29 December 2024

Uncategorised

Miner Ordeal : रिश्ते हुए तार-तार… रो देंगे 12 साल की गर्भवती की दास्तां सुन…बाबा, चाचा और पापा मेरे साथ…

औरैया, 30 दिसंबर। Miner Ordeal : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक गर्भवती 12 साल की नाबालिग लड़की को अपने ही सगे रिश्तेदारों, खून के रिश्ते के पिता, दादा और चाचा ने एक साल तक हवस का शिकार बनाया। पीड़िता थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई, उसकी दर्द भरी दास्तां सुनकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। पीड़िता अपनी मौसी के साथ थाने पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके अपने सगे दादा, पिता और चाचा ने कई महीनों तक दुष्कर्म किया। वह दो महीने की गर्भवती है और इसके जिम्मेदार उसके अपने हैं। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के आरोपी दादा, पिता और और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। दादा, चाचा और पिता ही बनाते थे हवस का शिकार यह शर्मसार करने वाली घटना यूपी के औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की एक नाबालिग बच्ची ने अपने दादा, पिता और चाचा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता किसान हैं और दादा, चाचा बकरियां चराते (Miner Ordeal)हैं। करीब डेढ़ माह पहले नाबालिग की मां की मौत हो गई। पीड़िता ने बताया कि पिछले एक साल से दादा खेत में ले जाकर और पिता, चाचा कमरे में अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी करते थे। उन्होंने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। चाची और दादी ने दवा खाने की सलाह दी पीड़िता अपनी मौसी के साथ थाने पहुंची आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हवस का शिकार पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने दादी और चाची को यह बात बताई लेकिन वो लोग नहीं माने। उन्होंने दवा खाने की सलाह दे दी। फिर जब यह बात आरोपियों के कानों में पड़ी तो उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रच (Miner Ordeal) डाली। इसी बीच पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और दिबियापुर अपनी मौसी के यहां पहुंची और उनको यह सारी बात बताई और फिर थाने पहुंची।

Uncategorised

Alert From House Mad : सावधान…मालिक के साथ बनाती थी अश्लील Video…फिर करती थी Blackmail…बुजुर्ग के बेटे ने कराई शिकायत दर्ज…ऐंठ लिए 3 करोड़…

उज्जैन, 30 दिसंबर। Alert From House Mad : जिले के थाना नीलगंगा क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां घर में झाड़ू-पोछा का काम करने वाली नौकरानी ने अपने मालिक के साथ ब्लैकमेलिंग की है। नौकरानी ने मालिक से करीब 3 करोड़ रुपए ठग लिए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार शाम को इस मामले का खुलासा किया। पीड़ित के बेटे ने की शिकायत दरअसल अलखधाम नगर निवासी प्रसिद्ध ज्योतिष के परिजनों ने एक दिन पहले एसपी प्रदीप शर्मा के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। फरियादी ने बताया कि उसके पिता को घर में ही काम करने वाली नौकरानी द्वारा पिछले 2 सालों से ब्लैकमेल किया जा रहा (Alert From House Mad)है। नौकरानी ने करीब 3 करोड़ रुपए ऐंठ लिए हैं। ब्लैकमेलिंग के शिकार हुए बुजुर्ग काफी परेशान हैं, इस वजह से वह बीमार हैं। ब्लैकमेलर महिला द्वारा झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है। बुजुर्ग ने साथ बनाई अश्लील वीडियो इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने तत्काल थाना नीलगंगा पुलिस को प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश दिए। मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे और थाना प्रभारी तरुण कुरील के नेतृत्व में टीम ने नौकरानी पिंकी गुप्ता के घर दबिश (Alert From House Mad)दी। पुलिस द्वारा जांच में खुलासा हुआ कि झाड़ू-पोछा का काम करने वाली पिंकी ने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। उसने मौका पाकर आपत्तिजनक अवस्था में फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद वह वीडियो के आधार पर लगातार ब्लैकमेल करते रहे। घर से बेशकीमती सामान बरामद बुजुर्ग ज्योतिषी ने अपनी बहुमूल्य जमीन बेचकर ब्लैकमेलर महिला को रुपए दिए। इसके साथ ही नौकरानी के घर में नकद राशि के अलावा बेशकीमती सामान भी मिले। इसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े, ज्वेलरी व अन्य सामग्री शामिल हैं। नौकरानी महिला के घर के प्रत्येक सदस्यों द्वारा ₹1 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल उपयोग किए जा रहे थे। खास बात तो यह है कि झाड़ू-पोछा करने वाली महिला को केवल ₹7000 महीना वेतन मिल रहा (Alert From House Mad)था। उसके अन्य परिजन भी बर्तन मांजने व इसी प्रकार का अन्य कार्य करते हैं। ब्लैकमेलर महिला का वृंदावन धाम कॉलोनी में दो मकान होने की भी पुलिस को जानकारी लगी है। आरोपी महिला के प्रेमी की तलाश जारी पुलिस ने तत्काल नौकरानी पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार व उसकी मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य आरोपी राहुल मालवीय की तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नकद राशि और जेवरात मिलाकर कुल एक करोड़ रुपए का माल बरामद किया है। वहीं वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने ₹20000 का इनाम देने की बात कही है।

Uncategorised

Created Ruckus On The Road : हॉर्न बजाने से नाराज हुआ शख्स…कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा…

नांदेड़, 29 दिसंबर। Created Ruckus On The Road : महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना के तहत एक युवक कार की छत पर बैठा नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कार की छत बैठा शख्स ड्राइविंग कर रहे युवक को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि कार का हॉर्न बजाने से युवक नाराज हो गया और डॉक्टर की गाड़ी की छत पर जाकर बैठ गया। हालांकि समझदारी दिखाते हुए डॉक्टर अपनी गाड़ी को पुलिस स्टेशन ले गया। ITI चौक का मामला मिली जानकारी के मुताबिक नांदेड़ जिले के आईटीआई चौक की ये घटना बताई जा रही है। यहां एक युवक ने आज चलती एसयूवी की छत पर चढ़कर हंगामा किया। उसने गाड़ी चला रहे डॉक्टर पर भी हमला किया। घटना का कारण महज हॉर्न बजाना बताया जा रहा (Created Ruckus On The Road)है। इस दौरान युवक गाड़ी की छत पर बैठा रहा। वहीं घटना के दौरान सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ये घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा बता दें कि डॉक्टर प्रकाश नागरगोजे लोहा तहसील के मालकोली में अस्पताल चलाते हैं। वह हर दिन की तरह अपनी फॉर्च्यूनर से नांदेड़ से अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच अचानक, आईटीआई चौक पर एक युवक उनकी गाड़ी के ऊपर चढ़ (Created Ruckus On The Road)गया। गाड़ी की छत पर चढ़े शख्स ने उन्हें कई बार थप्पड़ भी मारा। बताया जा रहा है कि हॉर्न बजाने को लेकर शख्स ने गुस्से में डॉक्टर के साथ मार-पीट की। इसके बाद डॉक्टर नागरगोजे ने समझदारी से काम लेते हुए गाड़ी को पुलिस स्टेशन की ओर ले जाने का फैसला किया।

Uncategorised

Crocodile On Shoulder : रियल हंटर तो ये चचा निकले… कंधे पर मगरमच्छ लादे नदी से चले आए…देखिए वायरल Video…

नई दिल्ली, 29 दिसंबर। Crocodile On Shoulder : सोशल मीडिया पर कभी-कभी हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है। जिसे देखने के बाद हमारी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपने कंधे पर मगरमच्छ लाद कर ले जा रहा है। वैसे तो मगरमच्छ को देखते ही लोग कोसों दूर भागते हैं, लेकिन इस शख्स को देख ऐसा नहीं बिल्कुल नहीं लग रहा कि उसके अंदर डर नाम की कोई चीज है। वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। मगरमच्छ को लेकर पानी से निकला शख्स      वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने कंधे पर मगरमच्छ को लादे हुए नदी से बाहर निकलते हुए नजर आ रहा है। भारी-भरकम मगरमच्छ के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही। देखने से ऐसा लग रहा है कि मगरमच्छ मर चुका (Crocodile On Shoulder)है। वह शख्स उसे अपने कंधे पर लादे हुए कहीं जा रहा है। साथ में उसके पीछे-पीछे कुछ लोग भी चल रहे हैं। कई लोग इस भयावह दृश्य का वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे हैं। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देख हैरत में पड़े लोग    वीडियो को देखने के बाद तो लोगों के प्राण ही सूख गए। मगरमच्छ को इस तरह से कंधे पर लादकर ले जाने की हिम्मत को देख लोग उस शख्स के सामने नतमस्तक हो गए। लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देने लगे। वीडियो में दिख रहे शख्स को लेकर कई लोगों का कहना है ऐसा करने वाला इंसान सिर्फ बिहार का ही हो सकता (Crocodile On Shoulder)है। बिहार में ही ऐसे विरले लोग पाए जाते हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। जबकि तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए शख्स के हिम्मत की दाद दी है।  View this post on Instagram A post shared by Altu Faltu 👻 (@altu.faltu)

Uncategorised

PG Boys Viral Video : ‘पहले फूलती नहीं थी अब फूलने लगी’…गोल और फूली रोटी बनने के बाद लड़कों ने कुछ इस तरह मनाया जश्न…देखें Video…

नई दिल्ली, 29 दिसंबर। PG Boys Viral Video : रोटी पकाना हर किसी के बस की बात नहीं है। भले ही महिलाओं के लिए ये काम चुटकियों का खेल होगा लेकिन एक आदमी को गोल और फूली रोटी बनाने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ती है। खास तौर पर बैचलर्स लड़कों के लिए यह काम पहाड़ तोड़ने के बराबर है। ऐसे में अगर कोई लड़का गोल और फुली हुई रोटी बनाने में कामयाब हो जाता है तो उसकी खुशी कोई किला फतह करने से कम नहीं होती। कुछ ऐसी ही खुशी मनाते कुछ लड़कों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लड़के आखिरकार गोल और फूली हुई रोटी बनाने में कामयाब होते दिखते हैं। गोल और फुली रोटियां बनने पर खुशी से नाचने लगे लड़के वीडियो में एक लड़के को तवे पर रोटियां सेंकते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान उनके साथ एक ऐसा चमत्कार होता है जिससे वे खुशी के मारे झूम जाते (PG Boys Viral Video) हैं। दरअसल, लड़का पहली बार गोल और फूली हुई रोटी बनाने में कामयाब हो जाता है। यह देख उसके दोस्त खुशी के मारे नाचने लगते हैं। किचन में एक अलग ही खुशी का माहौल दिखाई देने लगता है। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर अक्षय रायकवार नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 26 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। View this post on Instagram A post shared by Akshay Raikwar (@raikwar_things) वीडियो पर कमेंट कर मजे लेने लगे लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में बड़ी तदाद में लोग लड़कों की खुशियों में शामिल हुए। लोगों ने कमेंट कर उनकी खुशियों को और दोगुना कर (PG Boys Viral Video) दिया। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यीशु का विशेष आशीर्वाद पाने के बाद लड़कों में खुशी की लहर। दूसरे ने लिखा- यह देख पूरे मर्द जात में खुशियों की लहर दौड़ गई। तीसरे ने लिखा- रोटी जल जाए उससे पहले चूल्हे से उसे हटा लो। कई लोगों ने इस वीडियो में अपने दोस्तों को टैग भी किया है।

Uncategorised

Cabinet Breaking : साल की आखिरी कैबिनेट कल…बैठक में लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले…

रायपुर, 29 दिसंबर। Cabinet Breaking : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक कल यानि  30 दिसम्बर को होगी। साल 2024 की ये आखिरी कैबिनेट होगी। अपरान्ह 3.30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में ये बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं।

Uncategorised

Most Horror Movie In The World : दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म…खून-खराबा देख ढीली हुई दर्शकों की हालत…किसी को हुई उल्टी तो कोई पहुंचा अस्पताल…

मुंबई, 29 दिसंबर। Most Horror Movie In The World : साल 2024 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी स्पेशल रहा। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। मुंज्या से लेकर स्त्री 2 तक छोटे बजट की फिल्में तो जैसे दर्शकों के बीच छा गईं और अब बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने आंधी-तूफान मचा रखा है। इस साल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 से लेकर पुष्पा 2 और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों का डंका बजा। लेकिन, क्या आप साल 2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म के बारे में जानते हैं? इस फिल्म ने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा प्रॉफिट कमाया और दर्शकों को खूब डराया भी। हम बात कर रहे हैं ‘टेरिफायर 3’ की, जिसे देखने वाले कई दर्शक तो फिल्म बीच में ही छोड़कर चले गए। बेहद डरावनी है टेरिफायर 3 ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ ने दर्शकों को निराश किया। लेकिन, इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म की बात करें तो ये ‘टेरिफायर 3’ थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोडे़। डेमियन लियोन की क्रिसमस स्लेशर थ्रीक्वेल, टेरिफायर 3, जिसमें दिखाया खून-खराबा कईयों के लिए देखना मुश्किल हो गया। मेकर्स ने दी थी चेतावनी इसके पहले के दो पार्ट भी इतना ही भयानक सीन से भरे थे। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म को लेकर डिस्क्लेमर तक जारी कर दिया था। ‘टेरिफायर 3’ के आधिकारिक हैंडल द्वारा यूके में आयोजित प्रीव्यू स्क्रीनिंग को लेकर कहा गया, “इस फिल्म में अत्यधिक हिंसा और अत्यधिक खून-खराबा (Most Horror Movie In The World)है। यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो कृपया स्टाफ के किसी सदस्य को ढूंढें। प्राथमिक चिकित्सा में प्रशिक्षित कर्मचारी साइट पर हैं। यह मत कहना की हमने चेतावनी नहीं दी।” बजट से 45 गुना ज्यादा किया कलेक्शन टेरिफायर 3 के बजट और कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 2 मिलियन डॉलर (करीब 17 करोड़) में बनकर तैयार हुई और 89.6 मिलियन डॉलर (करीब 7651.26 करोड़) का कलेक्शन किया। मतलब फिल्म ने बजट से 45 गुना ज्यादा कलेक्शन (Most Horror Movie In The World)किया। इसी के साथ ये दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली और डरावनी फिल्म बन जाती है। हालांकि, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई की बात करें तो ये ‘इनसाइड आउट 2’ थी, जिसका बजट 200 मिलिनय डॉलर के आसपास था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 6 से 8 गुना ज्यादा कलेक्शन किया। ये फिल्म अगर आप अब देखना चाहते हैं तो ये प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

Uncategorised

Mahakumbh Hawai Yatra : महाकुंभ की हवाई यात्रा हुई तीन गुनी महंगी…10 जनवरी के बाद से 19,000 तक पहुंचा किराया…

रायपुर, 29 दिसंबर। Mahakumbh Hawai Yatra : अगर आप अगले महाकुंभ का प्लान कर रहे है और फ्लाइट से जाने की प्लानिंग है तो आपको यह यात्रा तीन गुना महंगी पड़ने वाली है। वर्तमान में रायपुर से प्रयागराज के लिए जो किराया 5,500 से 6,000 रुपये के बीच है। अगले महीने 10 जनवरी के बाद से रायपुर से प्रयागराज का हवाई किराया 16,000 से 19,000 रुपये तक पहुंच गया है। हवाई किराये के पीछे सबसे बड़ा कारण रायपुर से प्रयागराज के लिए केवल एक ही फ्लाइट का होना है।  हिंदू धर्म में कुंभ मेले का बहुत महत्व है। ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है।  साल 2025 में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी हो रही है। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ मेले में शामिल होते हैं। दिल्ली-मुंबई का हवाई किराया भी हुआ महंगा नए साल के चलते रायपुर से दिल्ली,मुंबई की उड़ानें हाउसफुल चल रही हैं। इन दोनों का हवाई किराया भी सामान्य किराए की तुलना में 20 प्रतिशत तक महंगा हो गया (Mahakumbh Hawai Yatra)है। ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि सात जनवरी के बाद ही इन रूटों पर हवाई किराया सामान्य होगा। हैदराबाद के लिए दो नई उड़ानें 10 से हवाई यात्रियों को अब हैदराबाद के लिए चार उड़ानें मिलेंगी। 10 जनवरी से इंडियो एयरलाइंस ने रायपुर से हैदराबाद के लिए दो नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई7554 हैदराबाद से शाम 6.45 बजे उड़ान भरकर रात्रि 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई7555 रायपुर से रात्रि 8.50 बजे उड़ान (Mahakumbh Hawai Yatra)भरेगी और 10.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार फ्लाइट क्रमांक 6ई7533 हैदराबाद से शाम 4.35 बजे उड़ान भरेगी और शाम 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई7534 रायपुर से  शाम 6.35 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

Uncategorised

State Service Examination : राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन 30 तक…प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को…

रायपुर, 29 दिसंबर। State Service Examination :  राज्य सेवा परीक्षा-2024 के लिए अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 246 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.psg.cg.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन करेंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से पिछले दिनों राज्य सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा नौ फरवरी 2025 को होगी। वहीं मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 26 से 29 जून 2025 के मध्य तय की गई (State Service Examination)है। इस बार सबसे ज्यादा 90 पद आबकारी उप निरीक्षक के हैं। हर बार नायब तहसीलदार के ज्यादा पद निकलते थे, लेकिन इस बार सिर्फ 10 पद निकले हैं। वहीं डिप्टी कलेक्टर के सात और डीएसपी के 21 पद है। पिछले वर्ष निकली भर्ती में डीएसपी के एक भी पद नहीं थे। राज्य कर निरीक्षक 37 और लेखा सेवा अधिकारी के 32 पद है। इन पदों पर होना है भर्ती डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक(वित्त), सहायक संचालक(पंचायत एवं ग्रामीण विकास), सहायक संचालक जिला महिला एवं बाल विकास (State Service Examination)अधिकारी, सहायक संचालक(समाज कल्याण), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक।

Uncategorised

Chhattisgarh First Pharmaceutical Park : नवा रायपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला फार्मास्युटिकल पार्क…एनआरडीए ने दी 142 एकड़ जमीन…

रायपुर, 28 दिसंबर। Chhattisgarh First Pharmaceutical Park : छत्तीसगढ़ में सेंट्रल इंडिया का नया फार्मास्युटिकल हब बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। फार्मास्युटिकल पार्क से नए अनुसंधान, विकास और अंतर्राष्ट्रीय निवेश में वृद्धि हेतु नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) द्वारा सेक्टर 22 ग्राम तूता में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) को फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना के लिए 141.84 एकड़ भूमि आबंटित की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ ही फार्मास्युटिकल क्षेत्र को भी बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएं आम लोगों को सहजता से सुलभ हो, इस सोच के साथ राज्य में चिकित्सा क्षेत्र में प्रभावी इको सिस्टम तैयार करने की लगातार पहल की जा रही है। छत्तीसगढ़ को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाना है तो स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और जनोन्मुख बनाना जरूरी है। फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना इसी की एक कड़ी (Chhattisgarh First Pharmaceutical Park)है। उन्होंने बताया कि नई औद्योगिक नीति में भी फार्मास्युटिकल क्षेत्र के उद्योगों को कई अनेक सुविधाएं और रियायतें दिए जाने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश में वृद्धि होने के साथ ही फार्मास्युटिकल क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना से घरेलू एवं वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा उत्पादों की बढ़ती मांग को हम आसानी से पूराकर पाएँगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के माध्यम से राज्य के 77 लाख 20 हजार परिवारों को 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है जिसे आने वाले समय में 10 लाख रूपए तक किए जाने का लक्ष्य (Chhattisgarh First Pharmaceutical Park)है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत विशेष स्थितियों में इलाज के लिए 25 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि फार्मास्युटिकल पार्क में आयुष उत्पादों में विशेषज्ञता वाली फार्मास्युटिकल इकाइयों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पार्क फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) सहित आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होगा। अनुसंधान और विकास केंद्र और परीक्षण प्रयोगशाला जैसी आवश्यक सेवाएं भी इसमें शामिल रहेंगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में फार्मास्युटिकल सेक्टर में वृहद उद्यम हेतु परियोजना में स्थायी पूंजी निवेश की मदों पर निवेश होने वाली राशि के 100 प्रतिशत तक औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन प्रदान किए जाने का प्रावधान है। फार्मास्युटिकल इकाईयों को वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करने के दिनांक से लेकर 12 वर्ष तक भुगतान किये गए नेट एसजीएसटी अधिकतम स्थायी पूंजी निवेश के 100 प्रतिशत तक की प्रतिपूर्ति किए जाने अथवा स्थायी पूंजी निवेश अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। 50 करोड़ से अधिक किन्तु 200 करोड़ रूपए से कम पूंजी निवेश पर अनुदान की अधिकतम राशि 60 करोड़ रूपए, 200 करोड़ से अधिक किन्तु 500 करोड़ रूपए से कम के पूंजी निवेश 150 करोड़ रूपए का अनुदार तथा 500 करोड़ रूपए से अधिक पूंजी निवेश अधिकतम 300 करोड़ रूपए का अनुदान दिए जाने का प्रावधान भी छत्तीसगढ़ सरकार ने किया (Chhattisgarh First Pharmaceutical Park)है। फार्मास्युटिकल ईकाईयों को 12 वर्ष तक विद्युत शुल्क में छुट, स्टाम्प शुल्क से छुट, पंजीयन शुल्क एवं नवीन विद्युत कनेक्शन पर देय शुल्क में 50 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति सहित अन्य कई रियायतें दिए जाने का प्रावधान छत्तीसगढ़ सरकार की नवीन औद्योगिक नीति में किया गया है।