16 November 2024

Fire in Medical College: Half-burnt newborns...bodies burnt black...mothers fainted after seeing the faces of their children...people with weak hearts should not watch the scary video
Uncategorised

Fire in Medical College : अधजले नवजात…शरीर झुलसकर काला पड़ा…बच्चों का चेहरा देखते ही माएं बेहोश…कमजोर दिल वाले न देखें डरावना VIDEO

झांसी, 16 नवंबर। Fire in Medical College : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात को शिशु वार्ड के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना में अन्य 16 बच्चे घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वार्ड में आग लगी, उसमें कुल 55 बच्चे थे।  हादसे से जुड़े वीडियो सामने आए हैं। इसमें दिख रहा है कि एक तरफ हॉस्पिटल में चीख-पुकार मची हुई थी। दूसरी तरफ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पहुंचने से पहले सड़क की सफाई कर चूना डाला जा रहा है। हालांकि, मामला सुर्खियों में आने के बाद डिप्टी सीएम ने वीडियो जारी कर बयान दिया। कहा- उन्होंने डीएम से उन लोगों पर एक्शन लेने के लिए कहा है, जिन्होंने चूना छिड़कवाया था। आग बुझाने के उपकरण एक्सपायर मिले घटना के बाद के बाद बात अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और अस्पताल में रखे आग बुझाने वाले उपकरण पर पहुंच गई। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अस्पताल में आग बुझाने के उपकरण एक्सपायर हो गए थे और अलार्म खराब थे।  सरकार परिवारों के साथ खड़ी है इसके बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ सरकार बच्चों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। हमारे कर्मचारियों, डॉक्टरों और बचाव दल ने बच्चों को बचाने के लिए बहादुरी से काम किया है। मेडिकल कॉलेज में सभी अग्निशमन उपकरण पूरी तरह से ठीक थे। यहां फरवरी में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था। जून में एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई थी। 146 अग्निशामक यंत्र लगे हुए हैं वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने भी इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा, ‘मेडिकल कॉलेज में कुल 146 अग्निशामक यंत्र लगे हुए हैं। हादसे के वक्त एनआईसीयू वार्ड के अग्निशामक यंत्र का भी इस्तेमाल किया गया था। इन सभी उपकरणों का समय-समय पर ऑडिट भी किया जाता है। इस दौरान जो कमियां सामने आती हैं, उन्हें हटा दिया जाता है।’

Nella Nar Yojna: A new security camp 'Kondapalli' established... This will help in taking effective action against Maoists... See here
Uncategorised

Nella Nar Yojna : एक नया सुरक्षा शिविर ‘कोंडापल्ली’ का शुभारंभ…माओवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने में मिलेगी ये मदद…यहां देखिए

रायपुर, 16 नवंबर। Nella Nar Yojna : “नियाद नेला नार” योजना के अंतगत माओवादियों की पीएलजीए बटालियन द्वारा सुरक्षित बताए गए मुख्य क्षेत्र में एक नया सुरक्षा शिविर “कोंडापल्ली” स्थापित किया गया था। नये कैम्प की स्थापना से क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में मदद मिलेगी। क्षेत्र में निवासरत आम लोगों को विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, पीडीएस दुकानें, अच्छी शिक्षा, मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार का लाभ मिल सकेगा। नये सुरक्षा कैम्प की स्थापना से क्षेत्र के आम लोगों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सारकार ने राज्य में नक्सल प्रभाव को कम करने के लिए नई पहल की है। सरकार नियाद नेला नार योजना बस्तर में लागू है। ये पुलिस कैंप से लगे 5 किलोमीटर क्षेत्र तक के गांव में लागू है। इस योजना के नाम का अर्थ आपका अच्छा गांव होता है। बस्तर क्षेत्र में जहां नए कैंप खुल रहे हैं। उन क्षेत्र के 5 किलोमीटर के दायरे के गांव में योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत पीएम आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंड पंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर, सभी गांव को सड़कों से जुड़ने का लाभ समेत तरीब 25 योजनाओं को शामिल है। इससे लोगों को काफी आसानी होगी। एक साथ मिलेगा कई योजनाओं का लाभ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए सरकार की ये बड़ी पहल है। इस योजना के कारण जहां नए कैंप शुरू हो रहे उन के आस पास के गांव के विकास में तेजी आएगी। इसके अलावा लोगों को परेशानी के बिना एक साथ कई सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिल जाएगा। किन-किन जिलों में लागू इस योजना को बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में लागू किया जाएगा। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर पुलिस कैम्प के आसपास के गांव में यह योजना लागू होगी। क्योंकि, सरकार और पुलिस नक्सलियों को कमजोर करने और लोगों में सुरक्षा पैदा करने के लिए लंबे समय से पुलिस कैंप खोल रही है। इससे ग्रामीणों ने भय कम हो रहा है। यहां विकास होने से कैंपों का काम भी आसान हो जाएगा। इनका रहा विशेष योगदान बीजापुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन एवं विकास कार्यों को गति देने के लिए सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर, कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा, देवेन्द्र सिंह नेगी, उप महानिरीक्षक (अभियान) सीआरपीएफ रेंज बीजापुर एवं डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अमित कुमार, 153 बटालियन सीआरपीएफ, सरकार राजा रमन, 170 बटालियन सीआरपीएफ, अशोक कुमार, कमांडेंट 210 कोबरा बटालियन, नरेश पवार कमांडेंट 205 कोबरा बटालियन का विशेष योगदान (Nella Nar Yojna) रहा।

PM Awas Yojana: Survey started for Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0...! New beneficiaries will also get houses now... Visit the link
Uncategorised

PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए सर्वेक्षण शुरू…! नए हितग्राहियों को भी अब मिलेंगे आवास…Link पर जाकर देखें

रायपुर, 16 नवंबर। PM Awas Yojana : छत्तीसगढ़ में पिछले साल दिसम्बर में CM विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद से शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी आई है। दिसम्बर-2023 से अक्टूबर-2024 के बीच पिछले 11 महीनों में ही करीब 50 हजार आवासों के निर्माण पूर्ण किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर गरीब के लिए आशियाने के सपने को पूरा करने का काम छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है। दिसम्बर-2023 में राज्य में नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यों में तेजी लाते हुए 49 हजार 834 आवासों का काम पूर्ण किया गया है। इनमें विभिन्न शहरों के हितग्राहियों द्वारा अपनी खुद की जमीन पर बनाए गए 44 हजार 419 और योजना के साथ भागीदारी में किफायती आवासीय परियोजनाओं के माध्यम से निर्मित 5415 आवास शामिल हैं। 11 माह में 50 हजार आवास निर्माण पूर्ण उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि बीते 11 महीनों में योजना की भौतिक और वित्तीय प्रगति में अच्छी तेजी आई है। सभी नगरीय निकायों में बनाए जा रहे आवासों और निर्माण एजेंसियों के कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है और उन्हें गरीबों के आशियाने के सपने को जल्द पूरा करने के लिए तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीनों के दौरान हर माह औसतन हितग्राहियों द्वारा अपनी खुद की भूमि में बनाए जा रहे 4002 मकानों के काम पूर्ण किए गए हैं, जबकि वर्ष 2018 से 2023 के बीच यह औसत केवल 1592 थी। योजना के साथ भागीदारी में बनाए जा रहे किफायती आवासीय परियोजनाओं के निर्माण और आबंटन में भी तेजी लाते हुए विगत 11 महीनों में 7348 परिवारों को आवास आबंटित कर 5855 हितग्राहियों को पूर्ण आवासों में व्यवस्थापित किया गया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए भी प्रदेश में सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत ऐसे शहरी पात्र परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में आवास नहीं मिल पाए थे, उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में हितग्राहियों की सुविधा के लिए आवास हेतु आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। आवास के आवेदन सरलतापूर्वक ऑनलाईन माध्यम से भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल पर स्वयं हितग्राही द्वारा दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 189 अधिसूचित नगरीय निकायों में हेल्पडेस्क के माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया संपादित की जा सकती है। शहरी आवास निर्माण में आई तेजी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में कुल दो लाख 49 हजार 166 आवास स्वीकृत हैं। इनमें लाभार्थियों द्वारा अपनी खुद की भूमि पर बनाए जाने वाले दो लाख 11 हजार 069 और किफायती आवासीय परियोजनाओं के तहत बनने वाले 38 हजार 097 आवास शामिल हैं। शहरी गरीबों के स्वयं के पक्के मकान का सपना जल्द से जल्द पूरा करने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तेजी से इन आवासों का निर्माण किया जा रहा है। योजना के तहत राज्य में अब तक कुल एक लाख 96 हजार 967 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं, जिनमें से एक लाख 74 हजार 967 आवास हितग्राहियों द्वारा बनाए गए हैं। वहीं किफायती आवासीय परियोजनाओं के तहत 21 हजार 600 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों में अभी कुल 48 हजार 346 आवासों का काम प्रगति पर है, जिन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है।

Naxalites Plan: Big news from Bijapur…! Once again the soldiers foiled the plans of the Naxalites…2 IEDs recovered…Watch the video here
Uncategorised

Naxali Encounter : बड़ी खबर…! सर्चिंग में 5 नक्सलियों के शव के साथ बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

कांकेर, 16 अक्टूबर। Naxali Encounter : कांकेर में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में दो जवानों के भी घायल होने की खबर है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 5 नक्सलियों के शव बरामद कांकेर में शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं। हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। अभी भी जारी गोलीबारी आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायल जवानों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है। इससे पहले जानकारी मिली थी कि कांकेर के माड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह इलाका कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा पर है। पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ (Naxali Encounter) की पुष्टि की थी। कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा था।

Nimrat Kaur: Amidst rumors of dating with Abhishek, the actress reached Gurudwara, Aishwarya's fans criticized her.
Uncategorised

Nimrat Kaur : अभिषेक संग डेटिंग की अफवाहों के बीच गुरुद्वारा पहुंची एक्ट्रेस, ऐश्वर्या के फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

NIMRAT KAUR IN GURUDWARA : पिछले काफी दिनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। वहीं निमरत कौर (Nimrat Kaur) का नाम अभिषेक के साथ भी जोड़ा जा रहा है। दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी उड़ रही हैं इसी बीच गुरुनानक जयंती पर निमरत कौर को गुरुद्वारा में देखा गया। उनका प्रसाद बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसके बाद ऐश्वर्या के फैंस ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। सोशल मीडिया पर निमरत का गुरुद्वारे में प्रसाद बांटते हुए एक वीजियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से ऐश्वर्या के फैंस उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. एक ने लिखा, ‘कितना शो ऑफ कर रही है’.एक ने लिखा, ‘ये तो वही है ना जिसने ऐश्वर्या का घर खराब कर दिया’. एक ने लिखा, ‘दूसरो का घर बिगाड़ कर लोग प्रसाद ही बांटते हैं खुद का बसाने के चक्कर में’. इस तरह उनके वीडियो पर ऐश्वर्या के फैंस ने उन्हें खरी खोटी सुना दी. गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की वजह निमरत कौर (Nimrat Kaur)को बताया जा रहा है. सबको दिख रहा है कि ऐश्वर्या राय और पूरी बच्चन फैमिली किसी भी इवेंट में अलग अलग शरीक हो रहे हैं. उनकी इस अनबन का कारण अभिषेक बच्चन की को-एक्ट्रेस निमरत कौर को बताया जा रहा है. अभिषेक और निमरत ने साल 2022 में आई फिल्म दसवी में पति-पत्नी का रोल प्ले किया था. एक तरफ निमरत का कहना है कि उन्हें इस सब बेकार की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो इन सब चीजों को नजरअंदाज कर अपने काम पर फोकस करने में विश्वास रखती हैं. वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर अभी तक ऐश और अभिषेक की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Uncategorised

Panther & Pitbull Clash : पैंथर से पिटबुल की भिंडत…! एक कुत्ते ने तेंदुए का क्या हाल किया…? यहां देखें VIDEO

जयपुर, 16 अक्टूबर। Panther & Pitbull Clash : जयपुर में शिकार के लिए आबादी क्षेत्र में घुसे तेंदुए को एक कुत्ते ने वापस उल्टे पांव भगा दिया। काफी देर तक तेंदुए और कुत्ते के बीच जमकर संघर्ष हुआ लेकिन कुत्ते ने हार नहीं मानी। हालांकि लड़ाई में पालतू जानवर जख्मी जरूर हुआ लेकिन वो जंगली तेंदुए पर इस कदर भारी पड़ा कि आखिरकार तेंदुए को ही भागना पड़ गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। घटना जयसिंहपुरा खोर इलाके के मानबाग की है, जहां बीते शुक्रवार तड़के करीब 4.15 बजे भेरुजी मंदिर परिसर में एक तेंदुआ घुस गया। मंदिर परिसर में ही पुजारी का परिवार रहता है। उन्होंने घर की रखवाली के लिए एक पिटबुल कुत्ता रखा हुआ है। तेंदुए ने आते ही सबसे पहले पिटबुल पर झपट्टा मारा लेकिन जवाब में पिटबुल भी उससे भिड़ गया। काफी देर तक दोनों में दो-दो हाथ हुआ और फिर कुत्ते ने तेंदुए को ओंधे मुंह जमीन पर पटक दिया। इसके बाद महज 10 सेकेंड में ही तेंदुए को जान बचाकर वापस जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। कुत्ते ने नहीं मानी हार हालांकि जान की बाजी लगाने वाला बहादुर पिटबुल जख्मी जरूर हुआ लेकिन उसने भी आखिर तक हार नहीं मानी। मंदिर परिसर में रहने वाले योगेश पुरी ने बताया कि कई बार तेंदुए जंगल से आबादी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं और मंदिर के आस-पास भी मूवमेंट हुआ है। इसी को देखते हुए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। तेंदुए के हमले में जख्मी हुआ पिटबुल वही तेंदुए के मूवमेंट का पता चल सके इसके लिए उन्होंने पिटबुल खरीदा और शुक्रवार तड़के जब कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनी तो देखा कि पिटबुल जख्मी था। तभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें पैंथर (Panther & Pitbull Clash) दिखाई दिया, जिसके बाद लोग डरे हुए हैं।

FEMALE NAXALITE SURRENDER: Dreaded Naxalite Nirmala, who was involved in the Jheeram Valley attack and had a bounty of Rs 20 lakh, surrendered in the neighboring state.
Uncategorised

FEMALE NAXALITE SURRENDER : झीरम घाटी हमले में शामिल रही 20 लाख की खूंखार इनामी महिला नक्सली निर्मला ने पड़ोसी राज्य में किया सरेंडर

SURRENDERED IN TELANGANA : माओवादियों को एक बार फिर फोर्स ने तगड़ा झटका दिया है. नक्सली संगठन में सालों से काम कर रही हार्डकोर माओवादी निर्मला ने सरेंडर (FEMALE NAXALITE SURRENDER) कर दिया है. निर्मला दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति की महिला सदस्य रही. नक्सली संगठन में निर्मला को उसके साथ कोड़ी मंजुला के नाम से भी जानते हैं. कोड़ी मंजुला ऊर्फ निर्मला ने तेंलगाना के वारंगल में सरेंडर किया. निर्मला ने पुलिस आयुक्त अंबर किशोर झा के सामने सरेंडर किया. निर्मला पर 20 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. सक्रिय माओवादियों से सरेंडर करने की अपील भी की जा रही है. सरकार की पुनर्वास नीति के लाभ का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर महिला माओवादी कोड़ी मंजुला उर्फ निर्मला ने सरेंडर किया है. निर्मला पर 20 लाख का इनाम था. शासन की ओर से निर्मला को सभी सुविधाएं पुनर्वास नीति के तहत दी जाएंगी. सरेंडर नक्सली दंडकारण्य विशेष जोनल कमेटी की एरिया सचिव, मेडिकल टीम प्रभारी और दरभा डिविजनल कमेटी के सदस्य के रूप में काम कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक साल 2013 में हुए झीरम घाटी हमले में कोड़ी मंजुला ऊर्फ निर्मला शामिल रही है. झीरम घाटी हमले में कांग्रेस के कई वरिष्ठे नेताओं की जान गई थी. कहा जा रहा है कि मंजुला इस घटना में आरोपी रही है. इसके अलावा मंजुला चित्यला, नरसापेट, एथूरनगरम और कई पुलिस स्टेशनों पर हुए गोलीबारी की आरोपी रही है. निर्मला ने 1999 में पेरम बुचैया उर्फ सुरेंदर से शादी कर ली. उसी वर्ष कोड़ी मंजुला के पति सुरेंदर ने क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में कार्यभार संभालने के बाद साल 2000 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. कोड़ी मंजुला ने साल 2001 में माचरला एसोबू उर्फ जगन के अधीन प्रेस टीम सुरक्षा प्लाटून में एक वर्ष तक काम किया. उसी वर्ष डिवीजनल कमेटी सदस्य कुकती वेंकटती उर्फ रमेश से निर्मला ने शादी कर ली. नक्सल संगठन में मिले कई पद (FEMALE NAXALITE SURRENDER) 24 दिसंबर 2002 को कोड़ी मंजुला को पुलिस ने भूपालपल्ली एरिया से गिरफ्तार किया. जेल से रिहा होने के बाद वो फिर से नक्सली संगठन के लिए काम करने लगी. 2007 से कोड़ी मंजुला बल कमांडर के रुप में कर रही है. साल 2011 में मंजुला को नक्सल संगठन में मेडिकल टीम की प्रभारी का भी जिम्मा मिला. साल 2012 में उसे दरभा डिविजन कमेटी का सदस्य बनाया गया. 2017 में निर्मला को बस्तर डिविजनल कमेटी का सदस्य बनाकर बस्तर भेजा गया.

Uncategorised

Big Accident in Overtake : दूल्हा-दुल्हन के साथ 7 लोगों की दर्दनाक मौत…! ओवरटेक के दौरान बड़ा हादसा

बिजनौर, 16 अक्टूबर। Big Accident in Overtake : उत्तर-प्रदेश के बिजनौर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो में एक परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। यहां घने कोहरे के कारण ये दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कार और टेंपों दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई और कार सवार दो लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा बिजनौर के थाना धामपुर के NH-74 पर हुआ जब शनिवार सुबह एक परिवार बिहार से निकाह कराकर लौट रहा था। इन लोगों ने मुरादाबाद स्टेशन से टेंपो लिया जिसके बाद वो घर लौट रहे थे, इसी बीच ओवरटेक करने के चक्कर में क्रेटा कार चालक ने नियंत्रण को दिया और टेंपो को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से टेंपों के परखच्चे उड़ गए और दोनों गाड़िया सड़क किनारे खई में गिर गईं। एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत सूत्रों के मुताबिक ऑटो सवार सभी लोग झारखंड में शादी करके वापस अपने गांव तिबड़ी आ रहे थे। मृतकों में खुर्शीद (65), उसका बेटा विशाल (25), पुत्रवधू खुशी (22), मुमताज (45), रूबी (32) और बुशरा (10) शामिल हैं। इसके अलावा एक ऑटो चालक की भी मौत हो गई है। आपको बता दें कि एक ही परिवार के 6 लोग झारखंड से विशाल की शादी करने के बाद अपने गांव धामपुर तिबड़ी आ रहे थे, उस दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। इस मामले में बिजनौर के एसपी अभिषेक झा भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुबह-सुबह सूचना मिली कि एक ऑटो और कार में टक्कर हो गई है। कार ने ऑटो को टक्कर मार दी और ऑटो में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कार चालक का भी इलाज चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि ‘सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

BAIKUNTHPUR ROAD ACCIDENT: Trailer hits vegetable loaded pickup from front, two brothers die on the spot
Uncategorised

BAIKUNTHPUR ROAD ACCIDENT : सब्जी लोड पिकअप को ट्रेलर ने सामने से मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही दो सगे भाइयों की मौत

ROAD ACCIDENT IN BAIKUNTHPUR : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महोरा में नेशनल हाइवे 43 पर भीषण सड़क (BAIKUNTHPUR ROAD ACCIDENT) हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब सब्जी से लदा पिकअप वाहन (क्रमांक CG16CP3671) को एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG15A7849) ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे (BAIKUNTHPUR ROAD ACCIDENT)में दो सगे भाई अभिषेक साहू और अविनाश साहू की मौत हो गई. जो तेंदुआ अवारापारा के रहने वाले हैं. दोनों सब्जी का व्यापार करते थे और पिकअप में सब्जी लेकर जा रहे थे. इस हादसे में मृत भाइयों के बड़े पिता का बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल है. घटना के समय अभिषेक, अविनाश और छोटू अपने घर तेंदुआ अवारापारा से सब्जी लोड कर जमगहना बाजार की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी महोरा गांव के पास पहुंची. सामने से आ रहे ट्रेलर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. ग्रामीणों ने जब घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो अभिषेक गाड़ी के बाहर गिरा हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. अविनाश और छोटू गंभीर रूप से घायल और बेहोश थे. दोनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अविनाश ने भी दम तोड़ दिया. पटना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.

DURG FAKE LOOT: A businessman troubled by debt made such a story of loot that even the policemen were shocked to hear it.
Uncategorised

DURG FAKE LOOT : कर्ज से परेशान व्यापारी ने बनाई लूट की ऐसी कहानी कि सुन पुलिसवालों के भी उड़ गए होश

DURG NEWS : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार रात शहर के एक व्यापारी ने अपने साथ हुई लूट (DURG FAKE LOOT) की शिकायत पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई. व्यापारी ने बताया कि उसके साथ गणपति विहार बोरसी रोड में मारपीट की गई और उसके पास रखे लाखों रुपयों की लूट की गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस के भी होश उड़ गए. व्यापारी का नाम विकास गगवानी है. जो जूता चप्पल का व्यापार करता है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पास रखे 7 लाख रुपये की लूट हो गई है. व्यापारी ने बताया कि दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. व्यापारी की शिकायत पर जांच करने के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. पुलिस लूट की वारदात वाली जगह पर पहुंची. मौके पर छानबीन की. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज करने वाले व्यापारी से पूछताछ की गई. जिसके बाद लूट की झूठी कहानी का खुलासा हुआ. यानी लूट (DURG FAKE LOOT) की घटना का मास्टरमाइंड खुद व्यापारी था. कर्ज से बचने के लिए उसने लूट की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया. पूछताछ में व्यापारी विकास गगवानी ने बताया कि उस पर काफी कर्ज है. लोग पैसे वापस मांग रहे थे लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. जिसके बाद उसने कर्जदारों से टाइम लेने के लिए लूट की प्लानिंग बनाई. फिलहाल पुलिस व्यापारी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है. साथ ही उसे चेतावनी भी दी गई है.