October 2024

Liquor Became Cheaper: Andhra Pradesh government introduced new liquor policy, bottle will be available for just 99 rupees
Uncategorised

Liquor Became Cheaper : आध्र प्रदेश सरकार ने पेश की नई शराब पॉलिसी, मात्र 99 रुपये में मिलेगी बोतल

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर। Liquor Became Cheaper : एन. चंद्रबाबू नायडु की अगुवाई वाली आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में नई शराब नीति लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है. सरकार ने मंगलवार को नई शराब पॉलिसी अधिसूचित की. इसके बाद अब हरियाणा और अन्य प्रदेशों की तहत निजी रेटल विक्रेताओं को शराब बेचने की इजाजत देती है. नायडु सरकार को अनुमान है कि राज्य में नई शराब निति लागू होने के बाद 5,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू इक्ठ्ठा होने का अनुमान है. बता दें कि नई नीति के तहत अब 99 रुपये में शराब उपलब्ध होगी. इस दिन लागू होगी नई नीति सरकार ने आज नई शराब पॉलिसी को अधिसूचित करते हुए शराब की खुदरा ब्रिकी का निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य भर में कुल 3736 खुदरा शराब की दुकानें खोली जाएंगी. यह नीति 12 अक्टूबर 2024 से प्रभावी हो जाएगी, जो 30 सितंबर 2024 तक लागू रहेगी. कम दाम में शराब उपलब्ध कराने के पीछे का उद्देश्य अवैध शराब की डिमांड को कम करना है. देश बनने वाली शराब को प्रोत्साहित किया जाएगा. इतनी है लाइसेंस की फीस बता दें कि दुकानों के लाइसेंस ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम के जरिए आवंटित किए जाएंगे. नई नीति के तहत लाइनेंस की चार कैटगेरी चिन्हित की गई है, जिसकी फीस 50 लाख रुपये से लेकर 85 लाख रुपये तक है.बता दें कि दुकान मालिकों को अपनी बिक्री पर 20% का लाभ मिलेगा और सरकार 12 प्रीमियम दुकानों को पांच साल की अवधि के लिए लाइसेंस देगी, जिसकी लाइसेंस फीस 1 करोड़ रुपये होगी. जून महीने में हरियाणा सरकार ने लागू की थी नई नीति बता दें कि इससे पहले जून महीने में हरियाणा सरकार 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति लागू की थी. जिसमें शराब पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि से राज्य सरकार को 83 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, राज्य सरकार को 2024-25 में लगभग ₹ 250 करोड़ की राजस्व वृद्धि की उम्मीद है.

Uncategorised

Surya Grahan 2024 : आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण…! जानें भारत में सूतक काल कब…?

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर। Surya Grahan 2024 : साल का दूसरा व अंतिम सूर्य ग्रहण बुधवार, 2 अक्टूबर यानी कल लगने वाला है। यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगने वाला है। इस सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं। जैसे- सूर्य ग्रहण कब और कहां दिखेगा? क्या भारत में सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा? आइए आज आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब विस्तार से देते हैं। भारत में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, बेका आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको और पेरू में कुछ जगहों पर दिखाई देगा। इतने बजे दिखेगा सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 09.12 बजे शुरू होगा। सूर्य ग्रहण का मध्य काल रात्रि 12.15 बजे होगा। जबकि सूर्य ग्रहण का समापन 3 अक्टूबर की रात 03.17 बजे होगा। क्या भारत में लगेगा सूतक काल?  शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल लागू हो जाता है। चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है। इस दिन न तो मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे और न ही पूजा-पाठ आदि में कोई विघ्न होगा। आपके दैनिक कार्यों में भी किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। खगोलविदों की मानें तो जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं और चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है। सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहंच पाती हैं। नतीजन पृथ्वी के एक भाग पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है। इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। सूर्य ग्रहण के चलते ऐसा होगा श्राद्ध शास्त्रों के अनुसार, अगर इसी दिन सूर्य ग्रहण पड़ता है, तो धार्मिक दृष्टिकोण से इसका प्रभाव विशेष माना जा सकता है। आमतौर पर हिंदू धर्म में ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों से बचने की सलाह दी जाती है। कहते हैं कि ग्रहण के समय किया गया कोई भी धार्मिक कार्य अशुद्ध या निष्फल हो सकता है। इसलिए इस दौरान श्राद्धकर्म करना अनुचित मानते हैं। ग्रहण के समाप्त होने के बाद शुद्धिकरण के उपरांत श्राद्ध किया जा सकता है। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने वाला है। इसलिए श्राद्धकर्म में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। आप इच्छानुसार किसी भी वक्त पितरों का श्राद्ध कर सकते हैं। ग्रहण काल में क्या नहीं करना चाहिए  1. ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद मंदिर में पूजा-पाठ न करें। देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श न करें।2. सूतक काल लगने के बाद घर में भोजन न पकाएं। बल्कि सूतक काल से पहले घर में रखे खाने में तुलसी के पत्ते जरूर डाल दें।3. ग्रहण की अवधि में भोजन ग्रहण न करें. इस दौरान क्रोध न करें। इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव अगले 15 दिनों तक रह सकता है।4. ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या श्मशान भूमि के पास नहीं जाना चाहिए। इस दौरान नकारात्मक शक्तियां काफी ज्यादा हावी रहती हैं।5. सूतक काल शुरू होने के बाद नए या शुभ काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। कहते हैं कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा अधिक रहती है।6. ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद तुलसी के पौधे को न छुएं। नुकीले या धारदार उपकरणों के प्रयोग से भी बचें। ग्रहण काल में क्या करना चाहिए? 1. ग्रहण के दौरान भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए, जो कि दस गुना फलदायी माना जाता है।2. ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके, गरीबों का दान देना चाहिए।3. ग्रहण (Surya Grahan 2024) के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए। ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है।4. ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को वस्त्र दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।

Mother Brutally Murder : This is the killer son of his mother...he brutally murdered her and ripped open the body and took out the heart, kidney and intestines...then ate it after adding salt and pepper...your heart will be shocked to hear about the brutal act
Uncategorised

Mother Brutally Murder : ये है मां का कातिल बेटा…बेहरमी से हत्या कर शव को चीर कर दिल-किडनी-आंतें निकाली…फिर नमक-मिर्च लगाकर खाया…दरिंदे की करतूत सुनकर दहल जाएगा दिल

कोल्हापुर, 01 अक्टूबर। Mother Brutally Murder : 28 अगस्त, 2017 महाराष्ट्र के कोल्हापुर का माकडवाला वसाहत इलाका। 35 साल का एक आदमी अपनी 63 वर्षीय मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। हर मां की तरह वो बुजुर्ग महिला भी उसे शराब पीने से मना कर रही थी। ये बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार हथियार से अपनी मां के टुकड़े-टुकड़े करने शुरू कर दिए। उसके शरीर के अंदरूनी अंग खींच कर बाहर निकालने लगा। उसने पहले दिमाग निकाला, फिर चाकू से दिल निकाल लिया। इसके बाद एक-एक कर उसका लिवर, किडनी और आंत बाहर रख दिया. इसके बाद उसने जो किया, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। उसने अपनी मां के दिल, दिमाग, लिवर, किडनी को तवे पर गरम करके नमक-मिर्च के साथ खाना शुरू कर दिया। ये विभत्स दृश्य देख पड़ोसियों का दिल दहल उठा। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंची तो खून सने उसके मुंह देखकर दंग रह गई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरकरार रखी मौत की सजा पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने लाई। वहां उसने अपने गुनाह कबूल कर लिया। उस दरिंदे का नाम सुनील कुचकोरवी है। उसने अपनी मां यल्लामा रामा कुचकोरवी की निर्ममता पूर्वक हत्या की थी। साल 2021 में स्थानीय अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई, जिसके खिलाफ उसे बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। करीब तीन साल की सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को कोल्हापुर की अदालत के फैसले को बरकार रखा है। हाई कोर्ट ने इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस’ माना है। डीएनए प्रोफाइलिंग से साबित अपराधी की क्रूरता इस जघन्य हत्याकांड की जांच करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर एसएस मोरे ने कहा था, “मैंने मुंबई और महाराष्ट्र के नक्सली इलाकों में अपने करियर में कई हत्याएं और शव देखे हैं, लेकिन ये मामला अब तक का सबसे क्रूर था। हमने मृतक महिला के शव और उसके अंगों के सैंपल डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भेजे थे। सभी मृतक से मेल खाते थे। हमारे पास 12 गवाह थे। इसके साथ ही क्राइम सीन और महिला के शरीर की स्थिति आरोपी की क्रूरता को साबित करने के लिए पर्याप्त थी।” कोर्ट ने कहा- ये नरभक्षण का दुर्लभतम मामला जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने कहा कि वो दोषी सुनील कुचकोरवी की मौत की सजा की पुष्टि कर रही है। कोर्ट का मानना है कि अपराधी के सुधरने की कोई संभावना नहीं है। यह नरभक्षण का मामला है। हाई कोर्ट ने कहा, “यह मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है। दोषी ने न केवल अपनी मां की हत्या की, बल्कि उसने उसके शरीर के अंगों जैसे कि दिल, दिमाग, किडनी और लिवर निकाल लिए और उन्हें तवे पर पकाकर खाने का किया था।” बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि अपराधी सुनील कुचकोरवी के सुधार की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि उसमें नरभक्षण की प्रवृत्ति है। यदि उसे आजीवन कारावास दिया जाता है, तो वो जेल में भी इस तरह का अपराध कर सकता है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, सुनील ने 28 अगस्त, 2017 को कोल्हापुर शहर में अपने आवास पर अपनी 63 वर्षीय मां की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद में उसने अपनी मां के शव को हथियार से काटा और उसके कई अंगों को तवे पर तलकर खा लिया। शराब के पैसे देने से इनकार करने पर मां की हत्या अभियोजन पक्ष (Mother Brutally Murder) ने दावा किया कि मृतक ने आरोपी को शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था। उसको साल 2021 में कोल्हापुर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। इस समय वो यरवदा जेल (पुणे) में बंद है। उसके अपराध को “दुर्लभतम” श्रेणी में मानते हुए सेशन कोर्ट ने कहा था कि इस जघन्य हत्या ने समाज की चेतना को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में 12 लोगों की गवाही हुई, जिसमें आरोपी के रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल थे।

School Bus Fire: Shocking scene from the capital...! School bus on fire...25 students commit suicide...bodies of innocent children found in the bus...see the video here
Uncategorised

School Bus Fire : राजधानी से दिल दहलाने वाला दृश्य…! स्कूल बस में आग…25 छात्रों ने किया अग्नि स्नान…बस में मिले मासूमों के शव…यहां देखिए VIDEO

बैंकॉक, 01 अक्टूबर। School Bus Fire : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। जहां एक स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल (Fire Truck) और बचाव दल मौके पर हैं। परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुंगकिट (Minister Surya Jungrunrungkit) ने बताया कि मंगलवार को बस केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से स्कूल टूर के लिए अयुथया जा रही थी। दोपहर के समय जब बस राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत से गुजर रही थी, तभी उसमें आग लग गई। गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हालांकि, जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हादसे के काफी देर बाद तक बस इतनी गर्म थी कि सुरक्षाकर्मियों को उसमें दाखिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार घायलों के इलाज में खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था करेगी और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर बस हादसे के कई फोटो सामने आये हैं, जिसमें पूरी बस को आग में घिरा हुआ दिखाया जा रहा है। सड़क पर खड़ी बस से काले धुएं का गुबार निकल रहा है। कैसे हुआ हादसा? घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूर्या को बताया कि आग संभवतः एक टायर के फटने और बस के सड़क अवरोधक से टकराने के बाद आग लगी। बचाव ग्रुप के होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21 ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि उन्हें बस में कम से कम 10 शव मिले (School Bus Fire) हैं।

Amrit Sarovar: Big work done on water conservation in Dhamtari district, now Jal-Jagar Maha Utsav is being organized, the state's largest Amrit Sarovar in Kanharpuri of Dhamtari
Uncategorised

Amrit Sarovar : धमतरी जिले में जल संरक्षण को लेकर हुआ बड़ा काम, अब हो रहा जल-जगार महा उत्सव, धमतरी के कन्हारपुरी में प्रदेश का सबसे बड़ा अमृत सरोवर

रायपुर, 01 अक्टूबर। Amrit Sarovar : कभी सूखे की समस्या की ओर बढ़ते धमतरी जिले में अब प्रदेश का सबसे बड़ा अमृत सरोवर बन चुका है, जो बारह महीने लबालब नजर आ रहा है। जिले के ग्राम कन्हारपुरी में निर्मित किए गए अमृत सरोवर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा अमृत सरोवर होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस अमृत सरोवर (तालाब) को लेकर खास बात यह है कि जितनी लागत इस सरोवर बनाने में आयी, उससे अधिक आय पंचायत को हो गई। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल शक्ति मंत्रालय की स्थापना के बाद जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर की जाने वाली कवायद की कड़ी में प्रशासन की पहल पर संसाधनों के बेहतर उपयोग से संभव हो पाया है। एक काम, दो काज की कहावत को चरितार्थ करते हुए यहाँ काम किया गया है। कन्हारपुरी में 9 एकड़ के क्षेत्रफल में बनकर तैयार हुए तालाब से जहाँ गाँव वालों की निस्तारी की समस्या का समाधान हुआ है तो दूसरी ओर लबालब रहने वाले इस अमृत सरोवर का पानी गाँव के 50 एकड़ की कृषि भूमि को सिंचित कर रहा है। इस तालाब की मिट्टी और मुरूम रेलवे पटरी बिछाने के लिए भी आधार बनी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर से धमतरी के बीच ब्राडगेज रेलवेलाइन बिछाने का कार्य कर रहा है। इसके लिए रेलवे को मिट्टी और मुरूम की जरूरत थी। यह बात जिला प्रशासन तक पहुँची तो उन्होंने धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक अंतर्गत कन्हारपुरी से ही मिट्टी और मुरूम उपलब्ध कराने की पहल की। गाँव के मुरा तालाब में उस वक्त मनेरगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य प्रस्तावित था। इस गहरीकरण कार्य के लिए 9 लाख 31 हजार का बजट रखा गया था। जिला प्रशासन ने रेलवे बोर्ड और कन्हारपुरी के पंचायत प्रतिनिधियों के बीच मध्यस्ता कर मुरा तालाब से ही रेलवे लाइन बिछाने के लिए आवश्यतानुसार मिट्टी और मुरूम निकालने का एग्रीमेंट कराया। पहले 6 एकड़ तक सिमटे तालाब का क्षेत्रफल बढ़कर 9 एकड़ तक हो गया। वहीं गहरीकरण के पूर्व कन्हारपुरी के मुरा तालाब की जलधारण क्षमता 32 हजार 400 घनमीटर थी, जो अब 57 हजार 800 घनमीटर हो चुकी है। पहले गहराई लगभग 10 फीट थी, वह अब 15 फीट है। बताते हैं कि गहरीकरण से भू-जल स्त्रोत के अन्य बंद पोर भी खुल गए तो लगातार अब भूमिगत जल भी तालाब को भरने लगा है। मिट्टी के बदले रेलवे देगा 12 लाख : कन्हारपुरी से रेलवे लाइन के लिए मिट्टी और मुरूम निकालने के बदले में रेलवे बोर्ड ने एग्रीमेंट के तहत पंचायत को रायल्टी के रूप में करीब 12 लाख 20 हजार रुपये देगा। जिस राशि को पंचायत गाँव के अन्य विकास कार्य में लगाएगी। जिले में 121 अमृत सरोवर पूर्ण, 19 का काम जारी : धमतरी जिल में मौजूद तालाबों को अमृत सरोवर का स्वरूप दिया जा रहा है, जहाँ गहरीकरण कर जलधारण क्षमता बढ़ाई जा रही है। वहीं आवश्यकता के आधार पर 8 नए अमृत सरोवर भी बनाए जा रहे हैं। इस तरह जिले में कुल 121 अमृत सरोवर प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें से 102 अमृत सरोवर में कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं 19 अमृत सरोवर पर काम जारी है। धमतरी जिले में अमृत सरोवर को ब्लॉक आधार पर देखें तो धमतरी ब्लॉक में 25, कुरुद ब्लॉक में 38, मगरलोड ब्लॉक में 29 एवं नगरी ब्लॉक में 29 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। 108 अमृत सरोवर के जल से रुद्राभिषेक : धमतरी के रविशंकर जलाशय तट पर आगामी 5 व 6 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसे जल-जगार महा-उत्सव का नाम दिया गया है। इस दौरान होने वाले अनेक भव्य कार्यक्रमों में रुद्राभिषेक का आयोजन भी शामिल है। इस जल रुद्राभिषेक में 108 अमृत सरोवरों के जल से रुद्राभिषेक किया जाएगा।

Uncategorised

Bollywood Actor : 90s दौर के बॉलीवुड के बड़े स्टार गोविंदा को लगी गोली…! ICU में हैं भर्ती

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर। Bollywood Actor : बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। अपना रिवॉल्वर साफ करते वक्त गोविंदा को गोली लग गई है। अपनी ही गोली से जख्मी गोविंदा को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार सुबह की है। सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोविंदा अपने घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। बाहर जाने से पहले गोविंदा अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। लेकिन गलती से उनसे अपना ही रिवॉल्वर मिसफायर हो गया। गोविंदा के घुटने पर गोली लगी है। उन्हें घायल हालत में क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनके हाथ से रिवॉल्वर छूट के गिरने से ये हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे गोविंदा पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोविंदा को ICU में भर्ती करवाया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है कि 4:45 पर ये हादसा कैसे हुआ। जानकारी के अनुसार गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनके हाथ से रिवॉल्वर छूट के गिरने से ये हादसा हुआ। अस्पताल ने इस घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI को बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वो केस में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख कर, कपबोर्ड में रखने जा रहे थे।तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूटकर नीचे गिर गई और मिसफायर हो गया। गोविंदा की अपनी ही गन से चली गोली उनके पैर में लग गई। ICU में भर्ती हैं गोविंदा गोविंदा को गोली लगते ही, उनके घर के पास क्रिटिकेयर हॉस्पिटल ले जाया गया। गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी गई है और उन्हें ICU में रखा गया है। फिलहाल गोविंदा की हालत स्थिर बताई जा रही है। गोविंदा के मैनेजर ने ये भी बताया कि गोविंदा के साथ जब ये हादसा हुआ तब उनकी पत्नी सुनीता घर पर नहीं थीं। वो कोलकाता में थीं। जानकारी मिलते ही सुनीता मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं और कुछ ही देर में वो मुंबई पहुंच जाएंगी। फिलहाल गोविंदा की बेटी टीना, हॉस्पिटल में उनके साथ हैं। सिन्हा ने बताया कि गोविंदा ने उन्हें खुद कॉल कर के गोली लगने की जानकारी दी थी। 90s के दौर में दिए कई सुपरहिट फिल्में गोविंदा 90s के दौर में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे। उन्होंने ‘दूल्हे राजा’, ‘हीरो नंबर 1’ और ‘कुली नंबर 1’ जैसी कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। अपनी यादगार कॉमेडी और डांस के लिए पॉपुलर गोविंदा ने इसी साल पॉलिटिक्स में दोबारा एंट्री ली थी। मार्च में गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी जॉइन की थी।