27 December 2024

Labour Conference: On Vishwakarma Jayanti on 17th September, ‘Labor Conference’ will be organized, Chief Minister Vishnu Dev Sai will distribute Rs. 49.43 crore to 57 thousand workers through DBT
Uncategorised

CG GOVT Gift To Employees : छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों की दी सौगात…इस भत्ते की मासिक दरों में किया संशोधन…

रायपुर, 27 दिसंबर। CG GOVT Gift To Employees : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान रखते हुए मासिक भत्तों में संशोधन किया गया है। इससे कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन बेहतर हो सकेगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ते की मासिक दरों में संशोधन किया है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा जारी किया गया है।   राज्य सरकार द्वारा संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों को शामिल किया गया (CG GOVT Gift To Employees) है। उनको वर्तमान दर 350 रुपए प्रति माह को संशोधित कर 1200 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा। इसी तरह जिला और तहसील स्तर के राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार,वन विभाग और राजस्व विभाग के चेन मैन, न्यायिक एवं वाणिज्यक कर विभाग के प्रोसेस सर्वर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों के वर्तमान दर 300 रुपए प्रति माह में संशोधन कर 1000 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता (CG GOVT Gift To Employees) दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा यह संशोधन कर्मचारियों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। आदेश के अनुसार यात्रा भत्ता के अन्य शर्तें एवं नियम यथावत रहेंगे। यह संशोधन आदेश दिनांक से प्रभावशील होगा।

Uncategorised

Principal Murder : बड़ी खबर…! बिलासपुर में घर के अंदर प्रिंसिपल की हत्या…लाश के पास से खून से सना तवा मिला

बिलासपुर, 27 दिसंबर। Principal Murder : बिलासपुर जिले में स्कूल के प्राचार्य पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। लाश सूने मकान में खून से लथपथ मिली है और पास ही खून से सना एक तवा भी मिला है। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मनोज कुमार चंद्राकर है। वह चिल्हाटी स्थित हाउंसिग बोर्ड कॉलोनी निवासी थे। जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड के डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। दो दिन से घर पर पड़ी थी प्राचार्य की लाश एडिशनल एसपी उड्‌डयन बेहार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम उनकी पत्नी घर पहुंची, तब दरवाजा खुला था और कमरे में उसकी लाश पड़ी थी। शव पुराना होने के कारण तेज बदबू आ रही थी। मोपका चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर ने सरकंडा टीआई निलेश पांडेय सहित अफसरों को इस घटना की जानकारी दी। प्राचार्य की पत्नी और बच्चे परिचित के यहां गए हुए थे। दो दिन से उनकी पत्नी उनके मोबाइल पर कॉल कर रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। गुरुवार की सुबह भी उन्हें कॉल किया। फोन रिसीव नहीं होने से परेशान होकर उनकी पत्नी अपने भाई को लेकर शाम को घर पहुंची, तब घटना की जानकारी हुई। सिर पर चोट के निशान एएसपी बेहार ने जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया। मृतक के सिर में चोट के निशान मिले हैं, जिसके कारण खून लगा हुआ था। वहीं, घर पर सामान भी अस्त-व्यस्त बिखरे पड़े थे। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने जांच की। संपत्ति बेच कर बनाया था मकान पूछताछ में पता चला है कि मृतक मनोज चंद्राकर ने गांव की अपनी संपत्ति बेचकर चिल्हाटी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान बनाया था। यहां अपने परिवार के साथ रहते थे। कुछ दिन पहले ही वो पत्नी और बच्चों को बलौदा के जर्वे गांव छोड़कर आया था। पुलिस से घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी और बच्चे बिलासपुर पहुंचे। दो दिन पहले आखिरी बार देखे थे पड़ोसी पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तब पता चला कि बीते 24 दिसंबर को पड़ोसियों ने उन्हें आखिरी बार देखा था, जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें बाहर निकलते नहीं देखा। पुलिस उनके परिचित और करीबियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा एएसपी उड्डयन बेहार ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 24 दिसंबर के बाद से मृतक का किसी से कोई संपर्क नहीं था। लाश पुरानी होने की आंशका है। यह कितनी पुरानी है और मौत कैसी हुई, यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। घटना कैसे हुई और किसने इसे अंजाम दिया। यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

Uncategorised

Urban Body Elections : बड़ी खबर…छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होंगे… डिप्टी CM को यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 27 दिसंबर। Urban Body Elections : छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाएंगे। इसकी जानकारी प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने दी। साव ने कहा कि EVM का इस्तेमाल निकाय चुनावों में नहीं होगा। बैलेट पेपर का ही प्रयोग करने का फैसला सरकार ने लिया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को रायपुर में मीडिया से कहा- प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होंगे। दोनों चुनाव में वोट बैलेट पेपर से डाले जाएंगे। इसकी तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने कर ली है। साव ने बताया कि, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी।इस बार बहुत सारी चीजें हुई है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पालन में आरक्षण पद्धति बदली गई। पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आरक्षण हो रहा है। इसी प्रकार निकायों में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करने का निर्णय लिया गया है। इस बीच कई नए निकाय बने हैं। नगर पंचायतों को नगर पालिका बनाया गया हैं। इन सब की तैयारी में काफी समय लगा। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, नगरीय निकायों में 7 जनवरी तक अध्यक्ष और महापौर पद के लिए आरक्षण निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जैसे ही आरक्षण की प्रकिया समाप्त होगी, उसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जाएगी और उसके बाद वे चुनाव के कार्यक्रम घोषित करेंगे। साव ने बताया कि, पहले मतदाता सूची साल में एक बार तैयार की जाती थी। अब हर तीन महीने में सूची बनाने का निर्णय लिया है, ताकि नए मतदाताओं को अपने नाम जुड़वाने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि, बोर्ड परीक्षा मार्च से शुरू हो रही है। उम्मीद है कि सभी चुनाव बोर्ड परीक्षा से पहले करा लेंगे।

Uncategorised

Death Of Abdul Rehman Makki : 26/11 हमले के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत…आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का था डिप्टी चीफ…इन बड़ी गितिवीधियों में था शामिल…

लाहौर, 27 दिसंबर। Death Of Abdul Rehman Makki : मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के डिप्टी चीफ हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मक्की का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई हो गई है।   जमात-उद-दावा का डिप्टी चीफ था मक्की जानकारी के अनुसार, मक्की मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख (Death Of Abdul Rehman Makki)था। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के अनुसार, प्रोफेसर अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज हो रहा था। साल 2020 में सुनाई गई थी सजा जेयूडी के एक अधिकारी ने बताया कि मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली। जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद के रिश्तेदार मक्की को आतंकवाद रोधी अदालत ने 2020 में आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई (Death Of Abdul Rehman Makki)थी। मक्की जेयूडी का उप प्रमुख था और आतंकवाद के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से उसकी अधिक चर्चा नहीं हुई। साल 2023 में घोषित किया गया था वैश्विक आतंकवादी पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था। मक्की को 2023 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया (Death Of Abdul Rehman Makki)था, जिसके तहत उसकी संपत्ति जब्त की गई, यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया और हथियार पर प्रतिबंध लगाए गए। 

Uncategorised

Former PM Manmohan Singh : पूर्व PM मनमोहन सिंह के परिवार में कौन-कौन है…? पाकिस्तान में इस जगह पर हुआ था जन्म…जानें उनके जीवन के बारे में कुछ Interesting बातें…

नई दिल्ली, 27 दिसंबर।Former PM Manmohan Singh : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुवार को दिल्ली में स्थित AIIMS में रात के 9 बजकर 51 मिनट पर उनका निधन हो गया। भारत और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों में एक मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक कुल 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने इससे पहले देश के वित्त मंत्री का पद भी संभाला था और देश की आर्थिक नीतियों में बड़ा परिवर्तन किया था। कहां हुआ था जन्म? डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब के गाह गांव में हुआ था। यह इलाका अब चकवाल, पंजाब (पाकिस्तान) में पड़ता है। उनके पिता का नाम गुरमुख सिंह और माता का नाम अमृत कौर (Former PM Manmohan Singh)था। जब मनमोहन सिंह काफी छोटे थे तभी उनकी मां की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उनकी दादी ने उनका पालन-पोषण किया। बंटवारे के बाद मनमोहन सिंह का परिवार भारत आ गया। कहां से ली शिक्षा? मनमोहन सिंह की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा पंजाब के जिस इलाके में हुई थी, आज वह पाकिस्तान का हिस्सा है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री और फिर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की (Former PM Manmohan Singh)थी। आपको बता दें कि मनमोहन सिंहग अपने हिंदी भाषणों को उर्दू लिपि में लिखा करते थे। उर्दू के अलावा वह पंजाबी भाषा की गुरुमुखी लिपी और अंग्रेजी में भी लिखा करते थे। मनमोहन सिंह के परिवार में कौन-कौन? डॉ. मनमोहन सिंह का परिवार विभाजन के बाद भारत के पंजाब के अमृतसर में चला आया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मनमोहन सिंह ने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की (Former PM Manmohan Singh)थी। जानकारी के मुताबिक, गुरशरण इतिहास की प्रोफेसर और एक लेखिका हैं। उनकी तीन बेटिंयां हैं जिनके नाम- अमृत सिंह, दमन सिंह और उपिंदर सिंह हैं।

Uncategorised

Husband Scary Step : पत्नी से परेशान था युवक…इसलिए काट डाला माता-पिता, पत्नी और बेटे को…फिर खुद का भी रेता गला…

सूरत, 27 दिसंबर। Husband Scary Step : गुजरात के सूरत में पारिवारिक रंजिश से परेशान एक युवक ने अपने पूरे परिवार को ही चाकू से काट डाला। उसने पहले अपने माता-पिता को चाकू से गोदा और फिर पत्नी और अंत में बेटे पर हमला किया। परिवार के सभी लोगों को काटने के बाद उसने अपना भी गला चाकू से काट लिया। परिवार के सभी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। यहां आरोपी की पत्नी और बेटे की मौत हो चुकी है। वहीं, उसके माता-पिता और उसका इलाज चल रहा है। दिल दहलाने वाली घटना सूरत के सरथाणा क्षेत्र में सामने आयी है। एक बेटे ने अपने ही माता पिता, पत्नी ओर खुद के बेटे पर चाकू से वार किया और खुद का गला भी काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पूरी घटना में पत्नी ओर बेटे की मौत हो गई, जबकि माता पिता और हत्यारा खुद गंभीर रूप से घायल (Husband Scary Step)है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक रंजिश के कारण आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Uncategorised

Good News For Jio Users : Jio के करोड़ों यूजर्स को नए साल का तोहफा…महंगे रिचार्ज की टेंशन खत्म…72 दिन वाले प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा…

नई दिल्ली, 27 दिसंबर| Good News For Jio Users : Jio ने हाल ही में अपने करोड़ों यूजर्स के लिए Happy New Year 2025 प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के अलावा कंपनी अपने कई प्लान के साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा समेत कई ऑफर्स पेश कर रही है। नए साल के मौके पर जियो ने अब अपने 72 दिन की वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा देने का फैसला किया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलेगा। 72 दिन वाला प्लान जियो का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 749 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग आदि का लाभ मिलेगा। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2GB डेली डेटा बेनिफिट्स और 100 फ्री SMS प्रति दिन के साथ आता (Good News For Jio Users)है। इस तरह यूजर्स को कुल 144GB डेटा का लाभ मिलेगा। नए साल के मौके पर जियो यूजर्स को 20GB एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। इस तरह से यूजर्स को अब कुल 164GB डेटा का लाभ मिलेगा। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। साथ ही, JioCinema, JioTV, JioCloud ऐप्स का कंप्लीमेंटरी एक्सेस मिलेगा। 2025 वाला रिचार्ज प्लान नए साल के मौके पर जियो ने 200 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा और डेली 100 फ्री SMS का लाभ (Good News For Jio Users)मिलेगा। जियो का यह ऑफर 11 जनवरी तक है। इसमें यूजर्स को 2,150 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर्स मिलेंगे, जिन्हें वो शॉपिंग आदि में यूज कर सकते हैं। हाल में आई TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने एक बार फिर से लाखों यूजर्स खो दिए हैं। हालांकि, कंपनी के एक्टिव यूजर्स की संख्यां बढ़ी (Good News For Jio Users)है, लेकिन कंपनी के यूजर्स की संख्यां लगातार कम हो रही है। जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगा होने के बाद से Jio ने 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स खो दिए हैं।

Uncategorised

Attack On Sarpanch Car : सरपंच की गाड़ी पर अंडों और ईंट-पत्थर से हमला…पेट्रोल से भरे फेंके गए कंडोम…जानें फिर क्या हुआ इसका परिणाम…

धाराशिव, 27 दिसंबर। Attack On Sarpanch Car : महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में सरपंच की गाड़ी पर हमले की खबर सामने आई है। चार लोगों ने कथित तौर पर एक सरपंच की एसयूवी का शीशा तोड़ दिया। वाहन के अंदर पेट्रोल से भरे कई कंडोम फेंक दिए। पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। सरपंच समेत एक अन्य घायल पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरपंच नामदेव निकम और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति हमले में घायल हो गए। यह हमला गुरुवार रात करीब 10 बजे तुलजापुर का है, जब उनपर हमला किया गया। मेसाई जवालगा के सरपंच निकम उस समय अपनी एसयूवी में बारुल से गांव की ओर जा रहे (Attack On Sarpanch Car)थे। गाड़ी में कंडोम से भरे फेंके गए कंडोम पुलिस ने कहा कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग उनके वाहन के करीब आए और निकम के वाहन के सामने के शीशे पर अंडे फेंकने लगे। समूह ने हथौड़े की तरह काम करने वाले सीमेंट के ब्लॉक से एसयूवी का शीसा (विंडशील्ड) तोड़ (Attack On Sarpanch Car)दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने वाहन के अंदर पेट्रोल से भरे कंडोम भी फेंके और उसके बाद ज्वलनशील ईंधन छिड़क दिया। गैर इरादन हत्या के प्रयास में केस दर्ज निकम की शिकायत के आधार पर तुलजापुर पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया है। निकम ने पुलिस को बताया कि वह पुणे में रहते (Attack On Sarpanch Car)हैं। सप्ताह में दो से तीन बार गांव आते हैं। पुलिस ने कहा कि सरपंच ने बताया कि मेसाई जवालगा में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। बीड जिले में एक सरपंच की कर दी गई हत्या वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब इस महीने की शुरुआत में बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। विपक्ष ने दावा किया है कि राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड इस हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड हैं।

Uncategorised

ED Rid On Saurabh Sharma Houses : तीन शहरों में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी…संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज बरामद…इस कुबेर के और भी खजानों का फूट सकता है भांडा…CRPF के सेकड़ों जवान मौजूद…

भोपाल, 27 दिसंबर। ED Rid On Saurabh Sharma Houses : मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। आरटीओ के करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में शुक्रवार सुबह से ही छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी ने भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में आज सुबह एक साथ छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा के ठिकानों से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में छापेमारी ताजा जानकारी के अनुसार, ईडी टीम सौरभ शर्मा के विनय नगर सेक्टर 2 स्थित मकान पर पहुंची है और छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में ये कार्रवाई हो रही (ED Rid On Saurabh Sharma Houses)है। भोपाल के बाद अब ग्वालियर में भी सौरभ के ठिकानों को जांच एजेंसियां ने निशाने पर लिया है। सौरभ शर्मा के पड़ोसियों ने बताया कि जांच एजेंसी की कार्रवाई सुबह से ही चल रही है। जबलपुर में सौरभ के रिश्तेदार के घर पर ईडी पर रेड जानकारी के अनुसार, जबलपुर  में सौरभ शर्मा के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी के घर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। शास्त्री नगर स्थित आवास पर ईडी ने रेड मारी (ED Rid On Saurabh Sharma Houses)है। रोहित तिवारी की गिनती शहर के बड़े बिल्डरों में होती है। घर के सभी सदस्यों से ईडी पूछताछ कर रही है। छापेमारी में मिले थे करोड़ों रुपये नगद और सोना-चांदी बता दें कि एक कांस्टेबल से बिल्डर बने सौरभ शर्मा की कई केंद्रीय एजेंसियों के तरफ से भ्रष्टाचार के मामले में जांच की जा रही है। इस मामले की जांच ईडी, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और लोकायुक्त द्वारा की जा रही (ED Rid On Saurabh Sharma Houses)है। 19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में सौरभ शर्मा की संपत्तियों की तलाशी ली। जिसमें 2.87 करोड़ रुपये नकद और 234 किलोग्राम चांदी सहित 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। जांच में तेजी तब आई जब उसी दिन भोपाल के बाहरी इलाके में खड़ी एक लावारिस एसयूवी में 52 किलोग्राम सोना और 11 करोड़ रुपये नकद मिले। कार शहर के बाहरी इलाके में मेंडोरी के जंगल में मिली थी, जब जंगल के रास्ते सोना ले जाने की सूचना मिली थी। कई गवाहों ने हथियारबंद लोगों को वाहन छोड़ते हुए देखा। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आयकर अधिकारियों ने आयकर अधिनियम की धारा 132 के तहत कार को जब्त कर लिया। इनोवा कार कथित तौर पर सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन गौर की है।

Uncategorised

RJ Simran Suicide : कौन थीं RJ Simran…? क्या-क्या हैं उनकी उपलब्धियां…सफलता का परचम लहराने वाली इस खूबसूरत लड़की का कैसा था बचपन…जिसने लगाया मौत को गले…

गुरुग्राम, 27 दिसंबर। RJ Simran Suicide : गुरुग्राम में इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन की आत्महत्या से परिवार सदमे में है। 25 साल की सिमरन के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे। सिमर ने बुधवार रात फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जबकि परिवार ने बताया कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थीं। गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-47 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन (RJ Simran) ने आत्महत्या कर ली। बुधवार देर रात पुलिस को इस घटना की सूचना पार्क अस्पताल से मिली, जहां सिमरन को मृत घोषित किया (RJ Simran Suicide)गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं। गुरुग्राम में अपने दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रहती थीं। वह पहले रेडियो जॉकी रह चुकी थीं। सिमरन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर एक बड़ी फॉलोइंग तैयार की। उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स (RJ Simran Suicide)थे। सिमरन ने फ्रीलांस काम के जरिए अपनी पहचान बनाई थी। परिवार वालों ने कहा कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठा लिया। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया और न ही किसी के खिलाफ कोई शिकायत की है। पुलिस को सिमरन के फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को घटना की जानकारी सिमरन के दोस्त ने दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है। गुरुवार सुबह सिमरन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार को सौंप दिया गया। सिमरन ने रेडियो की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी, लेकिन बाद में सोशल मीडिया का रुख किया। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते थे। पुलिस इस मामले में परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।