27 October 2024

BJP ka Palatvaar: Reaction of BJP state co-media in-charge Anurag Aggarwal on Congress press conference
Uncategorised

BJP ka Palatvaar : कांग्रेस के प्रेस वार्ता पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल की प्रतिक्रिया

रायपुर, 27 अक्टूबर। BJP ka Palatvaar : : भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को याद है कि कैसे शांत छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के कार्यकाल में कवर्धा में प्रदेश के इतिहास में पहली बार दंगे हुए और पहली बार 11 दिन तक कर्फ्यू लगा। तब दीपक बैन जी सत्ता मके भ्रस्टाचार में आकंठ लिप्त थे इसलिए सवाल तक नहीं उठाये। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी जिस बस्तर संभाग से आते हैं वहां के एसपी ने अवैध धर्मांतरण को लेकर अपने मातहत को पत्र लिखा। बस्तर में स्थिति इतनी बिगड़ गई की कमिश्नर चुरेंद्र जी ने भी अवैध धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस शासन को चेताते हुए पत्र लिखा। लेकिन सांसद होते हुए भी दीपक बैज जी ना तो बस्तर में अवैध धर्मांतरण रोकने की कोई पहल की ना आदिवासी संस्कृति बचाने का प्रयास किया। स्थितियां इतनी बिगड़ गई की धर्मांतरण की लड़ाई शमशान तक पहुंच गई और कांग्रेस शासन काल में प्रतिदिन पूरे बस्तर संभाग में अंतिम क्रिया को लेकर विवाद होते रहे परंतु दीपक बैज जी अपने तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एक शब्द नहीं कह पाए। अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बस्तर में आधा दर्जन से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हुई तब भी दीपक बैज जी आंख मूंदे बैठे रहे। उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी को जवाब देना चाहिए कि कैसे अभी प्रदेश में होने वाले अधिकतर घटनाओं के सभी षड्यंत्र में कांग्रेस पदाधिकारी की भागीदारी साबित हो रहा है। चाहे बलौदा बाजार कांड हो जहां उनके विधायक को न्यायालय जमानत तक नहीं दे रही है चाहे सूरजपुर का हत्याकांड हो जिसमें एनएसएयूआई के जिला अध्यक्ष पूर्व पदाधिकारी सम्मिलित रहे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जी को छत्तीसगढ़ को अशांत करने के लिए यहां की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अनुराग अग्रवाल ने कहां की दीपक जी अगर सचमुच छत्तीसगढ़ का भला चाहते हैं। तो सबसे पहले उन्हें अपने कार्यकर्ता और नेताओं को अपराध करने से रोकना चाहिए।

Press Talk's: In a press conference, Meenal, Mrityunjay, Sharma, Pandey and Tiwari fiercely attacked the Congress in view of the by-elections, saying... the development of the capital has been stalled for 15 years during the tenure of the Congress
Uncategorised

Press Talk’s : पत्रकार वार्ता में मीनल, मृत्युंजय, शर्मा, पाण्डेय और तिवारी ने उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, कहा… कांग्रेस के कार्यकाल में 15 वर्षों से राजधानी का विकास ठप

रायपुर, 27 अक्टूबर। Press Talk’s : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा है कि पिछले 15 वर्षों में कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईँट तक नहीं रखी और एक फूटी कौड़ी तक खर्च नहीं की। चूँकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं होता, विकास के नाम पर बताने को कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए कांग्रेस अब रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में जातिवाद व धर्म के नाम पर समाज को बाँटकर राजनीति करने का शर्मनाक पैंतरा अपना रही है। कांग्रेस अपने इन ओछे पैंतरों में कतई कामयाब नहीं होगी। भाजपा कार्यालय (एकात्म परिसर) में रविवार को आहूत पत्रकार वार्ता में रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में कांग्रेस के तीन-तीन महापौरों के कार्यकाल में राजधानी का विकास ठप हो गया है।उन्होंने कहा भाजपा विकास और कांग्रेस विनाश के लिए कार्य करती है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के महापौर कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए, कांग्रेस की निगम सरकार ने न तो उनको सहेजने और सँवारने का काम किया, न ही विकास की ऐसी किसी नई योजना पर काम किया, जिसे वह आज गिना सके। श्रीमती चौबे ने कांग्रेस के दो पूर्व महापौर किरणमयी नायक व प्रमोद दुबे और वर्तमान महापौर एजाज ढेबर पर जनहित और विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि आज शहर में न तो लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है, न त्योहारों पर भी पर्याप्त बिजली सुविधा मिल रही है। चहुँओर प्रदूषण ने लोगों का साँस लेना तक दूभर कर दिया है। अवैध कबजों के कारण लोगों को चलने की जगह भी नहीं मिल रही है। श्रीमती चौबे ने यूनीपोल घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 15 वर्षों में नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रख दिया है। स्मार्ट सिटी फंड की राशि का खुलकर दुरुपयोग किया गया। बहुत सारा टेंडर घोटाला हुआ है। बिना टेंडर के काम करवाए गए। शहर में सामुदायिक भवन में कांग्रेस की पिछली सरकार के मंत्री ने कब्जा कर लिया था। श्रीमती चौबे ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में शहर की जो दुर्गति हुई है, उसके लिए कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार है। आज उपचुनाव में किस मुँह से कांग्रेस वोट मांगने जा रही है? ऐसी भ्रष्ट और जातिवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें। पत्रकार वार्ता में नगर निगम के पूर्व पार्षद सुभाष तिवारी ने कहा कि आज भाजपा ने एक योग्य उम्मीदवार के रूप में सुनील सोनी को मैदान में उतारा है। सन 2000 से लेकर आज तक सुनील सोनी लगातार रायपुर शहर के विकास में एक सेतु का काम करते रहे हैं और रायपुर शहर को बहुत कुछ मिला। उनके महापौर कार्यकाल में रायपुर राजधानी बनने के बाद उसे राजधानी का स्वरूप देने में श्री सोनी की महती भूमिका रही। महापौर के तौर पर अपने अधिकारी कर्मचारी और कमिश्नर और अपने पार्षद साथियों के साथ मिलकर एक विजन के तहत रायपुर का समग्र विकास श्री सोनी ने किया। तत्यापारा से शारदा चौक तक सड़क चौडीकरण का काम 15 साल के कार्यकाल में कांग्रेस के तीन महापौर मिलकर नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कांग्रेस के पास विकास का कोई विजन नहीं है इसलिए वह धर्म और जाति का कार्ड खेलती है। श्री तिवारी ने कांग्रेस की निगम सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने मंत्री के रूप में भाजपा शासनकाल में रायपुर शहर को एक राजधानी के रूप में बनाया सँवारा और विकसित किया है। ब्रजमोहन जी ने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर रायपुर दक्षिणी के प्रत्येक वार्ड जिसमें कांग्रेस या भाजपा पार्षद कोई भी हो समान रूप से राशि उपलब्ध करा कर विकास के कार्य करवाए। भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने पत्रकार वार्ता में कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी ने विकास का विजन सामने रखकर आने वाले 20-25 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास की योजनाएँ बनाई और उन्हें अमल में लाया। श्री दुबे ने प्रदेश के पूर्व मंत्री व मौजूदा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के 35 वर्षों के विधायक कार्यकाल क चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के रहते बृजमोहन अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में रायपुर दक्षिण में 5000 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराये । इसके बाद सत्ता अलग होने के बाद भी श्री अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि की राशि बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के रायपुर दक्षिण के विकास में खर्च की। और अंतर राज्य बस स्टैंड लक्ष्मण झूला जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के अनेक कार्य करवाए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जहाँ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ को बनाने और सँवारने की बात करती है, वहीं कांग्रेस जात और धर्म के नाम पर समाज में वैमनस्य फैलाने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में विकास हुआ है। रायपुर शहर ने भाजपा का कार्यकाल भी देखा है और कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है। जब कांग्रेस का कार्यकाल आता है तो खुलकर भ्रष्टाचार, घोटाले करके अपनी-अपनी तिजोरी भरने का काम होता है, जबकि भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर तक पहुँचा है। श्री शर्मा ने कहा कि लगभग 35 वर्षों से भाजपापर में रायपुर दक्षिण विधानसभा के लोगों का विश्वास रहा है। रायपुर दक्षिण के विकास की गति और तेज हो, इसलिए भाजपा प्रत्याशी श्री सोनी सतत प्रयासरत रहेंगे। भाजपा के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस आज फिर जातिवाद के नाम पर ओछी राजनीति कर रही है। लेकिन कांग्रेस का यह राजनीतिक हथकण्डा आगामी उपचुनाव में कतई कामयाब नहीं होगा।पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।

CM Cabinet Meeting: Cabinet meeting chaired by the Chief Minister on October 28
Uncategorised

CM Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 28 अक्टूबर को

रायपुर, 27 अक्टूबर। CM Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की गई है।

President Murmu: The President liked the gift of instant album and photo frame very much, said... The Chief Minister's family expressed faith in traditional moral values
Uncategorised

President Murmu : राष्ट्रपति को बहुत पसंद आया इंस्टेंट एल्बम और फोटो फ़्रेम का तोहफ़ा, कहा… मुख्यमंत्री के परिवार ने परंपरागत नैतिक मूल्यों पर विश्वास जताया

रायपुर, 27 अक्टूबर। President Murmu : राष्ट्रपति द्रुपति मूर्मू पिछले दो दिन छतीसगढ़ के प्रवास पर रहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति के सम्मान में अपने नया रायपुर के नये निवास पर दोपहर भोज रखा था । तरह तरह के छत्तीसगढ़ी- उड़िया व्यंजन रखे गये। राष्ट्रपति की गरिमा के मुताबिक़ सभी इंतज़ाम रहे। राष्ट्रपति ने इस मेहमाननवाज़ी को सराहा, पर जब मुख्यमंत्री ने पत्नी कौशल्या के साथ उन्हें उनके दो दिन के प्रवास से जुड़ी स्मृतियों वाला प्रिंटेड फोटो एल्बम और फोटो फ़्रेम भेंट किया तो वे सबसे ज़्यादा ख़ुश हुईं। पूरे दो दिन के प्रवास की जो फोटो मीडिया और अन्य संचार माध्यमों में वायरल है,उनमें फोटो फ़्रेम लेते वायरल फोटो में राष्ट्रपति की मुस्कान सबसे सहज और भावपूर्ण रही। फोटो एल्बम और फ़्रेम में लगी तस्वीरों को देख राष्ट्रपति के चेहरे पर आश्चर्य मिश्रित ख़ुशी का भाव था, जो वायरल फोटो में साफ़ देखा जा सकता है। फोटो एल्बम और फ्रेम में लगी फ़ोटोज़ को देखकर उन्होंने मुख्यमंत्री और कौशल्या देवी की ओर आश्चर्य से देखा और कहा कि आज के डिजिटल युग में जब लोग व्हाट्सअप, ई मेल पर फोटो वीडियो शेयर करते है, ऐसे में इतनी जल्दी इंस्टेंट टाइम पर फोटो प्रिंट करना, एल्बम बनाना और फ़्रेम करना बहुत ही ख़ुशी की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन की फोटो के साथ मुख्यमंत्री के परिवार के साथ भेंट की फ़ोटोज़ भी इस एल्बम में शामिल है , जो आज के डिजिटल दौर में भी परंपरागत नैतिक मूल्यों में विश्वास को बताता है । उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ और इस प्रवास का यह विशेष अनुभव है । दो दिन मैं जिन कार्यक्रमों में शामिल हुई उनकी स्मृतियाँ इसमें अब चिर स्थाई हो गई है । राष्ट्रपति को नवा रायपुर के निवास में भेंट किए गए फोटो एल्बम और फ्रेम में फ़ोटोज़ का चयन,विद्यार्थियों के साथ कम्यूनिकेशन की फोटो, भगवान जगन्नाथ के मंदिर दर्शन की भाव पूर्ण फोटो, मुक्तांगन में जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी फ़ोटोज़ के साथ मुख्यमंत्री जी के परिवार के साथ वाली फ़ोटोज़ भी इंस्टेंट रूप से शामिल की गई थी।

Uncategorised

Death to AC Explosion : रायपुर से दुखद खबर…! ऑफिस के AC में ब्लास्ट…BJP नेता के भाई समेत दो की मौत

रायपुर, 27 अक्टूबर। Death to AC Explosion : रायपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने से भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, हादसा एयर कंडीशन फटने से हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एसी में धमाके के बाद कई घरों के कांच टूट गए हैं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे में दो लोगों की मौत एसी फटने से कमरे के अंदर धुआं भर गया। इसके चलते दम घुटने से अंदर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान और मशरत खान के रूप में हुई है। आरिफ मंजूर खान बीजेपी नेता के भाई बताए जा रहे हैं। फिलहाल टीम मौके पर मौजूद हैं। ऑफिस में अचानक फटा एसी बताया जा रहा है कि सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इस कॉम्पलेक्स के पहले मंजिल में आरिफ मंजूर खान का ऑफिस था। वह ऑटोमेशन आर्ट नाम से एक होम इंटीरियर डिजाइन का ऑफिस चलते थे। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण पहले आग लगी फिर विस्फोट हो गया। जिस कारण से आग पूरे ऑफिस में फैल गई। ब्लास्ट इतनी तेज हुआ है कि खिड़की के शीशे टूटकर नीचे जा गिरे। कमरे में भरा था धुंआ हादसे की जानकारी मिलते ही फायरकर्मी मौके पर पहुंचे। कमरे में धुआं भरा हुआ था। इस दौरान आरिफ मंजूर खान बुरी तरह के झुलस गए थे। उनकी एक कर्मचारी भी आग की चपेट में आकर झुलस गई थी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी ऑफिस से अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें भीषण हो गईं। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया।