26 September 2024

Bamleshwari Devi Temple: Big news from Chhattisgarh's Shaktipeeth...! Prasad of 'Maa Bamleshwari Temple' was being prepared in 'Mazhar Khan's poultry'... Food department raided
Uncategorised

Bamleshwari Devi Temple : छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठ से बड़ी खबर…! ‘मजहर खान’ के ‘पोल्ट्री’ में तैयार हो रहा था ‘मां बमलेश्वरी मंदिर’ का प्रसाद…खाद्य विभाग ने मारा छापा

राजनांदगांव, 26 सितंबर। Bamleshwari Devi Temple : देश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम को लेकर मचे बवाल के बीच छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठ मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां खाद्य विभाग ने मजहर खान नामक व्यक्ति के पोल्ट्री फार्म पर छापा मारा है। जहां ‘श्री प्रसाद’ नाम से बड़ी मात्रा में इलायची के दाना का उत्पादन किया जा रहा था। यह प्रसाद डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ाने के लिए आसपास की दुकानों में पहुंचाया जाता है। पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राका का है। हैरानी की बात तो ये है कि, जिस पैकेट में ये इलायची दाना बेचा जा रहा था। उसमें माता बम्लेश्वरी के भक्तों को गुमराह करने के लिए ये भी लिखा हुआ है कि, इसे ‘साफ एवं पवित्र वातावरण में निर्मित’ किया गया है। जहां खाद्य विभाग ने छापा मारा है, वहां मुर्गी पालन भी होता है और यह मामला डोंगरगढ़ के ग्राम राका में स्थित है। बता दें कि, यहां से खाद्य विभाग की टीम ने इलायची दाना के सैंपल लिए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में खाद्य विभाग के अधिकारियों को इलायची दाना निर्माण से जुड़ी कोई भी अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले है। यहां निर्माण होने वाली प्रसाद की सप्लाई डोंगरगढ़ के माता बम्लेश्वरी मंदिर में प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को होती है। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों का दावा है कि, पोल्ट्री फार्म उसी परिसर में है, लेकिन वहां काम करने वाले मजदूर अलग है। हालांकि ये पुलिस और खाद्य विभाग के लिए जांच का विषय है कि, माता को चढ़ाए जाने वाली प्रसाद पोल्ट्री मजहर खान नाम के व्यापारी के यहां नाम बदलकर ‘श्री प्रसाद’ के नाम से कैसे बन रही है। वहीं इस घटना के सामने आने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। अवैध रूप से संचालित हो रही थी फैक्ट्री खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक, संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं है। साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी दिखी। मानक, तिथि, बैच नंबर नहीं लिखे गए हैं। हालांकि खाद्य विभाग की टीम ने इलायची दाना के पैकेट को जब्त किया है। इलायची दाना के सैंपल लिए हैं। मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन धुर्वे ने बताया कि, इलायची दाना निर्माण से जुड़ी कोई भी अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले हैं। यहां निर्माण होने वाली प्रसाद की सप्लाई डोंगरगढ़ के माता बम्लेश्वरी मंदिर में प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को होती है। हिंदुओं के आस्था पर कड़ा प्रहार वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि, आस्था का केंद्र माता बम्लेश्वरी देवी, माता भवानी जैसे प्रतिष्ठित देवी को लगने वाले भोग प्रसाद को इस तरह की जगहों पर बनाना दुर्भाग्यजनक है। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हिंदुओं के आस्था के पर कड़ा प्रहार किया गया है। वहीं राजनांदगांव खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि, बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के साथ बात की जा रही है। प्रसाद का सेंपल टेस्ट के लिए भेजा गया। प्रसाद किस खाद्य सामग्री से बनाया जा रहा है, ये देखा जाएगा। इन मंदिरों के प्रसाद की भी होगी जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक बम्लेश्वरी मंदिर के अलावा राजनांदगांव (Bamleshwari Devi Temple) के मां पाताल भैरवी मंदिर, श्रृंगारपुर के बालाजी मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों से प्रसाद के सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए सभी मंदिर ट्रस्टों से बातचीत चल रही है। आने वाले समय में प्रसाद की जांच की जाएगी।

Whole Family Death : The scene was terrifying...! When the bodies of 9 members were taken together...! A drunk truck driver crushed the whole family... watch the video here
Uncategorised

Whole Family Death : सहम उठा मंज़र…! जब एक साथ उठे 9 सदस्यों की अर्थियां…! शराबी ट्रक चालक ने पूरे परिवार को कुचल दिया…यहां देखिए VIDEO

दमोह, 26 सितंबर। Whole Family Death : दमोह जिले में पहली बार एक साथ एक समय में एक ही परिवार से 9 अर्थियां उठी। आलम ये था कि जिसने भी ये मंज़र देखा सहम उठा। दरअसल, दमोह में मंगलवार को एक शराबी ट्रक चालक ने ऑटो रिक्शे को रौंद दिया था। हादसे में ऑटों में सवार एक ही परिवार के दस लोगों में से 9 की मौत हो गई थी। इनमें से 1 की ही जान बच पाई थी। इन सभी 9 सदस्यों का आज बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। सभी मृतक दमोह के शोभानगर निवासी गुप्ता परिवार के थे। उनके घर से एक एक कर एक साथ कतार में 9 अर्थियां उठने से इलाके में मातम छा गया। सारे मोहल्ले के लोगों की आंखें नम थी। आज तक किसी ने ऐसा मंज़र नहीं देखा था जो आज देखने को मिला। ट्रक ऑटो एक्सीडेंट में मारे गए सभी 9 लोगों की शव यात्रा दमोह के जटाशंकर शमशान पहुंची जिसमें हर समाज के लोगों ने अपनी श्राद्धाजंलि देते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। जब शव यात्रा शमशान पहुंची तो वहां मौजूद अंतिम संस्कार के वक़्त सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। नम आंखों से सभी को मुखाग्नि दी गई। इस मौके पर जिले के मुखिया दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर दमोह एसपी श्रुत कीर्ती सोमवंसी ने भी अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं में जिला प्रशासन (Whole Family Death) ने भी सहयोग किया। वही कलेक्टर दमोह ने भरे गले से इस दर्दनाक हादसे के बारे में मौजूद मीडिकर्मियों को बताया कि आगे से इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में पाया जाता है उस पर कठोर कार्यवाही होगी।

Jivitputrika Festival: Sad news...! Horrible accident during Jivitputrika festival... 43 people including 37 children drowned
Uncategorised

Jivitputrika Festival : दुखद खबर…! जीवित्पुत्रिका पर्व के दौरान भीषण हादसा…37 बच्चों सहित 43 लोग डूबे

पटना, 26 सितंबर। Jivitputrika Festival : बिहार में ‘जीवित्पुत्रिका’ त्योहार जिसे स्थानीय भाषा में जीतिया भी कहा जाता है उसे मनाने के दौरान अलग-अलग घटनाओं में नदियों और तालाबों में 37 बच्चों सहित कुल 43 लोग डूब गए। वहीं तीन अन्य लापता हैं। यह घटनाएं बिहार के 15 अलग-अलग जिलों में हुई हैं। बता दें कि ‘जीवित्पुत्रिका’ त्योहार के दौरान, महिलाएं अपनी संतान (बेटे-बेटी) की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और पवित्र स्नान करती हैं। बिहार, झारखंड और यूपी के पूर्वांचल हिस्से में इसे प्रमुखता से मनाया जाता है। बिहार में डूबने की घटनाओं को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘अब तक कुल 43 शव बरामद किए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है।’ चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आठ मृतकों के परिवार के सदस्यों को यह पहले ही मिल चुकी है। इन जिलों में हुई है घटना रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी (Jivitputrika Festival) और पश्चिमी चंपारण, नालंदा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, सीवान, रोहतास, सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज और अरवल जिलों में इस त्योहार के दौरान लोगों के नदी और तालाबों में डूबने की घटनाएं सामने आई है। कहां-कहां हुई मौतें बिहार के 15 जिलों से मौत की खबर आ रही है। सबसे ज्यादा 10 मौतें औरंगाबाद में हुई हैं। इसके बाद छपरा में 5 लोगों की जान गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रोहतास में 4, कैमूर में 3, सीवान में 3, मोतिहारी में 3, बेतिया में 2, बेगूसराय में 2, गोपालगंज, भोजपुर, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और अरवल आदि में 1-1 मौत की खबर है। मरने वालों में 37 बच्चे, 7 महिलाएं और 2 पुरुष बताए जा रहे हैं।

Dirty Dhaba Owner: Humanity is over…! Shopkeeper spitting on chicken corner and baking roti goes viral… watch the video here
Uncategorised

Dirty Dhaba Owner : इंसानियत खत्म…! चिकन कॉर्नर पर थूक लगाकर रोटी सेंकते दुकानदार वायरल…यहां देखें VIDEO

बागपत, 26 सितंबर। Dirty Dhaba Owner : उत्तर प्रदेश के बागपत में एक ढाबे पर रोटियां थूककर बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे की है, जहां मेरठ-बागपत हाईवे पर स्थित नरेश चिकन कॉर्नर पर एक युवक को रोटियों पर थूकते हुए देखा गया। गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने यह आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया। यह मामला रात का है जब कुछ लोग ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे। गाड़ी किनारे खड़ी कर उन्होंने युवक को रोटियों पर थूकते हुए देखा और तुरंत इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। इस ढाबे के बारे में पहले भी खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, लेकिन इस घटना ने मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस की जांच और प्रतिक्रिया यूपी पुलिस ने ‘शहजाद’ नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ढाबा मालिक विक्रम ने इस मामले की जानकारी से इनकार करते हुए शहजाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थूक की रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के मामलों में पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती के बावजूद ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। होटल अग्रवाल मंडी टटीरी में मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर मौजूद है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के अलावा थूककर रोटी बनाने की घटना से होटल पर आने वाले कस्बे और आसपास के गांवों के लोगों में भारी आक्रोश है। CM योगी ने लिया घटनाओं का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में खाद्य पदार्थों में थूकने और पेशाब मिलाने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया है कि सभी होटल और रेस्टोरेंट पर मालिकों और कर्मचारियों का नाम एवं एड्रेस अनिवार्य रूप से लिखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि शेफ और वेटर को मास्क और दस्ताने पहनने चाहिए। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया जाना चाहिए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यहां एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मानव अपशिष्ट की उपस्थिति घृणित है। उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। सहारनपुर जिले में 12 सितंबर को एक भोजनालय में रोटी बनाते समय एक किशोर द्वारा उस पर थूकने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद भोजनालय के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्राहकों को परोसा गया मूत्र मिश्रित जूस इसके अलावा पिछले हफ्ते गाजियाबाद जिले में जूस विक्रेता को ग्राहकों को मूत्र मिला हुआ फलों का जूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जून में नोएडा में दो लोगों को कथित तौर पर थूक से दूषित जूस बेचने के आरोप में अरेस्ट किया गया था। ऐसी घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट एवं इससे संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच एवं सत्यापन के निर्देश भी दिए हैं। CM आदित्यनाथ ने कहा, “ढाबों, रेस्तरां और खाद्य प्रतिष्ठानों की गहन जांच की जानी चाहिए। प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन किया जाना चाहिए। खाद्य पदार्थों की शुद्धता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम में आवश्यक संशोधन भी किए जाने चाहिए।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं। ऐसे ढाबों, रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों (Dirty Dhaba Owner) की जांच की जानी आवश्यक है।

Bengaluru Murder Update : Big update in Mahalakshmi murder case...! The killer who cut the body into 59 pieces committed suicide...dead body found hanging from a tree
Uncategorised

Bengaluru Murder Update : महालक्ष्मी मर्डर केस में बड़ा अपडेट…! शव को 59 टुकड़ों में काटने वाले हत्यारे ने की सुसाइड…पेड़ से लटकी मिली लाश

बेंगलुरु, 26 सितंबर। Bengaluru Murder Update : महालक्ष्मी मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, उसके शरीर को 59 टुकड़ों में काटने वाले हत्यारे ने आत्महत्या कर ली है। उड़ीसा के भद्रक इलाके में एक व्यक्ति की पेड़ से लटकी लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान मुक्ति रंजन राय के रूप में की, जिसके पास से एक बैग, नोटबुक और स्कूटी बरामद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट के बाद लाश को परिवार को सौंप दिया। पेड़ से लटकी मिली लाश सुसाइड नोट में मुक्ति रंजन ने कबूल किया कि उसने बैंगलोर में महालक्ष्मी नाम की एक महिला की हत्या की थी। इसके बाद, उसने शव के टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में रखा था। बैंगलोर पुलिस द्वारा मुक्ति के भाई से पूछताछ के दौरान इस सुसाइड की जानकारी मिली, जिसके बाद बैंगलोर पुलिस ने उड़ीसा पुलिस से संपर्क कर मामले की पुष्टि की। उड़ीसा पुलिस के अनुसार, मुक्ति ने सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच सुसाइड कर लिया था, जबकि बैंगलोर पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी और जल्द ही उसे पकड़ने वाली थी। सुसाइड नोट से बड़ा खुलासा जब पुलिस ने महालक्ष्मी हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध मुक्ति रंजन रॉय की पहचान पुलिस ने पहले ही कर ली थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लेकिन वो आरोपी कत्ल के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसके चलते बेंगलुरु पुलिस ने कई राज्यों में उसकी तलाश शुरू कर दी थी। अब उसने ओडिशा में आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उसकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मुक्ति रंजन रॉय ने हत्या की बात स्वीकार की है और कहा है कि उसने ये जुर्म करके गलती की है। बेंगलुरु पुलिस सूत्रों के मुताबिक बहुत मुमकिन है कि कातिल ने लाश के टुकड़ों को उसी बैग में रख कर कहीं बाहर ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। पर चूंकि ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, इसीलिए उसे लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने का शायद मौक़ा नहीं मिला।