6 November 2024

Naxalites Plan: Big news from Bijapur…! Once again the soldiers foiled the plans of the Naxalites…2 IEDs recovered…Watch the video here
Uncategorised

Naxalites Plan : बीजापुर से बड़ी खबर…! एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम…2 IED बरामद…यहां देखें VIDEO

बीजापुर, 05 अक्टूबर। Naxalites Plan : सुरक्षा शिविर नांबी से 205 कोबरा, सीआरपीएफ 196 बटालियन और बस्तरिया बटालियन की संयुक्त टीमें बारूदी सुरंग हटाने और क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए उसूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भुसापुर के लिए रवाना हुई थीं। बारूदी सुरंगों को हटाने के दौरान, 205 कोबरा की बीडीडी टीम ने नांबी कैंप से लगभग 2.5 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में घने वन क्षेत्र में क्रमशः 03 किलोग्राम और 1.5 किलोग्राम वजन के 02 आईईडी बरामद किए। दोनों ही IED माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए थे। IED को प्रेशर स्विच सिस्टम का उपयोग करके लगाया गया था। 205 कोबरा BDD टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सावधानीपूर्वक और सुरक्षित तरीके से IED को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

Murder of Mother: Married daughter got intimate with her lover...! Mother's sleep suddenly broke...the only child born from her womb killed her
Uncategorised

Murder of Mother : शादीशुदा बेटी प्रेमी के साथ हुई इंटिमेट…! अचानक मां की टूटी नींद…कोख से जन्मीं इकलौती संतान ने कर दी हत्या

नूंह-मेवात, 05 अक्टूबर। Murder of Mother : कोख से जन्मीं इकलौती बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के चलते बेटी ने घटना को अंजाम दिया। घटना नूंह जिले के अलावलपुर गांव की है। रुखसाना की इकलौती संतान मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर सोमवार रात घर में ही हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को फोन कर बुलाया। घर में ही अवैध संबंध बनाए। मां की नींद खुली तो उसके होश उड़ गए। उसने बेटी को बुरा-भला कहा। मां की बातें सुनकर बेटी को गुस्सा आ गया। उसने प्रेमी के साथ मिलकर मां की जान ले ली। कई महीने से दोनों के आपस में अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। अफेयर का विरोध करना मां को महंगा पड़ा ग्रामीणों के मुताबिक मुस्कान की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के मलाई गांव में हुई थी, लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध हो गए। इसके बारे में मृतका रुखसाना ने अपने परिवार के साथ-साथ लड़के के परिजनों को भी बताया। वह अवैध संबंधों का लगातार विरोध रही थी, जिसकी वजह से प्रेमी-प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी नूंह सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर अपनी माता रुकसाना की हत्या की है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में यह पता चल पाया है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर रुखसाना की जान ली है। जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि नूंह जिले में इस तरह की यह पहली घटना है। जब किसी कोख से जन्मी बेटी ने ही अवैध संबंधों के कारण अपनी जन्म देने वाली मां को ही मार दिया। घटना से पूरे अलावलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना ने मां-बेटी के रिश्तों को भी कलंकित करने का काम किया है। रुखसाना का पति इजहार घटना के समय हजारों किलोमीटर दूर ट्रक चला रहा था।मुस्कान अपनी मां रुखसाना के साथ रहती थी, लेकिन अब उसकी ही औलाद ने कत्ल कर दिया।

Digital Rape : Big Breaking…! Digital rape of a 3 year old innocent girl in a famous school…class teacher is
Uncategorised

CG Compassionate Appointment : बड़ी खबर…! दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति… सरकार ने जारी की गाईडलाइन… यहां देखें

रायपुर, 06 अक्टूबर। CG Compassionate Appointment : लंबे समय से दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग सरकार से कर रहे थे। पिछले दिनों कैबिनेट में विष्णुदेव सरकान ने फैसला लेते हुये पंचायत विभाग को आदेश दिये थे। अब पंचायत विभाग ने तीन बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किया है। नीचे पढ़ें आदेश

Uncategorised

Murder : जशपुर से बड़ी खबर…! ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दादी की गोली मारकर हत्या…यहां देखें VIDEO

जशपुर, 06 अक्टूबर। Murder : जशपुर जिले में लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की कोशिश के दौरान एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में महिला का पोता घायल हो गया। जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजू गुप्ता (25) की दुकान में दो लुटेरों ने मंगलवार दोपहर लूटपाट की कोशिश की। सिंह के मुताबिक, लुटेरों ने संजू की दादी उर्मिला गुप्ता (65) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना में संजू को भी चोट पहुंची है। सिंह के अनुसार, दोपहर लगभग 12 बजे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश हमलावर गांव पहुंचे और ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर लूटपाट की कोशिश करने लगे। लूटेरे कट्टा दिखाकर धमकाने लगे उन्होंने बताया, ह्लजब केंद्र के संचालक संजू ने विरोध किया, तो लूटेरे देशी कट्टा दिखाकर उसे धमकाने लगे। इस दौरान, संजू की दादी उर्मिला वहां पहुंची और लूटेरों से कट्टा छीनने की कोशिश करने लगी। तभी एक लूटेरे ने उर्मिला को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सिंह के मुताबिक, लुटेरों ने संजू पर कट्टे की बट से हमला किया है, जिससे वह घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि जब लुटेरे वहां से भाग रहे थे, तब आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने उन पर भी हमले का प्रयास किया और मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। घायल संजू का इलाज किया गया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की खोज शुरू कर दी गई है।

Sharda Sinha: Sharda Sinha's mortal remains will be brought to Patna, cremation will not take place today.
Uncategorised

Sharda Sinha : पटना लाया जाएगा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, आज नहीं होगा अंतिम संस्कार

Sharda Sinha Death News : बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) अब हमारे बीच नहीं रहीं. 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां की मौत की पुष्टि की थी. सिंगर का अंतिम संस्कार पटना में होगा. आज सुबह 9.40 बजे की इंडिगो फ्लाइट से सिंगर के पार्थिव शरीर को पटना लाया जाएगा. मनोज तिवारी ने बताया कि पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. बुधवार को 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा. यहां परिवार और इंडस्ट्री के लोग सिंगर को आखिरी विदाई देने आएंगे. 7 नवंबर की सुबह शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार हो सकता है. जबसे सिंगर के निधन की खबर सामने आई है सोशल मीडिया पर हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. शारदा के हिट गानों के यूजर्स क्लिप शेयर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत फिल्म और म्यजिक जगत से जुड़े लोगों ने शारदा के निधन को सबसे बड़ी क्षति बताया है. शारदा सिन्हा के निधन के बाद पीएम मोदी ने X (पहले ट्विटर) पर दुख जताते हुए लिखा, ‘सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’

Mukhyamantri: Chief Minister Vishnudev Sai danced with the artists while playing the mandar.
Uncategorised

Mukhyamantri : मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Mukhyamantri) ने राज्योत्सव की द्वितीय संध्या को जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वहां मौजूद कलाकारों के पास पहुंचे और मांदर बजाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया। मुख्यमंत्री कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर थिरकते हुए आज अलग अंदाज में नजर आए। मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति से जुड़ाव और उनके सहज-सरल व्यवहार को देखकर लोग उनके मुरीद हो गए और तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। मुख्यमंत्री को इस मौके पर रिखी क्षत्रीय ने अपनी ओर से मांदर भेंट किया। गौरतलब है कि जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में राज्य की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और जनहितकारी परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में दिखाई गई योजनाओं और उपलब्धियों की सराहना की और इसे जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर उन्होंने वहां एलईडी टीव्ही के माध्यम से प्रसारित हो रहे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में दिए गए भाषण को हेडफोन लगाकर सुना। गौरतलब है 4 अक्टूबर, 1977, भारत के विदेश मंत्री के तौर पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में अपना भाषण दिया था। उन्होंने अपने भाषण में परमाणु निरस्त्रीकरण, आतंकवाद जैसे कई गंभीर मुद्दे उठाए थे। हिंदी में बोलने की वजह से ही उनका यह भाषण अविस्मरणीय और ऐतिहासिक हो गया। उन्होंने कहा कि भारत सभी देशों से मैत्री चाहता है और भारत विश्व शांति के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को विश्व मंच पर पुरजोर तरीके से रखते हुए कहा कि मैं भारत की ओर इस महासभा को आश्वासन देता हूं कि हम एक विश्व के आदर्शों की प्राप्ति और मानव के कल्याण तथा उसके गौरव के लिए त्याग और बलिदान की बेला कभी पीछे नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Mukhyamantri)ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह भारत को गौरवान्वित करने वाला है। मुख्यमंत्री श्री साय ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में प्रश्न माला कार्यक्रम में विजेता रही दानी स्कूल और काली बाड़ी स्कूल के छात्राओं को पुरस्कृत किया और उनका हौंसला बढ़ाया। छात्रा लविना वर्मा, किरण साहू सुमन, महिमा वर्मा, दीपिका धीवर ने मुख्यमंत्री (Mukhyamantri) को इस तरह के आयोजन समय-समय पर कराए जाने का आग्रह किया। जनसंपर्क की प्रदर्शनी में रिखी क्षत्रिय भिलाई ने छत्तीसगढ की संस्कृति को संजोकर रखने और उनका प्रचार प्रसार करने के लिए छत्तीसगढ के वाद्ययंत्रों को प्रदर्शित किया गया है।