। Killer Father : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पांच साल की बेटे को नदी में फेंक दिया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पड़ोसी को किडनैप के मामले में फंसाना चाहता था। जिसके चलते बेरहम पिता ने अपने पांच वर्षीय बेटे को मौत दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नदी में दिया धक्का यह घटना सिंधौली के तिउलक गांव निवासी संजीव ने सोमवार को गांव के विवेक समेत आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें उसने अपने पांच वर्षीय बेटे गौरव को किडनैप करने का आरोप लगाया था। संजीव कुमार का अपने पड़ोसी से कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था। संजीव की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि शिकायतकर्ता संजीव ने पड़ोसियों को फंसाने के लिए अपने पांच वर्षीय बेटे को नदी में धक्का देकर उसकी हत्या की थी। मानसिक रूप से कमजोर था बेटा बताया जा रहा है कि 2 सितंबर 2024 को संजीव अपने 5 साल के मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को स्कूटी पर बैठाकर शहर दवा दिलाने ले गया था। वापस लौटते वक्त उसने शोर मचाना शुरू कर दिया कि बाबूराम, विवेक विशाल और रिंकू ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी पिता को किया गिरफ्तार एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया का जांच के दौरान पुलिस को संजीव पर शक हुआ। हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले विवेक के बेटे आयुष का झगड़ा पड़ोसी के बेटे गौरव से हो गया था। जब उसकी पत्नी नन्ही देवी शिकायत करने गई तो विवेक की पत्नी प्रीति ने नन्ही को पीट दिया। इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने प्लान तैयार किया और अपने मानसिक कमजोर बेटे की हत्या (Killer Father) कर पड़ोसी को फंसाने की कोशिश की।