4 January 2025

Uncategorised

Sexual Harras By DSP In Police Station : महिला के साथ DSP ने थाने में ही की गंदी हरकत…वायरल वीडियो से मचा बवाल…हुआ गिरफ्तार…

तुमकुरु, 05 जनवरी| Sexual Harras By DSP In Police Station : अश्लील वीडियो मामले में तुमकुरु जिले के मधुगिरी डिवीजन के डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को मधुगिरि के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रामचंद्रप्पा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो दफ्तर के अंदर पुलिस यूनिफार्म में एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए नज़र आए थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला उनके पास अपनी जमीन से संबंधी शिकायत लिखवाने आई थी। डीएसपी पर आरोप है कि उन्होंने केस को सुलझाने के नाम पर थाने में ही महिला का यौन उत्पीड़न किया। डीएसपी को किया गया गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक जब वे इस तरह की गंदी हरकत कर रहे थे उस वक्त ऑफिस की खिड़की से किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला का मधुगिरि तालुक जनरल हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट कराया गया (Sexual Harras By DSP In Police Station) है। इसके बाद अब रामचंद्रप्पा को मधुगिरी में जेएमएफसी अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी को रातभर मधुगिरी थाने में रखा गया और डीजीपी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिये हैं। जानिए क्या था पूरा मामला कर्नाटक के तुमकुरु जिले के मधुगिरी डिवीजन में जमीनी विवाद में अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला से थाने के डीएसपी ने थाने के अंदर ही ओरल सेक्स की डिमांड कर दी और थाने में ही पुलिस की वर्दी में ऑन ड्यूटी डीएसपी की अनैतिक यौन इच्छा की डिमांड को पीड़ित महिला ने पूरा (Sexual Harras By DSP In Police Station)किया। किसी ने इस घटना का चुपके से वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो से बवाल मच गया। इसके बाद तुरंत ही जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया।

Business

Employees Provident Fund Organization : ATM से EPFO ​​खाते में जमा पैसा जल्द निकाल पाएंगे…यहां जानिए पूरा प्रॉसेस…

नई दिल्ली, 05 जनवरी| Employees Provident Fund Organization : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ से अधिक अंशधारकों के लिए अच्छी खबर है। सेवानिवृत्ति निधि निकाय ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही अपने भविष्य निधि (पीएफ) के पैसे को सीधे ATM से निकाल सकेंगे। हालांकि, इस न्यूज के बाद बहुत सारे पीएफ खाताधारकों के मन में यह सवाल है कि यह होगा कैसे? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो चलिए आपको इसका पूरा प्रॉसेस बताते हैं। EPFO एटीएम कार्ड लॉन्च की तारीख केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, ईपीएफओ इस साल जून तक अपना अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर सिस्टम ईपीएफओ 3.0 पेश करेगा। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मंडाविया ने खुलासा किया कि ईपीएफओ 3.0 की रिलीज के बाद, ईपीएफओ अपने सदस्यों को एटीएम कार्ड भी प्रदान करेगा। संशोधित निकासी दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन के साथ, सदस्य जल्द ही एटीएम कार्ड का उपयोग करके अपने ईपीएफ फंड निकाल पाएंगे। वर्तमान में 7-10 दिन का समय लगता है वर्तमान में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ग्राहकों को अपने दावों के ऑनलाइन निपटान के लिए 7-10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। निपटान के बाद, पैसा लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया जाता है। केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) को सभी EPFO ​​क्षेत्रीय कार्यालयों में पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। यह कैसे काम करेगा? मिली जानकारी के अनुसार, ATM कार्ड डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा और वह एटीएम सदस्य के पीएफ खाते से जुड़ा होगा। पैसे निकालने के लिए, सदस्य EPFO ​​निकासी का समर्थन करने वाले ATM पर जाना होगा। इसके बाद  कार्ड और पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद पैसे तुरंत खाते से निकल जाएगा। इससे लाभ यह होगा कि पीएफ खाताधारकों को अपने पैसे के लिए इंतजार नहीं करना होगा। अंशधारक 24/7 पैसा निकाल पाएंगे। मृत EPFO ​​ग्राहक का उत्तराधिकारी भी दावे के निपटान के बाद पैसे निकालने के लिए ATM का उपयोग करने में सक्षम हो सकता है।

Uncategorised

CM Sai Action On Suresh Chandrakar : हत्यारे सुरेश चंद्राकर पर CM साय बड़ा एक्शन…चंद घंटो के अन्दर हुआ SIT का गठन…3 आरोपियों की गिरफ्तारी…प्रॉपर्टी पर बुलडोजर…खाते होल्ड…हर तरीके से होगी हत्यारों की जांच…

रायपुर, 05 जनवरी। CM Sai Action On Suresh Chandrakar : बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेहरमी से की गई हत्या से देशभर में व्यापक रोष है| पत्रकारों की नाराजगी, प्रदर्शन और राजनीतिक दलों की सियासत भी हाई है, लेकिन इन सबके बीच इस घटना को साय सरकार ने बहुत ही गम्भीरता से लिया है| सरकार ने एक्शन लेने में देरी नहीं की और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई की गई| सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि ऐसी घटना अत्यंत निंदनीय है और इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं| मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार की देर रात मामले की जानकारी लगने के बाद कड़े एक्शन के निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अपराधी कोई भी हो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी| आज दोपहर तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| वहीं मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार करने 4 अलग-अलग टीमें भी बना दी गई| इसके साथ मुख्य आरोपी के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर भी चलाया गया| आरोपी के बैंक खातों को होल्ड कराया गया. एसआईटी का गठन किया| साथ ही आरोपी के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार के मामलों की जांच भी जारी है| एसआईटी का गठन पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड (Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case) की जांच के लिए साय सरकार ने एसआईटी का गठन किया है| सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा है कि हमारी सरकार ने प्रकरण की पूरी विवेचना के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है| एसआईटी में मयंक गुर्जर भापुते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, सचि वर्मा उप पुलिस अधीक्षक अनाक जिला दंतेवाड़ा, शरद जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, गीतिका साहू उप पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर, दुर्गेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी बीजापुर, विरेन्द्र श्रीवास्तव निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा, चंदशेखर श्रीवास निरीक्षक प्रभारी फरसपाल जिला दंतेवाड़ा, रिजवान अहमद निरीक्षक रक्षित केन्द्र जिला बीजापुर, गौरव तिवारी निरीक्षक रेंज साईबर थाना जगदलपुर, मुकेश पटेल उप निरीक्षक थाना बीजापुर, विवेकानंद पटेल उप निरीक्षक प्रभारी साइबर सेल शामिल हैं| फारेंसिक टीम भी साइंटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है| 4 हफ्ते में चालान पेश कर स्पीड ट्रायल करवाया जाएगा| अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर अमल करते हुए प्रशासन ने आरोपी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया है| मुख्य आरोपी के बैंक खाते होल्ड इसके साथ ही मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है| तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है| तीन आरोपी गिरफ्तार हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया| गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रितेश चन्द्रकार को रायपुर एयरपोर्ट और अन्य आरोपी महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार को बीजापुर से पकड़ा गया| तीनों आरोपियों से पूछताछ के साथ घटना में प्रयुक्त हथियारों को बरामद कर लिया गया है| मुख्य आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी के लिए 4 टीम वहीं घटना के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर अभी फरार है| आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 4 टीम बनाई है| सभी टीमें सुरेश की छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में तलाश कर रही है| भ्रष्टाचार के मामले की जांच ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के निर्माण कार्यों और उस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की भी जांच जारी है| जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई है| हर घटना के पीछे कांग्रेसी क्यों ? वहीं इस घटना को लेकर सरकार की ओर से और भाजपा नेताओं ने सवाल भी उठाया है कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में जो भी घटना हुई है उसके पीछे कांग्रेस से जुड़े लोग क्यों पकड़े जा रहे हैं ? कांग्रेस से जुड़े लोगों की संलिप्तता हर तरह की घटना में पाई जा रही है| बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस विधायक देवेंद्र सहित अन्य नेताओं की भूमिका उजागर हुई| सूरजपुर की घटना एनएसयूआई जुड़े नेता मुख्य आरोपी था| इसी तरह के कई छोटी-बड़ी घटनाओं में कांग्रेसियों का जुड़ाव सामने आया है| अब पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर भी कांग्रेस के आदिवासी मोर्चा प्रकोष्ठ का नेता रहा है| पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है| निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता को छत्तीसगढ़ की पहचान है| सरकार इसे और मजबूत करने की दिशा में ठोस निर्णय लेगी| कांग्रेस ने किया था पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्कार इस बीच, कांग्रेस का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पार्टी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्कार करने की बात कही है| यह पत्र बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर द्वारा 29 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था| पत्र में मुकेश चंद्राकर के साथ तीन अन्य पत्रकारों का नाम भी है, जिन पर आरोप है कि वे एक पार्टी के लिए काम कर रहे थे और स्थानीय विधायक की छवि खराब कर रहे थे|

Uncategorised

Suicide In Hostel : मुंगेली के हॉस्टल में 10वीं की छात्रा ने की फंसी लगाकर आत्महत्या…सामने आई ये वजह…

मुंगेली, 05 जनवरी| Girl Suicide In Hostel : हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| यह घटना पथरिया थाना क्षेत्र के पुछेली गांव की है| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची| पंचनामा बनाकर पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया| पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है| मिली जानकारी के अनुसार पुछेली गांव में रहने वाली होमनी गेंदले पिता जितेंद्र गेंदले उम्र 16 वर्ष पथरिया कन्या छात्रावास में रहकर कक्षा दसवी में पढ़ाई करती (Suicide In Hostel)थी| वह पंद्रह दिन पहले अपने गांव पुछेली तबीयत खराब होने के कारण आई हुई थी और एक दिन बाद हास्टल जाने वाली थी, लेकिन घर वालों ने गांव में मातर मेला होने के बाद जाने की बात कही| शनिवार दोपहर को युवती के माता खाना खाने के लिए अपने किराना दुकान से घर गई| होमनी अपने रुम में थी| उनकी मां ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई| फिर युवती के माता ने रूम के पास दरवाजा से झांक कर देखा तो लड़की फांसी के फंदे में झूल रही (Suicide In Hostel)थी| फिर लड़की के माता ने वहीं दरवाजा के पास बैठकर रोने लगी| रोने की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई| लड़की के पिता दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो देखा कि मयार में दुपट्टा के सहारे उनकी बेटी होमनी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| इसकी सूचना पुलिस थाने में दी (Suicide In Hostel)गई| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए पथरिया भेजा| पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया| पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है|

Uncategorised

Encounter Between Police And Naxalites : दंतेवाडा-नारायणपुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…बीती शाम से रुक-रुककर हो रही फायरिंग…

दंतेवाडा, 05 जनवरी। Encounter Between Police And Naxalites : दंतेवाडा और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, शाम 6 बजे से सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। दंतेवाडा एसपी गौरव राय ने इस घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई (Encounter Between Police And Naxalites)थी, जहां सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों का आमना सामना हो गया।

CONG Viral Letter: Congress had boycotted journalist Mukesh Chandrakar...see the viral letter here
Uncategorised

CONG Viral Letter : कांग्रेस ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार का किया था बहिष्‍कार…यहां देखिए वायरल लेटर

रायपुर, 04 जनवरी। CONG Viral Letter : बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्‍या के आरोपियों से कांग्रेस का कनेक्‍शन जुड़ रहा है। बीजेपी का आरोप है कि हत्‍या का मुख्‍य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है। बीजेपी ने सुरेश के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज का फोटो भी जारी किया है। इधर, पत्रकार की हत्‍या को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। पार्टी की तरफ से कानून- व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस का एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस की तरफ से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्‍कार करने की बात कही गई है। यह लेटर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष लालू राठौर की तरफ से 29 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है। इस लेटर में मुकेश चंद्राकर के साथ तीन और पत्रकारों का नाम है। इन पत्रकारों पर एक पार्टी के लिए काम करने और स्‍थानीय विधायक की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है।

Patrakar Murder Revelation: This is the killer of journalist Mukesh Chandrakar...IG made a big revelation, watch the video here
Uncategorised

Patrakar Hatya Khulasa : ये है पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा…IG ने किया बड़ा खुलासा यहां देखें Video

रायपुर, 04 जनवरी। Patrakar Hatya Khulasa : बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। फरार मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 1 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे पत्रकार मुकेश चंद्रकार अपने घर से लापता हो गए थे। उनके परिजनों ने 2 जनवरी की रात पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान, पुलिस ने मुकेश के अंतिम लोकेशन के आधार पर ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के बाड़े की तलाशी ली। यहां एक नए फ्लोरिंग वाले सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद किया गया। फॉरेंसिक टीम ने शव की जांच के दौरान पाया कि उनकी हत्या लोहे की रॉड से सिर, छाती, और पेट पर वार करके की गई थी। हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में डालकर उसे प्लास्टर से ढक दिया गया था। हत्याकांड मामले में गठित होगी SIT सुंदरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ने कहा कि “इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है। जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।” पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्रकार को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। अन्य दो आरोपियों, दिनेश चंद्रकार और महेंद्र रामटेके को बीजापुर से हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक और व्यावसायिक विवाद के चलते यह हत्या हुई। घटना के बाद आरोपी रितेश चंद्रकार ने शव छुपाने के लिए अपने भाई और सुपरवाइजर की मदद ली। सुरेश चंद्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड किया गया है और उनकी संपत्तियों की जांच की जा रही है। फिलहाल, एसआईटी इस मामले की गहन जांच कर रही है। ठेकेदार सुरेश चंद्रकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। देखना होगा कि प्रशासन कब तक पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाता है। बताया जा रहा है कि 120 करोड़ की लागत से नेलसनार  कुडोली, मीरतुर की सड़क बनाई गई है। लगभग 5 से 6 दिन पहले ही पत्रकार मुकेश ने रायपुर से आए एक साथी के साथ मिलकर इस सड़क में भ्रष्टाचार की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस वजह से मुकेश चंद्राकर और उसके रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर में विवाद हो गया था। पत्रकार से बार-बार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे थे। एक जनवरी को एक व्यक्ति मुकेश चंद्राकर के घर पहुंचा था और उसे एक जगह पर चलने की बात कही थी। इसके बाद से ही मुकेश चंद्राकर लापता थे। जिस जगह से लाश बरामद की गई, वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। मौके पर एफएसएल की टीम और पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे। बड़ी संख्या में बस्तर संभाग के जिलों से पत्रकार भी घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों और पुलिस के मुताबिक मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता थे। आमतौर पर सेप्टिक टैंक में एक हिस्सा खुला छोड़ा जाता है, जिस पर ढक्कन लगाया जाता है। यह एक चैंबर खुला छोड़ दिया जाता है। साफ सफाई करने के लिए इस चैंबर को अलग से लगाया जाता है। आरोपियों ने लाश को छिपाने के लिये पूरी तरह से सेप्टिक टैंक कांक्रीटीकरण कर दिया था। जब पत्रकारों की नजर इस पूरी तरह से ढके हुए सेप्टिक टैंक पर पड़ी तो उन्होंने इसे तुड़वाने की बात कही। इसे लेकर पत्रकार और पुलिस के बीच अनबन भी हो गई थी। बाद में इसी सेप्टिक टैंक को तोड़ा गया तो उसके अंदर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश देखी गई।  शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने पहले गला घोंटा होगा। उसके बाद सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए होंगे। क्योंकि सिर पर करीब ढाई इंच का गहरा गड्ढा हो गया है। ऐसा लग रहा है जैसे कुल्हाड़ी से वार किया गया है। बीजापुर में पत्रकार की हत्या के तार रायपुर से जुड़े ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश चंद्राकर की  CG20-3333 नंबर की कार रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ी मिली, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त किया। वह गुरुवार को 6.40 बजे दिल्ली फ्लाइट में फरार हो गया था। जिसे दिल्ली से पुलिस ने हिरासते में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके भाई बड़े भाई सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर सुरेश चंद्राकर का रिश्तेदार भी था। शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। पुलिस को बस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। इस मामले में बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव (Patrakar Hatya Khulasa) का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Uncategorised

Who Is Murderer Suresh Chandrakar : आखिर कौन है ये हत्यारा सुरेश चंद्राकर…10वीं फेल… बना स्पेशल पुलिस ऑफिसर…नौकरी छोड़ फिर बना ठेकेदार…हेलीकाप्टर में लेकर पंहुचा था बारात…शादी में खर्च किए थे 10 करोड़…

 रायपुर, 04 जनवरी| Who Is Murderer Suresh Chandrakar : छत्तीसगढ़ में बीजापुर के जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है| आरोप है कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश चंद्राकर ने मिलकर मुकेश की हत्या की है| 2005 में रमन सरकार द्वारा सलवा जुडूम आंदोलन के खिलाफ बनाए गए स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के तहत बस्तर के युवाओं की भर्ती की गई थी, जिसमें सुरेश भी एसपीओ बना था| स्पेशन पुलिस ऑफिसर का काम सरकार ओर पुलिस को सूचनाएं देने के साथ सहयोग करना था| इसके बाद सुरेश चंद्राकर ने ठेकेदारी का काम शुरू किया| सुरेश 10 वीं फेल है| स्थानीय पत्रकारों की माने तो बस्तर में ही वह PWD के जरिए सड़क, भवन आदि कंस्ट्रक्शन का काम करता था| कथित भ्रष्टाचार के जरिए कम समय में सुरेश ने करोड़ो का एम्पायर खड़ा कर लिया| बताया जाता है कि सुरेश ने अपनी बारात हेलीकॉप्टर से बस्तर लेकर गया (Who Is Murderer Suresh Chandrakar)था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आया| अंधाधुंध पैसे कमाने के बाद सुरेश ने पॉलिटिक्स में एंट्री ली| कांग्रेस की ओर से उसे महाराष्ट्र चुनाव में स्टार प्रचारक की श्रेणी में भेजा गया था| यह सड़क बनी हत्या का कारण! वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ उनके घनिष्ठ संबंध भी बताए जाते हैं| कांग्रेस की तरफ से उसे प्रकोष्ठ आदि में पदाधिकारी भी बनाया गया था| स्थानीय पत्रकारों कि माने तो मुकेश ने दिसंबर माह में बीजापुर जिले की एक सड़क में हुए भ्रष्टाचार को लेकर खबर की (Who Is Murderer Suresh Chandrakar)थी| यह सड़क गंगालूर से नेलसनार तक बनाई जा रही थी| 52.40 किलोमीटर की इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार को जब मुकेश ने उजागर करते हुए बताया कि इसकी लागत पूर्व में 56 करोड़ थी, उसे रिटेंडर किए जाने के बाद लगभग 120 करोड़ तक लागत बढ़ा दी गई| एक जनवरी को अचानक हुए लापता मुकेश ने एक बड़े मीडिया संस्थान के लिए इस भ्रष्टाचार की एक विशेष रिपोर्ट तैयार करने में रायपुर से गए संस्थान के पत्रकार की मदद की| रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे इस भ्रष्टाचार में ठेकेदार से लेकर विभाग के अफसर तक संलिप्त हैं| जिससे आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर नाराज बताया जा रहा (Who Is Murderer Suresh Chandrakar)था| इसी के बाद सुरेश के भाई रितेश ने चालाकी से मुकेश को अपने फॉर्म हाउस में 1 जनवरी को बुलवाया था| उसके बाद से उसका फोन बंद हो गया| हेलीकॉप्टर से गई बरात, चर्चा में आया ठेकेदार बस्तर के पत्रकारों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा है कि आरोपी ठेकेदार की शादी, जिसमें उसकी बारात हेलीकॉप्टर से बस्तर आई थी की यह खबर जब लोगों के बीच पहुंची तो इसके पीछे मुकेश द्वारा खबर फैलाने की बात सामने आई थी| सूत्रों की माने तो यही वो घटना थी जिसको लेकर आरोपी ठेकेदार मुकेश से नाराज था| जिसके बाद सड़क के रिटेंडर की खबर जब बाहर आई तो इसका खामियाजा मुकेश को अपनी जान गंवाकर देना पड़ा| फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक में मिला शव चर्चा है कि मुकेश और आरोपी सुरेश के पारिवारिक संबंध भी थे| बावजूद इसके आरोपी ने अपने दूर के रिश्ते ने भाई पत्रकार मुकेश चंद्राकर को अपने एक ठिकाने पर बुलाया| जिसके बाद मुकेश अपने घर से आफ पेंट और टी शर्ट में निकला| वह इस बात से अनभिज्ञ था कि उसे भाई सुरेश चंद्राकर के द्वारा हत्या की नीयत से बुलाया जा रहा है| हत्या के बाद रितेश ने घटना को छुपाने के लिए मुकेश के शव को फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक में डाल दिया और उसपर प्लास्टर करवा दिया| पुलिस मामले की जांच कर रही है|

CG CIS Selection: Process of selection of Chief Information Commissioner in Chhattisgarh in full swing...! Four member search committee formed... see list here
Uncategorised

Delhi Chunav : भाजपा ने की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी…यहां देखें List

नई दिल्ली, 04 जनवरी। Delhi Chunav : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। केजरीवाल के खिलाफ पूर्व लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। जबकि भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी कालकाजी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को भी पार्टी ने बिजवासन सीट से टिकट दिया है। प्रवेश वर्मा को टिकट मिलने से हाई-प्रोफाइल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। कांग्रेस ने इसी सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। अब इस सीट पर केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। AAP के निशाने पर प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा, आम आदमी पार्टी के निशाने पर हैं, हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली में महिलाओं को 1100 रुपये बांटने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, AAP ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ ईडी में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया है।

Uncategorised

Boy Fond Of Girls : लड़कियों का एसा शौक…700 लड़कियों से दोस्ती और प्राइवेट तस्वीरें… विदेशी मॉडल बनकर फंसाता था 23 साल का ये लड़का…हैरान कर देगी ये कहानी…

नई दिल्ली, 04 जनवरी| Boy Fond Of Girls : दिल्ली पुलिस ने एक 23 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है, जिसने डेटिंग ऐप्स और वर्चुअल मोबाइल नंबर की मदद से सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं को जाल में फंसाया| आरोपी ने खुद को विदेशी फ्रीलांस मॉडल लिखकर फेक आईडी बनाई| ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीरें इस्तेमाल कीं| यह आरोपी लड़कियों से दोस्ती कर उनकी प्राइवेट तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करता था| दिल्ली पुलिस ने 23 साल के एक ऐसे शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑनलाइन दोस्ती कर कई लड़कियों और महिलाओं को ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे वसूले| पुलिस का कहना है कि आरोपी ने एक वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था, जिसका इस्तेमाल कर उसने बंबल, स्नैपचैट और अन्य ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बना ली (Boy Fond Of Girls)थीं| वह खुद को अमेरिका स्थित फ्रीलांस मॉडल बताया था| पुलिस के अनुसार, इस ब्लैकमेलर के टारगेट पर 18 से 30 साल की लड़कियां और महिलाएं होती थीं| लड़कियों व महिलाओं को अट्रैक्ट करने के लिए आरोपी ने अपनी प्रोफाइल पर ब्राजील के एक मॉडल की फोटो लगा रखी थी| जिन महिलाओं से इसकी बात होती थी तो यह उनसे कहता था कि वह एक प्रोजेक्ट पर भारत आया हुआ (Boy Fond Of Girls)है| इसके बाद आरोपी कोशिश करता था कि वह लड़कियों के साथ गहरी दोस्ती कर ले और बातों में फंसाकर वह प्राइवेट तस्वीरें मांगता था| अगर कोई लड़की या महिला इस ठग के झांसे में आ जाती थी और उसने अपनी प्राइवेट तस्वीर उससे शेयर कर दी तो आरोपी उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलना शुरू कर देता था| इस मामले की शिकायत बीते 13 दिसंबर 2024 को पश्चिमी जिले के साइबर थाने में पुलिस को मिली| शिकायत करने वाली पीड़िता दिल्ली विश्वविद्यालय की सेकंड ईयर की छात्रा (Boy Fond Of Girls)थी| उसने शिकायत में कहा कि वह ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति से मिली, जिसने खुद को यूएस आधारित फ्रीलांस मॉडल बताया था| आरोपी ने कहा कि वो एक प्रोजेक्ट के लिए भारत आया है| धीरे-धीरे वो दोस्त बन गया और चैटिंग शुरू हो गई| छात्रा को आरोपी पर जरा भी शक नहीं हुआ और उसने वॉट्सएप से अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दिए| पीड़िता ने आरोपी से मिलने के लिए कहा, लेकिन उसने बहाने बनाकर मना कर दिया| इसके बाद छात्रा के होश उस वक्त उड़ गए, जब अचानक उसके मोबाइल पर उसी का आपत्तिजनक वीडियो आया और भेजने वाला कोई और नहीं था, बल्कि वही शख्स था, जिसे वह अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल समझ रही थी| आरोपी ने वीडियो भेजकर छात्रा से कहा कि वह या तो उसे पैसे दे, नहीं तो वीडियो वायरल कर देगा| अपना आपत्तिजनक वीडियो देख छात्रा डर गई, उसने जितने पैसे संभव हो सके, उतने भेज दिए| इसके बाद भी आरोपी और ज्यादा पैसों के लिए दबाव बनाता रहा| इसके बाद परेशान छात्रा ने पूरी बात अपने परिवार वालों को बताई| इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की| पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई| टीम ने टेक्निकल एविडेंस के आधार पर आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट के रूप में की| तुषार की उम्र 23 साल है, वह पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक में रहता था| पुलिस ने फौरन उसे गिरफ्तार कर लिया| 23 साल का तुषार नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था| वह माता-पिता और बहन के साथ स्कूल ब्लॉक में रहता था| पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल बरामद कर लिया, जिसमें वह तमाम फेक आईडी चलाता था| पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास पिछले दो साल से एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर था, जो उसने एक एप्लीकेशन से हासिल किया था| उस नंबर की मदद से उसने खुद को कई डेटिंग एप्स पर रजिस्टर किया था, जहां उसने खुद को एक यूएस बेस्ड फ्रीलांस मॉडल के तौर पर पेश किया था| उसने प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर एक ब्राजील के मॉडल की फोटो का इस्तेमाल किया| आरोपी ने अपनी तस्वीरों और कहानियों को असली दिखाने के लिए फर्जी आईडी पर पोस्ट कर रखा था| वह बंबल पर 18 से 30 साल की उम्र की लड़कियों से कनेक्ट होता था| लड़कियों से दोस्ती करने के बाद वह उनसे चैट करता और उनकी तस्वीरें और वीडियो क्लिप मांगता था| शुरुआत में सिर्फ चैटिंग करता था, बाद में ब्लैकमेल कर पैसे मांगता था| अगर कोई लड़की पैसे नहीं देती थी तो वह उसकी तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने या इंटरनेट पर बेचने की धमकी देता था| पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अब तक वह सैकड़ों लड़कियों से बात कर चुका है, जिनकी तस्वीरें और वीडियो उसके फोन में हैं| उसने यह भी बताया कि उसने कई लड़कियों को उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करके उनसे पैसे लिए हैं| आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बंबल पर 500 से अधिक और स्नैपचैट और वॉट्सएप पर 200 से अधिक लड़कियों के साथ बातचीत की है| उसके पास कई लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो हैं| पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़ित का आपत्तिजनक डेटा और ऐप-आधारित वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर वाला मोबाइल और विभिन्न बैंकों के 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं| आरोपी के मोबाइल से दिल्ली और आस-पास के इलाकों की अलग-अलग लड़कियों के साथ 60 से अधिक वॉट्सएप चैटिंग रिकॉर्ड बरामद किए गए| छात्रा के अलावा 4 अन्य महिलाओं के साथ चैटिंग से पता चला कि तुषार ने उसने भी पैसे वसूले हैं|