7 October 2024

Honey Trap Case: Sensation...! Ex MLA's younger brother's body found... badly damaged car recovered
Uncategorised

Honey Trap Case : सनसनी…! Ex MLA के छोटे भाई की मिली लाश…बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार बरामद

मंगलुरु, 07 अक्टूबर। Honey Trap Case : कर्नाटक के मंगलुरु में पूर्व विधायक मोहिदीन बावा के छोटे भाई की लाश सोमवार को फाल्गुनी नदी के मुहाने से बरामद हो गई। उसकी तलाश में पुलिस ने 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। वे रविवार की सुबह अचानक लापता हो गए थे। जबकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस को लावारिस मिली थी। पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश कर रही है। यह मामला हनी ट्रैप का प्रतीत हो रहा है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पूर्व विधायक मोहिदीन बावा के छोटे भाई बी.एम. मुमताज अली रविवार की सुबह से लापता थे और उनकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार कुलूर पुल के पास लावारिस हालत में मिली थी। मुमताज अली एक प्रमुख व्यवसायी और मिस्बाह ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष थे और स्थानीय समुदाय में वे एक मशहूर शख्सियत के तौर पर जाने जाते थे। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली कार पुलिस के अनुसार, वह रविवार को सुबह करीब 3 बजे अपने घर से अपनी गाड़ी में निकले और शहर में घूमते हुए सुबह करीब 5 बजे कुलूर पुल के पास जाकर खड़े हो गए। उनसे आखिरी बार संपर्क होने के बाद से ही उनकी बेटी काफी चिंतित थी। उसी ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और उनके लापता होने की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बी.एम. मुमताज अली के लापता होने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें पूर्व विधायक बावा सहित उनके परिवार के सदस्य भी पुलिस के साथ मौजूद थे। इस संबंध में कावूर पुलिस स्टेशन में छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। उसने अली को धमकाया, ब्लैकमेल किया और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए, साथ ही उस महिला ने और भी पैसे की मांग की। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने लाश की बरामदगी की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया कि उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए शहर के एजे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की तहकीकात कर रही है।

Massive Explosion: Massive explosion in Birbhum coal mine, 7 workers killed and many injured
Uncategorised

Massive Explosion : बीरभूम की कोयला खदान में जोरदार धमाका, 7 मजदूरों की मौत और कई घायल

पश्चिम बंगाल, 07 अक्टूबर। Massive Explosion : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित एक कोयला खदान में धमाका होने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. जिस कोयला खदान में यह ब्लास्ट हुआ वह बीरभूम जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र में स्थित है. कंपनी का नाम गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (GMPL) है जहां कोयला क्रशिंग के दौरान यह खदान में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में कई कर्मचारी भी घायल हुए हैं. सूत्रों का दावा है कि कोयला क्रशिंग के लिए कोयला खदान में विस्फोट करते समय यह हादसा अनजाने में हुआ. जैसे ही धमाका हुआ तो मौके पर मौजूद जी.एम.पी.एल. के कई अधिकारी और कर्मचारी वहां से भाग निकले. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. इसके अलावा स्थानीय बीजेपी विधायक भी मौके पर हैं. फिलहाल बचाव और राहत का कार्य जारी है. पुलिस मृतकों के परिजनों की भी जानकारी जुटा रही है और उनसे संपर्क कर रही है. 

Cruel Mom: A heart-wrenching incident came to light...! Mother brutally beats her infant daughter...puts chilli in her mouth when she cries
Uncategorised

Cruel Mom : दिल झकझोर देने वाली घटना आई सामने…! मां करती है दुधमुंही बेटी की बेरहमी से पिटाई…रोने पर मुंह में डाल देती है मिर्च

कौशांबी, 07 अक्टूबर। Cruel Mom : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सटे कैशांबी जनपद से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।  जहां एक निर्दयी मां अपनी दुधमुंही बेटी को बेरहमी से पीटती है। इतना ही नहीं बच्ची के पिता का आरोप है कि उसके मुंह में मां मिर्च डालकर भी पिटाई करती है। मां की इस क्रूर हरकत का खुलासा तब हुआ, जब पति ने मोहल्ले वालों की शिकायत पर उसका चोरी से वीडियो बनाया। मासूम बच्ची के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आने पर लोग हैरान हैं। वहीं पुलिस ने मां के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।  जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खेरवा (बरौला) निवासी सत्येंद्र कुमार बहराइच में सरकारी टीचर हैं। उनकी शादी करीब दो साल पहले श्वेता गौतम से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। 10 माह पहले श्वेता ने बेटी शानवी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से ही श्वेता का व्यवहार बदलने लगा। जब सतेंद्र पढ़ाने के लिए स्कूल चला जाता था, तब पत्नी श्वेता दुधमुंही बच्ची को बेरहमी से पीटती थी। सतेंद्र को इसकी जानकारी मोहल्ले वालों से लगी। जिसके बाद सतेंद्र परिवार को लेकर गांव आ गया।  रोने पर मुंह में डाल देते थी मिर्च इसके बावजूद भी पत्नी के अंदर कोई बदलान नहीं आया। जब उसने इस बात को परिवार से बताई तो किसी को भी इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। इस पर सतेंद्र ने अपने मोबाइल से छिप कर वीडियो बना लिया। वीडियो में श्वेता मासूम बच्ची को पीटती दिख रही है। सतेंद्र ने यह भी आरोप लगाया है कि श्वेता बच्ची के मुंह में मिर्च भी ठूस देती थी और विरोध करने पर उसे भी जहर देकर मार डालने की धमकी देती है। सतेंद्र ने मासूम बच्ची की पिटाई का वीडियो पुलिसकर्मियों को दिखाया तो वो भी हैरान रह गए। पीड़ित की तहरीर पर मंझनपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।  मामले में DSP सतेंद्र तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 10 माह की बेटी की पिटाई करती और रोने पर उसके मुंह में मिर्च भी डाल देती है। मामले में जांच की जा रही है।