24 October 2024

Mahtari Vandan Yojna: Good news for the Mahtaris of Chhattisgarh...! CM Vishnudev will pay the amount of Mahtari Vandan Yojna on this day
Uncategorised

Mahtari Vandan Yojana : राष्ट्रपति मुर्मू देंगे दिवाली गिफ्ट…! आज आएगी महतारी वंदन योजना की राशि…चेक करें

रायपुर, 25 अक्टूबर। Mahtari Vandan Yojana : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 25 अक्टूबर को राजधानी रायपुर आएंगी। राष्ट्रपति मुर्मु 25 एवं 26 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इस दौरान राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ राज्य की 70 लाख महिलाओं को दीवाली से पहले महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त की राशि 651.37 करोड़ रूपए रिमोट बटन दबाकर उनके बैंक खातों में ऑनलाईन अंतरित करेंगी। बता दें कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 9वीं किश्त की राशि के वितरण का यह आयोजन संध्या 5.15 बजे से साढ़े 6 बजे तक नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में होगा। राष्ट्रपति मुर्मु इस मौके पर पुरखौती मुक्तांगन में निर्मित सरगुजा प्रखण्ड का लोकार्पण करेंगी। राज्यपाल रमेन डेका राष्ट्रपति मुर्मु को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रथम प्रतियां भेंट करेंगे। इस मौके पर मुर्मु स्थानीय जनजाति समुदाय के लोगों से भी मुलाकात एवं चर्चा करेंगी। अब तक 5227 करोड़ किया गया भुगतान गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिरण को बढ़ावा देने, उनके सामाजिक और पारिवारिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने, लिंग विभेद एवं असामानता को दूर करने के उद्देश्य से महतारी वंदन नामक अभिनव योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। यह योजना राज्य में एक मार्च 2024 से लागू की गई है। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। राज्य में अब तक हितग्राही महिलाओं को 8 मासिक किश्तों में 5227 करोड़ रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है। हितग्राही महिलाओं के खाते में 9वीं किश्त की राशि का अंतरण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 25 अक्टूबर को करेंगी। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना की दो हितग्राही महिलाएं राष्ट्रपति के समक्ष अपने अनुभव भी साझा करेंगी।

Uncategorised

Woman Dead Body : सनसनीखेज घटना…! बोरे में मिला अर्धनग्न महिला का शव…रेप की आशंका…हाथों में लगी है मेहंदी

ऊधम सिंह नगर, 24 अक्टूबर। Woman Dead Body : उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के गदरपुर इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव बोरे में मिला है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा। जानकारी के अनुसार, यह घटना गदरपुर के मोहनपुर नंबर एक गांव के पास की है। यहां सड़क किनारे एक बोरे में महिला का शव मिला था। सूचना मिलते ही रुद्रपुर, दिनेशपुर और गदरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया रेप और हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला के हाथों में मेहंदी लगी थी और गले में फंदा कसा हुआ था। इस मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गदरपुर के मोहनपुर नंबर एक गांव में सड़क किनारे एक बैग में महिला का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मृतका की शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला के साथ क्या हुआ और उसकी हत्या कैसे हुई। पुलिस महिला की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। इस घटना ने पूरे ऊधम सिंह नगर जिले में सनसनी फैला (Woman Dead Body) दी है।

Uncategorised

Maharashtra Polls : कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट…! 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान…यहां देखें List

मुंबई, 24 अक्टूबर। Maharashtra Polls : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। पहली लिस्ट में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पृथ्वीराज चव्हाण के नाम शामिल हैं। पार्टी ने पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से टिकट दिया है, जबकि पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को फिर से नागपुर नॉर्थ सीट से मैदान में उतारा है। किस सीट से किसे मिली टिकट? पार्टी ने शहाड़ा सीट से राजेंद्र कुमार गावित को, नंदुरबार सीट से किरन तड़ावी को, नवापुरा से कृष्णकुमार नाईक, सकड़ी से प्रवीण चौरे, धुले रूरल से कुणाल पाटिल, रावेर सीट से धनंजय चौधरी, मल्कापुर से राजेश इकाड़े, चिखली से राहुल बौंदरे, रिसोड़ से अमित जनक, धमनगांव रेलवे सीट से वीरेंद्र जगताप, अमरावती से सुनील देशमुख, अचलपुर से अनिरुद्ध देशमुख, देवली से रंजीत कांबले, नागपुर साउथ वेस्ट से प्रफुल गुदाढ़े, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेल्के, नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे, नागपुर नॉर्थ, नितिन राउत, सकोली से नानाभाऊ पटोले, गोंदिया से गोपालदास अग्रवाल, रजूरा से सुभाष धोते, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, चिमूर से सतीश वारजुकर, हड़गांव से माधवराव पाटिल और भोकर सीट से तिरुपति कोंडेकर को टिकट दिया है। कांग्रेस ने नायगांव से मिनल पाटिल, पथरी से सुरेश वरपुडकर, फुलांबरी से विलास केशवराव, मीरा भयंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, मलाड वेस्ट से असलम शेख, चांदीवली से मो. आरिफ खान, धारावी से डॉ. ज्योति गायकवाड़, मुंबादेवी से आमिन पटेल, पुरंदर से संजय जगताप, भोर से संग्राम थोप्टे, किस्बा पेठ से रविंद्र हेमराज, संगामनेर से विजय थोराट, शिरडी से प्रभावती घोगड़े, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, लातूर सिटी से अमित देशमुख, अक्कालकोट से सिद्धाराम म्हात्रे, कोल्हापुर साउथ से रितुराज पाटिल, कारवीर से राहुल पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा है। MVA में 18 सीटों पर मंथन जारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने पहले तय किया था कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बाकी 18 सीटों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत अभी भी जारी है। कांग्रेस का टारगेट लोकसभा चुनावों में अपनी सफलता को दोहराना है, क्योंकि पार्टी ने 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़कर 13 सीटें जीती थीं। यहां देखें सूची क्रमांक निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार का नाम 1 अक्कलकुवा (एसटी) वकील केसी पड़वी 2 शहादा (एसटी) राजेंद्रकुमार कृष्णराव गावित 3 नंदुरबार (एसटी) किरण दामोदर तड़वी 4 नवापुर (एसटी) श्रीकृष्णकुमार सुरूपसिंह नाइक 5 सकरी (एसटी) प्रवीणबापू चौरे 6 धुले ग्रामीण कुणाल रोहिदास पाटिल 7 रावेर धनंजय शिरीष चौधरी 8 मलकापुर राजेश पंडितराव एकाडे 9 चिखली राहुल सिद्धिविनायक बोंद्रे 10 रिसोड अमित सुभाषराव जनक 11 धामनगांव रेलवे प्रो वीरेंद्र वाल्मीकराव जगताप 12 अमरावती डॉ सुनील देशमुख 13 टेओसा यशोमति चंद्रकांत ठाकुर 14 अचलपुर अनिरुद्ध बबलूभाऊ सुभानराव देशमुख 15 देवली रंजीत प्रताप कांबले 16 नागपुर दक्षिण पश्चिम प्रफुल्ल विनोद राव गुडधे 17 नागपुर सेंट्रल बंटी बाबा शेलके 18 नागपुर पश्चिम विकास पी ठाकरे 19 नागपुर उत्तर (एससी) डॉ नितिन काशीनाथ राऊत 20 साकोली नानाभाऊ फाल्गुनराव पटोले 21 गोंदिया गोपालदास शंकरलाल अग्रवाल 22 राजुरा सुभाष रामचन्द्रराव धोटे 23 ब्रह्मपुरी विजय नामदेवराव वडेट्टीवार 24 चिमूर सतीश मनोहरराव वारजुकर 25 हडगांव माधवराव निवृत्तराव पवार पाटिल 26 भोकर तिरूपति राव बाबू कदम कोंडेकर 27 नायगांव मीनल निरंजन पाटिल (खटगांवकर) 28 पाथरी सुरेश अंबादास वरपुडकर 29 फुलंबरी विलास केशवराव औताडे 30 मीरा भायंदर सैयद मुजफ्फर हुसैन 31 मलाड पश्चिम असलम आर. शेख 32 चांदीवली मोहम्मद आरिफ नसीम खान 33 धारावी डॉ. ज्योति एकनाथ गायकवाड़ 34 मुंबादेवी अमीन अमीराली पटेल 35 पुरंदर संजय चंद्रकांत जगताप 36 भोर संग्राम अनंतराव थोपटे 37 कस्बा पेठ रवींद्र हेमराज धांगेकर 38 संगमनेर विजय बालासाहेब थोराट 39 शिरडी प्रभावती जे. घोगरे 40 लातूर ग्रामीण धीरज विलासराव देशमुख 41 लातूर शहर अमित विलासराव देशमुख 42 अक्कलकोट सिद्धराम सतलिंगप्पा म्हात्रे 43 कराड दक्षिण पृथ्वीराज चव्हाण 44 कोल्हापुर दक्षिण रुतुराज संजय पाटिल 45 करवीर राहुल पांडुरंग पाटिल 46 हातकणंगले राजू जयंतराव आवले 47 पलुस-काडेगांव डॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम 48 जाट विक्रम सिंह बालासाहेब सावंत

Bastar Olympics 2024: 'Bastar will play, Bastar will grow', competitions will start at block level from November 1, at district level from November 21 and at division level from November 26
Uncategorised

Bastar Olympics 2024 : ’खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर’, विकासखंड स्तर पर एक नवंबर से जिला स्तर पर 21 नवंबर से और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से प्रारंभ

रायपुर, 24 अक्टूबर। Bastar Olympics 2024 : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। यहां खेलों के क्षेत्र में अपार नैसर्गिक क्षमता विद्यमान है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में बस्तर संभाग के लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान किए जा रहें है। बस्तर ओलंपिक में विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक नवंबर से 20 नवंबर 2024, जिला स्तर पर 21 नवंबर से 25 नवंबर और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य होंगी। बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन हेतु उच्च स्तरीय राज्य आयोजन समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खेलों में बस्तर संभाग के सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। खेलों के आयोजन स्थलों पर व्यापक-व्यवस्थाएं करने एवं खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने निर्देश दिए हैं। आयोजन स्थल के आस-पास शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने प्रदर्शनी इत्यादि लगाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। बस्तर संभाग के सभी गांव के युवाओं की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी कराए जाने हेतु प्रयास करने एवं अधिक संख्या में खिलाड़ियों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्य मजबूत एवं प्रत्यक्ष संबंध स्थापित कर यहां के युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचानकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने और यहां के लोगों को खेल गतिविधियों से जोड़ने और प्रोत्साहित करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सचिव जैन ने संभाग आयुक्त बस्तर को बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन की गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग करने कहा है। आयोजन हेतु खेल मैदान आयोजन स्थल पर आवश्यक खेल सामग्री, प्राथमिक उपचार, पेयजल, साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए व्यापक निर्देश दिए गए है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बस्तर ओलंपिक आयोजन हेतु शुभंकर एवं लोगो का निर्धारण किया गया है। खेल प्रतियोगिताओं में वेटलिफ्टिंग एवं हॉकी खेल विधा में सीधा जिला स्तर से संभाग स्तर पर दल की भागीदारी होगी। अधिकारियों ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। खेलों के सफल आयोजन हेतु विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तरीय समितियों का गठन कर विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।  बस्तर ओलंपिक आयोजन के लिए आयोजित उच्च स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति जनजाति विकास सोनमणि बोरा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सचिव रजत कुमार, परिवहन विभाग के सचिव एस.प्रकाश, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी, संभागायुक्त बस्तर सहित कलेक्टर बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और पुलिस विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Narayanpur News: Tendu leaves dispute in Narayanpur, Minister Tankaram Verma assured investigation
Uncategorised

Narayanpur News : नारायणपुर में तेंदूपत्ता विवाद, मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच का भरोसा दिया

रायपुर, 24 अक्टूबर। Narayanpur News : नारायणपुर में नाले में सैकड़ों बोरा तेंदूपत्ता फेंके जाने के मामले में मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से चर्चा करेंगे, अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो जांच करवाएंगे. मंत्री टंकराम वर्मा आज नारायणपुर में आयोजित आवास मेला में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा की. दौरे के संबंध में उन्होंने बताया कि हमने 18 लाख पीएम आवास देने की बात की थी. मुख्यमंत्री ने अपने वादा को पूरा किया है. आज हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने और शक्ति प्रदर्शन को लेकर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव से ही शक्तिहीन हो चुकी है. उसमें एनर्जी आने वाला नहीं है, कांग्रेस से लोगों का भरोसा उठ गया है. सरकार द्वारा कर्मचारियों को सौगात देने पर टंकराम वर्मा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास इस अवधारणा पर बीजेपी काम कर रही है. बीजेपी का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ का समग्र विकास हो, और सुख, शांति और समृद्धि आए. सभी वर्ग के लिए सबके हितों का ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी वर्ग विशेष के लिए काम नहीं करती. हमेशा प्रदेश प्राथमिकता है, उसको तय करते हैं, उसके हिसाब से काम करते हैं. वहीं दीपक बैज के विजय बघेल को लेकर किए गए वीडियो पोस्ट पर कहा कि सरकार अपनी हर घोषणा को गंभीरता से लेती है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में घोषणा की थी. सभी बड़ी घोषणा को 100 दिन के अंदर पूरा कर दिया.

CG Mineral Development Fund Advisory Committee: 20th meeting of Chhattisgarh Mineral Development Fund Advisory Committee concluded under the chairmanship of Chief Minister Vishnu Dev Sai, Rs 300 crore approved for Dongargarh-Kabirdham-Mungeli-Katghora railway line
Uncategorised

CG Mineral Development Fund Advisory Committee : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 20 वीं बैठक सम्पन्न, देखे वीडियो…

रायपुर, 24 अक्टूबर। CG Mineral Development Fund Advisory Committee : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 20वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न खनिज परियोजनाओं एवं अधोसंरचना हेतु राशि स्वीकृत की गई। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय पी. दयानंद, राहुल भगत, सचिव वित्त शारदा वर्मा, संचालक खनिज सुनील जैन, संयुक्त संचालक खनिज अनुराग दीवान एवं खनिज संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से खनिज विकास निधि सलाहकार समिति के पूर्व निर्णय सहित राशि के उपयोग के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निधि में उपलब्ध राशि को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में वृहद अधोसंरचना निर्माण की परिकल्पना पर विचार किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में चर्चा उपरांत छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन को डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग हेतु भू-अर्जन एवं प्रारंभिक निर्माण कार्य के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म के खनिज अन्वेषण, खनिज ब्लॉक नीलामी, खानों के आईटी आधारित नियमन हेतु 83 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में राज्य में खनिज राजस्व में और वृद्धि की संभावनाओं के अध्ययन कार्यवाही तथा खनन क्षेत्र में सुधार हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं की सेवाएं लेने हेतु 20 करोड़ रुपए के अतिरिक्त राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि खनिज विभाग द्वारा प्रतिवर्ष प्राप्त होने वाले कुल खनिज राजस्व की 5% राशि खनिज विकास निधि मद अंतर्गत आरक्षित रहती है। उक्त निधि से सलाहकार समिति के अनुशंसा अनुसार संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म, सीएमडीसी, रेल एवं सड़क परिवहन तथा खनन क्षेत्र में आवश्यक अधोसंरचना निर्माण के लिए राशि प्रदान की जाती है।