5 November 2024

Rajyotsava 2024: The model of the new Vidhan Sabha building and Power House flyover has been displayed at the stall of the Public Works Department in Rajyotsava
Uncategorised

Rajyotsava 2024 : राज्योत्सव में लोक निर्माण विभाग के स्टॉल में प्रदर्शित किया गया है नए विधानसभा भवन और पॉवर हाउस फ्लाई ओवर का मॉडल

रायपुर, 05 नवम्बर। Rajyotsava 2024 : नया रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का विहंगम दृश्य लोगों को रोमांचित कर रहा है। नया रायपुर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में लोक निर्माण विभाग के स्टॉल में नए विधानसभा भवन और भिलाई के पॉवर हाउस में निर्मित फ्लाई ओवर के मॉडल को प्रदर्शित किया गया है। स्टॉल में इन दोनों निर्माणों से संबंधित जानकारियां भी दर्शाई गई हैं। यहां हाल के वर्षों में लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित प्रमुख भवनों, सड़कों और पुलों को भी प्रदर्शित किया गया है। नया रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन 52 एकड़ में 273 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसके सदन में सदस्यों की बैठक क्षमता 200 होगी। नए विधानसभा भवन के एक विंग में विधानसभा सचिवालय, दूसरे में विधानसभा का सदन, सेंट्रल-हॉल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का कार्यालय तथा तीसरे विंग में मंत्रियों के कार्यालय होंगे। यहां 500 दर्शक क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। 700 कारों की पार्किंग क्षमता वाले परिसर में डेढ़-डेढ़ एकड़ को दो सरोवरों का निर्माण भी प्रस्तावित है। राज्योत्सव में इसके मॉडल को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। राज्योत्सव स्थल पर लोक निर्माण विभाग के स्टॉल में प्रदर्शित पॉवर हाउस, भिलाई का फ्लाई ओवर राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर रायपुर-दुर्ग फोरलेन सड़क पर निर्मित है। 1660 मीटर लंबे और 16 मीटर ऊंचे इस फ्लाई-ओवर के नीचे भी एक फ्लाई ओवर गुजरता है जो भिलाई-नंदिनी मार्ग पर है। इस फ्लाई ओवर के पास तीन अलग-अलग ऊंचाईयों… एक सड़क और दो फ्लाई ओवर पर आवागमन देखा जा सकता है।

Naxalites Plan Failed: Big news from Bijapur…! Soldiers foiled the plans of Naxalites…5 kg IED buried in the ground was defused…Watch VIDEO here
Uncategorised

Naxalites Plan Failed : बीजापुर से बड़ी खबर…! जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम…जमीन में दबा 5 किलो का IED किया गया डिफ्यूज…यहां देखें VIDEO

बीजापुर, 05 अक्टूबर। Naxalites Plan Failed : बीजापुर में जवानों ने IED बम को डिफ्यूज़ करते हुए नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। डी-माईनिंग के दौरान बीडीएस की टीम ने 5 किग्रा का 01 IED बरामद किया। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए IED को प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया था I वहीं जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई I  मिली जानकारी के अनुसार DRG बीजापुर, COBRA ,202 और BDS की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाईनिंग के लिए सावनार से कोरचोली की ओर निकली थी। डी-माईनिंग के दौरान बीडीएस की टीम ने 5 किग्रा का 1 IED बरामद किया। नक्सलियों ने सुरक्षाबलो को निशाना बनाने के लिए IED लगाया था। जिसे सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से IED बरामद कर सुरक्षित निष्क्रिय किया। 

Rajyotsav in Bijapur: Officers and employees absent in Rajyotsav...! Chief guest Vikram Usendi's health deteriorated at the last moment... watch the video here
Uncategorised

Rajyotsav in Bijapur : राज्योत्सव में अधिकारी-कर्मचारी नदारद…! अंतिम समय में मुख्य अतिथि विक्रम उसेंडी की बिगड़ी तबीयत…कुर्सी भी खाली…यहां देखें VIDEO

बीजापुर, 05 अक्टूबर। Rajyotsav in Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर निकल कर आ रही है आज जहां पूरे प्रदेश में राज्योत्सव की धूम मचा रही है तो वहीं बीजापुर जिले में भी 24 वां राज्योत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सारी तैयारियां हो चुकी थी इसी दरमियान पता चलता है कि राजस्व के मुख्य अतिथि विक्रम उसेंडी खराब स्वास्थ्य के वजह से बीजापुर नहीं पहुंच पाए। स्टेडियम में अधिकारी एवं कर्मचारी भी नदारत नजर आए तो वहीं जनता भी काफी दूरी बनाए हुए रखी थी। पूरे राज्योत्सव के दरमियान में प्रशासन की तरफ से जितनी भी चेयर लगाए गए थे सारे के सारे खाली नजर आ रहे थे। जहां जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर राज्योत्सव बनाने की तैयारी कर रहा था परंतु हकीकत यह है कि सही सूचना आदान-प्रदान न होने की वजह से कई सामान्य जन दूरी बनाकर रखे हुए थे। छत्तीसगढ़ राज्य का यह 24वां राज्योत्सव प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाना था परंतु इसे भाजपा सरकार की कमी कहें यह जिला प्रशासन की नाकामी किसी को भी अपनी और आकर्षित नहीं कर पाई और यह पूरा आयोजन खाली पतीले की तरह हिलता रह गया। मुख्य अतिथि का ना आना राजत्सवभी कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में नजर आ रहा है। मुख्य अतिथि विक्रम उसेंडी नहीं पहुंचे क्योंकि 4:30 बजे शाम से जो कार्यक्रम शुरू होना था वह कार्यक्रम 5:30 तक भी नहीं हो पाया रही। कार्यक्रम के अंतर्गत जितने भी स्टाल लगाए गए थे सारे स्टाल को देखा जाए तो राजत्सव को लेकर किसी भी प्रकार की कोई तैयारी नहीं दिखाई थी। केवल जनसंपर्क विभाग में ही राज्योत्सव स्टॉल और पोस्टर लगा हुआ नजर आया। वही लगभग सभी विभाग के स्टॉल पर पुराने बैनर पोस्टर नजर आ रहे थे। राज्योत्सव देखने आए तमाम वह अतिथि एवं नागरिकगण निराश होकर वापस अपने घर चले गए। जिला प्रशासन की नाकामी कार्यक्रम को लेकर गंभीरता साफ नजर नहीं आ रही थी। खुद जिले के कलेक्टर तक कार्यक्रम स्थल से दूरी बनाए हुए रखे थे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथि गणों में से भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ही नजर आ रहे हैं। मानो जैसे राज्योत्सव को लेकर जिला प्रशासन ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रही है। खानापूर्ति के लिए अपने कुछ कर्मचारियों को मैदान पर उपस्थित होने का आदेश दिया गया।

Murder the Family : Liquor businessman killed his entire family...! He 'murdered' his wife and three children and then committed 'suicide' himself
Uncategorised

Murder the Family : शराब कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को किया खत्म…! पत्नी और अपने तीन बच्चों की ‘हत्या’ फिर खुद भी कर ली ‘आत्महत्या’

वाराणसी, 05 अक्टूबर। Murder the Family : वाराणसी में पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली। मंगलवार दोपहर में पत्नी और तीन बच्चों की लाश घर में मिली थी। पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी पति अपने घर से फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। इधर घर में चारों की लाश मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी, इसी दौरान वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा गोली मार कर आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे तो पता चला कि आत्महत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता है। बताया जा रहा है कि मृतक के समीप में एक पिस्टल भी पड़ी हुई थी। सूचना मिलने के बाद एडीसीपी सरवणन टी मौके पर पहुंचे इसके अलावा और रोहनियां थाने की पुलिस की मौके पर बैठकर जांच पड़ताल कर रही है। पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या के मामले को सुनकर लोग दहल उठे हैं। नौकरानी के पहुंचने के बाद हुई जानकारी दरअसल, वाराणसी जनपद के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता का मकान है। बताया जा रहा है कि इस मकान में राजेंद्र अपनी पत्नी नीतू गुप्ता और बेटे नवनेंद्र, सुवेंद्र और बेटी गौरंगी के साथ रहता था। अपने मकान के कमरों को किराए पर देने के साथ ही राजेंद्र शराब का ठेका लेता था। बताया जा रहा है कि रात में राजेंद्र गुप्ता के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। हालांकि किरायेदारों को लगा की दीवाली पर्व पर राजेंद्र उसके परिवार के लोग पटाखा फोड़ रहे हैं। सुबह होने के बाद काफी देर तक राजेंद्र के घर से कोई नहीं निकाला। इसके बाद नौकरानी आई और दरवाजा खोली तो वह बेहोश हो गई। कमरे में राजेंद्र की पत्नी नीतू गुप्ता और उसके तीनों बच्चों की लाश पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों द्वारा फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की सूचना मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। स्थानिक पुलिस के साथ ही पुलिस कमिश्नर भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल वी किराएदारों से पूछताछ किये। 10 किमी दूर मिली आरोपी की लाश इस दौरान फरार राजेंद्र के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र की पत्नी और उसके बच्चों की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। इसी दौरान वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र में 10 किमी दूर एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अपने परिवार को खत्म करने वाला राजेंद्र गुप्ता रोहनिया में अपने नवनिर्मित मकान में खुद भी आत्महत्या करके जान दे दिया था। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कहा जा रहा है कि राजेंद्र ने इसके पहले भी अपने पिता अन्य लोगों की भी हत्या कर दी थी।

RPR Shooting Incident: Politics on the shooting incident...! Mayor Ejaz Dhebar's photo with the accused goes viral...BJP targets him, watch the video here
Uncategorised

RPR Shooting Incident : गोलीकांड पर सियासत…! आरोपी के साथ Mayor एजाज ढेबर का फोटो Viral…BJP ने साधा निशाना यहां देखिए Video

रायपुर, 05 अक्टूबर। RPR Shooting Incident : रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को दो आरोपियों ने एक आदतन अपराधी पर दिनदहाड़े गोली चला दी और फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रायपुर और दुर्ग की सीमा से दो आरोपियों शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी हीरा छुरा अभी भी फरार है, जिसका फोटो महापौर एजाज ढेबर के साथ वायरल हो रहा है। आरोपी के साथ महापौर ढेबर की वायरल फोटो पर सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है, तो वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी भाजपा पर पलटवार किया है। भाजपा का कांग्रेस पर हमला भाजपा ने कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “देखिए अपराध का कांग्रेस कनेक्शन” ये है रायपुर महापौर का मुँहलगा गोलीकांड का फरार आरोपी हीरा। वहीं हीरा जिसने केंद्रीय जेल के सामने गोलीकांड को अंजाम दिया। 5 साल में मिले कांग्रेसी संरक्षण ने इनका हौसला बुलंद कर दिया था पर अब और नहीं, ऐसे अपराधियों पर अब विष्णु का सुदर्शन चलेगा। भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर अपराध के पीछे कांग्रेस के संलिप्तता का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगा है। कांग्रेस का पलटवार इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा, BJP अपने पाप को बचाने के लिए कांग्रेस के ऊपर डालने से अच्छा है, कानून व्यवस्था दुरुस्त करे। कोई आरोपी किसी नेता के साथ फोटो खिंचवा लिया तो क्या उसके लिए वह जिम्मेदार है? बीजेपी के कई नेताओं के साथ हम भी फोटो दिखा देंगे। किसी बलात्कारी के साथ किसी नेता का फोटो है, किसी अपराधी के साथ किसी नेता का फोटो है। अपराधियों को बीजेपी के नेता और मंत्री पाल के रखे हैं।

Mayor in CG: Now people will elect mayor in Chhattisgarh...! Government issued notification...see here
Uncategorised

Mayor in CG : छत्तीसगढ़ में अब जनता चुनेगी मेयर…! सरकार ने जारी की अधिसूचना…यहां देखिए

रायपुर, 05 अक्टूबर। Mayor in CG : छत्तीसगढ़ में मेयर चुनाव अब प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। राज्य सरकार ने नगर पालिका अधिनियम में बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि कांग्रेस सरकार ने महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव किए थे। अब भाजपा सरकार ने फिर नगर पालिका अधिनियम में बदलाव कर दिया है। अब मेयर चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। यह फैसला पिछली कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। फैसले में बाद अब सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। 5 साल पहले कांग्रेस सरकार ने किया था संशोधन 2018 में कांग्रेस की सरकार आई और भूपेश बघेल सीएम बने तो उन्होंने नियम में संशोधन किया था। भूपेश कार्यकाल से पहले जनता ही पार्षदों के साथ मेयर को चुनती थी, लेकिन नियम में संशोधन करके तत्कालीन CM ने पार्षद को महापौर चुनने का हक दे दिया था। कांग्रेस सरकार में किए गए नियम संशोधन का बीजेपी नेताओं ने विरोध किया था। अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद इस नियम को बदल दिया गया है। अब फिर जनता महापौर का चुनाव करेगी। दिग्विजय सिंह ने दिया था महापौर चुनने का अधिकार मध्यप्रदेश शासनकाल में 1999 में कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार ने राज्य में महापौर चुनने का अधिकार पार्षदों से छीनकर जनता के हाथ में दिया था। तब से लेकर 2018 तक ये अधिकार छत्तीसगढ़ की जनता के पास था। 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद संशोधन हुआ और हक पार्षदों (Mayor in CG) को मिल गया था।

Muslim Wedding: Saima Bano's wedding card has photos of Krishna and Radha along with Lord Ganesha... Discussion on Muslim marriage card... See here
Uncategorised

Muslim Wedding : सायमा बानो की शादी कार्ड पर गणेश भगवान के साथ कृष्ण और राधा की फोटो…मुस्लिम मैरिज Card की चर्चा…यहां देखिए 

अमेठी, 05 अक्टूबर। Muslim Wedding : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटी की शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाकर सबको हैरान कर दिया। जिसने भी मुस्लिम लड़की की शादी का कार्ड देखा चौंक गया। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर मुस्लिम की शादी में हिंदू भगवानों की फोटो कैसे छप सकती है। फिलहाल, ये फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।   आपको बता दें कि पूरा मामला अमेठी के सिंहपुर ब्लाक के पूरे अल्लादीन गांव का है। यहां के रहने वाले शब्बीर टाइगर की बेटी की शादी 8 नवंबर को होनी है। उन्होंने अपने बेटी की शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाई है, जो सोशल मीडिया के साथ-साथ इलाके में भी चर्चा विषय बन गई है।  लड़की के पिता शब्बीर ने कार्ड पर गणेश भगवान के साथ कृष्ण और राधा की फोटो छपवाई है। पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारी बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव के रहने वाले इरफान से आने वाली 8 और 9 नवंबर को होना है।  बकौल शब्बीर- हिंदू भाइयों के लिये हमने उनके देवी-देवताओं वाला फोटो लगाकर कार्ड छपवाया है। जिससे सामाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा साथ ही भाई चारा भी बढ़ेगा। इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि आपके समाज में इसका कोई विरोध करेगा तो? इसपर उन्होंने कहा कि सिर्फ कहने भर के लिये हिंदू-मुस्लिम हैं, लेकिन शरीर में तो सभी के खून का रंग एक ही है। हमें कोई फर्क नहीं (Muslim Wedding) पड़ता है। 

Sharda Sinha: Singer Sharda Sinha is on ventilator support, PM Modi called his son.
Uncategorised

Sharda Sinha : वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं गायिका शारदा सिन्हा, पीएम मोदी ने लगाया बेटे को फोन

Sharda sinha on ventilator : भोजपुरी की सबसे मशूहर लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की हालत बेहद नाजुक है। सोमवार 4 नवंबर शाम को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। बता दें कि, गायिका 2017 से Multiple Myeloma की बीमारी से ग्रस्त हैं। लोक गायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, इस बार यह सच्ची खबर है, मां वेंटिलेटर पर हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने भी शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा से फोन पर बात की है और गायिका का हेल्थ अपडेट जाना है। अंशुमन सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने लोगों से प्रार्थना जारी रखने की अपील करते हुए कहा, बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं और मुश्किल है, काफी मुश्किल है। इस बार काफी मुश्किल है। बस यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सकें। अंशुमन ने कहा कि वह डॉक्टर से मिलकर आए हैं। उन्होंने बताया कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ी है। शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती हैं। उन्होंने वहीं से आस्था के महापर्व छठ का एक नया गीत ‘दुखवा मिटाईं छठी मईया’ का ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया था। शारदा सिन्हा (Sharda Sinha)ने 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में एक गाना ‘कहे तोसे सजना’ भी गाया था जो काफी फेमस हुआ था। उन्होंने ‘गैग्स ऑफ़ वासेपुर 2’ का लोकप्रिय गाना ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ और इनके अलावा और भी कुछ गाने हिंदी फिल्मों के लिए गाये हैं। अभी तक‌ एम्स की ओर‌ से कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।

Suicide: When the wife reached the police station after a dispute, the husband took the dreadful step.
Uncategorised

Suicide : विवाद के बाद पत्नी पहुंची थाने तो पति ने उठा लिया खौफनाक कदम

Bhilai News : मामूली कहासुनी का विवाद इतना बढ़ गया कि जब पति के खिलाफ महिला थाने पहुंची तो पति ने घर में फांसी के फंदे पर झूल गया और आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई जामुल थाना क्षेत्र का है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के घासीदास नगर बॉम्बे आवास में हीरालाल साहू पिता दशरथ साहू (40 साल) रहता था। हीरालाल के एक बेटा और बेटी हैं। हीरालाल मकान बनाने का ठेका लेने का काम करता था। हीरालाल और उसकी पत्नी के बीच पिछले 5-6 सालों से पट नहीं रही थी। आए दिन झगड़ा होने पर दोनों के बीच तलाक की स्थिति आ गई थी। पत्नी बार-बार तलाक मांग रही थी, लेकिन हीरालाल उसे तलाक नहीं दे रहा था। इस बात को लेकर सोमवार दोपहर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। दोपहर 12.30 बजे के करीब पत्नी हीरालाल की शीकायत करने की बात कहकर थाने जाने के लिए निकली। वो थाने पहुंची भी नहीं थी कि उसका लड़का दौड़ता हुआ पहुंचा और बोला की पापा ने फांसी (Suicide) लगा ली है। जब पत्नी घर पहुंची तो देखा कि हीरालाल कमरे के अंदर फंदे पर झूल रहा है। इसके बाद उन लोगों ने जामुल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोहल्ले के लोगों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा और उसके बाद हीरालाल को फंदे से नीचे उतारा। उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। तलाक देने पति पत्नी से मांग रहा था रुपए पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो अपने पति से तलाक चाह रही थी, लेकिन वो तलाक नहीं दे रहा था। पिछले कुछ दिनों से हीरालाल उससे कह रहा था कि वो उसे एक लाख रुपए देगी तो वो उसे तलाक दे देगा। पत्नी के पास पैसा ना होने से वो पैसा देने से मना कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सोमवार को झगड़ा हुआ। अंत में तंग आकर वो शिकायत करने थाने जाने की बात कहकर घर से निकली थी।

Suspended: Instructions to suspend medical officer for negligence in health facilities
Uncategorised

Suspended : स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने पर चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश

Jashpur News : छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने कांसाबेल विकास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकडा़ का आकस्मिक निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार भगत को अनपस्थिति पाए जाने और स्वास्थ्य केंद्र में लोगों स्वास्थ्य सुविधाएं में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित (Suspended) करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केन्द्र में उपस्थित होने के लिए कहा है। लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जशपुर कलेक्टर ने दोकडा़ के सरपंच बलराम भगत और गांव वालों को श्रम दान करने अपने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुन्दर और सुघ्घर बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आपके गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन को साफ सुथरा रखना आपकी जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने सभी गांव वालों को आगामी शनिवार तक स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को श्रमदान करके साफ सुथरा करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने परिसर के सेप्टिक टैंक में ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए हैं। परिसर में पेड़ पौधे लगाने के लिए कहा है। स्वास्थ्य केंद्र के बेसीन में पानी की समस्या का सामाधान करने के निर्देश दिए हैं। और मरीजों के लिए पर्याप्त दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में घर पर प्रसव न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मेडिकल अधिकारी को अपने क्षेत्र के तीन स्वास्थ्य केंद्र बगिया,बटाईकेला और दोकडा़ क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गांव वालों की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दोकडा़ में पोस्टमार्टम करने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। या आस पास चिकित्सकों को तत्काल सूचना देकर व्यवस्था बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा के अंदर और बाहर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कोई शराब सेवन करके हंगामा करेगा या शासकीय कार्य में बांधा डालेगा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई (Suspended) करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कितने प्रकार का मरीजों का टेस्ट किया जा रहा है। और कितने प्रकार का नहीं किया जा रहा है। टेस्ट मशीनों के साथ अन्य उपकरणों के चालू हालत की जानकारी मांगी है। उन्होंने मरीजों के लिए सारी व्यवस्था दुरुस्त (Suspended) करने के निर्देश दिए। मरीजों को मेन्यू चार्ट के अनुसार भोजन देने के लिए कहा है। और मेन्यू का चार्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला, महिला और पुरुष वार्ड , दवा वितरण कक्ष ,शौचालय, सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में चौकीदार रखने और एक फार्मासिस्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा है।