February 2025

BJP appointed observers... Shivratan in Raipur, Rajiv Agarwal in Bilaspur... See the full list here
Uncategorised

BJP ने की पर्यवेक्षकों नियुक्ति…रायपुर में शिवरतन, बिलासपुर में राजीव अग्रवाल…यहां देखें पूरी List

रायपुर, 28 फरवरी। BJP : जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये हैं। 33 जिलों के लिए प्रर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। रायपुर के लिए जहां शिवरतन शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है, तो वहीं दुर्ग में गौरी शंकर अग्रवाल, बालोद में अजय चंद्राकर, राजनांदगांव में भूपेंद्र सवन्नी, बस्तर में रजनीश सिंह, दंतेवाड़ा में श्रीनिवास मद्दी, कोरिया में संजय श्रीवास्तव, बिलासपुर में राजीव अग्रवाल, कोरबा में धरमलाल कौशिक को जिम्मेदारी दी गयी है।

CG ki Politics: On Congress's crushing defeat, MLA Kuldeep Juneja said this big thing for PCC chief Deepak Baij... watch the video here
Politics

Action Against Kuldeep : कुलदीप जुनेजा के खिलाफ होगी कार्रवाई… अमरजीत भगत के खिलाफ भी उठी कार्रवाई की मांग

रायपुर, 28 फ़रवरी। Action Against Kuldeep : उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ कांग्रेस कार्रवाई करेगी। ये फैसला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है। दरअसल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ कुलदीप जुनेजा का सार्वजनिक बयान सामने आया था। इसके बाद से प्रदेश पदाधिकारियों ने बैठक में कार्रवाई की मांग रखी। अब आगे की कार्रवाई के लिए AICC को अनुशंसा भेजी जाएगी। बैठक में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के पार्टी विरोधी बयान पर भी कार्रवाई की मांग उठी थी हालांकि इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया। वहीं बिलासपुर के दोनों जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी और विजय पाण्डेय को शो-कॉज नोटिस भेजने का फैसला लिया गया है। कुलदीज जुनेजा ने कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं, हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली है। साथ ही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को लेकर कहा कि, 4 चुनाव हार के बाद भी यदि इस्तीफा मांगा जाए तो शर्म की बात है। नैतिकता नाम की भी कोई चीज होती है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संगठन में जल्द बदलाव बहुत जरूरी है। पार्टी ने भेजा था शो-कॉज नोटिस पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को पीसीसी ने शो-कॉज नोटिस भेजा है। पार्टी ने उन्हें सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर पार्टी विरोधी बयान देने के लिए यह नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कुलदीप जुनेजा को 3 दिनों के भीतर लिखित में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चल रही इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में मिली हार और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की परफॉर्मेंस को लेकर समीक्षा की गई है। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के निवास पर पुलिस की रैकी का मामला भी उठाया जाएगा, साथ ही कोंटा और सुकमा के राजीव भवन निर्माण पर ED की कार्रवाई और प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू के दिए गए जवाब के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।इन मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री उमेश पटेल और दोनों प्रभारी सचिव समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं।

Uncategorised

Glacier Break : बड़ा हादसा…! चमोली गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही…दबे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

देहरादून/चमोली, 28 फ़रवरी। Glacier Break : उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है, जिसकी चपेट में आने से 47 मजदूर बर्फ में दब गए हैं। बता दें कि 57 मजदूर इस हादसे का शिकार हुए थे, लेकिन 10 को रेस्क्यू कर लिया गया है. बाकी 47 की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर बड़ी तादाद में प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे। सभी BRO के कांट्रेक्ट में काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर थे। एवलांच आने पर सभी इधर-उधर भागने लगे। इनमें से कुछ बचने में कामयाब हो गए तो वहीं 57 मजदूर बर्फ की चपेट में आ गए।

Uncategorised

Aashiqui Ka Bhoot Viral Video : ये देखो आशिकी का भूत…चलती बाइक पर कपल के रोमांस का Video हुआ वायरल…फिर निकल गया सारा आशिकी का भूत…

नई दिल्ली, 28 फरवरी। Aashiqui Ka Bhoot Viral Video : ऐसा कई बार होता है कि लोग कहीं जा रहे होते हैं और उन्हें कुछ ऐसा नजर आ जाता है जो आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है या फिर कुछ गलत होते हुए भी नजर आता है तो वो उसे कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद वो वीडियो अगर लोगों का ध्यान खींच लेता है तो वो वायरल हो जाता है। अब तक ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिस वीडियो में कुछ अच्छा दिखता है तो लोग उसकी तारीफ करते हैं और कुछ गलत दिखता है तो लोग उसकी निंदा भी करते हैं। अभी निंदा होने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे चलते कार में से किसी ने रिकॉर्ड किया है। कार में जाते शख्स को एक बाइक नजर आई। बाइक को एक लड़का चला रहा है और साथ में एक लड़की भी बैठी हुई है मगर वो नॉर्मल तरीके से नहीं बैठे हुए (Aashiqui Ka Bhoot Viral Video)हैं। लड़का बाइक चला रहा है और लड़की टंकी पर पीछे की तरफ मुड़कर बैठी हुई है और उसने ल़ड़के को गले लगाया हुआ है। एक पैर उसका सीट पर पीछे की तरफ है और दूसरा पैर हवा में लटक रहा है। इस तरह उनका चलती बाइक पर रोमांस जारी है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि सड़क पर जाते लोग और विशेषतौर पर छोटे बच्चे उन्हें ऐसे देख सकते हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इस पर रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- कोई चप्पल निकाल के मारो इनको, छपरी निब्बा निब्बियां, सुबह सुबह गुस्सा दिला (Aashiqui Ka Bhoot Viral Video)दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- इसका लाइसेंस रद्द करो। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई दिखाओ करके क्या साबित करना चाहते हैं ये लोग। चौथे यूजर ने लिखा- फुहड़ता चरम पर है।

Uncategorised

Shadi Me Dost Ki Harkat : भाई तू साइड हट…अब मैं दूल्हा बनूंगा! दोस्त ब्याह कर लाया दुल्हन तो लड़के ने अपनी इच्छा भी कर ली पूरी…देखें Video…

नई दिल्ली, 28 फरवरी। Shadi Me Dost Ki Harkat : कुछ लोगों की दोस्ती ऐसी होती है कि वे अपनी हर एक चीज को शेयर करते हैं। अंडरवियर से लेकर दांत धोने वाले ब्रश तक। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो दोस्तों की ऐसी दोस्ती देखने को मिली कि ऐसी दोस्ती आज तक किसी ने ना देखी होगी। दरअसल, एक लड़का अपनी शादी के बाद अपनी दुल्हन को जब ले आता है तो रास्ते में उसका दोस्त मिलता है और वह उससे दूल्हा बनने की जिद्द करने लगता है। जिसके बाद वह लड़का थोड़ी देर के लिए अपनी जगह अपने दोस्त को दूल्हा बना देता है। दोस्त की जिद्द दूल्हे ने की पूरी वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नया नवेला दूल्हा अपनी दुल्हन लेकर लौट ही रहा होता है कि तब तक उसका दोस्त उसे रास्ते में मिल जाता (Shadi Me Dost Ki Harkat) है। दूल्हे का दोस्त उससे थोड़ी देर के लिए अपनी जगह देने को कहता है और खुद दूल्हा बनने की बात करता है। इस पर दूल्हा अपने दोस्त की बात मान लेता है और वह अपने सिर में लगी दूल्हे वाली टोपी उतारकर अपने दोस्त को पहना देता है और अपने गांठ बंधन के साथ-साथ दुल्हन भी उसे पकड़ा देता है। फिर वह दूल्हे का दोस्त दूल्हा बन दुल्हन के साथ चलने लगता है। वीडियो पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन दूल्हे की दोस्ती का यह अटूट बंधन कैमरे में कैद हो गया। जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foofaji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाईचारा ऑन टॉप। दूसरे ने लिखा- शादी तो होती रहेगी लेकिन भाईचारा नहीं रुकना (Shadi Me Dost Ki Harkat)चाहिए। तीसरे ने लिखा- कोई गलत न समझे हमारे यूपी मैं इसे जब होता है जा बहु घर आती हैं तो देवता पूजने जाते है और लोटते हुए देवर के साथ आते है यह उनका देवर होगा। चौथे ने लिखा- कहां होते हैं ऐसे दोस्त। View this post on Instagram A post shared by Naughty Foofaji (@foofaji)

Uncategorised

Deputy Collector Ankita Ojha : डिप्टी कलेक्टर अंकिता ओझा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…इस काम के एवज में मांगे थे 3 लाख रुपये…

बनासकांठा, 28 फरवरी। Deputy Collector Ankita Ojha : गुजरात के पालनपुर में स्टाम्प ड्यूटी मूल्यांकन कार्यालय की डिप्टी कलेक्टर अंकिता ओझा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गांधीनगर से एसीबी की एक टीम एक क्लास वन अधिकारी को ट्रैप करने के लिए पालनपुर पहुंची थी। डिप्टी कलेक्टर अंकिता ओझा के खिलाफ जमीन और मकान के लेन-देन में सरकारी चालान देने के बाद भी प्रमाण पत्र जारी करने में उत्पीड़न की शिकायतें मिली (Deputy Collector Ankita Ojha)थीं। गांधीनगर एसीबी ने खुलासा किया है कि बनासकांठा में अंकिता ओझा और योजना सहायक इमरान नागौरी को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा हैं। एसीबी ने स्टाम्प ड्यूटी कार्यालय और विभिन्न अन्य स्थानों पर जांच शुरू कर दी है। डिप्टी कलेक्टर अंकिता ओझा पिछले एक साल से स्टाम्प ड्यूटी (Deputy Collector Ankita Ojha)के लेन-देन को लेकर विवादों में रही हैं।

Uncategorised

Muslim Girl Converted Video : 20 साल की मुस्लिम लड़की ने किया धर्म परिवर्तन…हिंदू प्रेमी से की शादी…परिवार से बताया जान का खतरा…देखें Video…

बरेली, 28 फरवरी। Muslim Girl Converted Video :  यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और अपने हिंदू प्रेमी से शादी कर ली है। लड़की ने अपने मां-पिता और परिजनों से जान का खतरा बताया है और वीडियो बनाकर कहा है कि उसने जो भी किया है, वह अपनी मर्जी से किया है। क्या है पूरा मामला? 20 साल की दानिया खान ने अपने परिवार को छोड़कर एक हिंदू युवक से शादी कर ली है और हिंदू धर्म अपना लिया है। दानिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर न सिर्फ अपने परिजनों से गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस लेने की अपील की है बल्कि पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती दानिया खान ने वीडियो में कहा कि मेरा नाम दानिया है, मेरी उम्र 20 साल है और मैं बरेली के प्रेमनगर की रहने वाली हूं। कृपया पुलिस केस वापस ले (Muslim Girl Converted Video) लें। मैं जहां भी हूं, अपनी मर्जी से हूं और खुश हूं। पांच फरवरी को रात आठ बजे मैंने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था। दानिया ने अपने अब्बू को संबोधित करते हुए कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ले लें। अगर मेरी जान को खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार आप लोग होंगे। दानिया ने कहा कि मुझे कुछ भी होने पर इसके जिम्मेदार मेरे माता-पिता और पुलिस अधिकारी (जो मेरे परिवार के साथ मिले हुए हैं) होंगे। एक अन्य वीडियो में दानिया ने अपने परिवार को ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि मेरी फैमिली को दोष मत दो। मैंने जो किया, वो मेरी गलती थी, मेरे घरवालों की (Muslim Girl Converted Video)नहीं। दानिया ने कहा कि उसके माता-पिता ने उसे अच्छी परवरिश दी है। मेरे पिता को इसमें शामिल न करें। वीडियो में वह अपनी मांग में सिंदूर और माथे पर तिलक लगाए हुए नजर आ रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि उसने शादी कर ली है। थाना प्रेमनगर पुलिस युवती और उसके पति की तलाश में जुटी हुई है और हर पहलू की जांच कर रही है।

Uncategorised

CG VIDHANSABHA LIVE : विधानसभा में कांग्रेस-भाजपा विधायक में छिड़ी जंग…इस बात को लेकर हुआ जोरदार हंगामा…

रायपुर, 28 फरवरी। CG VIDHANSABHA Live : छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही जोरदार हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC चीफ) दीपक बैज की रेकी और पार्टी महामंत्री से ईडी की पूछताछ को लेकर तत्काल चर्चा की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने की नारेबाजी, भाजपा ने किया विरोध जैसे ही कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने यह मुद्दा उठाया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रश्नकाल के बाद चर्चा का आश्वासन दिया। लेकिन कांग्रेस विधायक इसी समय इस पर बहस की मांग करने लगे और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा विधायकों ने इसका विरोध करते हुए जवाबी नारेबाजी की, जिससे सदन में हंगामे का माहौल बन गया। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। क्या है पूरा मामला? कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी की गई और पार्टी के एक महामंत्री से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है, जो राजनीतिक द्वेष का परिणाम है। कांग्रेस इस पर चर्चा कर सरकार से जवाब मांग रही थी। वहीं, भाजपा ने इस मांग को अनुचित बताते हुए इसका विरोध किया। अब क्या होगा? सदन में यह मुद्दा फिर से उठने की संभावना है, क्योंकि कांग्रेस ने सरकार से इस पर विस्तृत जवाब की मांग की है। देखना होगा कि आगे इस पर विधानसभा में बहस होती है या फिर हंगामे का दौर जारी रहेगा।

Uncategorised

Heart-Wrenching Accident Video : बाइक सवार 3 युवकों को 5 किलोमीटर तक घसीट कर ले गया डंपर…शवों के चीथड़े उड़े…देखें दिल दहला देने वाला Video…

आगरा, 28 फरवरी। Heart-Wrenching Accident Video : उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक डंपर चालक बाइक में सवार तीन युवकों को पांच किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। काफी देर तक सड़क पर घिसटने से शव के चीथड़े उड़ गए। बाइक सवार युवक और राहगीर बचाव के लिए चिल्लाते रहे, मगर डंपर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। डंपर में फंसी मोटर साइकिल से लगातार चिंगारियां निकलती रहीं, लेकिन डंपर चालक का कलेजा नहीं पसीजा। अंत में राहगीरों ने डंपर चालक को रुकने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, जब तक डंपर रुका तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। उनके शव के भी चीथड़े उड़ गए थे। ऐसे में गुस्साए लोगों ने डंपर चालक को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। वायरल वीडियो में क्या?                घटना से जुड़ा एक लाइव वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 31 सेकंड का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक डंपर तेज रफ्तार में दौड़ रहा (Heart-Wrenching Accident Video) है। डंपर के आगे फंसी मोटरसइकिल से लगातार चिंगारी निकल रही है। पीछे चल रहे किसी राहगीर ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। तकरीबन 5 किलोमीटर तक युवकों को घसीटने के बाद राहगीरों ने बमुश्किल डंपर को रुकवाया। लोगों ने डंपर चालक की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। देर रात हुआ हादसा   घटना 27 फरवरी दिन गुरुवार देर रात की है। हादसा थाना बसई अरेला के गांव अरनौटा के पास हुआ। एसीपी पिनाहट ने मौखिक तौर पर बताया कि ग्राम पंचायत अरनौटा के पास तीन युवकों की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनों युवक मोटर साईकिल वाहन संख्या UP 80 EK 2252 से फिरोजाबाद जिले से आगरा एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान डंपर गाड़ी संख्या RJ 11 GB 9747 ने उन्हें टक्कर मार दी।  टक्कर लगने के बाद डंपर उन्हें घसीटता हुआ ले गया। हादसे में तीनों की मौत हो (Heart-Wrenching Accident Video)गई। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। डंपर और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। मृतकों का विवरण शिव कुमार, पिता का नाम पप्पू, निवासी तिवाईगड़ी, जिला फिरोजाबाद किताब सिंह, पिता का नाम नारायण सिंह, निवासी फिरोजाबाद, माखन सिंह, पिता का नाम महेन्द्र सिंह, निवासी भौपुरा थाना निबोहरा आगरा

Uncategorised

Brother Murdered Sister : 10 साल के भाई ने अपनी 10 महीने की बहन की डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या…यहां देखें VIDEO

बहराइच, 28 फरवरी। Brother Murdered Sister : बहराइच में गुरुवार को 10 साल के लड़के ने अपनी 10 माह की बहन की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला रामगांव थाना के रेहुआ मंसूर गांव का है। गांव निवासी रामानंद मिश्रा ने बताया कि उनका 10 साल का नाती अपनी 10 माह की बहन के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। वहीं पास में ही बच्चों की मां बर्तन धुल रही थीं। दोनों बच्चे खेलते-खेलते लड़ने लगे। इसी दौरान गुस्से में नाबालिग ने अपनी बहन पर पास रखी लाठी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटी की आवाज सुन मां दौड़कर आई और उसे गोद में लेकर बाहर की ओर भागी, जहां उसके दादा भी थे। परिजन घायल मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि रामानंद मिश्रा संयुक्त परिवार में रहते हैं। उनके 10 साल के नाती ने 10 माह की नातिन पर डंडे से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमॉ​​​​​​र्टम के लिए (Brother Murdered Sister) भेज दिया। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं।