8 January 2025

Uncategorised

Heavy Drop Price Of Electronic Goods : नए साल पर Electronic सामान पर भारी गिरावट… 43 इंच Smart TV को सिर्फ 12000 रुपये में खरीदने का शानदार मौका… 61% तक की छूट…

नई दिल्ली, 08 जनवरी| Heavy Drop Price Of Electronic Goods : अगर आप अपने घर के पुराने स्मार्ट टीवी को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। न्यू ईयर ऑफर में आपको ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की तरफ से एंड्रॉयड और गूगल स्मार्ट टीवी पर धांसू डील दी जा रही है। इस समय कंपनी 43 इंच स्मार्ट टीवी पर ग्राहकों को 50% से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। डिस्काउंट ऑफर का फायदा लेकर अब आप थिएटर का मजा घर पर ही ले सकते हैं। अमेजन इस समय अपने ग्राहकों को Xiaomi, TCL, Samsung, Acer, Sony, LG, Hisense समेंत दूसरे कई ब्रैंड पर धमाकेदार डील दे रहा है। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ साथ इस समय आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं। सभी ऑफर्स को मिलाकर आप सस्ते दाम में बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी खरीदकर घर ले जा सकते हैं। आइए आपको कुछ स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली सबसे तगड़ी डील्स के बारे में बताते हैं। अगर आप एक नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एस ऑफर्स को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। 43 इंच स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर  TCL 40 inches Mettalic Bezel-Less Smart TV: 40 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाली इस स्मार्ट टीवी में 60hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 2HDMI पोर्ट और 1USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टटीवी की कीमत 35,990 रुपये है लेकिन अभी इस पर 53% का बंपर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन इस स्मार्ट टीवी पर सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंड डिस्काउंट भी दे रहा है। TCL 43 inches Metallic Bezel-Less Smart TV: 43 इंच डिस्प्ले वाली यह स्मार्ट टीवी में 4K अल्ट्रा डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसकी कीमत 52,990 रुपये है लेकिन अभी आप इसे 59% के भारी भरकम डिस्काउंट के साथ सिर्फ 21,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में आपको 65 इंच और 75 इंच डिस्प्ले का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें कंपनी ने 24 वॉट का साउंड आउटपुट दिया है। इसमें 3HDMI पोर्ट, 1USB पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट और हेडफोन आउटपुट पोर्ट दिया गया है। Acer 43 inches I Pro Series 4K Smart TV: यह स्मार्ट टीवी भी 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें कंपनी डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट भी दिया है। इसमें आपको 2 USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें भी 3HDMI पोर्ट दिए गए हैं। इसमें आपको 30W का शानदार साउंड आउटपुट मिलता है। इसके स्पीकर्स में डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत वैसे तो 46,999 रुपये है लेकिन अभी इस पर 53% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 21,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। SKYWALL 43 inches HD LED Smart TV: अगर आपका बजट कम है और बड़ी डिस्प्ले वाला टीवी खरीदना चाहते हैं तो इस SKYWALL  की तरफ जा सकते हैं। इस 43 इंच स्मार्ट टीवी कीमत 33,150 रुपये है लेकिन अभी इस पर 61 पर्सेंट का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। 61% प्राइस ड्रॉप के साथ आप इस स्मार्ट टीवी को सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रहा है। TOSHIBA 43 inches 4K Ultra Smart TV: तोशीबा के स्मार्ट टीवी की अमेजन पर कीमत 44,999 रुपये है। कंपनी ग्राहकों को इस पर 44% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इस में कंपनी ने 3 HDMI पोर्ट उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा इसमें 2USB पोर्ट भी दिए गए हैं। इसमें आपको 24W का साउंड आउटपुट मिलता है।

BREAKING NEWS

Good News For Workers : छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी…आज आएगी बैंक खाते में 14 करोड़ से अधिक की राशि… श्रम मंत्री देवांगन ने किया ऐलान…

रायपुर, 09 जनवरी। Good News For Workers : छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन कल यानी 9 जनवरी को प्रदेश के 37 हज़ार से अधिक श्रमवीरों और उनके परिवारजनों के खाते में 14.83 करोड़ की राशि अंतरित करेंगे। श्रम विभाग के तीनों मंडल छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल, संगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल और श्रम कल्याण मंडल के माध्यम से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। इसी का परिणाम है कि जनवरी से नवंबर 2024 तक श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 375 करोड़ रूपए अंतरित किया जा चुके हैं। गुरुवार 9 जनवरी को श्रम मंत्री देवांगन अटल नगर नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय में शाम चार बजे 37 हजार 355 श्रमिक हितग्राहियों को 14.83 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके खाते में अंतरित (Good News For Workers) करेंगे। इसी तरह पंजीकृत 15 ई-रिक्शा धारकों को एक-एक लाख की राशि का वितरण किया जाएगा।

Uncategorised

Strange School : इस स्कूल में सिर्फ 1 ही छात्रा पढेगी और 1 ही टीचर पढ़ायेगा…आखिर एसा क्यों…?कहा है बाकि बच्चे…?जाने पूरा माजरा…

हैदराबाद, 09 जनवरी| Strange School : तेलंगाना के खम्मम जिले के एक गांव में स्थित विद्यालय में सिर्फ एक छात्रा और एक शिक्षक है। सरकारी स्कूल में एडमिशन न होने के चलते इस शैक्षणिक सत्र में विद्यालय को सिर्फ एक छात्रा के लिए संचालित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा चार में पढ़ने वाली अकेली छात्रा, जिले के वायरा मंडल में उच्च प्राथमिक विद्यालय में जाती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसकी शिक्षा बिना किसी व्यवधान के जारी रहे। स्कूल में है सिर्फ एक टीचर छात्रा को पढ़ाने के लिए स्कूल में सिर्फ एक टीचर है। उन्होंने बताया कि यद्यपि स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या अच्छी थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में एडमिशन में लगातार कमी आई। अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में नामांकन में कमी होने का मुख्य कारण निजी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के प्रति लोगों की बढ़ती प्राथमिकता है। एक कारण यह भी है कि अभिभावक कक्षा चार के बाद अपने बच्चों का राज्य द्वारा संचालित सामाजिक कल्याण आवासीय विद्यालयों में दाखिला करवाते (Strange School)हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक ही शिक्षक स्कूल का प्रबंधन कर रहे हैं क्योंकि स्टाफ का आवंटन निर्धारित छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार होता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 25 बच्चों के एडमिशन का रखा लक्ष्य अधिकारी ने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं कि आगामी शैक्षणिक वर्ष में अभिभावक इस स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कराएं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आगामी शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 25 छात्र दाखिला लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में, हमारे पास उच्च योग्यता वाले शिक्षक (Strange School)हैं। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक छात्रों को आकर्षित करने के लिए स्कूल ने ‘वी कैन लर्न’ नामक एक अभिनव कार्यक्रम शुरू किया है, जो अंग्रेजी और संचार कौशल को बढ़ाने पर केंद्रित है। स्कूल में प्रवेश को बढ़ावा देने के लिए इस पहल को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Uncategorised

Elephant Threw Man : हाथी को अचानक आया गुस्सा…शख्स को हवा में उछालकर पटका…

मल्लप्पुरम, 09 जनवरी| Elephant Threw Man : केरल के मल्लप्पुरम जिले से एक डराने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां तिरुर टाउन में पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान हाथी को अचानक से गुस्सा आ गया और उसने सामने खड़ी भीड़ पर बुरी तरह से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हाथी के हमले का जो खौफनाक वीडियो सामने आया है उसमें हाथी एक शख्स को अपनी सूंड से पकड़कर हवा में लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से। कैसे हुआ ये हादसा? दरअसल, केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में स्थित एक मंदिर उत्सव के दौरान हाथी अचानक से भड़क गया। गुस्साए हाथी ने आगे खड़ी लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया जिससे वहां भगदड़ का माहौल हो गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, उत्सव के दौरान हाथी के हमले और उसके बाद मची भगदड़ में कुल 17 लोग घायल हुए (Elephant Threw Man)हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज कोट्टक्कल के एमआईएमएस अस्पताल में चल रहा है। सामने आया खौफनाक Video मंदिर उत्सव के दौरान हाथी द्वारा भीड़ पर हमले का डराने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि उत्सव में लाइन से 5 हाथी खड़े हैं और उनके सामने लोगों की भीड़ है। अचानक से एक हाथी भीड़ पर हमला कर देता है जिससे भगदड़ मच जाती (Elephant Threw Man)है। इस दौरान हाथी भीड़ में से एक शख्स को अपनी सूंड से पकड़ लेता है और उसे काफी देर तक हवा में लहराकर नीचे पटक देता है। जिस हाथी ने ये हमला किया उसका नाम श्रीकुट्टन है। भगदड़ से लोग हुए घायल जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को उत्सव के अंतिम दिन रात करीब 12:30 बजे हुई। मंदिर में गुस्साए हाथी ने आक्रामक होकर भीड़ पर हमला किया और एक व्यक्ति को सूंड से उठाकर फेंक (Elephant Threw Man)दिया। लोगों को अधिकांश चोटें हाथी के हमले के बाद मची भगदड़ के कारण आई है। महावत ने रात 2:15 बजे तक हाथी को काबू में कर लिया, जिससे और अधिक नुकसान होने से बच गया।

Uncategorised

Rape Victim Died : रेप पीड़ित नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म देने के बाद तोड़ा दम…जान से हाथ धो बेठी…लेकिन आखरी दम तक नहीं बताया आरोपी का नाम…

शिमला, 08 जनवरी| Rape Victim Died : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के एक अस्पताल में दुष्कर्म पीड़ित एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिमला जिले के एक इलाके की निवासी पीड़िता को मंगलवार को अस्पताल ले जाया गया था और अस्पताल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद पीड़िता की मौत हो गई। नवजात बच्चा आईजीएमसी शिमला रेफर पुलिस ने बताया कि नवजात बच्चे को उपचार के लिए आईजीएमसी, शिमला रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर (Rape Victim Died)लिया गया है। पीड़िता ने आरोपी के बारे में कुछ नहीं बताया पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी ने पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आने पर वह सात महीने की गर्भवती पाई (Rape Victim Died)गई। पुलिस के अनुसार परिजनों के काफी प्रयास के बावजूद नाबालिग लड़की चुप रही और उसने आरोपी के बारे में कुछ भी नहीं बताया।

Uncategorised

Russia Attacks Ukrainian : रूस ने यूक्रेनी शहर पर किया भयानक मिसाइल हमला…13 की मौत…घायल हुए दर्जनों लोग…देखें दिल देहला देने वाला Video…

कीव, 08 जनवरी| Russia Attacks Ukrainian : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच दक्षिणी यूक्रेन के शहर जापोरिज्जिया में बुधवार को रूस के घातक हमला किया है। रूस की तरफ से किए गए मिसाइल हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है। जारी की गई थी चेतावनी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट की गई फुटेज में मलबे के ढेर के बीच नागरिकों के शव सड़क पर पड़े नजर आए। आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों द्वारा घायलों को इलाज किया जा रहा था। क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए (Russia Attacks Ukrainian)हैं। हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने जापोरिज्जिया क्षेत्र में ‘हाई-स्पीड मिसाइलों’ और ‘ग्लाइड बमों’ के दागे जाने के खतरे की चेतावनी दी थी। यूक्रेन ने भी किया हमला इस बीच यूक्रेन की सेना ने बुधवार को कहा कि उसने रूस के भीतर एक ईंधन भंडारण डिपो पर हमला किया, जिससे डिपो में भीषण आग लग गई। यह ईंधन भंडारण डिपो रूसी वायुसेना के एक महत्वपूर्ण अड्डे को आपूर्ति करता (Russia Attacks Ukrainian)है। रूसी अधिकारियों ने क्षेत्र में एक बड़े ड्रोन हमले की बात स्वीकार की और कहा कि अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए एक आपातकालीन कमान केंद्र स्थापित किया है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने क्या कहा यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि यह हमला रूस के सारातोव क्षेत्र में एंगेल्स के पास भंडारण सुविधा पर हुआ, जो यूक्रेनी सीमा से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व में स्थित (Russia Attacks Ukrainian)है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक बयान में कहा कि डिपो पास के एक हवाई क्षेत्र को आपूर्ति करता था, जिसका इस्तेमाल उन विमानों द्वारा किया जाता है जो सीमापार यूक्रेन में मिसाइलें दागते हैं।

Uncategorised

Debt Took Life : Online सट्टे का आदि था वैटर…डूबा कर्ज में… क्रेडिट कार्ड के कर्ज को चुकाने के लिए बैंक बना रहा था दबाव…परेशान युवक ने किया सुसाइड…

लातूर, 08 जनवरी| Debt Took Life : महाराष्ट्र के लातूर में क्रेडिट कार्ड पर लिए हुए कर्ज के बाद बैंक कर्मचारियों ने एक युवक पर कर्ज वापस लौटने को लेकर दबाव बनाया, जिसके बाद परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृत युवक का नाम सुशील दिलीप बोलसुरे है, जो लातूर जिले के निलंगा तहसील में आने वाले सिंदखेड गांव का रहने वाला है| सुशील पुणे के एक होटल में वेटर का काम करता था| इस दौरान उसने एस.बी.आई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख 27000 रुपये का कर्ज लिया (Debt Took Life)था| लेकिन कर्ज वापस ना लौटाने के कारण एसबीआई बैंक के कर्मचारियों की ओर से सुशील को फोन कर कर्ज लौटाने का दबाव बनाया जा रहा था| हर रोज बैंक की ओर से आता था कॉल हर रोज बैंक की ओर से आ रहे कॉल्स की वजह से सुशील परेशान रहता था| सुशील द्वारा लिए हुए कर्ज की जानकारी उसके दोस्तों को भी पता चल गई थी, जिससे अपने दोस्तों के बीच हो रही बदनामी के कारण वो मानसिक दबाव में था| इस बीच वो पुणे से लातूर अपने सिंदखेड गांव त्यौहार मनाने आया (Debt Took Life)था| लेकिन गांव आने के बाद भी बैंक की ओर से लिए गए कर्ज को चुकाने को लेकर आने वाले फोन बंद नहीं हुए| जिस कारण सुशील ने परेशान होकर 6 जनवरी को एक खेत में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या का ली| इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए निलंगा शहर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया| फिलहाल इस घटना को लेकर निलंगा शहर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का FIR दर्ज किया है| वहीं इस मामले में आगे की जांच चल रही है|

Uncategorised

Suicide In Love : लेडी पुलिस कांस्टेबल के प्यार में छात्र ने दी जान…5 पेज का लिखा सुसाइड नोट…इस कारण था परेशान…

इंदौर,  08 जनवरी| Suicide In Love : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बीएड छात्र प्रदीप रावत ने लेडी कांस्टेबल से अफेयर के बाद परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| छात्र ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपने रिश्ते और लेडी कांस्टेबल का दूसरे शख्स के साथ अफेयर का जिक्र किया| पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बीएड के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की| मृतक की पहचान प्रदीप रावत (27) के तौर पर हुई (Suicide In Love)है| बताया जा रहा है कि प्रदीप धार जिले के बांक टांडा का रहने वाला था और इंदौर में रहकर पढ़ाई के साथ नौकरी कर रहा था| वह ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत लेडी कांस्टेबल से अफेयर में था| परिवार के अनुसार, प्रदीप और लेडी कांस्टेबल की शादी की बात चल रही थी, लेकिन प्रदीप को शक था कि वह उसे धोखा दे रही है| उसने सुसाइड से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने रिश्ते और लेडी कांस्टेबल के दूसरे अफेयर्स का जिक्र किया| सुसाइड नोट के अनुसार, प्रदीप और लेडी कांस्टेबल साल 2017 से एक-दूसरे से जुड़े थे| प्रदीप ने लिखा कि उसने लेडी कांस्टेबल को अपने जीवन में कई बार दूसरी रिलेशनशिप्स में देखा, लेकिन फिर भी उसने रिश्ते को संभालने की कोशिश की| प्रदीप को यह डर था कि नौकरी के बाद लेडी कांस्टेबल उससे शादी नहीं (Suicide In Love)करेगी| पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इस घटना पर थाना अन्नपूर्णा के उपनिरीक्षक कमल सिंह चौहान ने बताया कि प्रदीप और लेडी कांस्टेबल शादी करने वाले थे| हाल ही में दोनों की शादी की बात हुई थी, लेकिन उसके बाद प्रदीप ने आत्महत्या कर ली| पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है| मृतक के भाई गणपत रावत ने बताया कि प्रदीप लेडी कांस्टेबल को लेकर तनाव में था| पुलिस इस मामले में जल्द ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी|

Uncategorised

Gangster Dodging The Police : खूंखार गैंगस्टर 35 साल तक देता रहा पुलिस को चकमा…कर रहा था होमगार्ड की नौकरी…किसी को नहीं लगी भनक…ऐसे खुली पोल…

आजमगढ़, 08 जनवरी| Gangster Dodging The Police : यूपी के आजमगढ़ में एक गैंगस्टर नकदू से नंदलाल बनकर होमगार्ड की नौकरी कर रहा था। भतीजे की शिकायत पर डीआईजी ने मामले की जांच कराई तो गैंगस्टर का फर्जीवाड़ा सामने आया। 35 साल से होमगार्ड की नौकरी करने वाला नकदू को अखिरकार निलंबित कर दिया गया है। जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर पुलिस ने रानी की सराय थाने में उसके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया है। मामले की जांच आरोपी नकदू के भतीजे की शिकायत पर तत्कालीन डीआईजी वैभव कृष्ण ने जांच कराई थी। आरोपी नकदू के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के कई मामले दर्ज थे। वह सितंबर 1989 से लेकर 2024 तक जिले के रानी की सराय और मेंहनगर थाने में नौकरी करता रहा लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। भतीजे नंदलाल ने डीआईजी से की थी शिकायत जानकारी मुताबिक, आरोपी नकदू के भतीजे नंदलाल ने चाचा नकदू के खिलाफ तीन दिसंबर को तत्कालीन डीआईजी वैभव कृष्ण से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि चाचा 35 साल से फर्जी तरीके से होमगार्ड की नौकरी कर रहे हैं। इस पर डीआईजी ने जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा निवासी नकदू पर 1984 में हत्या और साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। नकदू ने 1984 में जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मुन्ना यादव की रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी थी। 1989 में हासिल की होमगार्ड की नौकरी कक्षा आठ का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर वर्ष 1989 में होमगार्ड की नौकरी हासिल की। आरोपी नकदू ने नौकरी पाने के लिए अपनी पहचान भी बदल दी। 1990 के पहले तक आरोपी की पहचान नकदू यादव पुत्र लोकई यादव के रूप में थी। इसके बाद वह 1990 में आरोपी नकदू से नंदलाल बन गया। आरोपी नंदलाल यादव पर 1988 में गैंगस्टर की कार्रवाई कर हिस्ट्रीशीटर में शामिल कर लिया गया था। इसके बाद भी आरोपी ने सितंबर 1989 को होमगार्ड विभाग ज्वाइन कर लिया। मजे की बात तो ये है कि हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी तत्कालीन रानी की सराय थाने और लोकल इंटेलिजेंस की टीम के प्रभारियों ने आरोपी होमगार्ड के चरित्र प्रमाण पत्र पर सितंबर 1992 में हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। आजमगढ़ के एसपी ने दी ये जानकारी इस मामले में आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीना में बताया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक फर्जीवाड़ा कर होमगार्ड की नौकरी करने का मामला सामने आया था। मामले की जांच हुई तो सही पाया गया। नकदू के खिलाफ रानी की सराय थाने में मुकदमे पंजीकृत है। उसके द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नाम में परिवर्तन किया गया था। पिछले 35 साल से वह मेहनगर थाने में नौकरी कर रहा था। उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी किस प्रकार से पुलिस को चकमा देकर नौकरी करता था इसकी भी विभागीय जांच कराई जा रही है कि वह अब तक पुलिस की पकड़ में क्यों नहीं आया था। एसपी ने बताया कि आरोपी इस समय जेल में बंद है।

Uncategorised

Earthquake In Tibet : तिब्बत भूकंप में कम्युनिष्ट पार्टी के नेता ने मां को खोया…बताया आंखों देखा हाल…आपकी भी आँखें हो जाएँगी नम…सुने…

बीजिंग, 08 जनवरी| Earthquake In Tibet : तिब्बत में मंगलवार की सुबह आए विनाशकारी भूकंप ने कई लोगों से उनका आशियाना छीन लिया है। इस भीषण आपदा में अपना घर गंवा चुके जीवित बचे लोगों के लिए ठंड से बचाव और सिर ढंकने की खातिर आसरा पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। राहत एवं बचाव कार्य में जुटे बचावकर्मी बुधवार को जिंदा बचे लोगों और पीड़ितों की तलाश में जुटे रहे। अपनी मां को खोने वाले कम्युनिष्ट पार्टी के एक नेता ने भूकंप की भयावता के बारे में बताते हुए कहा कि किसी को भी भागने तक का मौका नहीं मिला था। भूकंप में कम से कम 126 लोगों की मौत बता दें कि इस भूकंप में हजारों मकान ध्वस्त हो गए थे और कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप के बाद जिन लोगों के घर रहने लायक नहीं रह गए हैं, उन्हें आश्रय प्रदान करने के लिए तंबू, रजाई और अन्य राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। लगभग 13,800 फुट की औसत ऊंचाई वाले क्षेत्र में रात में तापमान 0 से काफी नीचे चला गया था। भूकंप की वजह से मंगलवार शाम तक मरने वालों की संख्या 126 हो चुकी थी और 188 अन्य घायल हुए (Earthquake In Tibet)थे। भूकंप माउंट एवरेस्ट और नेपाल के बॉर्डर से लगभग 75 किलोमीटर दूर आया था। काठमांडू में भी महसूस किए गए झटके नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी भूकंप के झटकों से घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए थे। तिब्बत के गुरुम गांव के कम्युनिस्ट पार्टी प्रमुख त्सेरिंग फुंटसोग ने मंगलवार को चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ को बताया कि मृतकों में गुरुम के 222 निवासियों में से कम से कम 22 लोग शामिल हैं। भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों में उनकी 74 वर्षीय मां भी शामिल हैं जबकि उनके कई अन्य रिश्तेदार अभी भी मलबे में दबे हुए (Earthquake In Tibet)हैं। त्सेरिंग फुंटसोग ने कहा,‘भूकंप आने पर युवा भी घरों से बाहर नहीं निकल पाए, बूढ़े और बच्चों की तो बात ही छोड़िए।’ ‘1850 रेस्क्यू टीमों को किया गया तैनात’ शिगात्से में सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से ‘शिन्हुआ’ ने कहा कि शुरुआती सर्वे के मुताबिक 3,600 से ज्यादा मकान ढह गए हैं और 30 हजार लोगों को ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि शिगात्से को चीन के लोग शिगाजे कहते हैं। चीन की मीडिया ने कहा है कि फायर ब्रिगेड और अन्य के अलावा आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने 1,850 रेस्क्यू टीमों को तैनात किया (Earthquake In Tibet)है। भूकंप के बाद, इसके बाद आने वाले 500 से ज्यादा झटके दर्ज किए गए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 बताई थी जबकि चीन के भूकंप केंद्र ने 6.8 की तीव्रता दर्ज की।