4 February 2025

Uncategorised

Husband-Wife Fight Video : दरोगा ने मंदिर में महिला कांस्टेबल की भरी मांग…बाहर निकलते ही जड़ दिया जोरदार थप्पड़…लडकी हुई बेहोश…देखें Video…

नावदा, 05 फ़रवरी| Husband-Wife Fight Video : बिहार के नवादा जिले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल की शादी की खूब चर्चा हो रही है और इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक दारोगा और महिला कांस्टेबल ने मंदिर में शादी की और दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरी और जैसे ही दोनों मंदिर से बाहर आए नाराज दूल्हे ने दुल्हन को तड़ातड़ थप्पड़ जड़ दिए। इस शादी के कुछ विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी होने के बाद ही दारोगा और महिला कांस्टेबल में नोंक झोंक होने लगी और दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दरोगा ने अपनी नई नवेली दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल शहर के शोभानाथ मंदिर में एक दारोगा और महिला कांस्टेबल ने शादी रचाई और विवाह संपन्न होने के बाद दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो (Husband-Wife Fight Video)गया। बताया जाता है एक ही थाने में तैनात दारोगा और महिला सिपाही के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला कांस्टेबल कटिहार के कुरसेला की रहने वाली है जबकि दारोगा मुंगेर के धरहरा गांव का रहने वाला सचिन कुमार है। दारोगा शादी से इंकार कर रहा था। जिसके बाद यह मामला नवादा एसपी के पास पहुंच गया था। इसके बाद महिला कांस्टेबल और दारोगा ने शोभानाथ मंदिर में पुजारी के सामने विवाह (Husband-Wife Fight Video)किया जब दोनों की शादी संपन्न हो गई तो वहीं पर दोनों में शादी का वीडियो बनाने को लेकर विवाद होने लगा। मामला बहस से शुरू हुआ और बहस के बाद दोनों मंदिर से बाहर निकले। इतने में दारोगा ने अपनी नई नवेली पत्नी महिला सिपाही को जोर से थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ लगते ही महिला सिपाही जमीन पर गिर पड़ी और रोने (Husband-Wife Fight Video)लगी। कई लोग इस दौरान वहां मौजूद थे और लोगों ने मामला शांत कराया। हालांकि कई लोग इस घटना को कैमरे में कैद रहे थे, ये देख दारोगा अपनी पत्नी को फिर मनाने की भी कोशिश करने लगा।

Uncategorised

8th Pay Commission : चपरासी से लेकर सिविल सेवा अधिकारी तक…जानें किसकी सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी…?

नई दिल्ली, 04 फ़रवरी| 8th Pay Commission : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी थी। 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा, जिसके बाद देश के सभी सरकारी (केंद्र) की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी हो जाएगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत सभी कर्मचारियों की सैलरी में 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बढ़ोतरी हो सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से किस लेवल के कर्मचारी की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी। लेवल 1 लेवल 1 के कर्मचारियों में चपरासी, सपोर्ट स्टाफ जैसे लोग होते हैं। फिलहाल, इन कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 रुपये (8th Pay Commission)है। 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से सैलरी बढ़ी तो इन लोगों की सैलरी 33,480 रुपये बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी। लेवल 2 लेवल 2 के तहत लोअर डिविजन के क्लर्क होते हैं। इन कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 19,900 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 37,014 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 56,914 रुपये हो जाएगी। लेवल 3 इस लेवल के कर्मचारियों में पुलिस कॉन्स्टेबल और स्किल स्टाफ होते हैं। इनकी करेंट बेसिक सैलरी 21,700 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 40,362 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62,062 रुपये हो जाएगी। लेवल 4 इसमें पुलिस स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क होते (8th Pay Commission)हैं। इनकी करेंट बेसिक सैलरी 25,500 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 47,430 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 72,930 रुपये हो जाएगी। लेवल 5 लेवल 5 के तहत सीनियर क्लर्क और हाई लेवल टेक्निकल ऑफिसर आते हैं। इन कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 29,200 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 54,312 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 83,512 रुपये हो जाएगी। लेवल 6 इस लेवल के कर्मचारियों में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर होते हैं। इनकी मौजूदा बेसिक सैलरी 35,400 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 65,844 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,01,244 रुपये हो जाएगी। लेवल 7 लेवल 7 के तहत सुपरिटेंडेंट, सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर आते हैं। इन कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 44,900 रुपये है। वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 83,514 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,28,414 रुपये हो जाएगी। लेवल 8 इसमें सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर होते हैं। इनकी करेंट बेसिक सैलरी 47,600 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 88,536 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,36,136 रुपये हो जाएगी। लेवल 9 इस लेवल के कर्मचारियों में डिप्टी सुपरिटेंडेंट और अकाउंट ऑफिसर आते हैं। इनकी मौजूदा बेसिक सैलरी 53,100 रुपये है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 98,766 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,51,866 रुपये हो जाएगी। लेवल 10 लेवल 10 के सरकारी कर्मचारियों में सिविल सर्विस के अधिकारी और ग्रुप-ए के अधिकारी होते हैं। इन अधिकारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 56,100 रुपये (8th Pay Commission)है। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद इनकी सैलरी 1,04,346 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,60,446 रुपये हो जाएगी।

Death in Suicide Note: Wrote in suicide note- 'Debt is the worst word in the world'... saying this the coaching operator committed suicide
Uncategorised

Death in Suicide Note : सुसाइड नोट में लिखा- ‘कर्ज दुनिया का सबसे खराब शब्द’…कहकर कोचिंग संचालक ने दी जान

गोरखपुर, 04 फरवरी। Death in Suicide Note : कर्ज दुनिया का सबसे खराब शब्द है। मैं कर्ज से बहुत परेशान हो चुका हूं, मैं जवाब देते-देते थक गया हूं, मैं अपनी पत्नी और बच्चे का भी गुनहगार हूं, उनकी जिम्मेदारियों को निभा नहीं सका, आप लोग मुझे माफ कर देना, अब कोई रास्ता नहीं बचा था, अपनी मौत का सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं, किसी और को परेशान ना किया जाए…। यह लिखकर गोरखपुर के कोचिंग संचालक विशाल सिन्हा ने पादरी बाजार के खजांची चौराहा स्थित कोचिंग सेंटर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। कोचिंग संचालक के परिवार ने सूदखोरों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं, एक अन्य घटना में रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बहादुर यादव (45) ने धर्मशाला के पास स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में फंदे पर लटककर जान दे दी। उनकी पत्नी ने भी खुदकुशी की वजह सूदखोर से परेशान होना बताया है। रेलकर्मी की पत्नी ने भी सूद के लिए परेशान करने वाले एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए शाहपुर थाने में तहरीर दी है। सुसाइड नोट मिला ये शब्द कोचिंग सेंटर मैनेजर विशाल सिन्हा के पास से मिले सुसाइड नोट के हैं। जानकारी के मुताबिक वे रामगढ़ताल इलाके के वाटर पार्क स्थित इंदिरानगर निवासी विशाल सिन्हा (52) शाहपुर के खजांची चौराहा स्थित कोचिंग सेंटर में मैनेजर थे। वह सोमवार सुबह छह बजे कोचिंग सेंटर पहुंचे और स्टोर रूम में रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। आठ बजे सिक्यूरिटी गार्ड एवं अन्य कर्मचारी पहुंचे तो दरवाजा बंद था। इसकी जानकारी मकान मालिक को दी गई। मकान मालिक और कर्मचारियों के काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो मैनेजर का शव पंखे की कुंडी में रस्सी के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विशाल सिन्हा का एक बेटा और बेटी है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। खजांची चौराहा स्थित पशु चिकित्साधिकारी जीएम अंसारी के तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर लगभग एक साल से कोचिंग संचालित हो रही है। डॉक्टर का परिवार तीसरे तल पर रहता है। डॉक्टर ने बताया कि इसके पहले दूसरे मैनेजर यहां थे।

Grammy Awards 2025: Kanye West's wife arrived at Grammy without clothes...! Everyone was stunned by her nude look... watch the video here
Uncategorised

Grammy Awards 2025 : बिना कपड़ों के ग्रैमी में पहुंचीं कान्ये वेस्ट की वाइफ…! न्यूड लुक से उड़े सभी के होश…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 04 फरवरी। Grammy Awards 2025 : ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक है। इस समारोह में म्यूजिक की धुन भी सुनाई देती है और रेड कार्पेट पर फैशन का जलवा भी दिखाई देता है। हर साल की तरह इस साल भी लॉस एंजेलिस में ग्रैमी अवॉर्ड्स होस्ट हुआ। इस ग्रैंड इवेंट में कुछ सितारे ट्रॉफी लेने आए तो किसी ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के होश उड़ाए। कुछ सेलिब्रिटीज ने अनोखे लुक से भी लोगों का ध्यान खींच लिया। इनमें से एक कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी भी हैं। रेड कार्पेट पर बियांका सेंसरी का न्यूड लुक यूं तो बियांका सेंसरी मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं, लेकिन वह अपने पति और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट के साथ संगीत का जश्न मना रही ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट में शरीक हुईं। इस दौरान बियांका ने अपने न्यूड लुक से सभी के होश उड़ा दिए। पैपराजी के सामने उतारी जैकेट बियांका सेंसरी और कान्ये वेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि बियांका अपने पति के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए पैपराजी के सामने पोज देती हैं। रेड कार्पेट पर आने से पहले उन्होंने ब्लैक कलर का लॉन्ग जैकेट पहना था। मगर जैसे ही पोज देने की बारी आई तो उन्होंने अपना जैकेट उतार दिया। ग्रैमी अवॉर्ड्स से बाहर हुईं बियांका बियांका सेंसरी ने इवेंट में ट्रांसपेरेंट कपड़ा पहना था। उनका ये लुक देख कोई दंग रह गया। कहा जा रहा है कि मॉडल और उनके पति कान्ये वेस्ट को ग्रैमी अवॉर्ड्स में आने नहीं दिया गया। गार्ड्स ने उन्हें वहीं से बाहर का रास्ता दिखा दिया। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कान्ये वेस्ट और बियांका को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए कोई इन्विटेशन नहीं मिला था।ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका ने 2022 में अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट के साथ शादी की थी। 30 साल की बियांका अपने बोल्ड लुक के लिए कई बार चर्चा में आ चुकी हैं। उन्होंने इससे पहले भी बोल्डनेस से हेडलाइंस में जगह बनाई है।

Hasdeo River: 3 students suspected of drowning in Hasdeo river...clothes and bike recovered from the bank
Uncategorised

Hasdeo River : कोरबा कॉलेज के 3 छात्रों के हसदेव नदी में डूबने की आशंका…किनारे से कपड़े और बाइक बरामद

कोरबा, 04 फरवरी। Hasdeo River : कोरबा में कॉलेज में पढ़ाई करने वाले तीन छात्र की हसदेव नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों के कपड़े और बाइक हसदेव नदी किनारे के पास से पुलिस ने बरामद किया है जहां सूचना के बाद नगर सेना के गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है वही तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है की 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर आईटीआई कॉलोनी निवासी,19 वर्षीय बजरंग प्रसाद सीएसईबी कॉलोनी निवासी और 26 वर्षीय सागर चौधरी सीएसईबी कॉलोनी तीनों दोस्त है। तीनों सोमवार की सुबह 11 बजे से लापता है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी में दी गई जहां रात भर काफी खोज भी किया गया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। नदी किनारे तीनों युवकों के कपड़े, चप्पल और बाइक बरामद मंगलवार की सुबह युवकों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस दर्री थाना अन्तर्गत बिंछराघाट हसदेव नदी किनारे पहुंची। जहां नदी किनारे तीनों युवकों के कपड़े, चप्पल और एक बाइक बरामद हुआ। जिसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि तीनों युवक हसदेव नदी में बह गए होंगे। पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल युवकों के परिजनों को जहां मौके पर पहुंचे परिजनों का रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की माने तो नदी किनारे कपड़े और बाइक बरामद हुए हैं लेकिन किसके हैं यह उन्हें भी नहीं पता। परिजन मौके पर पहुंचे और कपड़ों के आधार पर पहचान करवाई की। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले नगर सेना के गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया और हसदेव नदी में युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है। छात्र के परिजनों की माने तो तीनों युवक कब कैसे और किन परिस्थिति में यह पहुंचे हैं यह उन्हें भी नहीं पता है। बताया जा रहा है कि लापता होने की सूचना पर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुची।

Old Couple Marriage Viral : There is no age to fall in love...! Two 'unmarried elderly' people living in an old age home got married in the last phase of their life
Uncategorised

Old Couple Marriage Viral : प्यार करने की कोई उम्र नहीं…! वृद्धाश्रम में रह रहे दो ‘अनमैरिड बुजुर्गों’ उम्र के आखिरी पड़ाव में की शादी

गुवाहाटी, 04 फरवरी। Old Couple Marriage Viral : प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। इस कथन को एक बार फिर ये उम्रदराज कपल ने सही साबित किया है। दरअसल, गुवाहाटी से एक मामला सामने आया है, जहां एक वृद्धाश्रम में रह रहे दो बुजुर्गों ने एक दूसरे से प्यार होने के बाद शादी कर ली। पूरी जिंदगी सिंगल रहे दोनों बुजुर्गों को उम्र के आखिरी पड़ाव में एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने बाकी बची जिंदगी साथ बिताने का फैसला लिया। हालांकि, प्यार तो बेमौसम बारिश की तरह होता है। अचानक आता है और अपको सराबोर कर देता है। गुवाहाटी से सामने आए एक मामले को देखकर तो कम से कम ऐसा ही लग रहा है। इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार है नाम के हैंडल से दोनों की कहानी शेयर की गई है। पोस्ट में दावा किया गया है कि गुवाहाटी के एक वृद्धाश्रम में रहने वाले दो निवासियों ने प्यार में पड़ने के करीब एक साल बाद, 24 जनवरी 2025 को शादी कर ली। हालांकि, ekjantakiawaaz.com वायरल पोस्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण थे Unmarried वायरल पोस्ट में बताया गया है कि 65 वर्षीय जयप्रभा बोरा ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण युवावस्था में शादी नहीं की। जबकि 71 वर्षीय पद्येश्वर गोला ने उस लड़की के जाने के बाद अकेले रहने का फैसला किया, जिसे उन्होंने पांच दशक पहले डेट किया था। सालों बाद दोनों गुवाहाटी के बेलटोला क्षेत्र में प्रमोद तालुकदार मेमोरियल ओल्ड एज होम पहुंचे, जहां उनकी प्रेम कहानी ने नया मोड़ लिया। बुजुर्गों की इस प्रेम कहानी ने इंटरनेट यूजर्स को भावुक कर दिया है। वे पोस्ट के कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर भावुक होकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “प्यार करने की कोई उमर नहीं होती। भगवान दोनों को खुश रखें।” दूसरे ने लिखा, “ख़ुश रहने दो इन्हें, इस उम्र में अकेले रहने का दुख क्या होता है आप ये नहीं जान सकते।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “प्यार जिंदगी भर रहता है, उम्र चाहे कोई भी हो।”

Income Tax Raid: Income Tax raid in Chhattisgarh...! Raid on the office and other places of the company running ambulance service
Uncategorised

Big Promotion Breaking : मंत्रालय में बड़ी संख्या में कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रमोशन…यहां देखिये आदेश कॉपी

रायपुर, 04 फरवरी। Big Promotion Breaking : सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। सूची में कई अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम शामिल है। नीचे देखें सूची

Uncategorised

Wedding Procession Returned Without Procession : शादी में कम पड़ गया खाना…बिना फेरे के ही लौट गई बारात…पुलिस तक पहुंच गया मामला…

सूरत, 04 फ़रवरी| Wedding Procession Returned Without Procession : जिले में एक शादी के दौरान अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि बारातियों को वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि खाने के दौरान बारातियों को खाना कम पड़ गया, इसके बाद मामला बिगड़ गया। इस बात से नाराज बाराती वापस लौट गए। इसके बाद लड़की और उनके घर वाल शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया। पुलिस ने दोनों परिवार के बीच समझौता कराया। इसके बाद पुलिस थाने में ही वर और वधु ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। बारात के साथ दूल्हा भी लौटा वापस दरअसल, पूरा मामला सूरत के वराछा क्षेत्र का है। यहां पर मौजूद लक्ष्मी हॉल में बिहारी परिवार बारात लेकर पहुंचा था। ढोल-नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास के साथ बाराती मैरेज हॉल में पहुंचे (Wedding Procession Returned Without Procession)थे। इस दौरान बारातियों का स्वागत भी धूमधाम से किया गया। सब कुछ होने के बाद शादी की रस्म भी शुरू हो गई थी। इसी बीच शादी के दौरान बारातियों की लिए खाना कम पड़ गया। इससे नाराज होकर बाराती घर जाने लगे। वहीं बारातियों के साथ दूल्हा भी शादी छोड़कर वापस चला गया। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बुलाया थाने मामला ज्यादा बिगड़ गया तो दुल्हन अंजली ने पुलिस से संपर्क किया। दुल्हन अपने परिवार के साथ थाने पहुंच गई। पुलिस के लिए भी यह मामला पेंचीदा (Wedding Procession Returned Without Procession)था। ऐसे में पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखकर फौरन लड़के के परिवार का संपर्क किया और उन्हें थाने बुलाया। लड़के के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन किसी तरह से लड़का शादी करने के लिए मान गया। इसके बाद थाने में ही पुलिस ने वर-वधु ने जयमाला पहनाकर और लड़की की मांग भरकर शादी करवाई। पुलिस के इस सराहनीय काम से लोग भी बहुत खुश हैं।

Murder of Daughter: Merciless...! Mother threw her one month old daughter alive in a pond... you will be shocked to know the reason
Uncategorised

Murder of Daughter : निर्दयी जननी…! एक महीने की बेटी को मां ने जिंदा तालाब में फेंका…वजह जान रह जाएंगे दंग

मोतिहारी, 04 फरवरी। Murder of Daughter : बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। एक मां ने अपनी एक महीने की बच्ची को बीते रविवार यानि 2 फरवरी की रात तालाब में फेंक कर मार डाला। घटना हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है। तालाब में फेंकने के बाद महिला ने खुद ही डायल-112 को फोन कर शिकायत करते हुआ कहा कि उसकी एक माह की बच्ची का किसी ने अपहरण कर लिया है। और सोमवार यानि 3 फरवरी को उसने हरपुर थाना पहुंचकर अपहरण के संबंध में आवेदन भी दिया। पूछताछ में खुल गया राज घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने महिला (बच्ची की मां) से ही पूछताछ की जिसके बाद राज खुल गया। जो खुलासा हुआ उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बच्ची की मां ने बताया कि उसने खुद ही तालाब में बेटी को फेंका है।इसके बाद पुलिस महिला को साथ ले गई और बेलवा गांव के तालाब से शव निकाला गया। बच्ची की तबीयत हमेशा खराब रहती दरअसल महिला ने बताया कि उसकी बच्ची की तबीयत हमेशा खराब रहती थी। इससे तंग आकर उसने अपनी एक माह की बेटी को जिंदा तालाब में फेंक दिया। वह खुद न फंसे इसलिए अपने बचाव में उसने डायल-112 को फोन कर अपहरण की सूचना दी। साथ ही थाने पहुंचकर आवेदन भी दिया। महिला को हिरासत में लिया गया इस मामले में हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू की गई। महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बच्ची की तबीयत हमेशा बिगड़ रही थी। इसके चलते तालाब में उसने फेंक दिया। खुद के बचाव के लिए पुलिस को उसने सूचना भी दी। महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है।

CG Cooperative Bank: Embezzlement of more than 4 crores in Chhattisgarh's cooperative bank... 9 employees sacked
Uncategorised

IPS Arun Dev : IPS अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ पुलिस के 12वें DGP नियुक्त…यहां देखें आदेश कॉपी

रायपुर, 04 फरवरी। IPS Arun Dev : 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है।डीजीपी के पद पर पूर्ण नियुक्ति तक अरुण देव गौतम प्रदेश के पुलिस प्रमुख के तौर पर कामकाज देखेंगे। डीजीपी अशोक जुनेजा 5 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नियमानुसार डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में समाप्त हो रहा था, लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था।डीजीपी पद पर उनकी पूर्ण नियुक्ति से पहले आईपीएस अरुण देव गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार द्वारा नए डीजीपी के नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद नए डीजीपी की औपचारिक घोषणा की जाएगी। किसान परिवार से ताल्लुकात छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अरुण देव उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव के रहने वाले है। उनका जन्म 2 जुलाई 1967 को हुआ। वे किसान परिवार से ताल्लुकात रखते हैं। पिता कृषक है। गांव में अच्छी खेतीबाड़ी है। वे पांच भाई और एक बहन हैं। अभयपुर गांव फतेहपुर जिले में जरूर आता है मगर कानपुर से दूरी मात्र 30 किलोमीटर है। अरुण देव गौतम ने आठवीं तक की स्कूली शिक्षा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से की। फिर आगे की पढ़ाई करने के लिए वे अपने बड़े भाई के पास प्रयागराज आ गए। उनके भाई वहां वकील थे। गौतम ने दसवीं और बारहवीं उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज इलाहाबाद से पूरी की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आर्टस लेकर बीए किया। इसके बाद राजनीति शास्त्र में एमए।