February 2025

Uncategorised

Leopard Attacked The Dog : घर में घुसकर कुत्ते पर तेंदुए ने कर दिया अटैक…आगे जो हुआ इस Video में देखें…

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी| Leopard Attacked The Dog : कई बार ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें जंगल में रहने वाले शिकारी जानवर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। ऐसे मामले में ज्यादातर तेंदुए ही ऐसा करते पाए जाते हैं। तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में घुसने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो जाता है। तेंदुए आमतौर पर रिहायशी इलाकों में घुसने के बाद सबसे ज्यादा अपना शिकार कुत्तों को बनाते हैं। आए दिन आपने देश के अलग-अलग हिस्सों से तेंदुए के हमले की घटनाएं सोशल मीडिया पर देखे होंगे। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा (Leopard Attacked The Dog)है। जिसमें रिहायशी इलाके में घुसे एक तेंदुए ने गार्डन में खेल रहे एक कुत्ते पर हमला कर दिया। जिसका वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कुत्ते पर तेंदुए ने किया हमला वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता घर के गार्डन वाले एरिया में खेल रहा है। मस्ती में खेल रहे कुत्ते को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि अगले ही पल उसके साथ जो होने वाला है, वह उसकी जान पर भी भारी पड़ने वाला है। अगले ही पल तेंदुआ दबे पांव कुत्ते के पास पहुंचता है और उस पर जानलेवा हमला बोल देता है। तेंदुआ एक झटके में उस कुत्ते की गर्दन दबोच लेता है और उसे मारने की कोशिश करने लगता (Leopard Attacked The Dog) है। लेकिन कुत्ता हिम्मत नहीं हारता और पूरे ताकत के साथ अपना बचाव करने की कोशिश करता है। आखिरकार कुत्ते के हाथ-पार मारने के बाद तेंदुआ उसे छोड़कर वहां से भाग जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो में हमले के दौरान तेंदुए की स्फूर्ति और कुत्ते की ताकत देख लोग हैरान रह गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @wildanimalearth98 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिहायशी इलाकों में घुसने वाले जंगली जानवरों के हमले पर अपनी चिंता व्यक्त की है। View this post on Instagram A post shared by wildanimalearth98 (@wildanimalearth98)

Uncategorised

Death Of Miss Asia World : ‘मैं मर रही हूं’…दूसरे बच्चे को जन्म देते ही हुई मिस एशिया वर्ल्ड की मौत…20 दिन पहले किया था ये पोस्ट…

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी| Death Of Miss Asia World : एंजी मोराद दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के चलते काफी पॉपुलर थीं। अब वो सुर्खियों में है, लेकिन इसकी वजह हैरान करने वाली है। मिडिल ईस्ट की सबसे पॉपुलर टेलीविजन सेलिब्रिटी रहीं सीरियाई मॉडल और अभिनेत्री का 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। वह अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थीं। मॉडल और अभिनेत्री ने समीर हकी से उनकी शादी हुई थी। अब एक्ट्रेस की मां और पति ने ऐलान किया है कि उनकी असामयिक मौत हो गई है। इस खबर ने एंजी के फैंस को निराश किया है और लोग इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। पति ने जाहिर किया दर्द एंजी मोराद के पति समर हकी ने भी अपनी पत्नी के दुखद निधन के बारे में बात की और स्वीकार किया कि वह इस समय पूरी तरह से टूट चुके हैं। मीडिया में एक आधिकारिक बयान में समर हकी ने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी, अपने प्रेमी, अपने प्रियतम और अपने जीवन साथी के लिए शोक मनाता हूं, जिनके जाने से मेरा दिल टूट गया और मुझे एक अंतहीन शून्य के साथ छोड़ (Death Of Miss Asia World)दिया।’ समर हकी के बयान से पहले एंजी मोराद की मां एनी ओरफला ने अपनी बेटी के निधन की खबर की पुष्टि की थी। मां ने बताई ये बात एंजी की मां ने भी जानकारी साझा करते हुए बताया कि बेटी के शरीर में सूजन आ रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लेबनान में कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी। हालांकि, टेस्ट में कोई वायरस नहीं पाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने कथित तौर पर उसे कुछ दवाएं लेने की सलाह दी। एंजी मोराद ने वे दवाएं नहीं लीं और कुछ ही दिनों में उसके शरीर में एक मामूली संक्रमण हो गया जो जल्द ही एक गंभीर संक्रमण में बदल गया। एंजी मोराद ने किया था ऐसा पोस्ट लोकप्रिय सीरियाई अभिनेत्री एंजी मोराद की अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद मृत्यु हुई है। दुर्भाग्य से डिलीवरी के दौरान ही नवजात की भी मौत हो गई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एंजी को निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी हालत (Death Of Miss Asia World)बिगड़ी। उनकी मौत के बाद एंजी मोराद का एक पुराना फेसबुक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि एंजी मोराद ने 26 जनवरी 2025 को अपने फेसबुक हैंडल पर एक छोटा सा वन-लाइनर लिखा था, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नोट में लिखा था, ‘मैं मर रही हूं, मुझे माफ कर दो।’ लोगों का अनुमान है कि अभिनेत्री को अपनी बिगड़ती सेहत के बारे में अच्छी तरह से पता था और उन्हें पता था कि उनका समय आ गया है।

Uncategorised

Firing In Wedding Video : शादी समारोह में चली गोली…सरपंच के पति की मौत…देखें Video…

जालंधर, 23 फ़रवरी| Firing In Wedding Video : पंजाब सरकार द्वारा शादी समारोह में हथियार ले जाने या हवाई फायरिंग करने पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके शादियों में गोलियां चलाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पंजाब को फिल्लौर हल्के के गोराया का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो गोराना थाने के गांव चक देसराज का कहा जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में लोग नाच रहे हैं और कैसे एक युवक हवाई फायरिंग कर रहा है। इस दौरान नौजवान एक के बाद एक तीन बार फायरिंग करता है। हवाई फायरिंग में गई जान इस दौरान डांस कर रहे एक दूसरे व्यक्ति को एक गोली लग जाती है। गोली लगने की वजह से युवक की मौत हो जाती है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय परमजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक सरपंच के पति बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस और मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Firing In Wedding Video)है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक फायरिंग करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही इस मामले की कोई गंभीरता से जांच की गई है। डांस के दौरान युवक ने चलाई गोलियां हमारे पास जो वीडियो है उसमें देखा जा सकता है कि शादी समारोह में कुछ लोग डांस कर रहे होते हैं। पीछे बैक ग्राउंड में गोलियां चला दें पंजाबी गाना बज रहा होता है। इसी बीच एक शख्स अपनी रिवॉल्वर से एक के बाद एक तीन गोलियां फायर करता है। पहली गोली की फायरिंग की साथ ही पास में ही डांस कर रहा शख्स गिर जाता है। इसके बावजूद एक के बाद एक दो गोलियां और चलाई जाती हैं। इसके बाद जब लोग उस शख्स को उठाने जाते (Firing In Wedding Video)हैं तो वह उठने का प्रयास करता है लेकिन उठ नहीं पाता और उसकी मौत हो जाती है।

Uncategorised

Scary Scene With Man In River : नदी में नहा रहे शख्स के पैरों के पास हुई हलचल…हाथ लगाकर देखा तो दिखा भयानक दृश्य…देखें Video…

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी| Scary Scene With Man In River : सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देख लोगों के होश ही उड़ जाते हैं। ऐसे वीडियो काफी डरावने होते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। वायरल वीडियो एक शख्स के साथ हुई खौफनाक घटना को दर्शाता है। नदी में नहा रहे शख्स के साथ हुआ खौफनाक खेल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नदी में स्नान करने उतरा है। शख्स आराम से नदी में नहा रहा होता है। उधर, नाव पर सवार उसके दोस्त उसका वीडियो बन रहे थे। इसी दौरान नदी के अंदर शख्स के पैरों तले कुछ हलचल सी होती (Scary Scene With Man In River)है। जिसके बाद शख्स जब नदी में अपना हाथ लगाकर अंदर मौजूद उस चीज को जब पकड़कर निकालता है तो आगे जो कुछ भी उसे दिखता है वह देख उसके प्राण ही सूख जाते हैं। नदी में हाथ लगाया तो बाहर निकल आया मगरमच्छ दरअसल, नदी के अंदर शख्स के पैरों के पास एक मगरमच्छ तैरते हुए वहां से गुजर रहा था। तभी शख्स ने उसे पकड़ लिया और उसे जब बाहर निकालकर देखा तो वह डर गया। उसने तुरंत उस मगरमच्छ को नदी के अंदर फेंक दिया और जल्दी से तैरते हुए अपने दोस्तों के पास नाव पर पहुंच गया। यह वीडियो देख लोग भी हैरान रह गए कि आखिर उस शख्स की जान बच कैसे गई। क्या मगरमच्छ उस पर हमला करने के मूड में नहीं था। ‘लगता है यमराज आज कल छुट्टी पर चल रहे है’ इतना खतरा होने के बावजूद भी शख्स के बच निकलने के बाद लोग वीडियो पर कमेंट करने लगे और कहने लगे कि क्या यमराज जी छुट्टी पर चल रहे (Scary Scene With Man In River)हैं। वीडियो पर ऐसे ही एक और यूजर ने कमेंट किया और लिखा- ये खुद ही यमराज लग रहे हैं मुझे तो, अपनी किताब ढूंढ़ने आए हुए होंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- आज के बाद से ये बंदा किसी भी नदी में नहीं उतरेगा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_adultgram_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। View this post on Instagram A post shared by ADULTGRAM | (@_adultgram_)

Uncategorised

Jhonpdi Of Girl : लड़की ने झोपड़े में बुलाया…अंदर ले जाकर जो नजारा दिखाया वह देख फटी रह गई लोगों की आंखें…देखें Video…

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी| Jhonpdi Of Girl : सोशल मीडिया आप जब भी स्क्रॉल करते होंगे तो आपको तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते होंगे। कुछ तो ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिन्हें देखते ही हमारी नजरें ठहर जाती हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिन्हें देखने के बाद लोगों की नजरें बस उस वीडियो पर टिकी रह गईं। यह वीडियो लोगों की कल्पना से बिल्कुल ही अलग है। पन्नी तनी झोपड़ी के अंदर का नजारा देख लोग रह गए दंग वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की टूटी-फूटी सी झोपड़ी के सामने खड़ी है। वह कैमरे की तरफ इशारे कर लोगों को उस झोपड़े के अंदर बुला रही है। लड़की के पीछे एक कुर्सी पर बुजुर्ग महिला बैठी हुई दिख रही है, जिसे वह लड़की अपनी मां बता रही है। इसके बाद लड़की उस टूटी-फूटी झोपड़ी के अंदर जाने लगती है। पीछे-पीछे कैमरामैन भी जाता है। झोपड़े में घुसते ही वह एक कमरे में जाती है। जिसमें एक अच्छा सा बिस्तर लगा हुआ होता है। अंदर एक कूलर भी रखा हुआ है। झोपड़ी में बिजली की भी अच्छी व्यवस्था (Jhonpdi Of Girl)है। उस कमरे के पीछे एक और मासट्र बेडरूम बना हुआ है। जिसमें एक बेहतरीन डबल बेड पड़ा हुआ है। उसी कमरे के बगल में एक किचन भी है। जहां बर्तन और गैस-चूल्हे को व्यवस्थित ढंग से रखा गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ponu1432023 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 50 लाख लोगों ने देखा और 4 लाख लोगों ने इसे लाइक किया (Jhonpdi Of Girl)है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- घर सिर्फ ईंट और सिमेंट से ही नहीं बनता। ये बनता है लोगों से और उनके प्यार से। दूसरे ने लिखा- बाहर से ही झोपड़ी है, अंदर से तो बिल्कुल झकास लग रहा। View this post on Instagram A post shared by poonam bhaati (@ponu1432023)

Uncategorised

IND vs PAK Blockbuster Match : सब खत्म हो गया…! भारत से हारे पाकिस्तानी कप्तान रिजवान का छलका दर्द…विराट कोहली को लेकर कही ये बात…यहां देखें Video

दुबई, 24 फरवरी। IND vs PAK Blockbuster Match : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने विराट कोहली के दमदार नाबाद शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर आ चुकी है। वहीं पाकिस्तानी टीम का बोरिया बिस्तर बंधने के करीब है। रिजवान का छलका दर्द मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी निराश दिखे। रिजवान ने कहा कि उनकी टीम के लिए अब कुछ बचा नहीं है और उनकी टीम का अभियान एक तरह से खत्म हो गया है। रिजवान ने शतकवीर विराट कोहली की जमकर तारीफ की। रिजवान ने कहा कि कोहली की फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है। मोहम्मद रिजवान रिजवान ने मैच के बाद कहा, ‘हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया। हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. एक मैच बाकी है। एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है। हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिए थी।’ उन्होंने भारत खासकर 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया। विराट कोहली के बन गए फैन मोहम्मद रिजवान कहते हैं, ‘वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं हैरान हूं। पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है, लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए। उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है। हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके। हम इस नतीजे से निराश है। हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके।’ रिजवान ने आगे कहा, ‘हमने टॉस जीता, लेकिन टॉस का फायदा नहीं मिला। हमें लगा कि इस पिच पर 280 का स्कोर अच्छा रहेगा। बीच के ओवरों में उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमारे विकेट चटकाए। मैंने और सऊद शकील ने टाइम लिया क्योंकि हम इसे डीप तक ले जाना चाहते थे। खराब शॉट सेलेक्शन ने हमें दबाव में डाल दिया और इसलिए हम 240 पर सिमट गए।’ रिजवान ने बताया, ‘ जब ​​भी आप हारते हैं, इसका मतलब है कि आपने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम उन पर प्रेशर बनाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। अबरार ने हमें एक विकेट दिया, लेकिन दूसरे छोर पर उन्होंने बाकी गेंदबाजों को बहुत अच्छा खेला। विराट कोहली और शुभमन गिल ने खेल को हमसे बहुत दूर कर दिया। हमें अपनी फील्डिंग में भी सुधार (IND vs PAK Blockbuster Match) करने की जरूरत है।’

Uncategorised

CG Assembly Session : राज्यपाल का अभिभाषण…! यहां देखें छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र Live

रायपुर, 24 फरवरी। CG Assembly Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरू हो चुकी हैं। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अभिभाषण के बाद सभी सदस्य निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर का निरीक्षण करने जाएंगे।

Uncategorised

Mahakumbh Viral Video : पवित्र बीवी के लिए बंदे ने महाकुंभ में लगाई डुबकी…Video हो गया वायरल…

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी| Mahakumbh Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अतरंगी है। यहां तमाम तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे। आप चाहे इंस्टाग्राम पर चले जाइए, फेसबुक पर या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर चले जाइए, हर जगह आपको वायरल होते हुए कुछ पोस्ट बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाएंगे। लोग तमाम तरह के वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं जो कभी वायरल हो जाते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है, कभी रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता (Mahakumbh Viral Video)है। इसके अलावा रील के लिए मजेदार कंटेंट वालों का भी वीडियो वायरल होता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो महाकुंभ का है जहां कई सारे लोग स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। एक शख्स जो वीडियो बनवा रहा है, वो भी डुबकी लगाता है। वो पहली डुबकी अपने मां-बाप के नाम लगाता है। वो दूसरी डुबकी अपनी होने वाली बीवी के नाम की लगाता है। अब वो तीसरी डुबकी इसलिए लगाता है ताकि उसे बीवी सच्ची-सावित्री मिले और पवित्र मिले। इसके बाद वो भगवान से प्रार्थना करता (Mahakumbh Viral Video)है कि वो उसकी तीसरी वाली मांग पर ज्यादा ध्यान दें। वीडियो को रील के लिए बनाया गया है जो वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने मजाकिया अंदाज में बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है जिसे काफी लोगों ने देख लिया है। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।

Uncategorised

Groom Dance Viral Video : ऑर्केस्ट्रा डांसर को देख खुद को कंट्रोल नहीं कर पाया दूल्हा…लाज-शर्म छोड़ साथ में खूब लगाया ठुमका…

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी| Groom Dance Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ हंसाने वाले तो कुछ इमोशनल कर देने वाले तो कुछ धमाल मचाने वाले। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख आपका मन भी दिल भी उछलने पर मजबूर हो जाएगा। दरअसल, वीडियो में एक दूल्हे को अपनी ही शादी में डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए देखा गया। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर कहने लगे कि दूल्हे ने अपनी शादी वाले दिन ही बैचलर्स पार्टी मना लिया। दूल्हे ने डांसर के साथ ठुमके लगाकर बांध दिया समां वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात के पहुंचने के बाद दूल्हे और बारातियों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। ऐसे में बारातियों के लिए खासतौर पर नाच-गाने की व्यवस्था की गई (Groom Dance Viral Video)है। ऐसे में बारातियों का मन लगाने और नाचने के लिए डांसर को बुलाया गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांसर के साथ दूल्हा भी दिल खोल कर नाच रहा है। जहां दूल्हे अपने ससुराल में शरमाते हैं। वहीं, इस दूल्हे ने तो अपनी शादी पर डांसर के साथ ही रंग जमा लिया। वीडियो में दूल्हे और डांसर को भोजपुरी गाने पर एक साथ जोरदार ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो पर तमाम लोगों ने किया कमेंट इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया (Groom Dance Viral Video)है। वहीं, इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है भाई शायद भूल गया है कि ये उसकी ही शादी है। दूसरे ने लिखा- शादी में बारात जाने वाले बाराती संकट में है और इधर, दूल्हा अपनी मस्ती में जीवन का आनंद ले रहा है। तीसरे ने लिखा- ऐसे लोगों की ही शादी उसी दिन टूट जाती है।  View this post on Instagram A post shared by Patna Memes (@patnamemes__)

Chhattisgarh

Budget Session Of Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से…3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे बजट पेश…

रायपुर, 23 फ़रवरी| Budget Session Of Chhattisgarh Assembly : कल से छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर विधानसभा सत्र की जानकारी दी। अध्यक्ष की तरफ से बताया गया है कि कल राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत होगी। 3 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ का बजट पेश होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। विधानसभा के बजट सत्र के लिए 2367 प्रश्न की सूचना मिली है, जिसमें से 2067 तारांकित प्रश्न हैं। कल राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नए विधानसभा सभा के निरीक्षण के लिए सभी सदस्य (Budget Session Of Chhattisgarh Assembly)जायेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत अन्य सदस्य भी नये विधानसभा को देखने जायेंगे। इस बार के बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल से हमारी सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरू होने वाला (Budget Session Of Chhattisgarh Assembly)है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार आने के बाद कैसे काम हुआ है।