9 December 2024

Uncategorised

Girls Students Beat Up Miscreants : स्कूल जा रही छात्राओं से मनचला कर रहा था छेड़छाड़…. लड़कियों ने चप्पल से की पिटाई….

मुरादाबाद, 10 दिसम्बर| Girls Students Beat Up Miscreants : यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक मनचले की बीच सड़क पर पिटाई की गई है। कई लड़कियों ने मिलकर इस मनचले को चप्पलों से पीटा है। इसके साथ ही मौके पर जुटी भीड़ ने भी मनचले की धुनाई की है। क्या है पूरा मामला? अभी कुछ दिन पहले ही मनचले ने सादी वर्दी में जाती एक महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ की थी और जब महिला ने विरोध किया तो महिला कांस्टेबल को सड़क पर जमकर पीटा गया (Girls Students Beat Up Miscreants)था। लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। सुबह-सुबह स्कूल जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला एक मनचला लोगों की पकड़ में आ गया। इसके बाद दोनों छात्राओं ने मनचले पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसके बाद छात्राओं ने मनचले को चप्पलों से पीटा। बीच सड़क पर विवाद होते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो (Girls Students Beat Up Miscreants)गई। इसके बाद मनचला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा का है। गौरतलब है कि आए दिन मनचलों द्वारा छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं। कई बार मौके पर भीड़ तो इनको पीट देती है लेकिन पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता। ऐसे में ये मनचले दोबारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। अगर पुलिस द्वारा इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए, तो इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसी जा सकती है और महिलाओं के प्रति सुरक्षित माहौल का निर्माण किया जा सकता है। इस मामले में भी भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद मनचले को छोड़ दिया गया। वहीं अगर पुलिस खुद इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करे तो मनचलों में ये मैसेज जाएगा कि वह बख्शे नहीं जाएंगे और उनके खिलाफ कानूनी एक्शन होगा।

Uncategorised

Bus Crushed People : दर्दनाक हादसा…बस ने सड़क पर जा रहे करीब 20 लोगों को कुचला…तीन की मौत…

मुंबई, 10 दिसम्बर| Bus Crushed People : मुंबई के कुर्ला इलाके में इस वक्त एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक BEST बस से भयानक एक्सीडेंट हो गया है। वहीं BEST बस के नीचे 20 लोगों के कुचले जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। ये हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ है। हादसे में BEST बस ने सड़क पर पैदल जा रहे 20 लोगों को कुचल दिया, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। हादसा बुद्धा कॉलोनी के पास अंबेडकर नगर में उस वक्त हुआ, जब BEST बस रूट नंबर 332 कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा दरअसल, मुंबई की सार्वजनिक परिवहन सेवा BEST की एक बस ने सोमवार रात पैदल यात्रियों और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो (Bus Crushed People) गए। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुर्ला में हुआ ये हादसा बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि BEST बस के चालक ने रूट नंबर 332 पर जाते समय अचानक बस से अपना नियंत्रण खो दिया। पैदल जा रहे लोगों को कुचला इसके बाद बस ने सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस साथ ही कई गाड़ियों को भी टक्कर लगी है। उन्होंने बताया कि इसके बाद BEST उपक्रम की बस एक आवासीय सोसायटी के टकराकर रुक (Bus Crushed People)गई। अधिकारी ने बताया कि इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज पास के भाभा अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

Uncategorised

Traffic Violations In Raipur: अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं… ऐप पर कर सकेंगे शिकायत…देखे इसे…

रायपुर, 10 दिसम्बर। Traffic Violations In Raipur : एनआईसी द्वारा एम परिवन एप का नया वर्जन छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। इस एप के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत की जा सकेगी। रायपुर पुलिस द्वारा इस ऐप को आम नागरिकों के लिए प्रारंभ किया गया है। पुलिस द्वारा आज एप के नया वर्जन का ‘‘ट्रैफिक प्रहरी’’ citizen sentinel पोस्टर बनाकर विमोचन किया गया। दरअसल, आज दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह, कीर्तन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डॉ. अनुराग झा अति. पुलिस अधीक्षक यातायात, सतीष ठाकुर, गुरजीत सिंह एवं सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक यातायात (Traffic Violations In Raipur) रायपुर के द्वारा NIC द्वारा आम नागरिको के लिए एम परिवहन एप का नया वर्जन केरल, उड़ीसा के साथ छत्तीसगढ़ के लिए लागू किया गया है जिसके संबंध में ट्रैफिक प्रहरी (citizen sentinel) पोस्टर बनाकर रायपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों के लिए जारी किया गया। इस एप के अंतर्गत अब कोई भी आम नागरिक ऐसे वाहन चालकों का जो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालन, दो पहिया में तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग, आम सड़क एवं नो पार्किंग जोन में वाहन (Traffic Violations In Raipur) पार्क, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालो का फोटो/वीडियो बनाकर एम परिवहन एप के सिटिजन सेन्टिनल (ट्रैफिक पहरी) बनकर ट्राफिक उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है। पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक का ई चालान बनाकर मोबाईल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेज कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार अब एक आम नागरिक ट्रैफिक प्रहरी बनकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको का चालान के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर सकती (Traffic Violations) है। इस दौरान भेजने वाले नागरिकों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। यातायात पुलिस रायपुर सभी आम नागरिको से अपील करती है कि इस एप का अधिक से अधिक प्रयोग कर ऐसे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें।

Uncategorised

Raipur Me Gundagardi : राजधानी रायपुर में अपराध बेलगाम… हाथ में चाकू लेकर युवक ने मचाया घंटो कोहराम…

रायपुर, 10 दिसम्बर। Raipur Me Gundagardi : राजधानी रायपुर में अपराध पर लगाम कसने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं| गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है| इस बीच एक युवक के दोनों हाथों में चाकू लेकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है| जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके में नशे में धुत्त एक ड्राइवर ने चाकू लहराते हुए कॉलोनी में घुसकर दहशत फैलाई| घटना सिमरन सिटी कॉलोनी की (Raipur Me Gundagardi)है, जहां आरोपी तीन अन्य युवकों के साथ कॉलोनी के अंदर घुसा और जमकर हंगामा किया. घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल है|

Uncategorised

Sarpanch And Deputy Sarpanch Dismissed : शासकीय भूमि पर कर रखा था कब्ज़ा… सरपंच और उपसरपंच बर्खास्त…हुई बड़ी कार्रवाई…

बिलासपुर, 10 दिसम्बर। Sarpanch And Deputy Sarpanch Dismissed : बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत बसिया की सरपंच और उपसरपंच को बर्खास्त कर दिया गया है| शासकीय भूमि पर काबिज होने के आरोपों की जांच के बाद शिकायत की पुष्टि होने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई| अतिरिक्त कलेक्टर न्यायालय बिलासपुर ने एसडीएम के प्रतिवेदन और संबंधित पक्षों की सुनवाई के बाद आज बर्खास्तगी आदेश जारी किए. बसिया में वर्तमान में उषा यादव सरपंच के पद पर और बलदाऊ यादव उपसरपंच के पद पर कार्यरत हैं| अतिरिक्त कलेक्टर न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार बसिया की सरपंच उषा यादव पति कृष्ण कुमार यादव और उपसरपंच बलदाऊ यादव के विरूद्ध शासकीय घास भूमि में कब्जे की शिकायत की गई थी| उषा यादव द्वारा गोठान के नजदीक स्थित घास भूमि पर पक्का मकान बना रही (Sarpanch And Deputy Sarpanch Dismissed)थी| उपसरपंच बलदाऊ यादव द्वारा जमीन के एक हिस्से में कब्जा कर डेयरी फार्म खोला गया था| मामले की जांच कर अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर द्वारा 8 अक्टूबर 2024 को दिए गए प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि सरपंच पति कृष्ण कुमार यादव द्वारा खसरा नम्बर 231/1 रकबा 8.260 हेक्टेयर घास मद की शासकीय भूमि के अंश भाग पर गोठान के पास पक्का मकान निर्माण किया जा रहा है. खसरा नम्बर 213/8 रकबा 0.607 हेक्टेयर शासकीय भूमि आबादी आवास के अंश भाग पर उप सरपंच द्वारा डेयरी फार्म बना कर अतिक्रमित किया जाना प्रतिवेदित किया गया है| सरपंच ने उक्त भूमि पर कब्जा कर मकान निर्माण किये जाने की पुष्टि अपने जवाब में की है| इसी प्रकार उप सरपंच ने भी आबादी आवास के अंश भाग पर डेयरी फार्म बनाया जाना स्वीकार किया (Sarpanch And Deputy Sarpanch Dismissed)है| इस प्रकार सरपंच एवं उप सरपंच निर्वाचित जनप्रतिनिधि होते हुए भी शासकीय भूमि में अतिक्रमित किये जाने से यह स्पष्ट होता है कि उक्त कार्य में सरपंच एवं उपसरपंच संलिप्त हैं| इसलिए सरपंच एवं उप सरपंच छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 36 एक के तहत पंचायत पदधारी बने रहने के लिए निर्रहित हो गये हैं| अतः बसिया की सरपंच उषा यादव और उप सरपंच बलदाऊ यादव को क्रमशः सरपंच एवं उप सरपंच के पद से तत्काल प्रभाव से पृथक किया जाता है|

Murder of Mother: Married daughter got intimate with her lover...! Mother's sleep suddenly broke...the only child born from her womb killed her
Uncategorised

Murdered Wife : बस इतनी सी बात पर कर दी हत्या, सिर को पत्थर से कुचलकर पत्नी को मार डाला, फिर तीन बच्चों को लेकर हुआ फरार

महोबा, 09 दिसम्बर| Murdered Wife: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 33 वर्षीय एक व्यक्ति ने दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में हुई। पत्नी की हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई। मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को हत्या की वारदात से अवगत कराया। मौके पर हुई चली गई पत्नी की जान इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दंपति के तीन बच्चे हैं। महोबा जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने कहा, ‘रविवार दोपहर महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो (Murdered Wife)गई। तभी गुस्से में आकर महेंद्र ने अपनी पत्नी का सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’ पत्नी की हत्या के बाद 3 बच्चों को लेकर हुआ फरार वंदना सिंह ने कहा, ‘पत्नी की मौत के बाद महेंद्र ने कमरे को बंद कर दिया। अपने तीन बच्चों अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को लेकर फरार हो गया।’ उन्होंने कहा कि पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शाम को कमरे का ताला तोड़ा और महिला का खून से लथपथ शव बरामद (Murdered Wife)किया। फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की टीम फरार पति की तलाश कर रही है। पुलिस इस मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही (Murdered Wife)है। हत्यारे पति के रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में उसकी तलाश की जा रही है।

Uncategorised

Brutaly Act With Girl : 13 साल की लड़की से दुष्कर्म, हाथ-पांव बांध मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर दुकान में अलमारी के ऊपर फेंक दिया

गाजीपुर, 09 दिसम्बर| Brutaly Act With Girl: यूपी में गाजीपुर के नोनहरा थाना इलाके में 13 साल की नाबालिग को दुकानदार ने कुछ सामान देने के बहाने दुकान के अंदर बुला लिया। पहले उसने बच्ची के साथ रेप किया। फिर रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा और दुकान में अलमारी के ऊपर फेंक दिया। मामले में पुलिस ने रविवार की शाम 4 बजे आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के बाद नाबालिग से निर्ममता करने के आरोप में 52 वर्षीय शब्बीर अहमद पुत्र कबीर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Brutaly Act With Girl)है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दुकान के सामने घूम रही थी नाबालिग दरअसल, नोनहरा थाना इलाके के कठवमोड चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी शब्बीर शनिवार की शाम अपने बर्तन की दुकान पर बैठा था, उसी वक्त दुकान के सामने गांव की ही एक नाबालिग घूम रही थी। उसने दुकान में किसी काम के बहाने नाबालिग को बुलाकर पहले दुष्कर्म (Brutaly Act With Girl)किया। फिर हाथ-बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुकान में बंद कर दिया। जब परिजन उसे ढूंढने लगे तब किसी ने बताया कि बर्तन की दुकान पर दुकानदार ने उसे अंदर बुलाया था। दुखड़ा रोते हुए आरोपी की करतूत को बताने लगी मासूम इसके बाद परिजन और आस-पास के लोग शब्बीर को उसके घर से बुलाकर उसकी दुकान पर ले गए और दुकान खुलवा कर लड़की को खोजने (Brutaly Act With Girl)लगे। उस समय भी शब्बीर लगातार यह कह रहा था कि लड़की हमारे दुकान में नहीं है। उसी समय अलमारी के ऊपर छत से कूदकर बाहर आ गई और अपना दुखड़ा रोते हुए शब्बीर की पूरी करतूत को बताने लगी। गांव के लोग उस समय अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगे। तभी घटनास्थल पर पहुंची नोनहरा थाने की पुलिस शब्बीर को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Uncategorised

Viral Video Of Merriage : शादी में दावत उड़ाने गए मेहमान डोसे पर टूट पड़े, लूट के बीच सीधा तवे से ही उठाकर खाने लगे लोग

नई दिल्ली, 09 दिसम्बर| Viral Video Of Merriage : आज कल लोग शादियों में जमकर पैसा खर्च करते हैं। खाने-पीने के लिए कई तरह के पकवान बनते हैं। स्टार्टर से लेकर मेनकोर्स तक के खाने मेहमानों के लिए बनाए जाते हैं। लोग अपनी मर्जी के हिसाब से खाना खाते हैं। शादियों में इतने इंतजामात देख कुछ मेहमानों की नजर बस खाने के स्टॉल्स पर ही टिकी होती (Viral Video Of Merriage)है। खाना जैसे ही स्टार्ट होता है। लोग मख्खी की तरह हर एक स्टॉल पर टूट पड़ते हैं। अब इस वीयरल वीडियो में ही देख लीजिए जिसमें स्टॉर्टर के तौर पर मिल रहे डोसे पर लोग इस कदर टूट पड़े कि डोसा तवा पर जाते ही लोग उसे उठाकर अपने प्लेट में रख ले रहे हैं। डोसे के लिए मची लूट वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेहमान डोसे के लिए मारा-मारी करते नजर आ रहे हैं। डोसे के लिए इस तरह से लोग एक दूसरे से जूझ रहे हैं, जैसे इससे पहले ना कभी डोसा खाया हो और ना ही कभी आज के बाद मिलेगा। यह नजारा जिसने भी देखा उसने अपना माथा पकड़ लिया। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि डोसा लूटने के लिए लोग किस कदर बेताब (Viral Video Of Merriage)हैं। जहां एक तरफ डोसा बनाने वाला शख्स डोसे को तवे पर अभी डालकर पका ही रहा था कि लोग डोसे को तवे पर से ही उठाकर अपनी प्लेट में रखने लगे। कई लोगों को गर्म तवे की परवाह किए बिना उस पर रखे डोसा को अपने हाथों से उठाकर उसे अपने प्लेट में रखते देखा गया। डोसे के लिए ऐसी लूट आपने कभी नहीं देखी होगी। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर दी अपनी प्रतिक्रिया इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ChapraZila नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक करीब 3 लाख लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया (Viral Video Of Merriage)है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भारत में शादियों में खाना किसी जंग से कम नहीं होता। दूसरे ने लिखा- इस देश में हर चीज की लूट है। तीसरे ने लिखा- लगता है इन लोगों को कई दिनों से खाना नहीं मिला।

Uncategorised

Bollywood Couple Breakeup In This Year : 2024 में ये मशहूर कपल हुए अलग…किसी का ब्रेकअप तो किसी का हुआ तलाक…

मुंबई, 09 दिसम्बर|Bollywood Couple Breakeup In This Year : बहुत से लोग अक्सर मशहूर हस्तियों को अपना आदर्श मानते हैं और यह जानने में बहुत रुचि रखते हैं कि उनके जीवन में क्या हो रहा है, चाहे वह काम से संबंधित हो या उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई बात हो। 2024 के खत्म होने के साथ, आइए साल के उस वक्त पर नजर डालें जब इस साल कुछ मशहूर कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया। इस साल 2024 में जहां किसी का तलाक हुआ तो वहीं किसी ने ब्रेकअप कर (Bollywood Couple Breakeup In This Year) लिया। आज हम आपको इस पूरे साल के सबसे चर्चित रहे ब्रेकअप और तलाक के बारे में बताएंगे। 2024 में ये मशहूर कपल हुए अलग ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियली ऐलान किया था कि वह दोनों अब अलग हो गए हैं। ऐश्वर्या और धनुष की शादी 2004 में हुई (Bollywood Couple Breakeup In This Year) थी। हालांकि, 18 साल साथ में रहने के बाद अलग हो चुके हैं। ए.आर. रहमान और सायरा बानू संगीत के उस्ताद ए.आर. रहमान और सायरा बानो ने अपनी शादी के 29 साल बाद इस रिश्ते को खत्म कर दिया। सिंगर ने अपने रिश्ते के खत्म होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की (Bollywood Couple Breakeup In This Year) थी। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने इसी साल की शुरुआत में जनवरी 2024 में अपना तलाक अनाउंस किया था। तलाक के बाद शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की। हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक 2024 के सबसे चर्चित तलाक में से एक रहे हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक का भी नाम शामिल है। साल की शुरुआत से ही इन दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं। बाद में ऑफिशियली कपल ने अपने तलाक की अपडेट शेयर की थी। इमरान खान और अवंतिका मलिक बॉलीवुड एक्टर इमरान खान और अवंतिका मलिक काफी सालों से अलग रह रहे थे। साल 2024 में इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया। ईशा देओल और भरत तख्तानी हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी ने भी इसी साल तलाक लिया। शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि इन दोनों के अलग होने के कारण का किसी को पता नहीं है। उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने साल 2016 में एक निजी समारोह में शादी की थी। 8 साल साथ रहने के बाद, दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी है। हालांकि, एक्ट्रेस ने ही अपने तलाक को लेकर कंफर्मेशन दिया था। कुशा कपिला और जोरावर सिंह अहलूवालिया सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से साल 2023 में ही तलाक की घोषणा कर दी थी। हालांकि, इनके अलग होने का प्रोसिजर साल 2024 में पूरा हुआ। दलजीत कौर और निखिल पटेल टेलीविजन अभिनेत्री दलजीत कौर और निखिल पटेल ने मई 2024 में अपनी शादी खत्म कर दी। जोड़े ने अपने अलग होने का मुख्य कारण व्यक्तिगत मतभेद बताया। कपल 2022 में शादी के बंधन में बंधने थे। ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग ने 2024 की शुरुआत में तलाक लेने का फैसला किया। 14 साल से शादीशुदा इस जोड़े ने निजी कारणों का हवाला देते हुए एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इस साल तलाक के अलावा कई कपल्स के ब्रेकअप भी काफी चर्चा में रहे हैं। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इस लिस्ट में शामिल है।  लंबे वक्त एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल दोनों अलग हुए है।

Uncategorised

Constable Recruitment 2024 : जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती शुरू…ये है प्रक्रिया…

जगदलपुर, 09 दिसम्बर। Constable Recruitment 2024 : बस्तर रेंज के जिला बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के लिए आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2023-2024 फिर से शुरू हो गई है| यह प्रक्रिया 5वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (कंगोली, जगदलपुर) में आयोजित की जा रही है| इससे पहले यह भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर 2024 को शुरू की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्देशानुसार इसे 27 नवंबर 2024 को स्थगित कर दिया गया (Constable Recruitment 2024)था| अब हाईकोर्ट के आदेशानुसार इसे 8 दिसंबर 2024 से पुनः प्रारंभ किया गया है| भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेज परीक्षण, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन पूर्व में जारी प्रवेश पत्र में दी गई तिथि और समय के अनुसार ही (Constable Recruitment 2024)होगा| नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे 27 नवंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 के बीच परीक्षा के लिए निर्धारित अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. संबंधित अभ्यर्थियों को पृथक से तिथियों की जानकारी प्रदान की (Constable Recruitment 2024) जाएगी| भर्ती स्थल यह भर्ती प्रक्रिया 5वीं वाहिनी छ.स.ब.ल., कंगोली, जगदलपुर में आयोजित की जा रही है| बस्तर रेंज के जिला बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के आवेदकों के लिए यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण (Constable Recruitment 2024) है| सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे पूर्व में प्राप्त प्रवेश पत्र के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर भर्ती स्थल पर पहुंचें|