11 November 2024

The Mineral Department team took swift action in Raipur...! Tractor along with submarine-like machine-Hiva seized
Uncategorised

Raipur में खनिज विभाग की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई…! पनडुब्बी नुमा मशीन-हाईवा सहित ट्रैक्टर जब्त

रायपुर, 11 अक्टूबर। Raipur कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में गौण खनिजों के उत्खनन एवं अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। उप संचालक खनिज के.के. गोलघाटे के निर्देशन में खनिज अधिकारियों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध उत्खनन एवं परिहवन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा एवं उनकी टीम ने बीते दिनों आरंग इलाके के ग्राम गुदगुदा में रेत अवैध खनन में संलिप्त पनडुब्बी नुमा मशीन, एक चेन माउन्टेन और एक हाईवा को मौके से जप्त कर थाना आरंग के सुपुर्द करने की कार्रवाई की। इससे पूर्व इस टीम ने रेत के अवैध परिवहन कर रहे तीन टैक्टर एवं एक हाईवा को आरंग के समीप ग्राम कुरूद से जब्त कर थाना गिद्धपुरी को सुपुर्द किया। इस (Raipur) कार्रवाई में सुपरवाइजर बेलचंदन, डी के साहू व सैनिक रूपेश चंद्राकर, राजू बर्मन, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, लुकेश वर्मा, प्रेम कुर्रे एवं पुलिस के जवानों का सहयोग रहा।

8th Pay Commission: Notification of 8th Pay Commission released...! Minimum salary will be 34569 and minimum pension will be 17280...! PM gave the biggest happiness
Uncategorised

8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी…! 34569 न्यूनतम वेतन तो 17280 होगी सबसे कम पेंशन…! PM ने दी सबसे बड़ी खुशी

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। 8th Pay Commission : मोदी सरकार लगातार आम लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए कई कदम उठा रही है। दो राज्यों में चुनाव और दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के बाद एक बार फिर मोदी सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल दिवाली के बाद मोदी कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई है। इस बैठक में कर्मचारियों के लिए कई तरह के प्रस्ताव पास किए गए हैं। इनमें सबसे अहम जो फैसला है उसका इंतजार बड़े लंबे समय से किया जा रहा था। मोदी सरकार की ओऱ से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है।  केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले मोदी सरकार की ओर से सेंट्रल गवर्नमेंट के एम्प्लाइज के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत 8वें वेतन आयोग पर विचार किया जा रहा है। इसको लेकर राष्ट्रीय संयुक्त परामर्श मशीनरी जिसे NCJCM भी कहा जाता है उसके स्टाफ साइड सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार के करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग की मांग पर विचार शुरू कर दिया गया है। गोपाल मिश्रा की मानें तो जल्द ही देश में 8वें वेतन आयोग की घोषणा हो सकती है। इसके तहत एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति लगातार सुधर रही है। ऐसे में विकास के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी बड़े कदम उठाने का वक्त आ गया है। इतनी होगी न्यूनतम सैलरी बता दें कि देश में 8वें वेतन आयोग के लागू होते ही न्यूनतम सैलरी भी 18000 रुपए से बढ़कर 34560 रुपए हो जाएगी। यानी सरकारी कर्मचारियों के लिए ये इजाफा करीब दो गुना तक हो जाएगा। इसी तरह पेंशन वालों के लिए भी अच्छी खबर सामने आ गई है। अब न्यूनतम 9000 रुपए से बढ़कर पेंशन रकम 17280 रुपए तक होने की संभावना है। कब खत्म होगा 7वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू किए गए 7वें वेतन आयोग के खत्म होने का भी वक्त नजदीक आ गया है। दरअसल इसका गठन 2014 की फरवरी माह में किया गया था। इसे सरकार ने 1 जनवरी 2016 में लागू कर दिया था। अब 2025 दिसंबर में इस आयोग की अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वर्ष या आने वाले वर्ष की शुरुआत में सरकार 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी दिखा देगी। वेतन समेत भत्तों में होगा 20 फीसदी का इजाफा वेतन में बढ़ोतरी के साथ-साथ 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कर्मचारियों को 20 फीसदी तक भत्तों में भी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। ऐसे में न सिर्फ कर्मचारी बल्कि पेंशनर्स भी मोटा लाभ ले सकंगे। 

Murder: Pakistani youth killed Raipur landlord...! Did not like him asking for the money back... killed him by beating him with helmet and Nataraja idol...Video
Uncategorised

Murder : पाकिस्तानी युवक ने की रायपुर के मकान मालिक की हत्या…! उधारी के पैसे मांगना नहीं आया पसंद…हेलमेट और नटराज मूर्ति से पीट-पीट कर दी हत्या…Video

रायपुर, 11 अक्टूबर। Murder : रायपुर के खम्हारडीह इलाके में हुए सनसनीखेज मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। उधारी के पैसे को लेकर विवाद हुआ, तो आरोपी ने दिवाली से एक दिन पहले 72 साल के बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या कर दी थी। रायपुर शहर ASP लखन पटले के मुताबिक, 30 अक्टूबर को देर रात करीब 12 बजे खम्हारडीह पुलिस को सूचना मिली कि अवंती विहार इलाके में दो मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर 2 बुजुर्ग पति-पत्नी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हैं। घर के बंद दरवाजे से खून बह रहा था। इसके बाद विधानसभा CSP केशरीनंदन, खम्हारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। वहां 70 साल की बुजुर्ग महिला माया बनर्जी की सांसे (Murder) चल रही थीं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में एंबुलेंस से भर्ती कराया गया। वहीं, पति रत्नेश्वर बनर्जी के सिर पर चोट के निशान थे और उनकी मौत हो चुकी थी। कमरे में चारों ओर खून के छींटे पड़े थे। किराएदार पर था शक जांचकर्ता अधिकारियों ने बताया था कि, घर के भीतर मेटल का शो-पीस, हेलमेट, AC का स्टेबलाइजर जैसी चीजें जमीन पर पड़ी थी। इन सामानों में खून के धब्बे थे। रत्नेश्वर बनर्जी और उनकी पत्नी माया बनर्जी दोनों ही घर पर रहते थे। रत्नेश्वर सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं। उनका एक बेटा कोलकाता में रहता है। वहां बैंकिंग सेक्टर में काम करता है। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पहला शक घर के ऊपर रहने वाले किराएदार पर गया। इसमें एक किराएदार मुकेश कुमार थारवानी घटना के बाद से फरार था। पता चला कि वो भोपाल का रहने वाला है। पुलिस ने जब संदिग्ध आरोपी की लोकेशन को ट्रेस की। तो मुकेश रायपुर से दुर्ग, नागपुर, हैदराबाद मुंबई दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ पहुंचा था। पुलिस ने उसे चंडीगढ़ में दबोच लिया। आरोपी ने कबूल किया गुनाह आरोपी मुकेश कुमार ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि, वो सालभर पहले किराए पर बैनर्जी के यहां रहने आया था। रायपुर में काम की तलाश में था। उसने परिचितों से 25 से 30 लाख रुपए कर्जा लिया था। बनर्जी से भी उसने करीब 20 हजार रुपए उधार लिए थे। 30 अक्टूबर को बनर्जी दंपती के साथ पैसे मांगने पर विवाद हुआ। फिर मुकेश ने तैश में आकर हेलमेट और नटराज की मूर्ति से पीट-पीट कर हत्या कर दी। लाश से चैन-अंगूठी लेकर चंडीगढ़ भाग गया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले, एंटी क्राइम यूनिट ASP संदीप मित्तल, DSP संजय सिंह, CSP विधानसभा केशरी नंदन और खम्हार डीह थाना प्रभारी नरेन्द्र मिश्रा ने घटना के बारे में जानकारी दी। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है आरोपी पुलिस को पूछताछ में पता चला कि, आरोपी (Murder) ने अपने 12वीं तक स्कूल की पढ़ाई पाकिस्तान के कराची से की है। आरोपी का परिवार 2012 में माइग्रेट होकर भारत पहुंचा था। वे भोपाल में रह रहे थे। आरोपी अविवाहित है। काम करने की बजाए लोगों से उधारी लेकर वो अपने शौक पूरे करता रहता था। फिलहाल, आरोपी की नागरिकता किस देश की है, इसे लेकर पुलिस डॉक्यूमेंट की जांच कर रही है।

Uncategorised

Big Cash Seized : रायपुर से बड़ी खबर…! पुलिस ने की कार चेकिंग…27 लाख रुपये मिला कैश…सब 500-500 के बंडल

रायपुर, 11 अक्टूबर। Big Cash Seized : रायपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 27 लाख नगदी जब्त की है। रूपयों के संबंध में जरूरी दस्तावेज नहीं मिलने पर इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है। एसएसटी पॉइंट को चेकिंग के दौरान नगदी कार के अंदर एक बैग में मिली है। दरअसल, उप चुनाव के मद्देनजर दक्षिण विधानसभा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना पुरानी बस्ती, भाटा गांव में एसएसटी पॉइंट लगाई गई है। आज 11 नवम्बर को भाटा गांव में वाहन चेकिंग के दौरान रिया कार क्रमांक सीजी 08 ए आर 8800 को रोका गया और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की मौजूदगी में तलाशी ली गई। इस दौरान कार सवार व्यक्ति के कब्जे में एक काले रंग का बैग मिला। टीम द्वारा चेक करने पर बैग में 500-500 के बंडल मिले। रुपयों की गिनती करने पर कुल 27.10.000 रुपए रखा मिला। रकम के संबंध में वैध टीम ने कार चालक से दस्तावेज मांगा तो वो गोल-मटोल करने लगा। साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आचार संहिता होने से उक्त रकम को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है।

Uncategorised

Murder After Rape : रायपुर से बड़ी खबर…! कलर्स मॉल के पास कंस्ट्रक्शन साइट में मिली लड़की की क्षत विक्षत शव…रेप कर हत्या की आशंका

रायपुर, 11 अक्टूबर। Murder After Rape : रायपुर के पॉश एरिया में एक लड़की की लाश सड़ी-गली हालत में मिली है। शव एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में मिला है। कुत्ते जब शव के अंग को पकड़कर सड़क पर दौड़े तब लोगों की नजर उस पर पड़ी। मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है।जानकारी के मुताबिक, कलर्स मॉल के पास सन एंड सन बिल्डर कंपनी की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट है। शनिवार की रात सात 7 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि वहां से तेज बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहीं पास में एक इंसान की खोपड़ी पड़ी हुई थी। आसपास कुत्ते घूम रहे थे। लोगों ने बताया कि कुत्तों ने खोपड़ी को बाल के सहारे सड़क पर लाया था। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। अंदर मलबे में दबी मिली लाश पुलिस जब बिल्डिंग के अंदर घुसी। तो अंदर ढेर सारा मलबा पड़ा हुआ था और तेज बदबू आ रही थी। मलबा हटाकर देखा गया तो अंदर एक लड़की की लाश पड़ी थी जो अर्धनग्न हालत में थी। इसके बाद पुलिस ने फौरन मेडिकल टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। युवती की नहीं हो सकी शिनाख्त पुलिस आशंका जता रही है कि युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी। उसके शरीर के ऊपर सिर का हिस्सा अलग हो चुका था। इसके अलावा पैरों के हिस्से भी जानवरों ने नोंच लिए थे। लाश का चेहरा नहीं होने की वजह से पुलिस युवती की पहचान नहीं कर पाई है। हालांकि कद-काठी और कपड़ों के आधार पर पुलिस पता लगा रही है। रेप कर हत्या की आशंका शुरुआती जांच पड़ताल के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ बलात्कार की वारदात के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। बिल्डिंग में काम बंद होने की वजह से इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया है। इस मामले में आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।