11 January 2025

Uncategorised

Income Tax Department Found Crocodiles : छापेमारी करने पहुंची आयकर विभाग की टीम के उड़े होश…घर में मिले मगरमच्छ…इस नेता जुड़ा है मामला…

सागर, 12 जनवरी| Income Tax Department Found Crocodiles : मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां एक घर में छापेमारी करने गई आयकर विभाग की टीम को कुछ ऐसा मिला जिसने सभी को होश उड़ा दिए। सागर जिले में आयकर विभाग की टीम जब एक घर में छापेमारी करने गई तो उन्हें घर में मगरमच्छ होने का पता चला। इसके बाद शुक्रवार को वन विभाग की टीम को इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू (Income Tax Department Found Crocodiles)किया। मध्य प्रदेश के वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने घटनाक्रम की पुष्टि की और न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान घर में मिले मगरमच्छ उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों को आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मगरमच्छों की मौजूदगी के बारे में सूचित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की (Income Tax Department Found Crocodiles)गई। श्रीवास्तव ने कहा कि मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस मामले के बारे में हम अदालत को सूचित करेंगे और उसके मुताबिक ही आगे बढ़ेंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर कितने मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया और वह घर किसका था, जहां मगरमच्छ पाए गए हैं। एक शीर्ष आयकर अधिकारी ने इस मामले पर कहा कि सागर में बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और पूर्व भाजपा पार्षद राजेश केसरवानी से जुड़े स्थानों पर तलाशी ली गई। चार मगरमच्छों को किया गया रेस्क्यू हालांकि इस दौरान उन्होंने मगरमच्छों के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं सूत्रों की मानें तो चार मगरमच्छों को बचाया गया है। वहीं बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पालतू कुत्तों के घुसने का मामला भी सामने आया (Income Tax Department Found Crocodiles)है। इस मामले पर क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने जांच बिठा दी है। उन्होंने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर पालतू कुत्तों के घुस जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच एडी मंडला को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि यह बेहद गंभीर विषय है और कुत्तों से बाघ को गंभीर बीमारी हो सकती है। इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Uncategorised

Principal Students Take Off Their Shirts : ड्रेस पर संदेश लिखने से नाराज प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाई…ब्लेजर में भेजा घर…Parents  ने किया बवाल…जांच शुरू…

धनबाद, 12 जनवरी| Principal Students Take Off Their Shirts : झारखंड के धनबाद जिले में एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्या पर आरोप है कि उन्होंने दसवीं कक्षा की 80 छात्राओं को संदेश लिखने के कारण अपनी शर्ट उतारने का आदेश दिया। स्कूल प्रशासन ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लड़कियों को कथित तौर पर बिना शर्ट के ब्लेजर पहनकर घर लौटने के लिए मजबूर किया गया। धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में हुई। उन्होंने प्रिंसिपल के इस फैसले को कठोर और अपमानजनक बताया। अभिभावकों ने उपायुक्त से शिकायत की कि गुरुवार को दसवीं कक्षा की छात्राएं परीक्षा देने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘पेन डे’ मना रही थीं। इससे नाराज प्रिंसिपल ने उनकी शर्ट उतरवा ली और दोबारा वापस नहीं की। छात्राओं को शर्ट के बिना ब्लेजर पहनकर घर जाने के लिए मजबूर किया गया। अभिवावकों की शिकायत अभिभावकों ने डीसी को बताया कि प्रधानाचार्या ने जश्न मनाने पर आपत्ति जताई और छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने को कहा। हालांकि, छात्राओं ने इसके लिए माफी मांगी। सभी छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर वापस भेज दिया गया। मिश्रा ने कहा, “कई अभिभावकों ने प्रधानाचार्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई (Principal Students Take Off Their Shirts)है। हमने कुछ पीड़ित लड़कियों से भी बात की है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।” विधायक ने कही न्याय दिलाने की बात छात्राओं के माता-पिता इस घटना से बेहद नाराज हैं। जब वह मामले की शिकायत करने डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पहुंचे तो क्षेत्र की विधायक रागिनी सिंह भी उनके साथ (Principal Students Take Off Their Shirts)थीं। उन्होंने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक” बताया। रागिनी सिंह ने कहा, “एक महिला होने के नाते छोटी बच्चियों के प्रति इस तरह का व्यवहार देखना चौंकाने वाला है। प्रशासन इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Uncategorised

Drugs Were Burnt In The Pyre : पुलिस ने चिता की आग में जला दी 36 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स…जाने पूरा मामला…

पोर्ट ब्लेयर, 12 जनवरी| Drugs Were Burnt In The Pyre : अंडमान-निकोबार पुलिस ने अभी हाल में ही देश की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी थी। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 हजार करोड़ रुपये थी। पुलिस ने अब इसे नष्ट करना शुरू कर दिया है। ड्रग्स इतनी खतरनाक है कि इसे खुले में नहीं जलाया गया। इस ड्रग्स को चिता की आग में जलाया गया। अगर से इसे खुले में जलाया जाता या मिट्टी खोदकर उसमें दबा दिया जाता तो इससे बहुत ज्यादा प्रदूषण होता जोकि लोगों के लिए खतरा पैदा हो सकता था। इसलिए इसे चिता की आग में जलाया गया। इसकी निगरानी खुद डीजीपी एचजीएस (HGS) धालीवाल ने किया। इस दौरान जितेंद्र मीणा, एसएसपी (सीआईडी) , मो. इरशाद हैदर, एसपी (मुख्यालय) और पुलिस अधिकारी गीता रानी वर्मा भी मौजूद रहे। ड्रग्स नष्ट करने की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई इसके नष्ट होने की निगरानी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जीबी पंत अस्पताल जैसी प्रमुख एजेंसियों के प्रतिनिधि भी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह पहल भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करती (Drugs Were Burnt In The Pyre)है। नष्ट करने की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक वीडियो में रिकॉर्ड किया गया। 6000 किलोग्राम मेथमफेटामाइन हुआ था बरामद बता दें कि दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में पुलिस ने लगभग 6000 किलोग्राम मेथमफेटामाइन बरामद किया था। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 36000 करोड़ रुपये (Drugs Were Burnt In The Pyre)है। एचजीएस धालीवाल ने इस ऑपरेशन और इसके बाद नष्ट करने को सफल बनाने में उनके अमूल्य समर्थन के लिए भारतीय तटरक्षक बल और अन्य सभी हितधारकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। छह लोगों को किया गया था गिरफ्तार पुलिस ने यह ऑपरेशन उस समय शुरू किया था जब नेवी के एक विमान ने बैरन द्वीप के पास संदिग्ध मछली पकड़ने वाले जहाज का पता लगाया। जांच में भारी मात्रा में अवैध ड्रग्स (Drugs Were Burnt In The Pyre)मिला। पुलिस ने इस मामले में छह विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। ये ड्रग्स 222 प्लास्टिक के बैग में रखा गया था।

Uncategorised

Suicide After Love Marriage : लव मैरिज के 10 दिन बाद दूल्हे ने की सुसाइड…बंद कमरे में मिला शव…वजह…?

मुजफ्फरपुर, 12 जनवरी| Suicide After Love Marriage : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। शादी के महज 10 दिन के बाद युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने लव मैरिज की थी। युवक का शव घर के बंद कमरे में मिला है। क्या है पूरा मामला? युवक की सास का कहना है कि हम लोगों ने दोनों की शादी राजी-खुशी से करा दी थी। युवक दुकान चलाता था। सास का कहना है कि पता नहीं क्यों दामाद ने फांसी लगाकर सुसाइड की। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई (Suicide After Love Marriage)है। पुलिस का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड की है। फिलहाल, युवक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सीपीपट्टी गांव के रहने वाले शाहिद अंसारी के रूप में हुई है। लड़की की मां के मुताबिक, शाहिद चांदनी चौक के पास नाश्ते की दुकान चलाता था। इस काम में बेटी भी सहयोग करती थी। पता नहीं कि दोनों में क्या विवाद हुआ कि अचानक शाहिद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब डेढ़-दो साल से शाहिद और एक लड़की के बीच बातचीत हो रही थी। इसकी जानकारी के बाद लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। हालांकि, लड़के के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं (Suicide After Love Marriage)थे। उन्होंने कहा था कि अभी हमें अपने बेटे की शादी नहीं करनी है। इसके बावजूद लड़की की मां ने अपनी बेटी की शादी शाहिद से करा दी। लड़की की मां के अनुसार, शाहिद शादी के बाद चांदनी चौक इलाके में नाश्ते की दुकान चलाता था। इस काम में उसकी बेटी भी उसकी मदद करती थी। दोनों इलाके में ही एक किराए के मकान में रहते थे। पता नहीं दोनों के बीच क्या हुआ कि दामाद ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं लड़की की बहन ने बताया कि हम अपनी बहन के घर आए थे। सुबह साढ़े नौ बजे मेरी बहन ने कहा कि शाहिद ने कमरा अंदर से बंद कर लिया है, खोल नहीं रहा (Suicide After Love Marriage)है। जब मैंने खिड़की से झांककर देखा तो वो फंदे से लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। साथ ही FSL की टीम को घटनास्थल पर बुलाया ताकि सबूत जुटाए जा सकें। घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जांच की और उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन मृतक के कमरे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा। इस घटना ने चांदनी चौक इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या सचमुच युवक ने आत्महत्या की थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

Uncategorised

Pilots Demand From Ministry : इस Air Line के पायलटों ने मंत्रालय से की ये डिमांड…एयरलाइन पर लगाए ये आरोप…

नई दिल्ली, 12 जनवरी| Pilots Demand From Ministry : घरेलू एयरलाइन कंपनी अकासा एयर के पायलटों के एक धड़े ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एयरलाइन की नियुक्ति प्रक्रियाओं की जांच की मांग की है। मंत्रालय को लिखे पत्र में इन पायलटों ने रोस्टरिंग संबंधी मुद्दों और अन्य खामियों का आरोप लगाया गया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पायलटों ने यह भी दावा किया है कि कुछ ऑपरेटिंग क्रू समय पर काम पर नहीं आते हैं और दावा किया है कि समय पर काम करने की रिपोर्टिंग में भी समस्याएं हैं। बीते गुरुवार को पायलटों के एक वर्ग ने नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, नागरिक उड्डयन सचिव और नागरिक उड्डयन महानिदेशक को एक ई-मेल भेजा, जिसमें एयरलाइन में विभिन्न मुद्दों को उठाया गया। नियुक्तियां कुछ चुनिंदा लोगों की मर्जी से होने का आरोप खबर के मुताबिक, अकासा एयर की तरफ से इस मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। ई-मेल में पायलटों ने एयरलाइन की नियुक्ति प्रक्रियाओं की जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि नियुक्तियां कुछ चुनिंदा लोगों की मर्जी से की जा रही हैं। इसके अलावा, पायलटों ने यह भी आरोप लगाया कि एयरलाइन के पास स्थिर रोस्टर नहीं है। हाल ही में, पायलटों के एक वर्ग ने एयरलाइन में कथित प्रशिक्षण और सुरक्षा मुद्दों के बारे में चिंता जताई (Pilots Demand From Ministry)थी, हालांकि एयरलाइन ने उन्हें निराधार और असत्य बताकर खारिज कर दिया था। लगातार जांच के घेरे में है अकासा एयर दो साल से अधिक समय से उड़ान भर रही आकाश एयर, हाल के महीनों में कुछ खामियों के कारण नियामकीय जांच के दायरे में आ गई है। नए साल की शुरुआत हुई और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मार्च 2024 में यात्री विमान की लैंडिंग में चूक के लिए आकासा एयर के पायलट को दी (Pilots Demand From Ministry)गई लाइन ट्रेनिंग कैप्टन की मंजूरी को अगले आदेश तक वापस ले लिया। दिसंबर में, डीजीसीए ने पायलटों के प्रशिक्षण में कथित खामियों के लिए एयरलाइन के संचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया। पिछले साल अक्टूबर में डीजीसीए द्वारा चालक दल के प्रशिक्षण में कुछ खामियों के लिए एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

Sports

World’s Most Powerful Passports 2025 : दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की ताजा रैंकिंग जारी..जानें किस नंबर पर है भारत…टॉप पर कौन?

नई दिल्ली, 12 जनवरी| World’s Most Powerful Passports 2025 : नए साल की शुरुआत होते ही The Henley Passport Index ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस साल की रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। बताते चलें कि हेनली एंड पार्टनर्स ने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के ताजा आंकड़ों पर आधारित साल 2025 की रैंकिंग जारी की है। अलग-अलग देशों के पासपोर्ट की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि वहां के नागरिक कितने देशों में बिना वीजा प्रवेश कर सकते हैं। पहले स्थान पर किस देश का पासपोर्ट द हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के मुताबिक, सिंगापुर का पासपोर्ट इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। सिंगापुर के नागरिक बिना वीजा के सबसे ज्यादा 195 देशों में प्रवेश कर सकते हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जापान है, जहां के नागरिक 193 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते (World’s Most Powerful Passports 2025)हैं। फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, साउथ कोरिया और स्पेन ये सभी देश तीसरे स्थान पर हैं। इन देशों के लोग बिना वीजा 192 देशों में एंट्री कर सकते हैं। चौथे और पांचवीं रैंक पर हैं ये देश इस साल की रैंकिंग में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, नॉर्वे और स्वीडन चौथे स्थान पर हैं, इन देशों के नागरिक 191 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं। लिस्ट में पांचवें स्थान पर बेल्जियम, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड किंगडम (World’s Most Powerful Passports 2025)हैं, यहां के नागरिक 190 देशों में बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं। किस रैंक पर है भारतीय पासपोर्ट द हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत का पासपोर्ट 85वें स्थान पर है, जो पिछले साल 80वें स्थान पर था। भारत के नागरिक बिना वीजा के 57 देशों में एंट्री कर सकते हैं। पाकिस्तान इस लिस्ट में 103वें स्थान पर है, जहां के नागरिक 33 देशों में बिना वीजा एंट्री कर सकते (World’s Most Powerful Passports 2025)हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान सबसे नीचे 106वें रैंक पर है। अफगानिस्तान के नागरिक 26 देशों में बिना वीजा प्रवेश कर सकते हैं। किन देशों में बिना वीजा एंट्री कर सकते हैं भारतीय भारतीय नागरिक अंगोला, बारबाडोस, भूटान, बोलिविया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, बुरुंडी, कंबोडिया, केर वर्डी आइलैंड, कोमोरो आइलैंड, कुक आइलैंड, जिबूटी, डॉमिनिका, इथियोपिया, फिजी, ग्रेनेडा, गिनी-बिसाऊ, हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, किरिबाती, लाओस, मकाओ, मेडागास्कर, मलेशिया, मालदीव, मार्शल आइलैंड, मॉरिशियस, मॉरिटानिया, माइक्रोनेशिया, नेपाल, म्यांमार, कतर, रवांडा, श्रीलंका, मोंटसेराट, मोजाम्बिक, नियू, पलाऊ आइलैंड, समोआ, सेनेगल, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, तंजानिया, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुवालु, वानुअतु और जिम्बाब्वे में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं।

Uncategorised

Mother Viral Video : दूध लेने के लिए नीचे उतरी थी मां…बच्चा रह गया अन्दर…तभी चल पड़ी ट्रेन… फिर जो हुआ आप Video में देखिए…

नई दिल्ली, 11 जनवरी| Mother Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कई लोग कोई न कोई वीडियो या फिर फोटो को पोस्ट या फिर शेयर करते रहते हैं। आप अगर इंस्टा पर जाएंगे तो वहां आपको वायरल पोस्ट मिलेंगे, आप फेसबुक या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर जाएंगे तो वहां भी आपको कुछ वायरल पोस्ट देखने को जरूर ही मिलेंगे। कभी-कभी तो कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो लोगों को भावुक कर देते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको जरूर भावुक कर देगा। आइए आपको बताते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा क्या है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला जो रोने की हालत में नजर आ रही है, वो ट्रैक के पास खड़ी है और ट्रेन वहां से जा रही (Mother Viral Video)है। महिला को देख यही लगता है कि उसकी ट्रेन छूट गई है। तभी एक शख्स वहां आता है और कुछ इशारा करता है। इसके बाद ट्रेन रुक जाती है और महिला भागते हुए अपने कोच की तरफ जाती है। वीडियो पर टेक्स्ट लेयर करते हुए लिखा है, ‘एक मां दूध खरीदने के लिए गई थी और ट्रेन शुरू हो गई। गार्ड ने देखा और ट्रेन को रोका।’ इस वीडियो को हर दूसरा आदमी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Sheetal2242 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एक मां दूध लेने गई तभी ट्रेन चल (Mother Viral Video)पड़ी। गार्ड ने देखा और तभी ट्रेन रुकवाई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छा हुआ गार्ड ने देख लिया नहीं एक बच्चा अपनी मां से बिछड़ (Mother Viral Video)जाता। दूसरे यूजर ने लिखा- गार्ड साहब को बहुत बहुत धन्यवाद। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसी परिस्थिति में चैन जरूर खींचे।

Uncategorised

Manager Body Found Burnt : स्कूल के कमरे में जलता मिला प्रबंधक का शव…मचा हड़कंप…केस दर्ज…

बस्ती, 11 जनवरी| Manager Body Found Burnt : जिले में एक बंद पड़े स्कूल में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति के शव को जलता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने बताया कि वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह केस मृत व्यक्ति की पत्नी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इसमें हत्या समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कई सालों से बंद था स्कूल अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ओपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चार-पांच साल से बंद पड़े प्रयागराजी इंटर कॉलेज में एक व्यक्ति का शव जल रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रबंधक जामवंत शर्मा की पत्नी ने बताया कि जो व्यक्ति पूरी तरह से जल चुके हैं, वह उनके पति है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य इकट्ठा किये। अधिकारी ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि धौरहरा गांव की रहने वाली महिमा शर्मा ने शिकायत में कहा कि गुरुवार तड़के चार बजे उनके पति जामवंत प्रसाद शर्मा (45) घर से थोड़ी दूर पर स्थित अपने विद्यालय प्रयागराजी इंटर कालेज गये (Manager Body Found Burnt)थे, जो बंद है। पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब उनके पति नहीं लौटे तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी को उन्हे बुलाने के लिए भेजा। जब उनकी बेटी विद्यालय गयी तो उसने देखा कि एक कमरे में आग लगी गयी हुई है। कमरे के बाहर जामवंत का चप्पल पड़ा हुआ था। मृतक की पत्नी ने अंदेशा जताया है कि उसके पति की हत्या कर उनके शव को जलाया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या और साक्ष्य मिटाने समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई (Manager Body Found Burnt)है। उन्होंने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

Uncategorised

Video Of Female Police Officer : महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल…बताया- ओजस्वी बच्चे कैसे पैदा किए जा सकते हैं…अब हर जगह हो रही थू-थू…

भोपाल, 12 जनवरी| Video Of Female Police Officer : मध्यप्रदेश में एक महिला पुलिस उपमहानिरीक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ओजस्वी बच्चे पैदा करने के लिए क्या करें और क्या न करने की सलाह देती नजर आ रही हैं। इस वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी, पूर्णिमा की रात को गर्भधारण न करने सहित कई बातें बताते दिख रही हैं। दरअसल शहडोल जिले की पुलिस उपमहानिरीक्षक सविता सोहाने पिछले साल 4 अक्तूबर को एक निजी स्कूल में व्याख्यान देने पहुंची। इस दौरान उन्होंने निजी स्कूल के 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम में व्याख्यान दिया। महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल इस वीडियो में पुलिस अधिकारी को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘आप पृथ्वी पर नया बचपन (नई पीढ़ी) लाएंगे। आप इसे कैसे अंजाम देंगे।’ उन्होंने वीडियो में कहा, “इसके लिए आपको योजना बनाने की जरूरत है। पहली बात यह ध्यान रखें कि पूर्णिमा के दिन गर्भधारण न (Video Of Female Police Officer)करें। सूर्य देवता को जल चढ़ाकर नमस्कार करें, ताकि ‘ओजस्वी’ संतान पैदा हो।” इस टिप्पणी के लिए जब उनसे संपर्क किया गया तो सविता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें धर्मग्रंथ पढ़ना, हिंदू संतों के प्रवचन को सुनना और व्याख्यान देना बेहद पसंद है। उन्होंने बताया कि मैं हूं अभिमन्यु कार्यक्रम को वह संबोधित कर रही थीं, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना और सुरक्षित वातावरण बनाना था। क्या बोलीं महिला पुलिस अधिकारी उन्होंने बताया, ‘हर महीने मैं एक स्कूल में व्याख्यान देती हूं। 31 साल पहले पुलिस सेवा में शामिल होने से पहले, मैं चार साल तक सागर जिले के एक सरकारी इंटर कॉलेज स्कूल में प्राध्यापक थीं।’ उन्होंने बताया, मैंने जो कहा, ‘वह आध्यात्मिक आनंद की खोज में मिली जानकारी पर आधारित (Video Of Female Police Officer)था।’ अधिकारी ने पूर्णिमा की रात गर्भधारण से बचने की सलाह के बारे में बताया कि हिंदू धर्म में इसे पवित्र अवधि माना जाता है। उन्होंने बताया कि एक घंटे से अधिक समय तक दिए गए व्याख्यान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों के बीच बालिकाओं के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना था, लेकिन इसका केवल एक हिस्सा ही प्रसारित किया गया और संदर्भ हटा दिया गया।

Uncategorised

Decline In Gold : सोने का आभूषणों का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़ा…हीरे के एक्सपोर्ट में आई बड़ी गिरावट…ये रही वजह…

नई दिल्ली, 12 जनवरी| Decline In Gold : चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में सोने का आभूषणों का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़ा है जबकि हीरे के निर्यात में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) ने शनिवार को यह जानकारी दी। जीजेईपीसी ने आने वाले समय में खासकर अमेरिका को हीरे के निर्यात में सुधार की उम्मीद जताई है। कुल हीरा निर्यात में लगभग आधा हिस्सा अमेरिका का है। वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से नवंबर के दौरान तराशे और पॉलिश किए गए हीरों का निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.8 प्रतिशत घटकर 898.02 करोड़ डॉलर रह गया। अधिकारियों ने कहा कि चीन की सुस्त मांग हीरे के निर्यात के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। ‘थैंक्सगिविंग फेस्टिवल’ के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका में ‘थैंक्सगिविंग फेस्टिवल’ के दौरान मांग पांच प्रतिशत बढ़ने से कुछ राहत मिली है। जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने कोलकाता स्थित पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय के रजत जयंती समारोह में कहा, हमारा मानना ​​है कि सबसे बुरा समय बीत चुका है। इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई (Decline In Gold)है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नई सरकार आने से हम मांग में सुधार को लेकर आशावादी हैं और वित्त वर्ष 2025-26 में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। जीजेईपीसी के राज्य अधिकारी पंकज पारेख ने कहा कि सोने की बढ़ती कीमतों से सोने के आभूषणों के निर्यात को फायदा पहुंचा है। प्लेटिनम के लिए राहत देने की मांग शाह ने कहा कि उद्योग ने अपने बजट-पूर्व प्रस्तावों में प्लेटिनम के लिए शुल्क वापसी के समायोजन की मांग की है, जो महत्वपूर्ण संभावनाओं वाला एक उभरती हुई कीमती धातु है। जीजेईपीसी ने कहा कि उसने हीरे के वैश्विक जेनेरिक प्रोत्साहन पर 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है और कीमत के प्रति सजग उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयोगशाला में निर्मित हीरे को भी बढ़ावा दे रहा (Decline In Gold)है। शाह ने पश्चिम बंगाल में सिंगूर को फैशन और पोशाक ज्वैलरी के लिए वैश्विक निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की, जिसमें कुशल कार्यबल और कारीगरी विरासत का लाभ उठाया जाएगा। कार्यबल में 20 प्रतिशत महिलाएं उन्होंने कहा, यह सिंगूर के निर्माताओं के लिए बढ़ती मांग को पूरा करने और अपनी वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक अवसर पेश करता है। सिंगूर में स्थानीय विनिर्माण इकाइयों में काम करने वाले लगभग एक लाख कुशल बंगाली ‘कारीगर’ हैं। इस कार्यबल में 20 प्रतिशत महिलाएं (Decline In Gold)हैं। सिंगुर को निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने से स्थानीय कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।’’ हुगली जिले में स्थित सिंगूर पांच रेलवे स्टेशनों, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 और कोलकाता हवाई अड्डे के निकट होने के कारण रणनीतिक लाभ लेने की स्थिति में है।