12 September 2024

CM Vishnu: Change the old style, solve the problems of the public with full sensitivity, two-day collector conference begins under the chairmanship of the Chief Minister
Uncategorised

CM Vishnu : पुरानी शैली बदलें, पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण करें, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू

रायपुर, 12 सितम्बर। CM Vishnu : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते 9 महीने में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सबको और अधिक कठिन परिश्रम करना होगा। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित की जाए और इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने कुछ जिलों में आम जनता और स्कूली छात्रों से शासकीय अधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता और सहृदयता के साथ आम जनता की समस्याओं को सुने और उसका यथासंभव शीघ्र निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों की भाषा-शैली मर्यादित होनी चाहिए। उन्होंने कलेक्टरों को जनसामान्य से संयमित लहजे में बातचीत करने की हिदायत दी और कहा कि यदि आपके अधीनस्थ अधिकारी भाषा संयम न रखें, तो उन पर तत्काल सख्त कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं वहीं निपटे, छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े। इस बात का ध्यान जिला प्रशासन को रखना चाहिए। जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान में लाई गई जन समस्याओं के त्वरित निदान के लिए प्रभावी कदम उठाएं जाएं। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान साफ तौर पर कहा कि इस विभाग का आम लोगों और किसानों से ज्यादा वास्ता है। राजस्व के प्रकरणों का निराकरण बिना किसी लेट-लतीफी के किए जाने से शासन-प्रशासन की छबि बेहतर होती है। उन्होंने अधिकारियों को जनसामान्य की भूमि संबंधी छोटी-छोटी त्रुटियों एवं समस्याओं का निदान पूरी संवेदनशीलता के साथ समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सारंगढ़-बिलाईगढ़, बस्तर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में राजस्व मामलों के निराकरण की धीमी गति पर अप्रसन्नता जताई। उन्होंने जिलेवार कलेक्टरों से अविवादित और विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, असर्वेक्षित ग्रामों की जानकारी, नक्शा बटांकन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में ऐसे जिले जिनकी प्रगति 70 प्रतिशत से कम है, उन्हें इस मामले में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। विवादित बटवारा के प्रकरण 6 माह से ज्यादा लंबित न हो। सीमांकन के प्रकरणों को भी तेजी से निराकृत किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सभी कमिश्नरों को अधीनस्थ जिलों का नियमित दौरा कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को प्रधानमंत्री जी ने अभी पीएम आवास के अंतर्गत 8 लाख 46 हजार 931 आवासों को स्वीकृति दी है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान पीएम आवास का काम काफी पिछड़ गया था। हमें तेजी से इस पर काम करना है। यह सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। इसके साथ ही हमने चिन्हांकित किये गये लगभग 47 हजार आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास देने का निर्णय भी लिया है। इस पर भी जुट कर काम करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वच्छता सर्वे अभी चल रहा है। छत्तीसगढ़ के गांव और ग्राम पंचायतें स्वच्छता सर्वे को सभी मानदंडों को पूरा करती हों, इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत हैं। मनरेगा रोजगार सृजन का सबसे अच्छा माध्यम है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी अधोसंरचनाएं तैयार करें। मनरेगा में भुगतान संबंधी दिक्कतों का समाधान करें। मुख्यमंत्री ने मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन कम होने पर बस्तर कलेक्टर पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कलेक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वसहायता समूहों को बढ़ावा देने के साथ ही ट्रेनिंग, बैंक लिंकेज आदि की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पंचायतों का व्यापक निरीक्षण करने, वहां की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर योजना को जन अभियान का स्वरूप देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का तेजी से निर्माण कराए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजना है। 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी द्वारा पहली किश्त जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की और खैरागढ़, सारंगढ़, सक्ती, रायगढ़ जिलों की शून्य प्रगति पर नाराजगी जताई और कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा के दौरान गरियाबंद जिले के सूपेबेड़ा में किडनी की बीमारी की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करने और आवश्यकतानुसार दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाकर सेवाएं लेने की बात कही। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का सभी जिलों में संचालन तथा रोगियों को लाभ सुनिश्चित करने, आगामी 6 माह में शत प्रतिशत आयुष्मान पंजीयन करने, पीएम जनऔषधि केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने टीबी उन्मूलन के तहत किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में रायपुर और बिलासपुर जिले में बेहतर स्थिति की सराहना की। उन्होंने अन्य जिलों को भी टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सरस्वती सायकल योजना के वितरण में कुछ जिलों में हुई लेट-लतीफी को लेकर अप्रसन्नता जताई। उन्होंने कलेक्टरों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सायकल का वितरण शिक्षा सत्र शुरू होते ही सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सुकमा एवं बलरामपुर जिले में साइकिल वितरण अब तक न होने पर की स्थिति को देखते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा के दौरान हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जन मन योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने कबीरधाम जिले में वन अधिकार पट्टा के कार्य में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और जिन जिलों में डिजिटलाइजेशन का कार्य 80 प्रतिशत से कम है, वहां तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आश्रम एवं छात्रावासों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा और कलेक्टरों को स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही, छात्रावासों में भोजन मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराने की भी

Bastar Dussehra Festival 2024: Chief Minister reviewed the organization of Bastar Dussehra festival, Muria Darbar will be organized on October 15
Uncategorised

Bastar Dussehra Festival 2024 : मुख्यमंत्री ने बस्तर दशहरा पर्व के आयोजन के सम्बंध में की समीक्षा, 15 अक्टूबर को मुरिया दरबार का होगा आयोजन

रायपुर, 12 सितम्बर। Bastar Dussehra Festival 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल शाम यहां अपने निवास कार्यालय 75 दिन तक मनाये जाने वाले देश के ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के सफल आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इस दौरान बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सर्व संबंधितों को सौंपे गए दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन किये जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 75 दिन तक चलने वाला बस्तर दशहरा पर्व हरेली अमावस्या के दिन पाट जात्रा पूजा विधान के साथ 4 अगस्त 2024 से शुरू हो गया है, जो कि 19 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा। यह दशहरा पर्व विभिन्न जनजातीय समुदायों की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक भावना का महत्वपूर्ण प्रतीक है। मुख्यमंत्री साय को इस दौरान बस्तर दशहरा उत्सव समिति द्वारा इसमें तिथिवार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के दौरान 15 अक्टूबर 2024 को मुड़िया दरबार का आयोजन होगा। इसी तरह बस्तर दशहरा को भव्य रूप देने के लिए बस्तर मड़ई, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट, एक पेड़ बस्तर के देवी-देवताओं के नाम, बस्तर टूरिस्ट सर्किट, दसरा पसरा, नगरगुड़ी टेंट सिटी, टूरिज्म ट्रेवलर्स आपरेटर मीट, देव सराय, स्वच्छता पखवाड़ा जैसे विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बस्तर दशहरा पर्व में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष यात्री बसों के संचालन के सम्बंध में भी चर्चा की गई। 4 अगस्त को पाट जात्रा पूजा विधान से शुरू हुए ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व 2024 के अंतर्गत 2 अक्टूबर को काछनगादी पूजा विधान, रेलामाता पूजा विधान। 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन नवरात्रि पूजा विधान, रथ परिक्रमा पूजा विधान। 12 अक्टूबर को मावली परघाव विधान, 15 अक्टूबर को काछन जात्रा पूजा विधान और मुरिया दरबार, 16 अक्टूबर को कुटुम्ब जात्रा पूजा विधान, 19 अक्टूबर को मावली माता जी की डोली की विदाई पूजा विधान आयोजित है। मुरिया दरबार गौरतलब है कि मुरिया दरबार में विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रमुख, नेता और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर संस्कृति, परंपरा और प्रथाओं को सहेजने और सामुदायिक मांग तथा समस्याओं पर विचार करते हैं। इस वर्ष 15 अक्टूबर 2024 को मुरिया दरबार का आयोजन किया जायेगा।मुरिया दरबार आयोजन के 10 दिन बाद बस्तर संभाग के मांझी, चालकी, मेम्बर, मेम्बरीन, पुजारी, कोटवार, पटेल, मातागुड़ी के मुख्य पुजारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कई अभिनव पहल की जा रही है। द बस्तर मड़ई के अंतर्गत बस्तर की प्राकृतिक सौन्दर्य, एतिहासिक एवं पुरातत्विक स्थलों, एडवेंचर स्थलों, सांस्कृतिक स्थलों से पर्यटकों को अवगत कराने के लिए प्रशासन द्वारा “द बस्तर मड़ई” की अवधारणा तैयार की गयी है। बस्तर मड़ई के अंतर्गत 21 सितम्बर को सामुहिक नृत्य कार्यक्रम, 21 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक बस्तर हाट-आमचो खाजा, 24 सितम्बर को सिरहासार परिसर मैदान में बस्तर नाचा, 27 सितम्बर को पारंपरिक लोक संगीत, 29 सितम्बर को बस्तर की कहानियां एवं हास्य कवि सम्मेलन, 30 सितम्बर को बस्तरिया नाचा जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर से बस्तर दशहरा 2024 की समाप्ति तक बस्तर के पारंपरिक व्यंजन के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप तथा विधायक द्वय किरण सिंहदेव व लता उसेंडी और मुख्य सचिव अमिताभ जैन तथा मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानन्द, बसवराजू एस, राहुल भगत और सचिव अन्बलगन पी, आयुक्त बस्तर डोमन सिंह, बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम, एसपी शलभ सिन्हा उपस्थित रहे।

Death Wall Collapse: Sad news from Datia district...! The wall collapsed and 7 people died on the spot... watch the video here
Uncategorised

Death Wall Collapse : दतिया जिले से दर्दनाक खबर…! दीवार ढही और मौके पर 7 लोगों की मौत…यहां देखें VIDEO

दतिया, 12 सितंबर। Death Wall Collapse : मध्य प्रदेश के दतिया जिले से दर्दनाक खबर है। यहां हो रही जबरदस्त बारिश की वजह से राजगढ़ किले की दीवार ढह गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दीवार गिरने से 9 लोग उसके नीचे दब गए थे। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सारे सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे को लेकर लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने कहा कि सूचना के बाद भी प्रशासन 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चला सका. सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गौरतलब है कि दतिया में 10 सितंबर से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से 12 सितंबर को खलका पुरा मोहल्ले में राजगढ़ किले की दीवार ढह गई। दीवार का मलबा उसके नीचे बने कच्चे मकान और झोपड़ियों पर जा गिरा। निरंजन वंशकार और उसकी बहन के परिवार के 9 सदस्य इस मलबे के नीचे दब गए। यह हादसा होते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने लोगों को मलबे से निकालना शुरू किया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि घटना को लेकर जिला प्रशासन का रवैया लापरवाही पूर्ण रहा। इनकी हुई मौत हादसे में शिवम, पिता निरंजन वंशकार (22 साल), सूरज, पिता निरंजन (18 साल), किशन, पिता पन्नालाल वंशकार (60 साल), प्रभा, पति किशन बंशकार (56 साल), निरंजन, पिता तुलसीदास वंशकार (60 साल), ममता, पति निरंजन वंशकार (55 साल) और राधा, पिता निरंजन वंशकार (25 साल) की मौत हो गई। सीएम मोहन यादव ने जताया दुख दतिया की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘दतिया में राजगढ़ किले की पुरानी दीवार ढहने से कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही पीड़ादायी है। दुख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से अथक प्रयासों के बावजूद भी इन अनमोल जिंदगियों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। परमपिता परमात्मा से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’

Beer Party in School: School...and there girls' 'beer party'...photo with bottles and pegs...no one would have even thought of it...High Court took cognizance...see here what was said...?
Uncategorised

Beer Party in School : स्कूल…और वहां गर्ल्स की ‘बियर पार्टी’…बॉटल और पैग के साथ फोटो…किसी ने सोचा भी न होगा…हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान…यहां देखें क्या कहा…?

बिलासपुर, 12 सितंबर। Beer Party in School : स्कूल में बीयर पार्टी पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस की बेंच में इस मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की। इस मामले में अब अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले में गहरी नाराजगी जतायी। कोर्ट ने पूछा- स्कूल के क्लास रूम में बीयर की बॉटल आखिर कैसे पहुंच गयी? बेंच ने स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाये। अब मामले में 24 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। स्कूल में छात्राओं ने की बीयर पार्टी बता दें कि मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा हायर सेकेंडरी स्कूल में बर्थडे पार्टी के नाम पर स्कूल में बीयर पार्टी हुई थी। छात्राओं का बीयर पीते तस्वीर सोशल मीडिया में पर वायरल हुई थी, जिसे खुद छात्राओं ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। मामले की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है। मामला मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का है। जहां स्कूल के छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी और नशाखोरी की । छात्राओं के बीयर पार्टी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो बवाल मच गया। 12 वीं क्लास की एक छात्रा का बर्थडे था। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया। जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी और नशाखोरी की। इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बीयर के (Beer Party in School) बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल है।

Congress ko Jhatka: Big blow to Congress...! PR Khunte resigns...sent his resignation to the party president...see the letter here
Uncategorised

Congress ko Jhatka : कांग्रेस को बड़ा झटका…! पीआर खुंटे ने दिया इस्तीफा…पार्टी अध्यक्ष को भेजा अपना इस्तीफा…यहां देखिए Letter

रायपुर, 12 सितंबर। Congress ko Jhatka : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद पीआर खूंटे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कुछ देर पहले उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेजा है। उन्होंने अपने इस्तीफे में पार्टी छोड़ने का सबसे बड़ा कारण पूछ परख नहीं होने की बात की। उन्होंने पत्र में लिखा, 18 साल पार्टी लाईन में रहकर पार्टी का हर कार्यक्रम में भाग सक्रियता से लिया। जिला उपाध्यक्ष बलौदाबाजार एवं महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ.जा. विभाग बनाया, पार्टी की हर निर्देशों का पालन किया, महतारी न्याय यात्रा, किसान न्याय यात्रा, इंदिरा जन अधिकार यात्रा विधानसभा घेराव कार्यक्रम में पुलिस को चकमा देकर विधानसभा गेट के 03. तर्क साथियों सहित प्रवेश कर विरोध किया, लेकिन कभी पार्टी से प्रोत्साहन नहीं मिला। सरकार बनने के बाद भी उपेक्षा का शिकार हुआ, आज भी हो रहा हूँ। जिन्होंने अजीत जोगी के साथ रहकर पार्टी को खोखला किया संघर्षों के दिन में पार्टी के बाहर रहकर और पार्टी में रहकर पार्टी को सरकार से बाहर रखा उसकी पूछ परख है।

Landslide: 'Shruti' lost 9 members of her family in one stroke...! Now her only support 'fiance' died in an accident yesterday...CM expressed deep condolences...Watch Accident Video here
Uncategorised

Landslide : ‘श्रुति’ ने एक ही झटके में खोए परिवार के 9 सदस्य…! अब एकमात्र सहारा ‘मंगेतर’ की कल हादसे में हुई मौत…CM ने व्यक्त की गहरी संवेदना…यहां देखें Accident Video

तिरुवनंतपुरम, 12 सितंबर। Landslide : केरल के वायनाड जिले में जुलाई के दौरान हुए विनाशकारी भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। कई-कई परिवार उजड़ गए और लैंडस्लाइड के वक्त मातम जैसे हालात थे। इन्हीं लोगों में शामिल हैं, श्रुति (24), जिन्होंने अपने पूरे परिवार को खो दिया और अब मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बुधवार को श्रुपि को एक और बड़ा झटका लगा, जब उनके मंगेतर जेन्सन की कार हादसे के बाद मौत हो गई।  डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि हादसे के दौरान लगी कई चोटों की वजह से जेन्सन गंभीर रूप से घायल हो गए थे और रात 8:50 बजे उनकी मौत हो गई। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि उनकी नाक से बहुत खूब बह रहा था, उनके दिमाग अंदरूनी चोट आई थी। जेन्सन के साथ मंगलवार को उस वक्त हादसा हुआ, जब उनकी कार एक प्राइवेट बस से टकरा गई। कार में मौजूद श्रुति और जेन्सन के परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। मेडिकल स्टाफ की कोशिशों के बावजूद, जेन्सन को बचाया नहीं जा सका। ऐसे हुआ हादसा 30 जुलाई को भूस्खलन की वजह से मेप्पाडी पंचायत के चूरलमाला और मुंडक्कई गांवों में श्रुति के परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई थी, जिनमें उनके माता-पिता (शिवन्ना, सबिता) और उनकी छोटी बहन श्रेया शामिल थीं। इस आपदा ने अचानक उनकी जिंदगी बदल दी. परिवार के कई सदस्यों को खोने के बाद श्रुति की जिंदगी में उनके मंगेतर जेन्सन की सहारा थे। इस कपल ने त्रासदी से कुछ हफ्ते पहले 2 जून को सगाई की थी। 29 अगस्त को श्रुति और जेन्सन पुथुमाला श्मशान घाट गए थे, जहां उनके परिवार के कुछ सदस्यों का अंतिम संस्कार किया गया था। कुछ दिनों बाद, उनकी दुनिया फिर से बिखर गई, जब जेन्सन एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। शादी करने का बनाया था प्लान श्रुति और जेन्सन ने पहले तो दिसंबर में एक बड़े शादी कार्यकर्म का प्लान बनाया था, लेकिन भूस्खलन के बाद सितंबर में उन्होंने एक कोर्ट में साधारण रूप से रजिस्टर्ड  शादी करने का फैसला किया था। दुखद घटनाओं पर संवेदना व्यक्त करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने (Landslide) जेन्सन और श्रुति के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, “यह खबर बहुत दुखद है। आपदाओं की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता। अब हम यह आश्वासन दे सकते हैं कि यह राज्य आपके साथ है, श्रुति। चुनौतियों और दर्द से उबरने की ताकत मिले।”

CPM General Secretary: Sitaram Yechury passes away...! He was undergoing treatment at AIIMS, Delhi
Uncategorised

CPM General Secretary : सीताराम येचुरी का निधन…! दिल्ली के AIIMS में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली, 12 सितंबर। CPM General Secretary : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. सीताराम येचुरी दिल्ली के AIIMS के आईसीयू में भर्ती थे। माकपा ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि 72 वर्षीय येचुरी का AIIMS के ICU में इलाज किया गया था, वह एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे। माकपा नेता येचुरी को 19 अगस्त को तेज बुखार की शिकायत के बाद AIIMS के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोई गंभीर बात नहीं थी। सीपीआई (एम) नेता की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी। सीताराम येचुरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI-M) के महासचिव थे। वह 1992 से सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो के सदस्य भी थे। इससे पहले येचुरी 2005 से 2017 तक पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सांसद रहे थे। येचुरी 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) में शामिल हुए थे और एक साल बाद, वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) में शामिल हो गए। कौन थे सीताराम येचुरी? बता दें कि सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को मद्रास (चेन्नई) में एक तेलुगु भाषी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता सर्वेश्वर सोमयाजुला येचुरी आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में इंजीनियर थे। उनकी मां कल्पकम येचुरी एक सरकारी अधिकारी थीं। वे हैदराबाद में पले-बढ़े और दसवीं कक्षा तक हैदराबाद के ऑल सेंट्स हाई स्कूल में पढ़ाई की। सीताराम येचुरी (CPM General Secretary) ने प्रेसिडेंट्स एस्टेट स्कूल, नई दिल्ली में दाखिला लिया और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में अखिल भारतीय प्रथम रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई की और फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से म.ए अर्थशास्त्र किया। इमरजेंसी के समय जे.एन.यू में छात्र रहते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

Uncategorised

Gang Rape of Military Officer : महू से सामने आई बड़ी दुखद घटना…! सैन्य अफसरों को बंधक बनाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म…रोने की आवाज सुनकर साथी अफसर छोड़ने की लगाते रहे गुहार…सदमे में गई युवती

इंदौर, 12 सितंबर। Gang Rape of Military Officer : मध्य प्रदेश के महू में दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी (कैप्टन) साथ मौजूद दो युवतियों को बांधकर पीटा गया, जिसके बाद एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस की आठ टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। ये है पूरा मामला महू में ट्रेनिंग लेने के लिए आए अधिकारी कौशल सिंह निवासी बरेली (उप्र) दो युवतियों के साथ घूमने के लिए जाम गेट पर गए थे। इन्होंने घूमने के लिए किराए की कार ली थी। ये लोग फायरिंग रेंज के करीब खड़े होकर बात कर रहे थे, इसी दौरान वहां 6 बदमाश आ गए। सबसे पहले बदमाशों ने उन लोगों के साथ मारपीट की और उनसे पैसे छीन लिए। इसके बाद एक अधिकारी और युवती से कहा कि वो 10 लाख रुपये लेकर आएं। बाकी दोनों को बंधक बना लिया। इसके बाद बंधक युवती और अधिकारी को अलग-अलग ले गए। युवती के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाशों ने जिस ट्रेनिंग अधिकारी को छोड़ा था, उसने जाकर पूरी जानकारी पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को आते देख बदमाश फरार हो गए। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज डीआईजी (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल ने जानकारी दी कि 23 वर्षीय ट्रेनी सैन्य अधिकारी की शिकायत पर डकैती, मारपीट, फिरौती और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों के गिरफ्त से छुड़ाए गए सैन्य अफसर ने पुलिस को बताया कि बदमाश बार-बार रुपयों की मांग कर रहे थे। साथी अफसर के लौटने में देरी होने पर बदमाश युवती को दूर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वह उसके रोने की आवाज सुन रहा था। बदमाशों से छोड़ने की गुहार लगाई तो उसके साथ मारपीट की गई। बता दे कि इंदौर की रहने वाली युवती घटना से सदमे में है। पुलिस ने अफसर के कथन पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा लगाई है। पकड़े गए दो बदमाशों में से एक का आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

Uncategorised

Cruelty of Naxalites : उफ्फ नक्सलियों की क्रूरता…2 ग्रामीणों को फांसी के फंदे पर लटकाया…तीसरे को किया रिहा…देखें यहां

बीजापुर, 12 सितंबर। Cruelty of Naxalites : बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से बर्बरता दिखाई है। जनअदालत के नाम पर दो ग्रामीणों को फांसी के फंदे पर लटका दिया। वहीं तीसरे को रिहा कर दिया है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाकर हत्या कर दी गयी है। वहीं नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने दो ग्रामीणों के हत्या की जिम्मेदारी ली है। दरअसल यह पूरी घटना भैरमगढ़ क्षेत्र का है। जहां पर जप्पेमरका इलाके में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जनअदालत लगाई थी। जहां पर जप्पेमरका के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाकर उनकी निर्मम हत्या दी। वहीं जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में अध्यनरत छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा किया गया है। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने दो ग्रामीणों के हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या वहीं कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब नक्सल उन्मूलन पर बड़ी बैठक लेने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे थे तभी नक्सलियों ने एक और ग्रामीण की जान ले ली थी। लगातार बढ़ते नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली बौखला गए हैं और निर्दोष ग्रामीणों को शिकार बना रहे है। बीजापुर में नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिरी करने का आरोप लगाकर गुरुवार को हत्या कर दी। घटना स्थल पर पर्चा फेंककर नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। दरअसल यह पूरी घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की थी। जहां के पुसनार गांव में रहने वाले लांचा पूनेम पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने गुरुवार को हत्या कर दी घटना स्थल पर पर्चा फेंककर नक्सलियों के (Cruelty of Naxalites) गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

BJP Leader Murder: Big Breaking...! Naxalites killed BJP leader...panic in the area
Uncategorised

Doctor’s Salary Increase : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ के डॉक्टर की बढ़ गई सैलरी…सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को 65 की जगह मिलेंगे 75 हजार…प्रोफेसर्स को 2 लाख 25 हजार

रायपुर, 12 सितंबर। Doctor’s Salary Increase : छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर की तनख्वाह सरकार ने बढ़ा दी है। सीनियर रेजिडेंट से लेकर प्राध्यापकों तक के वेतन में वृद्धि की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इस निर्णय के अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी), सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के वेतन में ऐतिहासिक वृद्धि का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 1 सितंबर 2024 से पूरे राज्य के शासकीय मेडिकल कालेजों के लिए प्रभावी होगा। प्रोफेसर्स को 2 लाख 25 हजार छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 90 हजार रूपए कर दिया गया है। इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 55 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख तथा सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 75 हजार रूपए कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 90 हजार रूपए से बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार रूपए कर दिया गया है। इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से 1 लाख 85 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख 25 हजार तथा सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 95 हजार रूपए कर दिया गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के संविदा चिकित्सकों के लिए जारी पुनरीक्षित संविदा वेतनमान के अनुसार अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 46 फीसदी तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 23 फीसदी की वेतन वृद्धि की गयी है। इस ऐतिहासिक वेतन वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में पढ़ने वाले भावी डाक्टरों का ये अधिकार है कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाला शिक्षक और शिक्षा मिले।