February 2025

Uncategorised

Serial Killing : सीरियल किलिंग की एक खौफनाक वारदात…! बेटे ने की परिवार के 6 लोगों की हत्या…फिर थाने में जाकर खुद कबूला जुर्म…जिंदगी और मौत से जूझ रही है मां

तिरुवनंतपुरम, 25 फरवरी। Serial Killing : केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सीरियल किलिंग की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां थाने में पहुंचे एक 23 वर्षीय युवक ने पुलिस के सामने जो खुलासा उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। युवक ने बताया कि उसने दादी, चाचा, भाई और प्रेमिका सहित छह लोगों की हत्या की है। आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू पुलिस स्टेशन में सोमवार की शाम एक युवक आया। उसने थाने में सरेंडर करते हुए 6 लोगों की हत्या की बात कबूल की, जो हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला था। आरोपी की युवक की पहचान पेरूमाला निवासी अफ्फान के रूप में हुई है। उसके खुलासे के बाद पुलिस की शुरूआती जांच में पांच लोगों की हत्या की पुष्टि हो चुकी है। मां की इलाज जारी आरोपी अफ्फान की मां तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। वहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान सलमा बीवी (आरोपी की दादी), अहसन (भाई), फरशाना (प्रेमिका), लतीफ (चाचा) और शाहिदा (चाची) के रूप में की गई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद जहर खा लिया था, लेकिन बच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, अफ्फान को आखिरी बार सोमवार शाम 4:30 बजे पेरूमाला में बाइक चलाते हुए देखा गया था। घर से निकलने के समय वो बहुत सहज दिख रहा था। उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने परिजनों की हत्या की है। पुलिस को पहले आरोपी के कबूलनामे पर संदेह हुआ, तो उन्होंने उसे लाने वाले ऑटो वाले से भी पूछताछ की, जिसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। आरोपी हाल ही में विदेश से लौटा इसके बाद एक डीसीपी के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच में जुट गई। आरोपी के घर की तलाशी ली गई, तो वहां से उसके परिजनों के शव बरामद हो गए। पुलिस ने आरोपी का औपचारिक बयान दर्ज किया है, लेकिन अभी तक हत्याकांड के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि अफ्फान हाल ही में विदेश से विजिटिंग वीजा पर लौटा था। उसके पिता वर्तमान में विदेश में हैं।

Defeat of Pakistan: The desires of the heart were washed away in tears...! After the defeat to India, Shoaib Malik and Pakistani batsman made fun by singing this song...! Said a lot more, watch the video here
Uncategorised

Defeat of Pakistan : दिल के अरमां आंसुओं में बह गए…! भारत से हार के बाद ये गाना गाकर शोएब मलिक और पाकिस्तानी बल्लेबाज ने उड़ाया मजाक…! और भी बहुत कुछ कहा यहां देखें VIDEO

डेस्क, 24 फरवरी। Defeat of Pakistan : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया। भारत के सामने मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम कहीं से भी नहीं लगा कि मैच में भारत को टक्कर दे रही है और विराट कोहली के शतक से उसे एकतरफा छह विकेट से हार मिली। पाकिस्तान की हार के बाद शोएब मालिक और उनके साथ पाकिस्तानी शो में शामिल एंकर जैनाब अब्बास ने गाना गाकर अपने ही देश की टीम का मजाक बना दिया। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। शोएब मलिक ने उड़ाया मजाक पाकिस्तान के शोएब मालिक ने भारत के सामने हार के बाद रिएक्शन देते हुए गाना गाया कि दिल के अरमां आंसुओं में बह गए। हम वफा करके भी तन्हा रह गए। वहीं पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास ने गाया कि अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में… पाकिस्तान को विराट के शतक से मिली हार पाकिस्तान की हार के बाद उसके देश के ही खिलाड़ी काफी नाराज हैं और सभी पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे। इसके जवाब में विराट कोहली ने जहां 100 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 56 रन के मिडिल ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत से दूर रखा। अब टीम इंडिया ने लगातार दो जीत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। जबकि पाकिस्तान टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है।

RPR Brahmakumari : CM and his cabinet reached Raipur's Shanti Sarovar...participated in the feast
Uncategorised

RPR Brahmakumari : CM और उनकी कैबिनेट पहुंचे रायपुर के शांति सरोवर…स्नेह भोज में हुए शामिल

रायपुर, 24 फरवरी। RPR Brahmakumari : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ब्रह्म भोज एवं स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सत्संग और ध्यान के माध्यम से मन में शुभ संकल्पों की जागृति होती है, और जब हम इन्हें अपने जीवन में अपनाते हैं, तो समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देते हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा आध्यात्मिक जागरूकता और समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्मकुमारी संस्थान केवल आध्यात्मिकता का प्रसार ही नहीं कर रहा, बल्कि यह एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा प्रत्येक वर्ष विधानसभा सदस्यों के लिए आयोजित पवित्र ब्रह्म भोज की अनूठी परंपरा के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। ब्रह्मकुमारी संस्थान की वरिष्ठ बहनों हेमलता दीदी और सरिता दीदी ने मुख्यमंत्री श्री साय सहित सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। नशा मुक्ति अभियान को मिली राष्ट्रीय स्तर की सराहना मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ से प्रारंभ किए जा रहे विशेष नशा मुक्ति अभियान की सराहना की और कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज और राष्ट्र का सबसे बड़ा संकट बन चुका है। युवाओं का इससे सबसे अधिक प्रभावित होना हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। नशे की लत केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं, हिंसा और परिवारों के विघटन का प्रमुख कारण भी बनता जा रहा है। उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि योग और ध्यान से न केवल व्यक्ति के जीवन में संतुलन आता है, बल्कि इससे सकारात्मक मानसिकता भी विकसित होती है। यह अभियान छत्तीसगढ़ से लेकर संपूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ब्रह्मकुमारी संस्थान की सामाजिक एवं आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि शांति सरोवर आने से मन को गहरी शांति और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है। यह एक अद्भुत संयोग और शुभ संकेत है कि हम सभी एक साथ यहाँ उपस्थित होकर ब्रह्म भोज का पुण्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी संस्थान केवल ध्यान और योग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज सुधार, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक मूल्यों के संवर्धन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ब्रह्मकुमारी संस्थान अपने शिक्षा, योग, ध्यान और समाज सेवा से जुड़े अभियानों के माध्यम से न केवल भारत, बल्कि विश्वभर में सकारात्मक परिवर्तन का संचार कर रहा है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्रीगण, विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Politics

Cameraman Ki Harkat Video : पोज के बहाने बार-बार दुल्हन को टच कर रहा था कैमरामैन…सामने खड़े दूल्हे का सनका दिमाग और कर दिया ये कांड…देखें Video…

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी| Cameraman Ki Harkat Video : यूं तो शादी के तमाम मजेदार वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन इस तरह का वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा। इस वीडियो को देखने के बाद आपका हंसते-हंसते पेट दुखने लगेगा। वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी की एक दिलचस्प घटना देखने को मिल रही है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं। इसी दौरान कैमरामैन दुल्हन की तस्वीरें निकालने लगता है। तस्वीरें निकाल रहा कैमरामैन बार-बार दुल्हन को पोज करना बता रहा था। ऐसे में वह इसी बहाने दुल्हन को बार-बार टच भी कर ले रहा था। दुल्हन को बार-बार छूना कैमरामैन को पड़ गया भारी कुछ देर तक यहीं तमाशा चलते रहता है। लेकिन जब कैमरामैन की यह हरकत बढ़ते जाती है तो सामने खड़ा दूल्हा उसकी हरकतों को देख आग बबूला हो जाता है और तुरंत कैमरामैन के सिर पर जोर का एक चमाट लगा देता है। कैमरामैन के टकले पर दूल्हा इतनी जोर का चमाट मारता (Cameraman Ki Harkat Video)है कि वह एकदम से उचक जाता है। दूल्हे के इस मार को देख दुल्हन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती और स्टेज पर ही खिलखिलाकर हंस पड़ती है और हंसते-हंसते जमीन पर गिर पड़ती है। वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स हालांकि यह वीडियो स्क्रिप्टेड भी हो सकता है। जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया हो। शादी से जुडा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @punjabi_industry__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया (Cameraman Ki Harkat Video)है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने दूल्हे के इस कदम को बिल्कुल सही ठहराया। वहीं, कई लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट किए।  View this post on Instagram A post shared by punjabi industry (@punjabi_industry__)

Politics

IND VS PAK Match Girl Video : ‘कोहली को ऐसा नहीं करना चाहिए था, रुला दिया न बेचारी को’…पाकिस्तान की हार से टूटा इस लड़की का दिल…

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी| IND VS PAK Match Girl Video : IND VS PAK मैच में पाकिस्तान को मिली हार की वजह से वहां के लोगों का दिल टूट गया। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें पाकिस्तान की हार पर वहां की पब्लिक को निराश होते हुए देखा गया। इस मैच में मिले हार के बाद तो लोगों ने कहा कि उन्हें अब पाकिस्तानी टीम से उम्मीद करना ही छोड़ दिया है। आखिर कब तक वे अपना सब कुछ लुटा कर पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करेंगे। आखिर में जब उन्हें हार का ही सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान की हार से निराश हुई लड़की ऐसी ही एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी में हुई पाकिस्तान की हार से बेहद ही खफा है। इस खूबसूरत लड़की का दिल पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने तोड़ डाला (IND VS PAK Match Girl Video)है। पाकिस्तानी टीम की हार से दुखी इस लड़की ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि, “ये हमारी टीम के साथ क्या मसला है, मुझे यह बात नहीं समझ में आती है। इन मैचेज़ के बाद इतने लोगों की मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है। लोग दिल के मरीज हैं, थोड़ा रहम करो उनपे। अच्छा खेल लिया करो। बैटिंग अच्छी कर लो, फिल्डिंग अच्छी कर लो, प्रैक्टिस करो। क्यों बार-बार आपलोग हमें इस तरह से निराश करते हो। हमारा दिल है आपलोगों के साथ, ऐसा मत किया करो।” लड़की का उदास चेहरा देख लोगों का दिल पिघला वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम काशफ अली है। जो पाकिस्तान की रहने वाली है और वह एक कंटेंट क्रिएटर है। वीडियो में लड़की की निराशा साफतौर पर देखी जा सकती है। फिलहाल लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों को भी इस खूबसूरत लड़की पर दया आ गई। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा इतने सुंदर चेहरे पर उदासी क्या अच्छी लगती है। विराट कोहली को ऐसा नहीं करना चाहिए था। रुला दिया बेचारी (IND VS PAK Match Girl Video)को। लड़की के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 12 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। 

CM of Delhi: Whose picture is in the room, Ambedkar-Bhagat or Modi-Murmu-Gandhi...? CM and former CM face to face... Listen to the video here
Uncategorised

CM of Delhi : कमरे किसकी तस्वीर अंबेडकर-भगत या मोदी-मुर्मू-गांधी…? CM और पूर्व CM आमने-सामने…फोटो जारी कर रखी अपनी बात…यहां सुनिए VIDEO

नई दिल्ली, 24 फरवरी। CM of Delhi : आम आदमी पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं और उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगा दीं। इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि AAP इस तरह के आरोप लगाकर अपने ‘भ्रष्टाचार और कुकर्मों’ को छिपाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले आज, आतिशी ने अपने X हैंडल से दो तस्वीरें शेयर कीं, एक तस्वीर उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान की थी, जिसमें सीएम चेयर के ठीक ऊपर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो दिख रही है। वहीं दूसरी तस्वीर बीजेपी सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय की थी, जिसमें उनकी चेयर के ऊपर महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी थीं।’ AAP के दावे पर CM रेखा गुप्ता का पलटवार आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर है। आज उसकी दलित विरोधी मानसिकता का सबूत पेश किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाई थीं। जब से भाजपा सत्ता में आई है, उसने इन दोनों तस्वीरों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटा दिया है। इससे पता चलता है कि भाजपा दलित विरोधी और सिख विरोधी पार्टी है।’ हालांकि, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आतिशी और केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि AAP नेताओं के ऐसे दावे उनके भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की एक रणनीति है। सीएम रेखा ने कहा, ‘क्या सरकार के प्रमुखों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या देश के राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? भगत सिंह और बाबा साहेब देश की सम्मानित हस्तियां और हमारे मार्गदर्शक हैं। इसलिए, यह कमरा दिल्ली के मुख्यमंत्री का है और सरकार के मुखिया के रूप में हमने उन्हें जगह दी है। उन्हें जवाब देना मेरा काम नहीं है। मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।’  दिल्ली भाजपा ने X पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं सभी मंत्रियों के कक्ष में श्रद्धेय महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी, भगत सिंह जी, महामहिम राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी के चित्र सुशोभित हैं।’ सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक की और दिखाया कि बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें वहां लगी हैं, बस उनकी जगह बदली गई है। BJP ने फोटो जारी कर रखी अपनी बात डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाए जाने के AAP के दावे पर पलटवार करते हुए, भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर डरी हुई है, क्योंकि कैग रिपोर्ट विधानसभा सत्र में पेश की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘ये लोग सिर्फ कैग रिपोर्ट से डरे हुए हैं। इसलिए उसके नेता अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन वे इससे (सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा) बच नहीं सकते।’ लवली ने पूछा, ‘आज, वे भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर के बारे में बात कर रहे हैं। जब वे सत्ता में आए तो उन्होंने किसकी तस्वीर हटाई थी? भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर भी महात्मा गांधी के समान पूजनीय हैं फिर उन्होंने महात्मा गांधी की तस्वीर क्यों हटाई?’

Uncategorised

Constable Husband Murdered Constable Wife : महाकुंभ में स्नान के 2 दिन बाद ही कांस्टेबल पति ने कर दी कांस्टेबल पत्नी की हत्या…वजह जानकर आप रह जायेंगे हैरान…

पटना, 24 फ़रवरी| Constable Husband Murdered Constable Wife : बिहार के पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल पति ने अपनी कांस्टेबल पत्नी की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात ये है कि ये पति-पत्नी 2 दिन पहले ही महाकुंभ से स्नान करके पटना स्थित घर लौटे थे। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला? पटना में 22 फरवरी 2025 (शनिवार) को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक पुलिस कांस्टेबल पर अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि महाकुंभ से लौटने के बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया। कांस्टेबल पति पर लगे इस आरोप से पुलिस महकमे में भी सनसनी मची हुई है। पटना की पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल पति ने इस घटना को पटना के पीरबहोर थाने के पुलिस क्वार्टर में अंजाम दिया है। हैरानी की बात ये (Constable Husband Murdered Constable Wife) है कि ये हत्या महाकुंभ से लौटने के दो दिन बाद हुई। पटना पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पटना पुलिस ने क्या कहा? पटना के टाउन ASP ने बताया कि पत्नी दो दिन पहले कुंभ स्नान करके लौटी थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या का तरीका अभी स्पष्ट नहीं है। पति कांस्टेबल 2010 बैच का सिपाही है और वर्तमान में पुलिस लाइन में ही तैनात है। वो अपनी पत्नी के साथ रहता था। महिला पीटीसी कांस्टेबल के परिजनों द्वारा महिला के पति कांस्टेबल के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया (Constable Husband Murdered Constable Wife)है। आरोपी कांस्टेबल पहले पटना के ग्रामीण एसपी का बॉडीगार्ड भी रह चुका है। वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ पुलिस क्वार्टर में रहता था। बेटी को नानी घर भेजा था पटना के सिपाही का कमरा खोलते ही पुलिस भी कांप गई। अंदर के मंजर ने सबको दहला दिया। हत्या से ठीक दो दिन पहले पति-पत्नी महाकुंभ नहाकर लौटे थे। उसके बाद पति ने अपनी बेटी को उसकी नानी के घर भेज दिया और शनिवार को इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया। हत्या की सूचना मिलते ही टाउन ASP दीक्षा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच (Constable Husband Murdered Constable Wife)गए। महिला का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है।

Uncategorised

Rickshaw Driver Beats Minister Grandson Video : रिक्शा ड्राइवर ने मंत्री के पोते को पीटा…पोते के दोस्तों ने भी की मारपीट…अब तक कोई FIR नहीं…देखें Video…

अरवल्ली, 24 फ़रवरी| Rickshaw Driver Beats Minister Grandson Video : गुजरात के अरवल्ली जिले में मंत्री के पोते के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अहम बात यह है कि मंत्री के पोते और बेटों ने पुलिस में शिकायत करने की बजाय रिक्शा ड्राइवर को ढूंढ़ा और उसकी जमकर पिटाई की। दोनों घटनाओं का वीडियो सामने आया है, लेकिन पुलिस की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई पक्ष शिकायत करने आया तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पहले रिक्शा ड्राइवर ने मंत्री के पोते के साथ मारपीट की थी। यह घटना चौराहे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद मंत्री के पोते ने रिक्शा ड्राइवर को खोजा और उसकी जमकर पिटाई की। पोते के दोस्तों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। हालांकि, इस मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और ऐसा लग रहा है कि गुजरात में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। क्या है मामला? घटना अरवल्ली जिले के मोडासा की है। यहां असामाजिक तत्व ने गुजरात सरकार के राज्य मंत्री भीखूसिंह परमार के पोते की पिटाई की। इसके बाद मंत्री के बेटों ने भी जवाबी कार्रवाई की। घटना बीते 17 फरवरी की सुबह करीब 10:30 बजे की है। मंत्री भीखूसिंह परमार के बेटे एक्टिवा से गुजर रहे (Rickshaw Driver Beats Minister Grandson Video)थे, तभी गलत साइड से आ रहे रिक्शा चालक ने साइड को लेकर मंत्री के पोते से बहस की और मारपीट भी की। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मंत्री के पोते की पिटाई के बाद मंत्री के बेटे किरण सिंह, रंजीत सिंह और अरवल्ली जिला युवा मोर्चा भाजपा के अध्यक्ष अमीश पटेल ने अन्य साथियों मिलकर बेटे को पीटने वाले रिक्शा ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठी और बैट से पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। चैन की नींद सो रही पुलिस इस घटना पर अरवल्ली पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। अरवल्ली जिले में सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग एस पी दफ्तर से होती (Rickshaw Driver Beats Minister Grandson Video)है फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अभी तक इस घटना को लेकर एफआईआर तक नहीं की गई है। अरवल्ली एस पी ने बताया कि कोई एफआईआर दाखिल करने को आएगा तो वह मामला दर्ज कर सकते हैं। फिलहाल इस घटना की निंदा पूरे गुजरात में हो रही है। मंत्री भिखूसिंह परमार के दोनों बेटे की गुंडा गर्दी से राज्य की भाजपा सरकार बदनाम हो रही है।

Uncategorised

Groom-Bride Viral Video : ये रीति रिवाज मना रहे हैं या जंग लड़ रहे हैं…? दूल्हा-दुल्हन का Video देख आप हो जाएंगे हैरान…देखें Video…

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी| Groom-Bride Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए और किस वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन न जाने कितने ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और उन्हीं वीडियो में से जो सबसे यूनिक या फिर ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम तरह के वायरल वीडियो देखे ही होंगे। कभी जुगाड़ का तो कभी लड़ाई का तो कभी खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है। वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आपने कभी फिल्मों में देखा होगा कि शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन एक रस्म निभाते हैं जिसमें एक थाली में दूध और उसके अंदर अंगूठी डाली जाती है। जो पहले उस अंगूठी को निकाल लेता है, उसकी जीत होती है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा (Groom-Bride Viral Video)है उसमें यही खेल होते हुए नजर आ रहा है मगर वीडियो आपको हैरान कर देगा। दूल्हा-दुल्हन के आगे एक थाल में दूध के अंदर अंगूठी डालकर रख दिया है और दोनों उसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं। मगर यह रीति रिवाज कम और जंग ज्यादा लग रहा है जो दोनों के बीच में चल रही है। एक बार आप भी वीडियो को देखिए। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @AsurOfficial_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पूरा परिवार डरा हुआ है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे कौन करता है। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत ज्यादा डर का माहौल है। तीसरे यूजर ने लिखा- खतरनाक शो दिखा (Groom-Bride Viral Video)दिया। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- इनको देखकर कोई भी डर जाए।

IFS Transfer: Chhattisgarh government transferred 35 IFS officers, see order
Uncategorised

Suspended to Negligence : बड़ी खबर…! 13 शिक्षक-कर्मचारियों को सस्पेंड… यहां देखें कारण

सारंगढ़, 24 फरवरी। Suspended to Negligence : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही का आरोप में 13 शिक्षक-कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस सभी पर चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के कारण 13 कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये कार्रवाई की है। जिन शिक्षकों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उसमें फैज मोहम्मद क्षेत्र सहायक मार्कफेड, मनहरण लाल अमलीवार व्याख्याता वर्ग 1 बिलाईगढ़, अशोक कुमार साहू शिक्षक एलबी बिलाईगढ़, सुषमा पटेल शिक्षक एलबी सारंगढ़, शोभाचंद मालाकार शिक्षक बरमकेला, सारंगढ़ के शिक्षक एलबी सिदार सिंह सिदार, गुलाब सिंह सिदार और सहायक शिक्षक एलबी सारंगढ़ संतोष कुर्रे, सावित्री सिदार और नरेंद्र सिंह राज, रामशरण सिदार व्याख्याता, तरुण सिंह बहेलिया ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, रामकुमार कंवर, सहायक ग्रेड 2 आबकारी सस्पेंड हो गए हैं,,,,, सभी का मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण हेतु निर्वाचन ड्यूटी लगाई गई थी।