4 October 2024

Amethi Murder: Girlfriend's happy family destroyed...! Intimate pictures of the murderer with the teacher's wife go viral
Uncategorised

Amethi Murder : प्रेमिका का खुशहाल परिवार उजाड़ दिया…! शिक्षक की पत्नी से हत्यारे की अंतरंग तस्वीरें वायरल

अमेठी, 04 अक्टूबर। Amethi Murder : दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाला हत्या आरोपित चंदन वर्मा एसटीएफ के हाथ लग गया है। गुरुवार की देर शाम शिक्षक, पत्नी व दो बेटियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। देर रात शिक्षक पिता ने रायबरेली निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस को घटना के बाद से ही चंदन की तलाश थी। आशिक ऐसी कि अपनी प्रेमिका का हंसता खेलता परिवार ही उजाड़ दी। सोशल मीडिया पर कातिल चंदन वर्मा और उसकी प्रेमिका पूनम भारती की तस्वीरें शुक्रवार को तेजी से वायरल हुई।  तस्वीर देखने के बाद हर व्यक्ति के दिमाग में ये बात कौंध रही है कि क्या प्यार इतना अंधा होता है कि आशिक कुछ भी करने पर उतारू हो जाए। प्रेमी के प्रेम बहके कदमों ने शिक्षक का हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया। साए की तरह मंडराता था चंदन गुरुवार शाम को शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी कस्बे में शिक्षक सुनील कुमार की पूरे परिवार समेत हत्या मामले में अभी तक मिली जानकारी में शिक्षक की पत्नी पूनम भारती के आशिक चंदन वर्मा का नाम ही सामने आ रहा है। शिक्षक के पिता ने हत्या का केस भी चंदन पर ही दर्ज करवाया है।  सोशल मीडिया पर शिक्षक की पत्नी की प्रेमी संग वायरल हो रही अंतरंग तस्वीरें बहुत कुछ कह रही हैं। यही नहीं सुनील के रायबरेली छोड़कर परिवार सहित अहोरवा भवानी में किराए के मकान में शिफ्ट होने से यह बात और पुख्ता होती हैं। बताते हैं कि चंदन वर्मा पूनम भारती के प्यार में इस कदर पागल था कि जब तक पूनम रायबरेली में थी। वह उसके पीछे साए की तरह मंडराता रहता था। पत्नी की गतिविधियां सुनील से छिपी नहीं थी। सुनील ने सोचा कि रायबरेली छोड़ दिया जाय तो शायद इस बला से छुटकारा मिल जाय, लेकिन अहोरवा भवानी में आशियाना बनाने के बाद पूनम के प्रेमी ने अपनी पहुंच यहां तक बना ली।  इसी को लेकर अगस्त में अहोरवा भवानी आवास पर चंदन वर्मा के साथ विवाद भी हुआ था, जिसके बाद 18 अगस्त को रायबरेली के सदर कोतवाली में चंदन वर्मा के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया।  इसके बाद पूनम ने उससे दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन चंदन तो पूनम के प्यार में पागल हो चुका था और उसने प्यार में पागलपन की सारी हदें पार करते हुए अपने प्यार का हंसता खेलता परिवार उजाड़ दिया। गुमसुम रहता था सुनील पत्नी के दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग के चलते सुनील अक्सर गुमसुम रहता था। अपने स्टाफ से भी कोई बात शेयर नहीं करता था, क्योंकि चार साल पन्हौना विद्यालय में बिताने के बाद भी वह शिक्षकों के साथ घुल मिल नहीं सका। 20 दिन पहले शिक्षक सुनील को धमकाया गया था, जिसके बाद उसने डायल 112 पर फोन किया था। इन्हौना की डायल 112 के आरक्षी मौके पर आकर थाने जाने की सलाह दी थी।  सूत्र बताते हैं कि शिक्षक सुनील ने थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र भी दिया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि, शिवरतनगंज पुलिस शिक्षक द्वारा इस तरह की कोई शिकायत किए जाने से इनकार कर रही है। मेडिकल अवकाश पर घर गए थे सुनील शिक्षक सुनील कुमार नियमित स्कूल आते थे। बीते तीन जुलाई को 13 दिनों का मेडिकल अवकाश लेकर घर गए थे। साथी शिक्षकों की माने तो सुनील ने टाइफाइड से ग्रसित होने की बात कही थी। घर से लौटने के बाद वह परेशान दिख रहे थे। हालांकि कभी साथी शिक्षकों से अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं की। रायबरेली में प्लाट खरीदने के लिए लिया है ऋण साथी शिक्षकों की मानें तो मृतक सुनील ने दो माह पहले ही सुदामापुर में घर बनवाने के साथ ही रायबरेली में प्लाट खरीदा था। सुनील के पास रायबरेली में दो आवासीय प्लाट भी हैं। जमीन खरीदने और घर बनवाने के लिए सुनील ने बैंक से करीब पांच लाख रुपये का ऋण लिया है। शिक्षक के कमरे को पुलिस ने किया सील अहोरवा भवानी चौराहे के करीब शिक्षक सुनील कुमार किराए पर मकान लेकर रह रहे थे। गुरुवार की रात हत्या के बाद पुलिस ने शिक्षक जिस कमरे में रहते थे। पुलिस ने उसे सील कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का पूरे दिन अहोरवा भवानी चौराहे पर आना-जाना बना रहा।

Ex Cricketer Salil Ankola: Former cricketer and actor's mother dies a painful death...! Attack on the throat
Uncategorised

Ex Cricketer Salil Ankola : पूर्व क्रिकेटर और एक्टर की मां की दर्दनाक मौत…! गले पर हुआ वार

पुणे, 04 अक्टूबर। Ex Cricketer Salil Ankola : पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की मां की मौत की खबर सामने आई है। उनका शव पुणे स्थित उनके फ्लैट में मिला। उनकी मां 77 साल की थीं। फिलहाल, पुणे पुलिस की एक टीम सलिल के घर पहुंच गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है। हालांकि, मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के गले पर वार हुआ है, लेकिन घर में कोई फोर्स एंट्री नही है। पुलिस जांच कर रही है। सलिल ने किया भावुक पोस्ट सलिल अंकोला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अलविदा मां।’  क्रिकेट के बाद बॉलीवुड का किया रुख दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसी मैच से सचिन तेंदुलकर ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि सलिल इसके बाद लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए दोबारा नहीं खेल सके। उन्होंने 20 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 13 विकेट चटकाए। टीम से अंदर-बाहर होने के बाद सलिल अंकोला ने 1996 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने सिने जगत का रुख किया। सलिल अंकोला ने सीआईडी, सावधान इंडिया जैसे सिरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। वहीं उन्होंने कुरुक्षेत्र के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे। आगे उन्होंने पिता और चुरा लिया जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। हाल ही में वह बीसीसीआई के सेलेक्टर भी बनाए गए थे।

Revenge for Murder: Son avenges father's murder after 22 years...! Killed him by crushing him with a Bolero
Uncategorised

Revenge for Murder : बेटे ने 22 साल बाद लिया पिता की हत्या का बदला…! बोलेरो से कुचलकर मार डाला

अहमदाबाद, 04 अक्टूबर। Revenge for Murder : गुजरात के अहमदाबाद से 22 साल पुरानी दुश्मनी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता की हत्या का बदला लेने के लिए हत्या की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बोलेरो चालक गोपाल सिंह ने पिता की हत्या बदला लेने के लिए यह कदम उठाया था।    पुलिस के मुताबिक गोपाल सिंह के पिता हरिसिंह की 2002 में जैसलमेर में कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में नखतसिंह भाटी समेत अन्य लोग भी शामिल थे। तब हरिसिंह और उनके भाई ने जैसलमेर में एक होटल खोला था और उसी होटल में खाने के बिल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया था। झगड़े के दौरान, हरिसिंह को कार से कुचल दिया था।इस मामले में नखतसिंह और अन्य आरोपियों को सजा तो मिली, लेकिन बाद में हाईकोर्ट से जमानत पर नखतसिंह बाहर आ गया। 22 साल पहले पिता की हत्या के समय गोपाल सिंह महज 6 साल का था। तभी उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने का फैसला किया था। रिश्तेदारों से घटना की जानकारी लेकर गोपाल सिंह ने बदला लेने की ठानी। उसने पोखरण में अपनी टायर की दुकान के काम से वक्त निकालकर कई बार अहमदाबाद का दौरा किया और नखतसिंह की सारी गतिविधियों की जानकारी जुटाई। घटना के दिन नखतसिंह भाटी अहमदाबाद के ज्ञानबाग पार्टी प्लॉट से साइकिल पर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बोलेरो में सवार गोपालसिंह ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार  इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी एसएम पटेल ने बताया कि गोपालसिंह ने पूरी योजना के तहत इस हत्या को अंजाम दिया। यह घटना बदले की भावना से प्रेरित है, जो 22 साल पुराने घावों से उपजी थी। यह मामला दर्शाता है कि समय बीतने के बावजूद कुछ घाव कभी नहीं भरते। बदले की आग कभी-कभी बेहद खतरनाक अंजाम तक पहुंच जाती है।

Wrote on Whatsapp status- Today five people are going to die, I will show it soon... Family killer Chandan Verma arrested
Uncategorised

Whatsapp स्टेटस पर लिखा- आज पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द दिखाऊंगा…परिवार का हत्यारा चंदन वर्मा गिरफ्तार

बीजापुर, 04 अक्टूबर। Whatsapp : अमेठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। चंदन ने गुरुवार को अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में सरकारी टीचर, उनकी पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को आरोपी का सुराग  Whatsapp स्टेटस लगा। दरअसल, चंदन ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था कि ‘आज पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द दिखाऊंगा।’ पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा अमेठी में ही छिपा हुआ था। वह भागने की फिराक में था।लेकिन हर तरफ हो रही उसकी तलाश की वजह से वह निकल नहीं पाया। बताया जा रहा है कि चंदन खुद को भी गोली से उड़ाना चाहता था। शायद इसी वजह से उसने व्हाट्सऐप पर पांच लोगों के मारने की बात लिखी थी। आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक परिवार ने चंदन वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।  टीचर फैमिली की हत्या से परिवार समेत इलाके लोग सदमे में हैं। शुक्रवार मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांव रायबरेली लाया गया, जहां कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शोक संतप्त परिजनों की विपक्ष के नेता राहुल गांधी से फोन पर बात कराई। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। एसपी ने बताया कि सुनील सरकारी शिक्षक थे, जो अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सुनील, उसकी पत्नी पूनम, बेटी दृष्टि और एक साल की बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अधिकारी ने कहा कि सुनील रायबरेली के मूल निवासी थे और पन्हौना (Whatsapp) के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे।

Surrendered Naxalites: CM Sai's conversation with security forces...! Said- Bastar is now moving towards peace... watch the video here
Uncategorised

Surrendered Naxalites : सुरक्षा बलों के जवानों से CM साय का संवाद…! कहा-बस्तर अब शांति की ओर अग्रसर…यहां देखें VIDEO

बीजापुर, 04 अक्टूबर। Surrendered Naxalites : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बीजापुर प्रवास के दौरान विश्रामगृह में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सली हिंसा से पीड़ित ऐसे युवा जो पुलिस में भर्ती होकर माओवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, उनसे संवाद किया। इस दौरान नक्सल पीड़ित नव आरक्षक सुमित्रा ने सीएम को बताया कि, उनके पिता का नक्सलियों ने 2013 में हत्या कर दिया था और छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत 2023 में वह आरक्षक के पद पर नियुक्त हुई है। शासन की पुनर्वास नीति नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं चेरकंटी निवासी मंगल मोड़ियम पूर्व में 19 वर्षों तक नक्सल संगठन में शामिल था। माओवादियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर उसने आत्मसमर्पण किया। उसे पुलिस विभाग में नियुक्ति मिली है। मंगल मोड़ियम ने कहा कि बस्तर, बीजापुर में शांति स्थापित होना जरूरी है। भोले-भाले आदिवासियों का नक्सलियों द्वारा जल, जंगल, जमीन के नाम पर गुमराह किया जाता है। सीएम साय ने पनर्वास नीति का लाभ मिलने पर जताई खुशी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दी और नक्सल संगठन को छोड़कर पुनर्वास नीति से लाभान्वित होने पर खुशी जाहिर की। और कहा कि बस्तर अब शांति की ओर अग्रसर है। नक्सलियों के हिंसा के शिकार 55 से ज्यादा लोगों ने दिल्ली जाकर महामहिम राष्ट्रपति एवं गृहमंत्री से मिले और नक्सलवाद के खिलाफ अपना आवाज बुलंद किए। इन पीड़ितों के किसी के हाथ नहीं थे किसी ने अपना पैर गंवाया, किसी ने अपनी आंख गंवाई। उनकी बातों को सुनकर बहुत ही दुख लगा कि, निर्दोष लोगों को किस तरह नक्सली मौत के घाट उतार देते हैं। सीएम साय ने जवानों के साथ खिंचाई तस्वीरें मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी सुरक्षाबलों के साथ फोटो सेशन कराया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह बस्तर आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार उपस्थित (Surrendered Naxalites) थे।

Naxal Encounter: Security forces got a big success in Chhattisgarh...! 30 Maoists killed in the encounter Video
Uncategorised

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी…! मुठभेड़ में 30 माओवादी ढेर Video

रायपुर, 04 अक्टूबर। Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा-नाराणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुये नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 30 माओवादी मारे गये। जवानों की मिली बड़ी कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सराहा है। साथ ही जवानों के हौसले और अदम्य साहस को नमन किया है। दरअसल, 3 अक्टूबर को जिला नारायणपुर-दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी थाना ओरछा और बारसूर क्षेत्र के ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर सर्चिंग पर निकली थीl अभियान के दौरान 4 अक्टूबर 12:30 से 1 बजे के बीच नेंदूर-थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी को देख जंगल में छुपे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी l दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई। इस दौरान जवानों ने 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने मौके से 14 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। साथ ही मौके से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार भी बरामद किया है। सर्च अभियान अभी भी जारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने X पर लिखा- जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा (Naxal Encounter) ही हमारा लक्ष्य है।

Naxal Encounter: Security forces got a big success in Chhattisgarh...! 30 Maoists killed in the encounter Video
Uncategorised

Encounter Naxalites : छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किये सात नक्सली हथियार बरामद

दंतेवाड़ा, 04 अक्टूबर। Encounter Naxalites : छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली मारे गये। सभी 7 के शव और बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है। इससे पहले 3 नक्सली ढेर छत्तीसगढ़ से आए दिन मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं इससे पहले 23 सितंबर को नारायणपुर में मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी, जिनमें 2 पुरुष और 1 महिला समेत 3 नक्सली ढेर किए गए। साथ ही एके 47 अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद भी किए गए थे। नारायणपुर पुलिस ने ही इसकी जानकारी दी है। वहीं इसके ठीक अगले दिन 24 सितंबर को सुकमा जिले में भी मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को मार गिराया था। हालांकि मुठभेड़ के बाद दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए थे। बता दें कि CRPF, DRG, और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे थे। इस साल अब तक कितने नक्सली ढेर? इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है।

Mass Murder: Big news…! 4 members of a family brutally murdered… the killer did not even spare the children
Uncategorised

Mass Murder : बड़ी खबर…! परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या…हत्यारे ने बच्चों को भी नहीं बख्शा

अमेठी, 04 अक्टूबर। Mass Murder : दो डाक्टरों के पैनल ने सुनील कुमार, पूनम भारती और दो बच्चियों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की. इस रिपोर्ट के मुताबिक पूनम के शरीर से 2 गोली बरामद हुई. वहीं, सुनील के शरीर से एक गोली मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चियों को एक-एक गोली मारी गई थी. उनके शरीर से गोली आर-पार हो गई थी.  यूपी के अमेठी में दलित टीचर के परिवार की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, एक ही परिवार के चार सदस्यों का कातिल कौन है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. लेकिन इसी बीच मृतक टीचर के पिता ने रायबरेली निवासी चंदन वर्मा नामक युवक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए FIR जरूर दर्ज करवाई है. उधर, चारों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है.  प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो डाक्टरों के पैनल ने सुनील कुमार, पूनम भारती और दो बच्चियों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के अनुसार पूनम के शरीर से 2 गोली बरामद हुई. वहीं, सुनील के शरीर से एक गोली मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चियों को एक-एक गोली मारी गई थी. उनके शरीर से गोली आर-पार हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव मालूम हो गुरुवार (3 सितंबर) की देर शाम को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. टीचर सुनील, पत्नी पूनम और दो बेटियों संग अहोरवा भवानी में किराये के मकान में रहते थे. इसी दौरान उनको परिवार समेत गोलियों से भूनकर मार डाला गया. पुलिस ने मौके से खाली मैगजीन, खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद की है.  इन सबके बीच मृतक सुनील के पिता रामगोपाल ने रायबरेली निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रामगोपाल द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक, जब सुनील रायबरेली में रहता था तो वहां उसका चंदन वर्मा से विवाद हुआ था. इसको लेकर चंदन के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और SC/ST का मामला दर्ज किया गया था. तब पूनम ने शिकायत में यह भी कहा था कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है तो चंदन वर्मा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. फिलहाल, पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है और चंदन की तलाश में जुट गई है. सूत्रों की माने तो पुलिस चंदन तक पहुंच गई है. पूछताछ जारी है. शाम तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 

CG CHAMBER : The market will be vibrant during the festive season... Business of more than Rs 50 crore expected
Uncategorised

CG CHAMBER : त्योहारी सीजन में बाजार में रहेगी रौनक…50 करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार की उम्मीद

रायपुर, 04 अक्टूबर। CG CHAMBER : देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि ,रामलीला, गरबा तथा डांडिया जैसे उत्सव ,जो हर वर्ष देश भर में दस दिन तक मनाए जाते हैं, के चलते इस बार देशभर में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ा बढ़ावा मिलना दिखाई दे रहा है। कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एक अनुमान के अनुसार अगले दस दिनों में प्रदेश सहित देश भर में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना है। इन उत्सवों के दौरान बाजारों में रौनक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे व्यापारियों को काफी फायदा होगा। पिछले वर्ष दस दिन का यह व्यापार लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपये का था। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि त्यौहारों में ख़रीदी की विशेष बात यह है कि बिक्री किया जाने वाले अधिकांश भारतीय उत्पाद ही होंगे। अब लोगों का चीन से बने सामानों से मोहभंग हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर “वोकल फॉर लोकल” तथा “आत्मनिर्भर भारत“ अभियान ने देश भर में भारतीय सामानों की गुणवत्ता को बढ़ाया है तथा अब भारत में बने सामान किसी भी विदेशी सामान से बेहतर हैं और यही कारण है कि उपभोक्ता का रुझान अब भारतीय वस्तुओं की ख़रीदी पर ही है। उपाध्यक्ष पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष दोशी ने बताया कि प्रदेश सहित देश भर में नवरात्रि, रामलीला, गरबा एवं डांडिया जैसे 1 लाख से अधिक छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम शामिल हैं वहीं बड़े पैमाने पर देश भर में भक्ति संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित होते है। इन उत्सवों के ज़रिए लाखों लोगों को रोज़गार मिलता है। नवरात्रि के समापन पर विजयदशमी, दुर्गा विसर्जन, करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा एवं तुलसी विवाह से त्यौहारों की यह श्रृंखला समाप्त होगी। उन्होनें ने यह भी बताया कि प्रदेश में छोटी बड़ी लगभग एक हज़ार से अधिक रामलीलाएँ आयोजित की जाती हैं वहीं सैकड़ों दुर्गा पूजा के पंडाल लगते हैं । मूल रूप से गुजरात में होने वाले डांडिया और गरबा के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर अब प्रदेश सहित देश भर में आयोजित होते हैं और करोड़ों लोग त्यौहारों की ख़ुशियाँ मनाते हैं । ऐसा माना जाता है कि त्यौहार मनाने से घरों में सौभाग्य एवं संपन्नता का वास होता है उपाध्यक्ष पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष दोशी ने बताया कि इस त्यौहारों के सीजन में कपड़े एवं परिधान खासकर पारंपरिक परिधान जैसे साड़ी, लहंगा, और कुर्ते की मांग नवरात्रि और रामलीला के दौरान काफी बढ़ती है। पूजा और धार्मिक आयोजनों के लिए लोग नए कपड़े खरीदते हैं, जिससे इस श्रेणी में व्यापार में उछाल देखने को मिलता है। वहीं बड़े पैमाने पर पूजा सामग्री की माँग भी होती है। पूजन के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे फल, फूल, नारियल, चुनरी, दीपक, अगरबत्ती, और अन्य पूजन सामग्रियों की भारी मांग रहती है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं मिठाई अन्य वस्तुएँ हैं जिनको त्यौहारों के दौरान लोग ख़रीदते हैं । हलवा, लड्डू, बर्फी और अन्य मिठाइयों की खपत इस दौरान बढ़ जाती है वहीं बड़ी मात्रा में फलों और फूलों की भी माँग रहती है। त्योहारों में घर और पूजा पंडालों को सजाने के लिए साज-सज्जा के सामान, जैसे दीयों, बंदनवार, रंगोली सामग्री, और लाइटिंग की मांग बढ़ती है। नवरात्रि और रामलीला उत्सव न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत लाभकारी होते हैं। उपाध्यक्ष पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष दोशी ने कहा कि इन दस दिनों में पंडाल बनाने के लिए टेंट हाउस, सजाने के लिए सजावटी कंपनियाँ आदि को बढ़ा व्यापार मिलता है। इस मौक़े पर देश भर में बड़ी मात्रा में मेले तथा उत्सव संबंधी हज़ारों आयोजन होते हैं जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं । उन्होनें ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता और व्यापारिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करते हैं।

Uncategorised

Big Road Accident : बड़ा सड़क हादसा…! 10 लोगों की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर, 04 अक्टूबर। Big Road Accident : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत होने से मिर्जापुर में एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ है। हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे। औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वाराणसी घर के लिए लौट रहे थे। हादसे के दौरान मौके पर ही 10 मजूदरों की मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद प्रशासन नाराज लोगों को मनाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस की तरफ से बताया गया कि भदोही से बनारस की तरफ जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मारी है। सूचना मिलने के बाद हम लोग वहां पर पहुंचे और बचाव का कार्य शुरू किया गया। ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार थे, जिनमें से 10 की मौके पर मौत हो गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।