22 November 2024

Uncategorised

Big Road Accident : बिग एक्सीडेंट…! कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेहोश…ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया हॉस्पिटल…गाड़ी के उड़े परखच्चे

रायपुर, 22 अक्टूबर। Big Road Accident : छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके साथ मौजूद अन्य भी घायल हुए हैं। सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया जा रहा है। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा कि मंत्री की गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई। मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। मंत्री रामविचार नेताम समेत सभी घायलों को राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल लाया जा रहा है। हादसे के बाद मंत्री रामविचार नेताम बेहोश हो गए थे। उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई है। बेमेतरा कलेक्टर और एसपी के मौके पर पहुंचने की सूचना है। बताया जा रहा कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रामविचार नेताम को रायपुर लाया जा रहा है।

Deputy CM Vijay Sharma: 10 Naxalites killed in the encounter in Sukma, this victory is the victory of the strength of the arms of the soldiers
Uncategorised

Deputy CM Vijay Sharma : सुकमा में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, यह जीत जवानों के भुजाओं की ताकत की जीत है

रायपुर, 22 नवम्बर। Deputy CM Vijay Sharma : सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में आज पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बहादुर जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलताएं अर्जित कर रहे हैं। अब बस्तर क्षेत्र में माओवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि यह जीत जवानों के भुजाओं की ताकत की जीत है।उपमुख्यमंत्री शर्मा ने भटके हुए लोगों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं और देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार विकास और संवाद के माध्यम से नक्सलवाद का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 210 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 800 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है तथा 900 से अधिक नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में नियद नेल्लानार से बस्तर में बदलाव की शुरुआत हो गई है। बिजली, पानी, राशन, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे तमाम सुविधाएं अब उन क्षेत्रों में मिलने लगी है और उन गावों के युवा खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में भयमुक्त होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा रहे हैं। बस्तर में खेल के माध्यम से सुखद बदलाव भी आया है।

Gang Rape in CG: Shameful incident from Manendragarh...! Principal-teacher and a deputy ranger together gangraped a 'minor'...made a dirty video of the student
Uncategorised

Naxalite Encounter : सुकमा जिले से बड़ी खबर…! आज सुबह सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सली मारे गए… यहां देखें Video

सुकमा/सतीश अल्लूर, 22 अक्टूबर। Naxalite Encounter : सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में हुये DRG team & नक्सली मुठभेड़ जारी है। सर्चिंग में अब तक कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद l INSAS, AK-47, SLR & कई अन्य हथियार बरामद हथियार बरामद। घटना की पुष्टि IGP बस्तर पी. सुंदरराज ने की। CM ने जाहिर की प्रसन्नता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है। उन्होंने सुरक्षा बलों को उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे है ।

Teachers Suspended: Assistant teacher who fell asleep in school after getting drunk suspended, recommendation for suspension of others
Uncategorised

Teachers Suspended : नशे में टल्ली होकर स्कूल में सो जाने वाले सहायक शिक्षक सस्पेंड, दूसरे की निलंबन की अनुशंसा

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिले रायगढ़ में शराब के नशे में स्कूल आने और टल्ली होकर स्कूल में ही सो जाने वाले सहायक शिक्षक को निलंबित (Teachers Suspended) कर दिया है। वहीं एक शिक्षक के खिलाफ निलंबन करने की अनुशंसा की गई है। कलेक्टर जनदर्शन में गत दिवस शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद, हाई स्कूल कांशीचुवा के द्वारा माध्यमिक शाला कांशीचुवा में पदस्थ भास्कर भूषण सिदार, शिक्षक एलबी एवं प्राथमिक शाला कांशीचुवा में पदस्थ हेमसुन्दर सिदार, सहायक शिक्षक एलबी के विरुद्ध अध्यापन कार्य सही ढंग से नहीं कराए जाने एवं नशे की हालत में विद्यालय आने, विद्यालय में ही नशे की हालत में सो जाने, बिना अनुमति विद्यालय छोडऩे, विद्यालयीन कार्यों में सहयोग नहीं करने, विद्यालय नियमों के विपरीत हरकत करने, बच्चों एवं सहकर्मियों से अनर्गल बातें करने, ग्राम वासियों एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षक के द्वारा दुव्र्यवहार करने जैसी विभिन्न शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में प्राप्त हुए थे। कलेक्टर के द्वारा जनदर्शन में प्राप्त आवेदन के अनुक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निर्देश उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यता की जांच कर पश्चात हेमंत सुंदर सिदार, सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला कांशीचुवा, विकासखंड रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Teachers Suspended) करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ नियत किया गया है। साथ ही दूसरे शिक्षक भारत भूषण सिदार, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीचुवा, विकासखंड रायगढ़ चूंकि वे शिक्षक पद पर पदस्थ हैं और इन्हें निलंबन का अधिकार संयुक्त संचालक, शिक्षा को होता है, इसलिए इनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को प्रेषित की गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिलों की स्कूलों में कसावट लाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वेंकट राव ने सभी प्राचार्यो, प्रधान पाठकों, व्याख्याताओं, शिक्षकों, सहायक शिक्षकों, कार्यालयीन लिपिक, भृत्यों को नियत समय पर स्कूल में उपस्थित होने और सही तरीके से अध्यापन कार्य करने को कहा है अन्यथा आगे भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी।

Perth Test: After their home ground, Team India is in bad shape in Perth too… Kohli dealt cheaply, 4 wickets with a bang
Uncategorised

Perth Test : अपनी सरजमीं के बाद पर्थ में भी टीम इंडिया का बुरा हाल… सस्ते में न‍िपटे कोहली, 4 विकेट धड़ाम

India Vs Australia 1st Test Live : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 नवंबर) से पर्थ (Perth Test ) में है. मुकाबले में टॉस भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस  ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.  इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष‍ित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ. पर्थ टेस्ट (Perth Test ) में केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें म‍िचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया. भारतीय टीम का स्कोर अब 47/4 हो चुका है.  विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। इससे पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जायसवाल को मिचेल स्टार्क और पडिक्कल को जोश हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।