23 September 2024

Uncategorised

MP Son Death : बिग ब्रेकिंग…! सांसद के बेटे की सड़क हादसे में मौत…परिवार में पसरा मातम

मुजफ्फरपुर, 23 सितम्बर। MP Son Death : मुजफ्फरपुर में लोजपा (आर) की सांसद वीणा देवी के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वैशाली सांसद वीणा देवी का बेटा राहुल राज बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां राहुल ने दम तोड़ दिया। वैशाली से लोजपा (आर) की सांसद वीणा देवी के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा चौक के पास सोमवार की देर शाम घटी। सड़क दुर्घटना में एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और सांसद वीणा देवी के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की जान चली गई। छोटू सिंह की पत्नी निरुपमा सिंह जिला परिषद की उपाध्यक्ष है। हादसे की सूचना मिलते हीं जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों के सहयोग से छोटू को सीएचसी सरैया ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सीएचसी में बड़ी संख्या में एमएलसी और सांसद के समर्थक पहुंचने लगे। सरैया थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी पहुंचे और चिकित्सकों से पूछताछ कर जानकारी ली। उसके बाद पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी और विधायक अशोक कुमार सिंह भी पहुंचे। शव को एम्बुलेंस में लेकर विधायक और एसडीपीओ शहर के लिए निकल गए। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Bhagyoday Tirth Hospital: A huge fire broke out in a private hospital due to the explosion of an oxygen cylinder... Watch the horrifying VIDEO here
Uncategorised

Bhagyoday Tirth Hospital : निजी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग…यहां देखें भयावह VIDEO

सागर, 23 सितंबर। Bhagyoday Tirth Hospital : एमपी के सागर स्थित भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में आज उस वक्त वक्त चीख पुकार मच गई। जब स्टोर रुम में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया और आग लग गई। आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया। अस्पताल से उठ रही आग की लपटें देख राह चलते लोग रुक गए। खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरु कर दिया। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है लेकिन घटना के बाद से प्रबंधन से लेकर मरीजों उनके परिजनों में दहशत व्याप्त रही। बताया गया है कि खुरई रोड सागर स्थित भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में सोमवार शाम रोज की तरह कामकाज चल रहा था। लोगों की आवाजाही लगी रही। इस दौरान स्टोर रुम में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। जिससे अस्पताल में आग लग गई आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख अस्पताल परिसर के अंदर मरीज, डाक्टर व परिजनों में चीख पुकार मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागते नजर आए। खबर मिलते ही आर्मी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई जिन्होने आग को काबू कर लिया। हालांकि इसके पहले अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर अन्य लोग भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उस वक्त तक आग भयावह हो चुकी थी।

Love Jihad Case: 'Ashraf' cut 'Mahalakshmi' into 30 pieces...! He calmly put her in the fridge and escaped
Uncategorised

Love Jihad Case : ‘अशरफ’ कर गया ‘महालक्ष्मी’ के 30 टुकड़े…! बड़े इत्मीनान से फ्रिज में डालकर हुआ फरार

बेगुलरु, 23 सितंबर। Love Jihad Case : बेगुलरु के एक फ्लैट में 30 टुकड़ों में मिले महिला के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। खौफनाक तरीके से मारी गई महिला की पहचान 29 साल की महालक्ष्मी के तौर पर हुई है। महालक्ष्मी बीते करीब 9 महीने से अपने पति से अलग रह रही थी और उसके रिश्ते अशरफ नाम के युवक से थे, जो उत्तराखंड का रहने वाला बताया गया है। महालक्ष्मी के पति हेमंत दास ने बताया कि उन्होंने पत्नी को एक महीने पहले देखा था, जब वह उनकी दुकान पर बेटी से मिलने आई थी। इंडिया टुडे से बातचीत में हेमंत दास ने कहा कि महालक्ष्मी के रिश्ते कुछ महीनों से अशरफ के साथ थे और उसके साथ ही फ्लैट में रहती थी। महालक्ष्मी का शव फ्लैट में ही 30 टुकड़ों में पाया गया था। इस कत्ल के बारे में तब पता चला, जब लोगों को बदबू आई और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाने पर पुलिस के भी होश उड़ गए और महालक्ष्मी का शव बुरे हाल में टुकड़े-टुकड़े पाया गया। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो इतनी वीभत्स हैं कि उन्हें यहां प्रकाशित भी नहीं किया जा सकता। हेमंत दास ने कहा कि अशरफ और महालक्ष्मी ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके चलते वह बेंगलुरु नहीं जाता था। अब इस मामले ने सभी के होश उड़ा दिए हैं और मामला सांप्रदायिक तनाव का भी बन सकता है। भाजपा ने राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर आरोप लगाया है कि इसीलिए कांग्रेस लव जिहाद कानून का विरोध करती है क्योंकि उसे एक वर्ग को ऐसी ही छूट देनी है। नाई की दुकान पर काम करता था आरोपी अशरफ हेमंत दास ने बताया कि महालक्ष्मी के साथ उसकी शादी करीब 6 महीने तक चली, लेकिन कुछ महीने पहले दोनों कई मसलों पर विवाद के चलते अलग हो गए थे। हेमंत दास ने दावा किया कि उनकी पत्नी अशरफ नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध में थी। अशरफ बेंगलुरु के नेलामंगला इलाके में एक नाई की दुकान में काम करता था। उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है कि अशरफ ने ही यह कत्ल किया है। इसकी वजह ब्लैकमेलिंग का केस हो सकता है, जो कुछ महीने पहले ही महालक्ष्मी ने उसके खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस बोली- आरोपी बाहरी है, पर हम पहचान नहीं बताएंगे इस मामले में पुलिस कमिश्नर दयानंद का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस केस की हर ऐंगल से जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। उन्होंने उसकी पहचान बताने से इनकार किया है और कहा कि वह बाहरी है। हम इससे ज्यादा उसके बारे में जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि इससे उसे ही मदद मिलेगी। इससे पहले होम मिनिस्टर जी. परमेश्वर ने कहा कि पुलिस ने इस कांड में काफी जानकारियां जुटा ली हैं।

Lightning Struck Breaking: To escape heavy rain, 8 people entered a kiosk-like shop... This is the first incident of so many deaths due to lightning... Watch the painful video here
Uncategorised

Lightning Struck Breaking : भारी बारिश से बचने 8 लोगों ने गुमटी नुमा दुकान में घुसे…बिजली गिरने से इतनी मौतों की यह पहली घटना…यहां देखें दर्दनाक VIDEO

सागर, 23 सितंबर। Lightning Struck Breaking : सोमनी क्षेत्र के ग्राम जोरातराई (मंगटा) में आकाशीय बिजली गिरने से चार स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब डेढ़ से पौने दो बजे की है। बारिश के दौरान सभी गांव में ही एक गुमटीनुमा दुकान में ठहरे हुए थे। तभी तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में चार युवक भी बताए जा रहे हैं। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से इतनी मौतों की यह पहली घटना है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी। घटना राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चार स्कूली बच्चे आ गये। हादसे के वक्त सभी स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं चार युवक भी बिजली की चपेट में आये। घटना सोमानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गयी। कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं। घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस रवाना की गयी।

Fetus in Fetu: Shocking case from MP...! Woman has a baby in her womb...and inside that baby, another baby is growing...family members are shocked and worried
Uncategorised

Fetus in Fetu : MP से चौंकाने वाला मामला…! महिला के पेट में बच्चा…और उस बच्चे के अंदर भी पल रहा है एक बच्चा…हैरान परेशान घरवाले

सागर, 23 सितंबर। Fetus in Fetu : मध्य प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक महिला के पेट में पल रहे बच्चे के अंदर भी एक बच्चा पल रहा था। अल्ट्रासाउंट कराने पर डॉक्टरों को इसकी जानकारी लगी थी। अब महिला ने बच्चे को जन्म दिया दे दिया। इस कंडीशन को मेडिकल भाषा में फीटस इन फीटू कहा जाता है। डॉक्टरों के अनुसार लाखों महिलाओं में किसी एक के साथ ऐसा होता है। जन्म के बाद से नवजात जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती हैं, उसे बचाने के लिए डॉक्टर सर्जरी करने को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह रेयर केस सागर जिले की एक गर्भवती महिला में सामने आया है। निजी क्लीनिक पर आई थी जांच कराने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष और प्राध्यापक डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि केसली की रहने वाली एक गर्भवती महिला नौवें महीने में उनके निजी क्लीनिक पर जांच कराने के लिए आई थी। जांच में महिला के गर्भ में पल रहे नवाजत के अंदर भी एक बच्चा होने का संदेह हुआ। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज बुलाया, जहां जांच के दौरान महिला के गर्भ के अंदर एक और बेबी या टेरिटोमा की मौजूदगी नजर आई। इसके बाद महिला को मेडिकल कॉलेज में प्रसव कराने की सलाह दी गई, लेकिन वह यहां आशा कार्यकर्ता के साथ आई थी। ऐसे में वह महिला को वापस केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं, जहां सामान्य प्रसव हुआ है। बच्चे के पेट में नजर आई गांठ डॉक्टर पीपी सिंह ने कहा कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट (Fetus in Fetu) में महिला के पेट में पल रहे बच्चे के पेट में एक गांठ नजर आ रही थी। हमें डॉपलर करके देखा तो खून आने लगा। ऐसे में फीटस इन फीटू की संभावना जताई गई, इसमें बच्चे के अंदर भी बच्चा पल रहा होता है।

Lightning Strike: Very tragic accident in Rajnandgaon...! 8 people died due to lightning... 4 children included
Uncategorised

Lightning Strike : राजनांदगांव में बेदह दर्दनाक हादसा…! बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत…4 बच्चे शामिल…देखें VIDEO

राजनांदगांव, 23 सितंबर। Lightning Strike : राजनांदगांव में बेदह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें चार बच्चे और चार युवकों की जान चली गई है। ये घटना राजनांदगांव के जोरातराई गांव की बताई जा रही है। राजनांदगांव से एक बड़ी खबर आ रही है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी। घटना राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चार स्कूली बच्चे आ गये। हादसे के वक्त सभी स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं चार युवक भी बिजली की चपेट में आये। घटना सोमानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गयी। कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं। घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस रवाना की गयी।

'Congress blood flows in my veins...!' Kumari Selja spoke big on the internal strife in the party... listen to the video here
Uncategorised

‘मेरी रगों में Congress का खून…!’ Kumari Selja ने पार्टी में अंदरुनी कलह पर बोल गईं बड़ी बात…यहां सुनिए VIDEO

नई दिल्ली, 23 सितंबर। Hariyana में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच राज्य की जनता के मन में कई सारे सवाल हैं। जैसे कि हरियाणा में मतदान की तारीख क्या है? हरियाणा मेंं कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? मतगणना किस दिन की जाएगी जैसे प्रश्न लगातार पूछे जा रहे हैं। लोगों के मन में उठ रहे इन तमाम सवालों के बीच कांग्रेस नेत्री व सिरसा लोकसभा सीट से सांसद कुमारी सैलजा का नाम तेजी से सुर्खियों में छाया है। हरियाणा के सियासी गलियारों में कुमारी सैलजा द्वारा साधी गई चुप्पी को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच कांग्रेस नेत्री ने समाचार चैनल ‘आजतक’ को दिए साक्षात्कार में अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि कांग्रेस का खून मेरी रगों में है। ऐसे में पार्टी छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है। कुमारी सैलजा का कहना है कि हर दल में थोड़ी बहुत अंदरुनी कलह होती है और हम भी इसका हल आसानी से ढूंढ़ लेंगे। कुमारी शैलजा ने तोड़ी चुप्पी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार-प्रसार को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ‘आजतक’ के साथ आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में कहा है कि “कुछ अंदरूनी बातें हो जाती हैं। पार्टी से नाराजगी नहीं है और जल्द ही वे चुनावी कैंपेन के लिए निकलेंगी।” कुमारी सैलजा ने BJP पर करारा निशाना साधते हुए कहा है कि ”बीजेपी के नेता उन्हें नसीहत न दें। मेरा राजनीतिक करियर उनसे लंबा है। जो लोग भी भ्रम फैला रहे हैं कि सैलजा कांग्रेस छोड़ेंगी उन्हें बता दूं कि मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ सकती है। कुमारी सैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है। मेरे पिता भी कांग्रेस के झंडे में लिपट कर गए और मैं भी झंडे में ही लिपककर जाऊंगी।” BJP में आने के खट्टर के ऑफर पर बोलीं हरियाणा (Hariyana) विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं जिसका उल्लेख उपरोक्त में किया है। इसमें चुनाव और मतगणना की तारीख व कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सवाल किया जा रहा है। बता दें कि 5 अक्टूबर 2024 को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौरान सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान संपन्न हो जाने के बाद जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम एक साथ 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। सीएम पद के लिए चेहरे की बात करें तो कांग्रेस की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में है। हालाकि देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी परिणाम किसी पार्टी के पक्ष में जाते हैं और हरियाणा का अगला सीएम कौन होता है?

Vacant chair for Arvind Kejriwal...! New CM said after taking charge- Today Bharat's pain is in my mind...? Listen
Uncategorised

Arvind Kejrival के लिए खाली कुर्सी…! पदभार संभालकर बोलीं नई CM- आज मेरे मन में भरत की व्यथा…? सुनिए

नई दिल्ली, 23 सितंबर। Arvind Kejrival : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने पदभार संभाल लिया है। कमान संभालने के साथ ही उन्होंने यह भी तय कर दिया है कि भले ही सीएम की कुर्सी पर वह काबिज हैं, लेकिन सर्वोच्च स्थान पर अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे। सोमवार को सीएम की कुर्सी संभालने के साथ ही आतिशी ने कहा,’जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला उसी तरह मैं सीएम की कुर्सी संभालूंगी।’ इस दौरान उनके बगल में एक खाली कुर्सी भी नजर आई। आतिशी ने कहा,’आज मेरे मन में भरत की व्यथा है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया। दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे।’

सीबीआई को लेकर विष्णुदेव सरकार का नोटिस...! बिना लिखित प्रमाण के जांच नहीं की गई सीबीआई...यहां ऑर्डर कॉपी देखें
Uncategorised

CBI को लेकर विष्‍णुदेव सरकार का नया नोटिफिकेशन…! बिना लिखित अनुमति के जांच नहीं कर सकेगी CBI…यहां देखें आदेश कॉपी

रायपुर, 23 सितंबर। CBI : छत्‍तीगसढ़ में सीबीआई के कार्रवाई के अधिकार को लेकर राज्‍य सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि सीबीआई को प्रदेश में केंद्र सरकार और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में कार्रवाई की पूरी अनुमति है, लेकिन राज्‍य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए अनुमति लेनी होगी। गृह विभाग से जारी गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 (क्र. 25 सन् 1946) की धारा 6 के अनुसरण मे, समय-समय पर संशोधित उक्त अधिनियम की धारा 3 के अधीन अधिसूचित अपराध या अपराधों की श्रेणियों, जो कि कथित तौर पर केंद्र सरकार, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों द्वारा किए गए हैं। (चाहे वे अलग से काम कर रहे हों या केंद्र सरकार / केंद्र सरकार के उपक्रम के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हों), के अन्वेषण के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना के सदस्यों (CBI) की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र के विस्तार के लिए अपनी सहमति देती है। यह सहमति इस शर्त के अधीन है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित लोक सेवकों से संबंधित मामलों में, राज्य सरकार की पूर्व लिखित अनुमति के बिना ऐसा कोई अन्वेषण नहीं किया जायेगा। किसी अन्य अपराध के लिए मामले-दर-मामले के आधार पर दी गई सहमति भी प्रवृत्त रहेंगी।

Before committing suicide, the 'daughter' wrote a suicide note on her thigh...! So that her in-laws don't find out
Uncategorised

Suicide से पहले ‘बेटी’ ने अपनी जांघ पर लिखा सुसाइड नोट…! ताकि ससुराल वाले न देख सके…यहां देखिए VIDEO

बैतूल, 23 सितंबर। Suicide : जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में ग्राम बासन्या निवासी मंगरिया गाठे की 19 वर्षीय पत्नी शिवानी ने दहेज प्रताड़ना के कारण हर दिन होने वाली मारपीट से तंग आकर फांसी लगा ली। मृतिका ने अपनी जांघ पर पेन से सुसाइड नोट लिखा है जिसमें पति, सास, ननंद और जेठ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जांघ पर सुसाइड नोट लिखा ताकि ससुराल वाले न देख सके। शनिवार रात्रि में ससुराल के लोग उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पांच माह पहले शिवानी का हुआ था विवाह बोरदेही थाने में मर्ग कायम करने के बाद एसडीओपी मुलताई के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। बोरदेही थाना प्रभारी रामकुमार मीणा ने बताया कि ग्राम बासन्या निवासी मंगरिया ने पांच माह पहले शिवानी से विवाह किया था। शनिवार रात्रि में बोरदेही के अस्पताल से नव विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मायके वालों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के कारण ससुराल के लोगों द्वारा मारपीट का शिकार बनाया जा रहा था। मृतिका ने खुदकुशी करने के पहले अपने पैर की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें अपनी मौत का कारण पति, ननंद, जेठ और सास को बताया है। मृतिका के पिता राजकुमार पंडोले ने बताया कि शनिवार शाम को बेटी ने मुझे फोन किया था कि पापा आओ, मेरे को बचा लो क्योंकि मेरे को बहुत मार रहे हैं। मैं बेटी के ससुराल जा रहा था तब तक बेटी गांव में नाले के पास आ गई थी। मैं उसे बाइक से ला रहा था लेकिन गांव के लोगों और ससुराल के लोगों ने समझाइश देकर कहा कि हमारे गांव का मामला है और हम सुलझा लेंगे। इस कारण से मैं बेटी को छाेड़कर घर लौटने लगा। बीच रास्ते में मुझे फोन पर बताया गया कि बेटी ने फांसी लगा ली है। राजकुमार ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी ने फांसी नहीं लगाई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस को सूक्ष्मता से जांच कर बेटी की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी सजा देना चाहिए। पिता के लिए लिखा संदेश सुसाइड नोट में मृतिका शिवानी ने अपने पिता के लिए भी संदेश लिखा है। उसने लिखा है कि साॅरी पापा , मैं हार गई। लव यू पापा।