19 September 2024

Initiatives of CG CM: Recruitment will be done soon for 650 posts in the health department
Uncategorised

Initiatives of CG CM : स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती

रायपुर, 19 सितंबर। Initiatives of CG CM : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों में उन्नत चिकित्सकीय उपकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती भी की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में वित्त विभाग ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त विभिन्न 650 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड व्वाय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर उक्त पदों की भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग द्वारा स्टॉफ नर्स के 225, सायकेट्रिक नर्स के 5, ओ.टी. टेक्नीशियन के 15, डेंटल टेक्नीशियन के 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला के 100-100, सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25, ड्रेसर ग्रेड-1 के 50, तथा वार्ड व्वॉय एवं वार्ड आया के 50-50 इस प्रकार कुल 650 पदों पर भर्ती के अनुमति स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।

CM Jandarshan: Chief Minister Vishnu Dev Sai heard the problems of thousands of people in Jandarshan, provided motorized tricycles and other equipment to the disabled
Uncategorised

CM Jandarshan : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनदर्शन में हजारों लोगों की सुनी समस्याएं, दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल एवं अन्य उपकरण प्रदान किए

रायपुर, 19 सितंबर। CM Jandarshan : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में मरीजों को इलाज के लिए तत्काल आर्थिक सहायता मंजूर करने के साथ ही दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, वॉकर सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान की। जनदर्शन कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न इलाकों से सभी आयु वर्ग एवं समाज के हजारों लोग अपनी समस्या एवं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। जनदर्शन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और शाम 7 बजे तक चला। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान एक-एक कर सभी लोगों की समस्याओं एवं मांगों को बड़ी तन्मयता के साथ सुना और निदान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने जनदर्शन कार्यक्रम में इलाज के लिए मदद का आवेदन लेकर आई रायपुर आमापारा की उषा ठाकुर, जो कि ओरल कैंसर से पीड़ित हैं, उन्हें इलाज के लिए एक लाख रूपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने रायपुर के गुढ़ियारी निवासी रोशन साहू के 8 वर्षीय बीमार पुत्र के इलाज के लिए 25 हजार रूपए तथा दिव्यांग कलाकार विवेक भोंसले को वाद्ययंत्र खरीदने के लिए 15 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम में दिव्यांग राजूराम वाचम और लीलाशंकर साहू को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल, मोहम्मद रसीद कुरैशी को व्हीलचेयर, इंद्रसेन गोस्वमी को एल-बो क्रेच एवं विवेक शर्मा को वॉकर प्रदान किया। जनदर्शन में आने वाले लोगों के लिए बैठने और स्वल्पाहार का विशेष प्रबंध मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश के परिपालन में किया गया था। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में लोगों के प्रवेश की व्यवस्था को भी सहज रखा गया था, ताकि लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो। कार्यक्रम स्थल में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण का भी प्रबंध किया गया है। जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से जशपुर जिले के ग्राम कदेलकछार निवासी विनोद कुमार लकड़ा ने मुलाकात कर जुनाडीह से बरकानी सड़क निर्माण का मामला लंबित होने की जानकारी देने के साथ ही सड़क निर्माण शुरू कराए जाने का आग्रह किया। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम माल्दी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गांव के जलाशय क्षेत्र को अतिक्रमण से बचाने तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से इस जलाशय को संरक्षित करने के साथ ही पूर्व की भांति इससे किसानों को सिंचाई के लिए जलापूर्ति किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों दिलाया। बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की अनुपस्थिति और इलाज के नाम पर खानापूर्ति किए जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में जशपुर से आई दृष्टिबाधित कुमारी रूपवर्षा ने पढ़ने में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए ऑर्बिट रीडर यन्त्र प्रदान किए जाने का आग्रह किया। रायगढ़ जिले की खरसिया की रहने वाले 45 वर्षीया दुर्गेश नंदिनी राठौर ने मुख्यमंत्री से सब्जी बाड़ी एवं मछली पालन के लिए भूमि पट्टे पर दिए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कलेक्टर रायगढ़ को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। एक दुर्घटना में बांया हाथ खो चुके दुर्ग निवासी सागर देवांगन के आवेदन पर मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगवाए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बालिका खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया दक्षिण कोरिया में 25-30 अगस्त तक आयोजित एशियन कप बीच वुडबॉल चैम्पियनशिप में ब्रॉज मेडल हासिल करने वाली महासमुंद की चैन कुमारी निषाद और रायपुर की रंजीता खलको भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को अपने पास मंच पर बुलाकर उनकी हौसला अफजाई की और उनके साथ फोटो भी खिंचाई।

Lover Crushed by Car: When she refused to marry, the lover crushed her with the car…they were in a relationship for four years…after a few days they took 7 rounds with someone else
Uncategorised

Lover Crushed by Car : शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने कार से कुचला…चार साल से था सबंध…कुछ दिनों बाद अन्य के साथ लेते 7 फेरे

गोरखपुर, 20 सितंबर। Lover Crushed by Car : गोरखपुर में कॉलेज जाने के लिए चौराहे पर ऑटो का इंतजार कर रही लड़की को एक कार चालक ने कुचल दिया। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद कार भी डिवाइडर से जा टकराई। इससे कार चला रहा युवक भी घायल हो गया है। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना गीड़ा थानाक्षेत्र के बरहुआ की है। बताया जाता है कि छात्रा की कार से कुचलकर जान लेने वाला युवक उससे शादी करना चाहता था। युवती की 3 महीने बाद किसी और से शादी होने वाली थी। इस वजह से आरोपी नाराज था। यही कारण है कि उसने इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम दिया। आरोपी की पहचान प्रिंस यादव के रूप में हुई है।  घटना के बाद आरोपी की कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस वजह से वह भी चोटिल हो गया। कुशीनगर जिले के सुकरौली के रहने वाले प्रिंस यादव का छात्रा के गांव में ननिहाल है। ननिहाल के बहाने वह छात्रा के गांव आता था।  नवंबर में तिलक चढ़ना था गीडा थानाक्षेत्र के बरहुआ के शिवशंकर यादव की बेटी अंकिता यादव की शादी तय हो गई थी, नवंबर में तिलक चढ़ना था। घर वाले तैयारियों में व्यस्त थे लेकिन बुधवार की घटना ने खुशियों पर ग्रहण लगा दी। बुधवार सुबह अंकिता कालेज जाने के लिए ऑटो जा इंतजार कर रही थी इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह एक सिरफिरे ने शादी से इनकार करने पर ग्रेजुएशन की एक छात्रा को गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ के पास कार से रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार भी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिससे कार चालक घायल हो गया। उसे पुलिस की निगरानी में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ऑटो का कर रही थी इंतजार, तेज रफ्तार कार ने रौंदा जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के बरहुआ की रहने वाली अंकिता यादव (20) पुत्री शिवशंकर शहर के गंगोत्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। तीन दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को कॉलेज जाने के लिए सुबह करीब दस बजे सड़क किनारे बंधे के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सहजनवां से गोरखपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अंकिता को रौंदते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई। ग्रामीणों ने कार चालक को दबोचा यह देख आसपास के लोग दौड़े और छात्रा के पास पहुंचे लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उधर, टक्कर के बाद कार के भी परखचे उड़ गए थे, लेकिन चालक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी थी। आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पहले उसे जिला अस्पताल पहुंचाया पर बाद में मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। उसकी पहचान कुशीनगर जिले के हाटा थाना के गणेशपुर गांव के प्रिंस यादव के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया की छात्रा के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कार चालक को भी चोट आई है। उसे पुलिस की निगरानी में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। परिजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ पूरे प्रकरण की खुद मानीटरिंग कर रहे हैं। बताया जाता है कि उसने युवती से शादी करने की इच्छा जताई थी। तब छात्रा ने उससे शादी करने से इनकार (Lover Crushed by Car) कर दिया था।

Hanged Wife: You are ugly... I am with you because of my government job...! The teacher could not tolerate these words from her husband... The wife committed suicide by hanging herself
Uncategorised

Hanged Wife : रायपुर से दुखद खबर…! तुम बदसूरत हो…सरकारी नौकरी की वजह से साथ हूं…पति के मुंह से ये शब्द बर्दाश्त नहीं कर सकी शिक्षिका…पत्नी ने लगाई फांसी

रायपुर, 20 सितंबर। Hanged Wife : रायपुर में महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। महिला ने अपने शराबी पति के तानों से तंग आकर ऐसा कदम उठाया था। आरोपी पति पत्नी को बदसूरत और मोटी कहकर परेशान करता था। इसके अलावा उससे मारपीट भी करता था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक महिला ने अपने शराबी पति के तानों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला तरुण दुबे का पति मयूरकांत उसे रोज परेशान करता था। पत्नी को मोटी और बदसूरत कहकर चिढ़ाता था। महिला ने अपने शराबी पति के तानों से तंग आकर ऐसा कदम उठाया।  पेशे से शिक्षिका थी मृतका  मिली जानकारी के अनुसार घटना 27 मार्च 2024 की है। पुलिस को रामकृष्ण हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक महिला को मृत अवस्था में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि मृतिका तरुण दुबे है। जो रायपुर के विनायक विहार भाटागांव की रहने वाली है। उसकी शादी मई 2013 में जबलपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले मयूर कांत दुबे के साथ हुआ था। मयूर फार्मेसी कंपनी में काम करता था, जबकि तरुण शिक्षिका थी। महिला का पति मयूरकांत दुबे शराबी था। पत्नी तरुण दुबे के कैरेक्टर पर भी शक करता था। दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। मयूरकांत अपनी पत्नी को मोटी और बदसूरत कहते हुए, तुम मर क्यों नहीं कहता था। इसके अलावा वह उसकी सरकारी नौकरी की वजह से साथ की बात कहता था। तरुण को उसका पति लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। सुसाइड से पहले मां को किया था कॉल  मृतिका तरुण दुबे सुसाइड से पहले अपनी मां को फोन लगाया था। उसने अपने पति मयूर को लेकर शिकायत की। जिसमें कहा कि वह गलत हरकत करके आया है। फिर फोन काट दिया। इसी रात को तरुण ने अपने कमरे में लगे सीलिंग फैन में चुनरी बांधकर फंदे में झूल गई। मयूर ने कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोला तो उसकी बॉडी फंखे से लटक रही थी। मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने करीब 6 महीने तक बारीकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान कई गवाहों के बयान दर्ज किए गए। जिसमें आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मृतका के पति मयूरकांत दुबे को अरेस्ट कर लिया है।

Brawl at the Bar: Raipur Breaking…! Shoaib, son of Anwar Dhebar, who is in jail in the liquor scam, arrested
Uncategorised

Brawl at the Bar : रायपुर ब्रेकिंग…! शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर का बेटा शोएब गिरफ्तार…VIDEO

रायपुर, 20 सितंबर। Brawl at the Bar : रायपुर के जूक क्लब बार में शोएब ढेबर ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की। बुधवार रात पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करने के दौरान विवाद हुआ था। पीड़ित के FIR दर्ज कराने के बाद तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। शोएब शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का बेटा है। पीड़ित अब्दुल मोबिन ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग और ट्रेडिंग का काम करता है। बुधवार को वह दोस्त शुभम डागा के साथ खाना खाने के लिए VIP रोड गया हुआ था। इस दौरान होटल शीतल इंटरनेशनल स्थित जूक क्लब-बार के बाहर BMW कार खड़ी थी। उसने गाड़ी को हटवाने के लिए हॉर्न दिया, जिससे कार रिवर्स करे। इस पर शोएब ढेबर ने कार से उतरकर बदसलूकी की। तीन आरोपियों ने मिलकर की पिटाई विवाद के दौरान शोएब के साथ उसके दोस्त अनस और अतीक मेमन भी थे। तीनों ने मिलकर अब्दुल मोबिन के गालों पर थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही व्यापारी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मारपीट के बाद पीड़ित के गाल में चोट आई है। इस विवाद के बाद आसपास मौजूद लोगों ने झगड़े को शांत कराया। फिर पीड़ित अब्दुल ने तेलीबांधा थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद शोएब ढेबर और अन्य के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद शोएब को गिरफ्तार भी कर लिया गया। शोएब का वकील बोला-राजनीतिक बदला इस मामले को लेकर शोएब ढेबर के वकील अमीन खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जो FIR में धाराएं लगाई है वह जमानती है। शोएब को थाने से जमानत भी मिल गई। इसके बाद भी राजनीतिक बदला लेने के लिए उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। हमने कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 20 हजार रुपए का जमानतीय बॉन्ड भी पेश किया है। युवती से साइबर स्टॉकिंग का भी केस है दर्ज इससे पहले, ढेबर के घर सुपरवाइजर रहे इमरान मेघजी ने दूसरी FIR सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। इसमें अनवर ढेबर के साथ ही उसके बेटे शोएब ढेबर, जुनैद ढेबर और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। इमरान ने बताया कि, वह ढेबर के प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। जब वह काम छोड़कर चला गया तो उसे डरा-धमकाकर बुलाया गया। चारों आरोपियों ने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इमरान ने यह भी आरोप लगाया है कि, धमकी देकर उससे किसी लड़की की साइबर स्टॉकिंग कराई गई। आरोप है कि, लड़की के मोबाइल से जानकारी निकलवाने के लिए छेड़छाड़ की गई।

Uncategorised

One Nation-One Election : 32 पार्टियों का सपोर्ट 15 का विरोध तो 80% लोगों का समर्थन…! ‘एक देश-एक चुनाव’ पर किस दल का क्या रहा रुख…? यहां देखें विस्तार

नई दिल्ली, 19 सितंबर। One Nation-One Election : ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ की संभावएं तलाशने के लिए मोदी सरकार ने कोविंद कमेटी का गठन किया था। गुरूवार को मोदी कैबिनेट ने उस कमेटी के प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है, अब मुमकिन है कि शीतकालीन सत्र में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर संसद में बिल लाया जाए और अगर बिल पास होता है, तो 2029 से पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएं। कोविंद कमेटी के प्रस्तावों के मुताबिक पहले फेज में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होंगे और फिर दूसरा फेज 100 दिनों के भीतर होगा, जिसमें स्थानीय निकायों के चुनाव होंगे, लेकिन विपक्ष कह रहा है कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ मुमकिन नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पूरे देश में एक चुनाव हो सकता है। अगर हां तो कैसे? प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किला से अपने पहले संबोधन में जो वादा किया था, उसे पूरा करने की तैयारी कर ली है। देश में सभी चुनाव एक साथ कराए जाने का रास्ता धीरे धीरे साफ हो रहा है। मोदी कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कोविंद कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। वहीं कांग्रेस कह रही है कि एक देश एक चुनाव नहीं चलने वाला है। 62 सियासी दलों से ली गई राय समिति ने एक देश-एक चुनाव पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए 62 सियासी दलों से राय ली थी। इन राजनीतिक दलों में से 32 ने समर्थन, 15 ने विरोध और 15 ने इस पर जवाब देने से इनकार कर दिया था।जेडीयू ने जहां बिल का समर्थन किया है, तो वहीं चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने मामले में अपनी राय नहीं दी है। इतना ही नहीं मायावती ने इसका समर्थन किया है। 80% लोगों का समर्थन इसे लेकर 2015 में संसदीय समिति ने भी अपनी सिफारिश की थी। प्रधानमंत्री मोदी भी पिछले कई वर्षों से अलग-अलग मंचों के जरिये एक देश-एक चुनाव की बात मजबूती से उठाते रहे हैं। एक सवाल के जवाब में वैष्णव ने बताया कि संसद में जल्द ही इसे लेकर विधेयक पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविन्द समिति की सिफारिशों को आगे बढ़ाने के लिए एक क्रियान्वयन समूह बनाया जाएगा और अगले कुछ महीनों के दौरान इसे लागू करने के उपायों पर देशभर में चर्चा की जाएगी। इस दौरान सरकार इस पर आमसहमति बनाने की दिशा में काम करेगी। यह विषय ऐसा है जो देश को मजबूत बनाएगा। वैष्णव ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अब शायद अंदरूनी दबाव महसूस करेंगी क्योंकि समिति की परामर्श प्रक्रिया के दौरान 80 प्रतिशत लोगों खासकर युवाओं ने इसका काफी समर्थन किया था। ये लाभ होंगे देश को बार-बार चुनाव के भंवर में नहीं फंसना होगा। विकास कार्यों की रफ्तार सुस्त नहीं पड़ेगी। अभी चुनाव के चलते नए कामकाज रुक जाते हैं। देश पर बार-बार के चुनावों के कारण वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। केंद्र और राज्य के बीच कटुता की स्थिति नहीं बनेगी। बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार करने के लिए मोदी सरकार ने पिछले साल सितंबर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने इस साल मार्च में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 18 हजार 626 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में दिया ये प्रस्ताव

Uncategorised

Fatal Road Accident : जबलपुर से दर्दनाक हादसे की खबर…! ऑटो और हाईवा की आमने-सामने…! मौके पर 7 लोगों की दुखद मौत…यहां देखें VIDEO

जबलपुर, 19 सितंबर। Fatal Road Accident : मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को सीहोरा माझगंवा रोड पर एक ऑटो और हाईवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार सभी सात लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक पास के प्रतापपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। गुस्साए ग्रामीणों ने किया जाम हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मझगंवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त (Fatal Road Accident) करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 7500 रुपये, विधायक निधि से 5000 रुपये और संबल योजना के तहत चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

Uncategorised

Controversial MLA : बड़ी खबर…! विधायक पर लगा बैन…! 3 महीने तक इस जिले में नहीं जा सकेंगे…यहां जानिए वजह

बेंगलुरु, 19 सितंबर। Controversial MLA : तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह के कर्नाटक के एक जिले में एंट्री करने पर तीन महीने के लिए बैन लगा दिया गया है। दरअसल, राजा सिंह बागलकोट जिले के मुधोल शहर में गणेश विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही अधिकारियों ने कानून व्यवस्था में संभावित गड़बड़ी का हवाला देते हुए उनके जिले में घुसने पर तीन महीनों तक रोक लगा दी है। अधिकारियों के मुताबिक गणेश विसर्जन का जुलूस का मार्ग एक मस्जिद से होकर गुजरता है और राजा सिंह के भड़काऊ भाषणों का इतिहास चिंता का विषय है। इसके चलते उनको तेलंगाना में उनके आवास पर नोटिस दिया गया। 15 हजार हिंदू स्वयंसेवक होंगे एकत्रित डिप्टी कमिश्नर और जिलाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 19 सितंबर को गणेश विसर्जन शोभायात्रा मुधोल में निकाली जाएगी। जिस मार्ग से शोभायात्रा गुजरेगी, उस दौरान जनता प्लॉट में एक मस्जिद है जो अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है। इस विसर्जन शोभायात्रा में मुधोल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 10,000 से 15,000 हिंदू स्वयंसेवक एकत्रित होंगे। हैदराबाद (तेलंगाना) से राजा सिंह शोभायात्रा में भाग लेने के लिए मुधोल आ रहे हैं और वे इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हैं। 2015 में हुए थे सांप्रदायिक दंगे आगे कहा गया है कि सांप्रदायिक दंगों की दृष्टि से मुधोल शहर बहुत संवेदनशील शहर है। इससे पहले 23 सितंबर 2015 को मुधोल में गणेश विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों के संबंध में मुधोल पुलिस स्टेशन में कुल 28 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें 9,46.22,410/- रुपये की संपत्ति जला दी गई और नुकसान पहुंचाया गया था। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के खिलाफ दर्ज मामले अभी भी अदालत में लंबित हैं। मुधोल शहर में पहले जैसा नफरत भरा माहौल अभी भी दोनों समुदायों में व्याप्त है। अधिकारियों ने कहा कि हैदराबाद (तेलंगाना) के राजा सिंह, जो स्वयंभू राष्ट्र गौरक्षक और श्री राम युवा सेना के संस्थापक अध्यक्ष हैं, एक समर्थक नेता हैं। उनके भड़काऊ और उत्तेजक भाषण से कानून और व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावना है। तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा सिंह एक विवादास्पद राजनेता हैं। वर्ष 2010 में हैदराबाद में सांप्रदायिक दंगा भड़काने के आरोप में हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया था। वर्ष 2017 में कर्नाटक राज्य के यादगिरी जिले के यादगिरी शहर में अपने भाषण के दौरान उन्होंने हिंदुओं को भड़काया। आंध्र-तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में दर्ज है 105 मामले अधिकारियों ने कहा है कि 2020 में फेसबुक ने उनका अकाउंट बंद कर दिया। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनके विवादास्पद बयान के कारण 2022 में उनके खिलाफ देशव्यापी विरोध के चलते उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया था। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और अन्य राज्यों में उनके खिलाफ कुल 105 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उनमें से कई सांप्रदायिक अपराधों से संबंधित हैं और उन्होंने 2025 में तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान 80 आपराधिक मामलों की स्वयं घोषणा भी की है। ऐसी स्थिति में यदि राजा सिंह मुधोल शहर में गणेश विसर्जन जुलूस में भाग लेते हैं, तो कानून और व्यवस्था में गड़बड़ी होने की संभावना है। बुगलकोट जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के हित में आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजा सिंह को 16/09/2024 से बागलको जिले में प्रवेश करने के लिए प्रतिबंधित किया जाता है। बागलकोट जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए 3 महीने का समय दिया गया है।