9 September 2024

Beer Party: Audacity of girl students in Bilaspur...! Beer party in school... On 'birthday' girls put disposable glasses and 'beer' bottles on the school bench...? Watch the video here
Uncategorised

Beer Party : बिलासपुर में छात्राओं का दुस्साहस…! स्कूल में बीयर पार्टी…’बर्थ डे’ पर लड़कियों ने स्कूल के बेंच पर डिस्पोजल गिलास और ‘बीयर’ की बोतल…? यहां देखिए Video

रायपुर, 09 सितंबर। Beer Party : बिलासपुर में शासकीय स्कूल में बीयर पार्टी करने का मामला सामने आया है। स्कूल की कक्षा में बीयर पार्टी मनाती छात्राओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। जहां शिक्षा के मंदिर को कलंकित में छात्राओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। स्कूल की छात्राओं ने क्लासरूम में ही बीयर पार्टी करते गिलास हाथ में लेकर फोटो क्लिक की। छात्राओं की बीयर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है, बीते दिनों 12 वीं क्लास की एक छात्रा का बर्थडे था। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया। जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी और नशाखोरी की। इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बीयर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।

Ex Minister Akbar called the FIR a conspiracy...said- the teacher who committed suicide had himself given a written application in the police station...my name is not there in it
Uncategorised

Ex Ministers अकबर ने FIR को बताया साजिश…कहा- आत्महत्या करने वाले शिक्षक ने थाने में खुद दिया था लिखित आवेदन…उसमें मेरा कहीं नाम नहीं

रायपुर, 09 सितंबर। Ex Ministers : बालोद में एक प्रधान पाठक की आत्‍महत्‍या के मामले में आज पुलिस ने पूर्व वन मंत्री मोहम्‍मद अकबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पूर्वमंत्री मोहम्मद अकबर ने खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेने के आरोपी शिक्षक की आत्महत्या मामले में मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उन (अकबर) पर एफआईआर दर्ज करना साजिश है। आवेदन को सरकार छिपा रही है : अकबर उन्होंने इस संबंध में दस्तावेज जारी कर मामले का खुलासा किया है जिसके अनुसार 14 अगस्त को शिक्षक देवेन्द्र कुमार कुमेटी ने थाना प्रभारी डौंडी को आवेदन दिया था जिसमें लोगों से पैसा लेना कुबूल करते हुए उनके (कुमेटी के) साथ शामिल लोगों के नाम बताये गए हैं। मोहम्मद अकबर ने बताया कि कुमेटी के द्वारा दिया गया आवेदन को सरकार छिपा रही है। एक बयान में पूर्व वनमंत्री ने कहा है कि 6 लोगों धरम देव संतोष कुमार, कु. डिंपल पिता चंदन सिंह, नंदु निषाद पिता छिकलूराम, लक्ष्मी कुवाची पति मुनेश कुमार, मनोहर लाल पिता पुनाराम, योगेश कुमार केवल सिंह, ने थाना प्रभारी डौंडी को एक आवेदन देकर शिकायत की थी कि शिक्षक देवेन्द्र कुमार कुमेटी ने उन लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर 9 जुलाई 2022 को पैसा लिया है। नौकरी के पूर्व साक्षात्कार के नाम पर उन लोगों को होटल नटराज रायपुर में बुलाया गया था। यहां पर फिजिकल जांच के समय हरेन्द्र नेताम एवं मदार खान उपस्थित रहे। इसके बाद देवेन्द्र कुमार कुमेटी ने दिनांक 14.08.2024 को थाना प्रभारी डौंडी को एक आवेदन देकर बताया है कि उसने नौकरी लगाने के नाम पर ली गई राशि को गरियाबंद निवासी मदार खान उर्फ सलीम खान को दिया है। साथ ही उसने याने देवेन्द्र कुमार कुमेटी ने लोगों से ली गई राशि वापस नहीं मिलने पर खुद यानि देवेन्द्र कुमार कुमेटी तथा हरेन्द्र कुमार नेताम एवं सलीम खान पर कार्रवाई किये जाने की मांग भी आवेदन में की। मृतक ने थाना में दिए आवेदन में पैसा लेने वालों के बताए थे नाम इसके पश्चात देवेन्द्र कुमार कुमेटी के आत्महत्या पश्चात मृतक के द्वारा लिखे गए कथित पत्र के आधार पर अपने खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज किए जाने पर पूर्व वन मंत्री ने सवाल उठाया है। मोहम्मद अकबर ने कहा है कि जिन 6 लोगों ने नौकरी लगाने के नाम पर राशि लिए जाने की शिकायत थाना प्रभारी डौंडी को लिखित में की थी उस शिकायत में उनका (अकबर) का नाम नहीं है। 14 अगस्त को जो आवेदन शिक्षक देवेन्द्र कुमार कुमेटी ने खुद थाना प्रभारी डौंडी को दिया है उसमें पैसा लेने का जिम्मेदार खुद (देवेन्द्र कुमार कुमेटी), हरेन्द्र कुमार नेता और सलीम खान को बताया है। अचानक पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में उनका (अकबर का) नाम कहां से ला दिया। जिस पत्र को आत्म हत्या करने वाले देवेन्द्र कुमार कुमेटी का लिखा पत्र बताया जा रहा है उस पत्र की जांच तक नहीं की गई। इससे साफ-साफ साजिश दिख रही है। मेरी कोई बहन ही नहीं तो भांजा कहां से आ गया पूर्व वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने साजिश का खुलासा करते हुए कहा है कि मदार खान उर्फ सलीम खान को उनका भांजा बताया जा रहा है जबकि उनका कोई भांजा ही नहीं है। अकबर ने कहा कि उनकी कोई बहन ही नहीं है तो भांजा कहां से आ गया। ये बताता है कि साजिश की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई है।

BJP Leader Murder: Big news from Bilaspur...! BJP leader murdered by attacking with an axe in a crowded market... watch the video here
Uncategorised

BJP Leader Murder : बिलासपुर से बड़ी खबर…! भरे बाजार में फरसे से वार कर भाजपा नेता की हत्या…यहां देखिए VIDEO

बिलासपुर, 09 सितंबर। BJP Leader Murder : जमीन विवाद में जिले के एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही थी तभी आरोपी ने सरेंडर कर दिया। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। भाजपा किसान मोर्चा के थे नेता दरअसल, कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में रहने वाले 59 वर्षीय साकेत बिहारी कौशिक भाजपा किसान मोर्चा के नेता थे। वे कृषक मित्र भी थे। उनकी पत्नी स्नेह लता कौशिक भाजपा मंडल महामंत्री है। उनका गांव में ही रहने वाले बैजनाथ यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रोज की तरह वह आज अपना प्लाट देखने गए थे। वापसी के दौरान वह गांव के डाक बंगला के पास पहुंचे थे। यहां लगे साप्ताहिक बाजार में पहले से घात लगाए खड़े बैजनाथ यादव ने पीछे से फरसे से हमला कर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया। अचानक हुए हमले को देखकर बाजार में अफरा–तफरी मच गई। खून से लथपथ होकर साकेत बिहारी सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी ने पीछे से वार कर साकेत बिहारी का गला काट दिया। जिससे उनकी गर्दन आधी कट कर लटक गई। वहीं, आरोपी फरार हो गया। उसे रोकने की हिम्मत किसी गांव वालों की नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दूसरी तरफ आरोपी ने कोनी थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। दो बेटियां और एक बेटा है मिली जानकारी के अनुसार साकेत बिहारी कौशिक खेती–किसानी के अलावा भाजपा पार्टी में भी सक्रिय थे। उनकी पत्नी स्नेह लता कौशिक भी भाजपा मंडल की महामंत्री है। उनका एक बेटा और दो बेटियां है। उनका एक बेटा बेमेतरा में शिक्षक है, जबकि दोनों बेटियां बिलासपुर में किराए का मकान ले कॉलेज में पढ़ाई करती है। हत्या के समय उनकी दोनों बेटियां बिलासपुर में थी। जबकि उनके शिक्षक बेटा भी बेमेतरा से आया हुआ है। वह भी किसी काम से बिलासपुर गया हुआ था। पिता की हत्या की जानकारी लगने के बाद गांव लौटा।

Ganges Barrage: The body of the Deputy Director of Health Department who drowned in the Ganges was found in a gruesome condition on the 9th day... uproar in the family... the boatman had asked for Rs 10,000 to be transferred... watch the video here
Uncategorised

Ganges Barrage : गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक का शव 9वें दिन वीभत्स हालत में मिला…परिवार में कोहराम…मल्लाह मांगा था 10000 ट्रांसफर करें…यहां देखिए Video

कानपुर, 09 सितंबर। Ganges Barrage : यूपी के कानपुर में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ आदित्यवर्धन सिंह का शव गंगा बैराज के पास 9वें दिन मिला है। बीती रविवार रात गंगा बैराज के गेट नंबर एक के पास शव उतराते दिखा था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए परिजनों को बुलाया था। डॉ आदित्यवर्धन के शव की पहचान पिता और भाई ने की है। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बॉडी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मूलरूप से उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर खंभौली निवासी डिप्टी डायरेक्टर आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ 31 अगस्त शनिवार सुबह गंगा स्नान करने नानामऊ घाट पहुंचे थे। स्नान करते समय वह अचानक गहरे पानी में चले गए। उनके साथियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पलक झपकते ही गंगा की तेज धारा में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। डॉ आदित्यवर्धन वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। गंगा की तलहटी तक चला सर्च ऑपरेशन डिप्टी डायरेक्टर की तलाश में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत करीब 75 पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। कानपुर के अलावा उन्‍नाव में भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। इसके पहले रविवार को पूरे दिन एसडीआरएफ और पीएससी बल की बाढ़ राहत टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र नानामऊ गंगा तट से लेकर शिवराजपुर थाना अंतर्गत खेरेश्वर गंगा तट तक नदी की तलहटी को खंगाला लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। आदित्यवर्धन की पत्नी हैं ADJ डॉ आदित्यवर्धन (Ganges Barrage) की पत्नी शैलजा महाराष्ट्र के अकोला में एडीजे हैं। वह 12 वर्षीय बेटी के साथ वहीं रहती हैं। वहीं आदित्य के पिता रमेशचंद्र अभियंता के पद से सेवानिवृत हैं। रमेशचंद्र की बेटी गुड़िया ऑस्ट्रेलिया में उच्च पद पर तैनात हैं। आदित्य के माता-पिता कुछ दिन पहले बेटी से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। आदित्य के चाचा शिवकुमार की बेटी नोयड़ा में वरिष्ठ चिकित्सक हैं। डॉ आदित्य के चचेरे भाई अनुपम सिंह बिहार सीएम के निजी सचिव हैं, उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी है।

CG Police Transfer: Large scale transfer in police department...see the jumbo list here
Uncategorised

Head Teacher Suicide : शिक्षक दिवस पर ‘हेडमास्टर’ की आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट…सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का आया नाम…मामला दर्ज

बालोद, 09 सितंबर। Head Teacher Suicide : छत्तीसगढ़ के बालोद में प्रधान पाठक देवेंद्र कुमार ठाकुर सुसाइड केस में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इसी मामले में डौंडी थाने में तीन अन्य लोगों पर 420 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है। दरअसल, ये पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम घोठिया का है। यहां रहने वाला देवेंद्र ठाकुर (57) प्रधान पाठक की पदस्थापना डौंडी विकासखंड के ओडगांव प्राथमिक स्कूल में थी। 7 सितम्बर की सुबह उनके घर में उनकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। घरवालों के द्वारा सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट भी जब्त किया। घटना के वक्त देवेंद्र ठाकुर की पत्नी ड्यूटी पर गई थी। घटना वाले दिन तबीयत खराब होने का बहाना कर देवेंद्र ठाकुर घर पर ही रुके थे। बच्चे जब स्कूल से आए तब उन्होंने पिता को फांसी पर लटकता देखा। बच्चों ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पड़ोसियों के माध्यम से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मंत्री पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप सुसाइड नोट में देवेंद्र ठाकुर ने अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके नाम लिखे है। सुसाइड नोट में लिखा कि वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से प्रधान पाठक ने अपने रिश्तेदारों से रकम लेकर ठग को दिए थे। रिश्तेदारों को नौकरी नहीं मिली तो वो पैसे वापस की मांग प्रधान पाठक से करने लगे। इस बात से परेशान प्रधान पाठक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, मदार खान और मोहम्मद अकबर के नाम का उल्लेख है। डौंडी पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी मामले में हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर और मदार खान उर्फ सलीम खान के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 108, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की चल रही है।

AAP Haryana Candidates List: AAP released the 1st list of 20 candidates...see here who will contest from where
Uncategorised

AAP Haryana Candidates List : ‘आप’ ने जारी की 20 उम्मीदवारों की 1st सूची…यहां देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

चंडीगढ़, 09 सितंबर। AAP Haryana Candidates List : हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने आज पहली सूची जारी कर दी है। उन्होंने 20 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इससे पहले चर्चा थी की आप कांग्रेस के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ बात नहीं बनने पर आप ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समलखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रनिया से हैप्पी रनिया, भिवानी से इंदू शर्मा, मेहम से विकास नेहरा और रोहतक से विजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है। वहीं, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणवीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नरनौल से रविंद्र मात्रू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खतना और बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार को टिकट दिया है।

Girls Hostel: Students were protesting against blackmailing by making nude videos in the bathroom…Tehsildar threatened to send them to jail…Watch the video here
Uncategorised

Girls Hostel : बाथरूम में नग्न वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेलिंग पर छात्राएं कर रहीं थी प्रदर्शन…तहसीलदार ने दी जेल भेजने की धमकी…यहां देखिए VIDEO

बिलासपुर, 09 सितंबर। Girls Hostel : पचपेड़ी के 100 सीटर कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है। इसके चलते बिलासपुर मस्तूरी बलौदाबाजार मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में उन्हें गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में बेहतर खेल सामग्री, पोषणयुक्त भोजन, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी की सुविधा शामिल हैं। अव्‍यव्‍स्‍थाओं के विरोध में छात्राएं कर रहीं थी प्रदर्शन छात्राओं ने यह भी शिकायत की है कि उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है,। जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, छात्राओं ने बताया कि आरएसएम कंपनी के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग कराया जा रहा है, जो गुणवत्ता में खराब है। छात्राओं की मांग है कि उन्हें अच्छी कंपनियों का सामान मिले और मेन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान, छात्राओं ने पानी की समस्या, खेलकूद सामग्री की कमी, और दवाई की अनुपलब्धता जैसी गंभीर समस्याओं को भी उजागर किया। छात्राओं ने बताया कि नहाने और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, और हॉस्टल में कई बार दवाइयों की कमी के कारण बीमार छात्राओं को परेशानी होती है, साथ ही सरकारी मोबाइल फोन की सुविधा देने की मांग की। छात्राओं ने बाथरूम में नग्न अवस्था में उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी शिकायत की। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ एक बैठक की भी मांग की है, जिसमें उनकी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा जाएगा। छात्राओं का कहना है कि उन्हें स्थानीय और खराब क्वालिटी का सामान नहीं चाहिए क्योंकि इससे उनकी सेहत को खतरा हो सकता है। इस विरोध के चलते छात्रावास में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की जा रही है।

Woman Skeleton: A mutilated body of a woman was found in Bilaspur... Shocking things were found in a bundle lying nearby... See here
Uncategorised

Woman Skeleton : बिलासपुर में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव…पास में पड़े मिले एक गठरी में मिली चौंकाने वाली चीजें…यहां देखें

बिलासपुर, 09 सितंबर। Woman Skeleton : बिलासपुर में खारंग नदी के किनारे झाड़ियों में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। पास में ही कपड़े और बर्तनों से भरी एक पोटली भी मिली है। महिला का शव 15 से 20 दिन पुराना है। पुलिस को आशंका है कि, महिला का शव नदी में बहकर आया होगा। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई। चौकी प्रभारी रामेश्वर यादव ने बताया कि, रविवार की दोपहर चिल्हाटी के पास खारंग नदी के किनारे आसपास के लोगों को झाड़ियों से बदबू आई, तब उन्होंने पास जाकर देखा तो पता चला कि एक क्षत-विक्षत लाश पड़ी है। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि, शव किसी महिला की है। लेकिन लाश पूरी तरह से गल गई है और कंकाल बन गई है। जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल है। लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। शव के पास मिला कपड़ा और बर्तन का गट्ठा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास जांच की, तब एक गट्ठा भी भी मिला। उसमें कपड़े और बर्तन रखे थे। लेकिन, उसमें भी महिला की पहचान करने के लिए कोई सामान नहीं मिला। पुलिस महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। चौकी प्रभारी यादव ने बताया कि, महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि तेज बारिश के समय बाढ़ में महिला खारंग नदी में बहकर आई होगी।

Ex Minister Sahu: Sad…! Former Home Minister Tamradhwaj Sahu's wife passes away after prolonged illness
Uncategorised

Ex Minister Sahu : दुखद…! पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी का लंबी बीमारी के बाद निधन

रायपुर, 09 सितंबर। Ex Minister Sahu : छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू का रविवार रात 12 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। 72 वर्षीय कमला देवी साहू पिछले लंबे समय से अस्वस्थ थीं। उनके आकस्मिक निधन से साहू परिवार, शुभचिंतकों और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से उनकी सेहत फिर गिरना शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने (रविवार रात 12:00) बजे अंतिम सांस ली। कमला देवी साहू अपने पीछे 3 पुत्र और 1 पुत्री सहित पूरा भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके बड़े बेटे जितेंद्र साहू (Ex Minister Sahu) ने बताया कि उनकी माता जी की पार्थिव शरीर (सोमवार) गृहगांव पाऊवारा दुर्ग जिले में ले जाया जाएगा, जहां दोपहर 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

BJP Leader Murdered: Shocking incident came to light in the morning…! Former BJP Mandal President shot dead
Uncategorised

BJP Leader Murdered : सुबह सामने आई दहला देने वाली घटना…! BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

पटना, 09 सितंबर। BJP Leader Murdered : बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की सुबह एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बेखौफ अपराधियों ने BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ लूटपाट करना चाहते थे, लेकिव विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि वारदात में जान गंवाने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष का नाम मुन्ना शर्मा है। वह पेशे से पुजारी भी थे. वारदात पटना सिटी के चौक थाना इलाके में हुई। हमलावर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा के गले से सोने की चेन छीनना चाह रहे थे, लेकिन मुन्ना शर्मा ने उनका विरोध किया। जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घात लगाए बैठे थे आरोपी स्थानीय लोगों के मुताबिक एक दिन पहले ही रविवार को उनके बेटा का छेका (सगाई) हुआ था। सोमवार की सुबह वह परिवार वालों को टेम्पो में बैठाने के लिए रोड पर आये थे। उनके गले में सोने की चेन थी। अपराधी घात लगाए हुए थे और उन्हें शिकार के लिए बुजर्ग मुन्ना शर्मा नजर आ गए। मौका देखते ही आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की। CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस आरोपियों के मुन्ना शर्मा को गोली मारने के बाद उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस इस केस की तहकीकात करने में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है।