11 December 2024

Army Recruitment: Good news for the youth of Chhattisgarh...! Army recruitment physical efficiency test from 4 to 12 December... For any information call this number... see here
Uncategorised

IPS Transfer : रायपुर SSP बदले…! लाल उमैद सिंह होंगे नए एसपी…इन IPS का भी हुआ तबादला… देखें List

रायपुर, 12 दिसंबर। IPS Transfer : रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का तबादला हो गया है। अब लाल उमैद सिंह रायपुर के नये एसपी होंगे। एसएसपी संतोष सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। वहीं रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गाय है। सूरज सिंह परिवार को बालोद बटालियन ट्रांसफर किया गया है।

Uncategorised

Good News For EPFO Subscribers : PF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले साल से सीधे ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर| Good News For EPFO Subscribers : ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगले साल की शुरुआत से पीएफ खाताधारक अपने पीएफ की रकम सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को यह बड़ी घोषणा की है। श्रम मंत्रालय देश की एक बड़ी वर्कफोर्स को बढ़िया सर्विस उपलब्ध कराने के लिए अपने आईटी सिस्टम्स को अगग्रेड कर रही है। श्रम सचिव ने कहा, ‘हम मेंबर्स द्वारा फाइल किये गये क्लेम्स को क्विकली सेटल कर रहे हैं और ईज ऑफ लिविंग को इंप्रूव करने के लिए प्रोसेस को आसान बना रहे (Good News For EPFO Subscribers)हैं। अब एक क्लेम करने वाला लाभार्थी अपने क्लेम की रकम सीधे एटीएम से पा सकता है। इससे कम से कम मानवीय हस्तक्षेप होगा और प्रक्रिया आसान हो जाएगी।’ एटीएम से वह पैसा निकलेगा, जिसके लिये कर्मचारियों द्वारा क्लेम फाइल किया गया होगा। कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी पीएफ का पैसा निकाल सकते (Good News For EPFO Subscribers)हैं। कर्मचारी EPFO की वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in) या उमंग ऐप के माध्यम से आंशिक निकासी के लिए क्लेम सबमिट कर सकते हैं। नए साल में दिखेगा बड़ा बदलाव श्रम सचिव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘सिस्टम्स लगातार अपग्रेड हो रहे हैं। हर 2 से 3 महीने में आपको महत्वपूर्ण इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे। मुझे विश्वास है कि जनवरी 2025 से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जब हमारे पास ईपीएफओ में आईटी 2.1 वर्जन होगा।’ उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ईपीएफओ के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारे बैंकिंग सिस्टम के समान लेवल तक लाना (Good News For EPFO Subscribers)है। बता दें कि ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में करीब 7 करोड़ एक्टिव कंट्रीब्यूटर्स हैं। श्रम सचिव ने ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने के लिए ईपीएफओ सर्विसेज में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों की भी सराहना की। गिग वर्कर्स को मिलेंगे ये फायदे गीग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने की योजनाओं के बारे में श्रम सचिव ने कहा कि प्रोग्रेस एडवांस स्टेज में है, लेकिन उन्होंने कोई टाइमलाइन बताने से परहेज किया। उन्होंने कहा, ‘बहुत काम हुआ है और हमने एक योजना की रूपरेखा तैयार की है, जिसे अब अंतिम रूप दिया जाएगा। इन बेनेफिट्स में मेडिकल हेल्थ कवरेज, पीएफ और विकलांगता के मामले में वित्तीय सहायता शामिल हो सकती (Good News For EPFO Subscribers)है।’ गीग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभ प्रदान करने के लिए एक फ्रेमवर्क का प्रस्ताव देने के लिए विभिन्न स्टैकहोल्डर्स के प्रतिनिधियों वाली एक समिति का गठन किया गया है। गीग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को पहली बार 2020 के सामाजिक सुरक्षा संहिता में परिभाषित किया गया था, जिसे संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था। संहिता में उनकी सामाजिक सुरक्षा और कल्याण से संबंधित प्रावधान शामिल हैं। काफी घटी है बेरोजगारी श्रम सचिव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि बेरोजगारी दर में गिरावट आई है। उन्होंने कहा, “2017 में बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत थी। आज, यह घटकर 3.2 प्रतिशत रह गई है। इसके अलावा, हमारी वर्कफोर्स बढ़ रही है। श्रम शक्ति भागीदारी दर बढ़ रही है और वर्कर पार्टिसिपेशन रेश्यो, जो यह दर्शाता है कि वास्तव में कितने लोग कार्यरत हैं, 58 फीसदी तक पहुंच गया है और बढ़ रहा है।”

Uncategorised

Bride turned out to be A Robber :हुस्न का मायाजाल! नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, बीजेपी नेता और पति को लगाया लाखों का चूना, फिर भागकर रचाई दूसरी शादी

किशनगंज, 11 दिसम्बर| Bride turned out to be A Robber:  बिहार के किशनगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप हैं कि यहां एक नई नवेली दुल्हन ने एक बीजेपी नेता को लाखों का चूना लगाया और फिर फरार हो गई। इसके बाद दुल्हन ने दूसरे युवक के साथ शादी कर ली। क्या है पूरा मामला? किशनगंज में एक नई नवेली दुल्हन से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया । मामला उजागर होने के बात सभी ने दांतों तले उंगली चबा ली। इस नई नवेली दुल्हन ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता को लाखों का चूना लगाया और फरार हो गई। इस युवती ने बंगाल में दूसरे युवक से शादी भी कर ली। घटना की जानकारी जब युवती के पूर्व पति राकेश गुप्ता को हुई तो पीड़ित युवक ने अपने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा (Bride turned out to be A Robber) किया। हंगामा देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के धर्मगंज निवासी राकेश गुप्ता ने बीते दिनों शहर के गंगा बाबू चौक निवासी युवती इशिका से कोर्ट में विवाह किया था। पीड़ित राकेश गुप्ता ने बताया कि उसने कोर्ट और फिर मंदिर में शादी की थी। उसके द्वारा धूमधाम से प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले अपनी बेटी को रात में उनके घर रुकने नहीं देते (Bride turned out to be A Robber) हैं। राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वालों को उसने जमीन के साथ लाखों रुपए दिए हैं। उसने बताया कि लगभग 30 से 35 लाख रुपए उससे ससुराल वालों ने लिया था और अचानक से अपनी लड़की को गायब कर दिया था। राकेश ने बताया कि इससे पहले भी बंगाल के कानकी के रहने वाले एक युवक को 9 महीने तक इन लोगों ने ठगने का काम किया है। मामला दर्ज हुआ पीड़ित राकेश ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए और इसके लिए टाउन थाना में उसके द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। इधर लड़की की मां का कहना है कि राकेश गुप्ता से लड़की की शादी नहीं बल्कि सगाई हुई (Bride turned out to be A Robber) थी। लड़की की मां का कहना है कि 6 दिसंबर को वो डॉक्टर को दिखाने सिलीगुड़ी गई थी और वहां से वापस आने के बाद घर में बेटी नहीं मिली। लड़की की मां ने राकेश गुप्ता से रुपए लेने की बात से इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आरोपी दुल्हन की एक तस्वीर दूसरे लड़के के साथ तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो एक अन्य लड़के के साथ परिणय सूत्र में बंधी नजर आ रही है। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और समझाबुझाकर मामला शांत करवाया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और हर चौक चौराहे पर इस दुल्हन की चर्चा हो रही है।

Uncategorised

Lady In Samay Raina Show : 15 साल के बेटे और पति को बिना बताये आई शो में…फिर दोस्त से बीच शो में कटवाने लगी कपडे…आखिर है कौन ये लड़की…

मुंबई, 11 दिसम्बर| Lady In Samay Raina Show:  स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना को तो आप जानते ही होंगे। अगर आप उन्हें जानते हैं तो उनके शो India’s Got Latent के बारे में भी सुना होगा। जो इस वक्त का बहुत ही पॉपुलर शो है। जिसे उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाता है। हाल में ही इस शो में आई एक कंटेस्टेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें कंटेस्टेंट के साथ आए उनके पार्टनर ने उनकी ड्रेस को कैंची से काटकर एक फैशनेबल डिजाइन वाली ड्रेस बना (Lady In Samay Raina Show)दी। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब कंटेस्टेंट ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के सवालों का जवाब दिया। आखिर यह कंटेस्टेंट है कौन? सोशल मीडिया पर इस कंटेस्टेंट का वीडियो इतना वायरल हो रहा कि इससे पहले कभी किसी भी कंटेस्टेंट के वीडियो ने इस कदर की तबाही नहीं मचाई थी। एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग इस कंटेस्टेंट पर अपना प्यार भी बरसा रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग उसे जमकर ट्रोल भी कर रहे (Lady In Samay Raina Show)हैं। आइए जानते हैं कि आखिर यह खूबसूरत कंटेस्टेंट है कौन? जो फिलहाल सोशल मीडिया पर अपना हुकूमत चला रही हैं। दरअसल, इस कंटेस्टेंट का नाम प्रियंका हलदर है। जो अपने दोस्त के परफॉर्मेंस में उसका साथ देने लिए एक मॉडल के रूप में यहां आई हुईं थी। उनका दोस्त एक ‘कॉस्ट्यूम कटर’ है। आइए अब जानते हैं कि प्रियंका हलदर कौन हैं? बता दें कि, प्रियंका हलदर बंगाल की हिरोइन हैं, जो अब मुंबई में रहती हैं। प्रियंका की उम्र 33 साल है। उनकी शादी कम उम्र में ही हो गई थी। शादी से पहले उन्होंने कक्षा 12वीं तक अपनी पढ़ाई पूरी की थी। प्रियंका ने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपने बेटे को जन्म दिया था और फिलहाल वह 15 साल का है। प्रियंका हलदर के पति इंडियन रेलवे में काम करते हैं और वे नागपुर में रहते हैं। हलदर पेशे से एक मॉडल भी (Lady In Samay Raina Show)हैं। वे क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड्स में भी दिख चुकी हैं। इसके अलावा ALTT (पूर्व में ALTBalaji) पर भी एक शो उठा पटक 4 में दिखाई दे चुकी हैं। साथ ही उन्होंने डीडी नेशनल के एक शो में भी काम किया है। इसके अलावा प्रियंका हलदर बी ग्रेड की भी कई मूविज़ में दिख चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 14,500 से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। क्या है India’s Got Latent शो दरअसल, India’s Got Latent शो एक कॉम्पिटिटिव शो है। जिसमें कंटेस्टेंट अपने हुनर को डेढ़ मिनट के अंदर शो के जजेज़ के सामने रखते हैं। जिसके बाद शो में आए जज उन कंटेस्टेंट के हुनर को 10 में रेटिंग देते हैं। इस शो में विजेता एक खास फॉर्मूले पर घोषित किया जाता है। जहां कंटेस्टेंट को भी खुद को 10 प्वाइंट में से खुद को रेटिंग देनी होती है। जिस कंटेस्टेंट की रेटिंग जजों की रेटिंग से मैच हो जाती है। वह इस शो का विजेता होता है और उसे प्राइज के तौर पर उस दिन की सारे सेलिंग टिकट्स के प्राइस दिए जाते हैं।  किस लिए वायरल हुईं प्रियंका दरअसल, शो में जब कंटेस्टेंट और उनके पार्टनर का टैलेंट दिखाने का समय खत्म हुआ। तब समय ने उस कंटेस्टेंट और उनके पार्टनर से उनके बारे में पूछा। उन्होंने पूछा कि आपने इस करतब के लिए महिला को तैयार कैसे कर लिया और आप इनके क्या लगते हो? इस पर उस डिजाइनर ने बताया कि वे लोग फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं और ये महिला उनकी सहयोगी हैं। जिसके बाद समय रैना ने महिला से पूछा कि आपके घर वाले इस वीडियो को देखेंगे तो कुछ बोलेंगे नहीं? कंटेस्टेंट का जवाब सुन हैरान रह गए शो के जज और दर्शक इस सवाल के जवाब में महिला ने कहा कि बताया कि उसके पति को इस बारे में कुछ नहीं पता लेकिन वह इस शो से जाने के बाद उसे सब बता देगी और उसे समझा देगी। यह सुन शो के जज और ऑडियंस हैरान रह जाते हैं कि उस महिला के पति को इस बात का पता चलेगा तो वह इसे कैसे बर्दास्त कर पाएगा। महिला के इस खुलासे पर जज ने उससे कहा कि अगर मेरी पत्नी के साथ कोई इस तरह की हरकत करेगा तो मैं तो उसे माफ नहीं कर पाऊंगा। आगे महिला ने बताया कि उसकी पढ़ाई सिर्फ 12th तक ही हो पाई। जिसके बाद उसके घर वालों ने छोटी उम्र में ही उसकी शादी कर दी। इसके बाद महिला ने शो के जज और ऑडियंस को एक और झटका देते हुए बताया कि उसका एक 15 साल का बेटा भी है। यह सुकर तो वहां मौजूद लोगों का मुंह खुला का खुला ही रह जाता है।

Uncategorised

Father Murderd Son : फोन पर मां से बात करने की जिद कर रहा था मासूम… पिता ने पहले दिया जहर फिर  गला दबाकर मार डाला…दादी ने उठाया ये कदम…

बुलंदशहर, 11 दिसम्बर|Father Murderd Son : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटे को पिता से फोन पर अपनी मां से बात कराने की जिद करना भारी पड़ गई। पिता ने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को धर—दबोचा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्नी से चल रहा था विवाद जानकारी के अनुसार, पहासू थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में निवासी कन्हैया का अपनी पत्नी से पिछले तीन-चार दिन से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते अचानक उनकी पत्नी अपने मायके चली (Father Murderd Son)गई। साथ ही में वह अपनी एक बेटी को ले गई। बेटे को ससुराल में छोड़ गई थी। कन्हैया ईट के भट्टे पर मजदूरी करता है। मां से फोन पर बात करने की जिद कर रहा था मासूम सोमवार रात कन्हैया का छह वर्षीय बेटा अपने पिता से मां से फोन पर बात करने की जिद करने लगा। गुस्से में पिता ने अपने बेटे को पहले जहरीला पदार्थ खिला दिया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर (Father Murderd Son)दी। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बच्चे की दादी ने आरोपी को भेजवाया जेल मृतक की दादी ने आरोपी बेटे के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पति—पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद में बेटे की हत्या की गई (Father Murderd Son)है। आरोपी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Uncategorised

Kangana On AI Engineer Suicide : इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस पर कंगना रनौत का आया बयान…कहा – …

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर| Kangana On AI Engineer Suicide : बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस पर देशभर में चर्चा हो रही है। अतुल सुभाष ने पत्नी से प्रताड़ित होकर सुसाइड कर ली थी लेकिन सुसाइड से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था और अपनी आपबीती एक वीडियो में रिकॉर्ड की थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में अतुल सुभाष को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर एक व्यक्ति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से कितना परेशान हुआ होगा कि उसने सुसाइड कर ली। सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। अतुष सुभाष के सुसाइड केस पर सामने आया कंगना रनौत का बयान अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान सामने आया है। कंगना ने कहा कि इस मामले का रिव्यू तो करना ही चाहिए, साथ ही इस तरह की घटना से निपटने के लिए एक अलग बॉडी भी बनानी (Kangana On AI Engineer Suicide)चाहिए। कंगना रनौत ने कहा कि देश शॉक्ड है। उनका वीडिया दिल दहलाने वाला है। शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है। लेकिन जो कम्युनिजम, सोशलिज्म और एक तरह से निंदनीय फेमनिज्म का कीड़ा है इसमें, वो दिक्कत वाली बात है। कंगना ने कहा कि अगर लोग इसे एक धंधा बना लेंगे, उससे (अतुल सुभाष) करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे, जो उसकी कैपिसिटी से बाहर था। ये निंदनीय है। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। जो उनकी सैलरी थी, उससे तीन गुना चार गुना वह (अतुल सुभाष) प्रोवाइड करा रहे (Kangana On AI Engineer Suicide)थे। विवादित बयान भी दिया कंगना ने ये भी कहा कि एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठला सकते। 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती (Kangana On AI Engineer Suicide)हैं।

Uncategorised

Vishnu Deo Cabinet : राइस मिलर्स की मांगें पूरी…! 60 से बढ़कर हुआ 80 रुपये प्रति क्विंटल

रायपुर, 12 दिसंबर। Vishnu Deo Cabinet : छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट ने राइस मिलरों की मांग मानते हुए उनकी प्रोत्‍साहन राशि 60 से बढ़कार 80 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग हेतु फोर्टिफाईड राईस कर्नेल की व्यवस्था के संबंध में फोर्टिफाईड चावल जमा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा NeML के माध्यम से दर का निर्धारण पश्चात् आपूर्ति प्रारंभ होने तक गत् खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अनुसार मिलरों द्वारा एफआरके निर्माताओं से भारत सरकार द्वारा निर्धारित दर के अधीन फोर्टिफाईड राईस कर्नेल (FRK) क्रय कर फोर्टिफाईड चावल जमा किये जाने की अनुमति दी गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

Uncategorised

CG Cabinet Meeting : मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म…! कई महत्वपूर्ण लिए निर्णय…यहां देखें बिंदुवार

रायपुर, 11 दिसंबर। CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए –  मंत्रिपरिषद द्वारा द्वितीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2024-2025 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।  मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और सीना के निर्धारित मापदण्ड में एक बार के लिए छूट प्रदान करने का निर्णय लिया। जिसके तहत छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर की सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में निर्धारित न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाये 78 से.मी. एवं फुलाने पर 83 से.मी. केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए केवल एक बार के लिए छूट देने का निर्णय लिया गया है।  छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।  छत्तीसगढ़ राज्य में डेयरी उद्यमिता को प्रोत्साहन देने एवं दुग्ध संकलन तथा प्रसंस्करण में वृद्धि हेतु राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ एम.ओ.यू. करने का निर्णय लिया गया। इससे नवीन तकनीक के उपयोग के साथ ही दुग्ध महासंघ के प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि होगी। अनुसूचित क्षेत्रों में दुधारू पशु उत्प्रेरण से स्वरोजगार में वृद्धि के साथ ही दुग्ध उत्पादन की लागत कम होगी तथा दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि के साथ ही प्रदेश के दुग्ध उत्पादक कृषकों के दुग्ध विक्रय के लिए सुदृढ़ व्यवस्था स्थापित हो सकेगी।  छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 में संशोधन बाबत् छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।  छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।  राजधानी रायपुर में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान वाहनों के लाईफ टाईम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया तथा प्रदेश के सभी डीलरों को इस सुविधा का लाभ वाहन क्रेताओं को दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।  छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए सुदृढ़ वातावरण तैयार करने, खेल संस्कृति को बढ़ावा देने तथा राज्य के खिलाड़ियों के लिए सुदूर ग्रामीण अंचलों से लेकर जिला मुख्यालय में खेल हेतु आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसके तहत छत्तीसगढ़ में खेल क्लब को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित पंजीकृत समितियों को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलोें को पुनर्जीवित किया जाएगा। ओलम्पिक खेलों को ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बढ़ावा देने के साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने पर उनको शत-प्रतिशत यात्रा व्यय तथा खेल उपकरण की सुविधा देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।  खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित अतिशेष (सरप्लस) धान के निराकरण के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया। कैबिनेट ने खरीफ सीजन में उपार्जित शतप्रतिशत धान की कस्टम मिलिंग उसी खरीफ सीजन में पूरा कर जमा कराने तथा इस साल के अतिशेष धान का चावल केन्द्रीय पूल के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम में सितम्बर 2025 तक उपार्जित किए जाने के लिए लक्ष्य वृद्धि हेतु प्रस्ताव धान खरीदी समाप्त होते ही भारत सरकार को पुनः भेजे जाने के संबंध में चर्चा की गई तथा अतिशेष धान का निराकरण नीलामी से करने की अनुमति दी गई है।  खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग हेतु फोर्टिफाईड राईस कर्नेल की व्यवस्था के संबंध में फोर्टिफाईड चावल जमा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा NeML के माध्यम से दर का निर्धारण पश्चात् आपूर्ति प्रारंभ होने तक गत् खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अनुसार मिलरों द्वारा एफआरके निर्माताओं से भारत सरकार द्वारा निर्धारित दर के अधीन फोर्टिफाईड राईस कर्नेल (FRK) क्रय कर फोर्टिफाईड चावल जमा किये जाने की अनुमति दी गई है।  खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि 80 रूपए करने का निर्णय लिया।  खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।  छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन् 1994) की धाराओं में संशोधन संबंधी छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।  छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 (संशोधन) विधेयक 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।  छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम 1961 (संशोधन) विधेयक 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।  छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

Uncategorised

Girls Got Married : 2 सहेलियों ने आपस में कर ली शादी…मामा को पता चला तो दोनों की कर दी पिटाई…

झालावाड़, 11 दिसम्बर| Girls Got Married : राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी नगर में को अनूठा मामला सामने आया। यहां रहने वाली एक युवती ने पास के कस्बे की अपनी सहेली से शादी कर ली। अब दोनों जीवनसाथी के रूप में जीवन व्यतीत करेंगी। उन्होंने सोमवार को अदालत परिसर में जाकर वकील से शादी का सहमति पत्र भी तैयार करवा लिया स्टांप पर नोटरी कराकर एक दूसरे से को माला पहना कर शादी रचाई। 2 लड़कियों की अजब गजब प्रेम कहानी भवानीमंडी के पॉवर हाउस क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय सोनम माली दूल्हा बनी तो उसकी सहेली समीप के कस्बे भैसोदामंडी निवासी 22 वर्षीय रीना व्यास दुल्हन बनी। दोनों मजदूरी करती है और पिछले चार साल से दोस्त थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल (Girls Got Married)गई। दोनों रोजाना घंटों मोबाइल पर बातें करती और अपना सुख दुख साझा करती जिससे दोनों की दोस्ती मोहब्बत में बदल गई। सोनम ने माता-पिता की सहमति के बाद कोर्ट में की शादी दूल्हा बनी युवती सोनम ने बताया कि एक दिन पहले उसकी सहेली रीना की मां और भाई ने रीना से झगड़ा किया था। झगड़े के बाद उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल (Girls Got Married)दिया। रीना ने सोनम को पूरा घटनाक्रम बताया और कहा कि अब वह उसके साथ रहेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी। सोनम ने सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया। उनकी सहमति मिलने के बाद सोनम ने सोमवार को रीना के साथ अदालत में जाकर शादी कर ली। सोनम की मां ने बहू की तरह किया रीना का स्वागत वही खास बात यह है कि सोनम की मां गणेशी बाई ने रीना का स्वागत अपनी बहू की तरह किया। उन्होंने सारे रीति-रिवाज उसका घर में प्रवेश करवाया। गणेशी बाई ने कहा कि पुत्री सोनम ने कहा कि वह रीना के बिना नहीं रह सकती है। दोनों का प्यार देखकर उन्होंने शादी के लिए स्वीकृति दे (Girls Got Married)दी। उन्होंने शादी के लिए अदालत परिसर में जाकर नोटरी से शपथ पत्र बनवाया। फिर एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी कर ली। रीना की मां और भाई उसकी शादी के लिए सहमत नहीं थे। 4 साल की दोस्ती के बाद साथ रहने का किया फैसला दूल्हा बनी सोनम माली ने बताया कि उनकी दोस्ती को चार साल हो गए। रीना मोबाइल पर दोनों एक दूसरे से सारी बाते शेयर करते थे। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ गई। कुछ महीनों से परिजन उन्हें फोन पर बात करने से मना करने लगे थे। इस पर रीना जहां पर रोटी बनाने जाती थी, वह वहीं जाकर उससे मिलने लगी। दोनों के बीच अटूट रिश्ता कायम हो गया और उन्होंने जीवनसाथी के रूप में रहने का फैसला किया। हालांकि दिलचस्प मोड़ उस वक्त आया जब दुल्हन बनी रीना के मामा को पता लगी तो उनको नागवार गुजरा और वह लड़की रीना को सोमवार रात्रि को ही मारपीट कर अपने साथ ले गए। ऐसे में दूल्हा बनी सोनम अकेली रह गई और उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि अब आगे किया  होता है यह देखने वाली बात होगी।

Murder Mystery: Girlfriend murdered for opposing sexual desires...! 3 arrested including boyfriend
Uncategorised

Man Cuts Neighbor Private Part : पति को था पति और पडोसी के अवैध संबंध का शक…बोखलाकर काट दिया प्राइवेट पार्ट…मौत…

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर| Man Cuts Neighbor Private Part : पूर्वी दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में अपने पूर्व पड़ोसी की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना न्यू अशोक नगर में सोमवार की रात हुई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले 33 साल के राम ने अपनी जान गंवा दी। राम के रिश्तेदार अमित ने पुलिस को बताया कि मृतक के एक पूर्व पड़ोसी ने उस पर चाकू से हमला (Man Cuts Neighbor Private Part)किया, जिसके बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ‘शराब के नशे में किया चाकू से हमला’ पुलिस के एक अधिकारी ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मारे गए शख्स के प्राइवेट पार्ट के पास चाकू से कई वार किए गए थे। अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरोपी को यह शक था कि राम का उसकी पत्नी के साथ संबंध (Man Cuts Neighbor Private Part)है। आरोपी ने सोमवार रात शराब के नशे में राम पर चाकू से हमला कर दिया।’ पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने हत्या का एक केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जामा मस्जिद के पास बचाए गए तोते एक अन्य खबर में पुलिस ने जामा मस्जिद के पास कबूतर बाजार में दयनीय स्थिति में रह रहे करीब 150 तोतों और कबूतरों को छापेमारी के दौरान बचा लिया है। यह छापेमारी ‘PETA इंडिया’ की शिकायत पर की (Man Cuts Neighbor Private Part)गई। छापेमारी के दौरान 2 तोते मृत पाए गए। जामा मस्जिद पुलिस थाने के नेतृत्व में सोमवार को की गई छापेमारी में 56 कबूतरों और 90 तोतों को अधिकारियों ने अपने कब्जे में लिया जिनमें 49 ‘एलेक्जेंड्रिन’ (हीरामन तोता), 39 ‘रोज रिंग्ड’ (गुलाबी छल्ले वाले) तोते और 2 ‘प्लम हैडेड’ तोते शामिल थे। कथित अपराधियों के खिलाफ WPA 1972, BNS 2023 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।