24 September 2024

Digital Rape : Big Breaking…! Digital rape of a 3 year old innocent girl in a famous school…class teacher is
Uncategorised

CG TRANSFER BREAKING : लोकनिर्माण विभाग में 32 अधिकारियों का हुआ तबादला… यहां देखें लिस्ट

रायपुर, 24 सितंबर। CG TRANSFER BREAKING : छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 32 अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है। यह निर्णय विभागीय कार्यों के कुशल प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार के उद्देश्य से लिया गया है। इन अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थलों पर तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। स्थानांतरण आदेश अस्थाई रूप से लागू रहेगा और आगामी आदेश तक यह प्रभावी रहेगा।

Uncategorised

Htyara Pati : महज 6 महीने पहले ब्याही नवविवाहिता की दर्दनाक हत्या…! फांसी का रूप देकर की बचने की कोशिश…पति गिरफ्तार

हजारीबाग, 24 सितंबर। Htyara Pati : झारखंड के हजारीबाग में छह महीने पहले चौपारण के बसरिया में ब्याही गई नवविवाहिता वर्षा कुमारी की मुंबई में हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप उसके पति मनीष कुमार दांगी पर है। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। वर्षा ने एक घंटे पहले पिता को फोन कर पति द्वारा बुरी तरह से मारपीट किए जाने की जानकारी दी थी। वर्षा के पिता प्रसिद्ध क्रशर व्यवसायी राजेश प्रसाद मेहता है और मूल रुप से इचाक जमुआरी के रहने वाले हैं। शहर के न्यू एरिया स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में रहते हैं। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है और सूचना के बाद स्वजन मुंबई बेटी के शव को लेने पहुंच गए थे। वहीं दूसरी ओर स्वजन ने बताया कि मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फांसी का रूप देकर की बचने की कोशिश मनीष कुमार की गिरफ्तारी पुलिस ने स्वजन द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडियो के बाद हुई, जिसमें वह रोते हुए मारपीट किए जाने और पति द्वारा जान मारने के प्रयास के बारे में बता रही है। ऑडियो में वर्षा अपने पिता से यह कहती सुनी जा सकती है कि वह (मेरा पति) मुझे जान से मार देगा। इस फोनकॉल के एक घंटे बाद उसकी हत्या हो गई। परिजनों ने बताया कि पति ने पहले फांसी (Htyara Pati) का रुप देकर बचने की कोशिश की। लेकिन, जब ऑडियो भेजा गया तो सच सामने आ गया।

Uncategorised

Fire in Firecracker Shop : बिलासपुर से बड़ी खबर…! पटाखा दुकान में लगी भीषण आग…यहां देखिए VIDEO

बिलासपुर, 24 सितंबर। Fire in Firecracker Shop : तोरवा इलाके में स्थित एक पटाखा दुकान में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के आसपास के लोग तुरंत बाहर भागने लगे। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण संभवतः पटाखों में अचानक हुए विस्फोट को माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

Naxal Encounter: 5 Maoists killed in an encounter between Naxalites and soldiers...! 3 soldiers injured
Uncategorised

Police-Naxalite Encounter : सुकमा से बड़ी खबर…! SP बोले- हिड़मा-देवा के बटालियन और जवानों के बीच गोलीबारी…कल मारे गए थे 3 नक्सली

सुकमा, 24 सितंबर। Police-Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज यानी मंगलवार की सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि DRG, CRPF और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हैं। सुबह से ही दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। मामला चिंतलनार थाना क्षेत्र का है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा की बटालियन नंबर-1 के साथ मुठभेड़ हो रही है। सुबह से ही दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। सारे जवान सुरक्षित हैं। जवान जब लौटेंगे तो ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। 23 सितंबर की शाम नारायणपुर और महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे। मौके से जवानों ने AK-47 सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, जवान अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे। शाम करीब 4 बजे सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। मुठभेड़ में पुलिस के सभी जवान सुरक्षित हैं। ज्यादा जानकारी जवानों के ( Police-Naxalite Encounter) लौटने के बाद ही मिल सकेगी।

CG BLAST BREAKING: IED blast...Naxalites did the first blast in the voting center...News of soldier getting injured
Uncategorised

Health Minister Review Meeting : बिग ब्रेकिंग…! स्वास्थ्य विभाग की अहम मीटिंग से सिम्स के डीन और एमएस रहे गायब…दोनों सस्पेंड

रायपुर, 24 सितंबर। Health Minister Review Meeting : बिलासपुर में आज सिम्स की स्वशासी समिति की बैठक के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की समीक्षा बैठक थी। स्वशासी समिति की बैठक में कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उधर मंत्री जायसवाल के साथ ACS हेल्थ मनोज पिंगुआ, कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन किरण कौशल, डायरेक्टर हेल्थ ऋतुराज रघुवंशी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई सीनियर अधिकारी रायपुर से बिलासपुर पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री की इतनी बड़ी बैठक होने के बाद भी सिम्स के डीन डॉ0 केके सहारे बिना बताए अनुपस्थिति रहे। बैठक शुरू होने पर बताते हैं मंत्री ने डीन के बारे में पूछा तो पता चला वे नहीं पहुंचे हैं। सिम्स की तरफ से सिर्फ एमएस डॉ. एसके नायक मौजूद थे। बैठक में मौजूद लोगों का कहना है कि एमएस बहुत सारी जानकारियां नहीं दे पाए। इसमें अधिकांश डीन से जुड़ा हुआ था। मगर डीन का गुस्सा एमएस पर निकल गया। मंत्री ने डीन के साथ ही एमएस को भी सस्पेंड कर दिया। डीन के सस्पेंशन आर्डर में मंत्री की बैठक से गायब रहने की जानकारी लिखी गई है मगर कार्रवाई की वजह आयुष्मान योजना में अनियमितता बताई गई है। दोनों के ही निलंबन आदेश में आयुष्मान योजना का ठीक से क्रियान्वयन न होने से आम आदमी का उसका लाभ न मिलना बताया गया है।

Uncategorised

Massive Devastation in Lebanon : इजरायली सेना के हमले से हिज्बुल्लाह में हाहाकार…! 300 ठिकानों पर एक साथ बमबारी…अनगिनत मौतें…भयावह VIDEO आया सामने यहां देखिए

तेल अवीव, 24 सितंबर। Massive Devastation in Lebanon : हिज्बुल्लाह पर भीषण हमले के बाद इजरायल ने अपने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। 30 सितंबर तक पूरे देश में ‘स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन’ की घोषणा की गई है. इस तरह की स्थिति तब आती है, जब नागरिक आबादी पर हमले होने की अधिक संभावना होती है। इसके साथ ही इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर अली कराकी के मारे जाने की बात सामने आई है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और डॉक्टर शामिल इससे पहले सोमवार को इजरायली सेना के हमले से हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के बीच हाहाकार मच गया। दक्षिणी लेबनान में इजरायल द्वारा किए गए हमलों में 492 लोग मारे गए, जबकि 1024 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और डॉक्टर शामिल हैं। बच्चों की संख्या 21, तो महिलाओं की संख्या 39 है। इजरायली सेना का दावा है कि उसने लेबनान में हिज्बुल्लाह के करीब 300 ठिकानों पर एक साथ बमबारी की है। इसके साथ ही लेबनान में लोगों को तुरंत अपने घरों और इमारतों को छोड़ने की चेतावनी दी गई है। लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, उनके देश को 80 हजार से अधिक संदिग्ध इजरायली कॉल आई हैं। इनमें लोगों को अपने घर खाली करने के लिए कहा गया है। टेलीकॉम कंपनी ओगेरो के प्रमुख इमाद क्रेडीह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह के कॉल तबाही और अराजकता पैदा करने के लिए एक मनोवैज्ञानिक जंग की तरह हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा है, ”मैं लेबनान के लोगों को एक संदेश देना चाहता हूं। इजरायल की लड़ाई आपके साथ नहीं है. हम हिज्बुल्लाह के साथ लड़ रहे हैं, जो कि लंबे समय से आपको ह्यूमन शिल्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। वो आपके लिविंग रूम में रॉकेट और गैराज में मिसाइल रख रहा है। उनसे हमारे देश के नागरिकों पर हमले कर रहा है। अपनी सुरक्षा के लिए हमें अब इन हथियारों को नष्ट करने का समय आ गया है। इसलिए आपको चेतावनी दी जा रही है कि आप सभी हिज्बुल्लाह से दूर हो जाएं। कृपया अभी सुरक्षित इलाकों में चलें जाएं।” रविवार को हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर किए ताबड़तोड़ सैकड़ों हवाई हमले इससे पहले रविवार को हिज़्बुल्लाह ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार तड़के हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इन हमलों के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा था कि हिज्बुल्लाह लगातार उनके लोगों पर निशाना बना रहा है। रविवार की सुबह जेजेरेल घाटी में 140 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे गए हैं। हिज्बुल्लाह के हमलों के दौरान इजरायल में बम शेल्टर में छिपे रहे लोग इसके बाद हाइफा, रमत डेविड एयरपोर्ट, नाजरेथ, अफुला, निचली गलील सहित कई सैन्य ठिकानों के पास अलर्ट जारी किया गया। आईडीएफ ने एक एक्स पर लिखा, ”हिजबुल्लाह का आतंकवाद हमारे नागरिकों को निशाना बना रहा है। हजारों इज़रायलियों ने अपनी रातें शेल्टर होम में छिपकर बिताई हैं। रॉकेटों की बौछारें उनके सिर के ऊपर से गुजर रही थीं. कुछ उनके घरों पर भी गिरी हैं। रॉकेट अलर्ट सायरन रात भर लगातार बज रहे थे।” 17 सितंबर को लेबनान में पेजर ब्लास्ट से हुई शुरूआत, अब हवाई हमलों तक पहुंच गई है। इजरायल सिर्फ ड्रोन से नहीं बल्कि फाइटर जेट्स से भी कोहराम मचा रहा है। लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद हिज़्बुल्लाह ने भी इजरायल पर रॉकेट दागे थे, लेकिन वो इतना करारा जवाब देगा, ये खुद हिज़्बुल्लाह ने भी नहीं सोचा था। क्योंकि वो अभी पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों से मिले जख्मों की पहली खेप से ही कराह रहा था। इजरायली सेना के आगे कितने टिक पाएंगे हिज्बुल्लाह और लेबनान इजरायल और लेबनान के बीच करीब 130 किलोमीटर की सीमा लगती है। ये इजरायल का उत्तरी जबकि लेबनान का दक्षिणी इलाका है। इसे ब्लू लाइन के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन लेबनान की सरजमीं पर फलने-फूलने वाले हिज़्बुल्लाह की ओर से बेशक बार-बार चुनौती दी जाए, फ़ौजी ताकत के मामले में लेबनान इजरायल के सामने कहीं नहीं टिकता है। ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की बात करें, तो इसमें शामिल दुनिया के 145 देशों में इजरायल की रैंकिंग जहां 18वीं है, वहीं लेबनान की उससे बहुत पीछे 111वीं। यानी दोनों देशों की क्षमता का आपस में कोई मुकाबला नहीं है।