4 May 2025

Uncategorised

Tuition Teacher Pragnent With Minor Student : 13 साल के बच्चे को लेकर भागी 23 साल की ट्यूशन टीचर…बन गई उसके बच्चे की मां…पुलिस ने कही ये बात…सुने Video में…

सूरत, 4 मई। Tuition Teacher Pragnent With Minor Student : सूरत में बीते दिनों एक अजीब मामला देखने सामने आया था। इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। दरअसल सूरत शहर में एक 23 वर्षीय ट्यूशन टीचर और उसके 13 साल के नाबालिग छात्र के बीच कथित तौर पर अवैध संबंधों का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी। इस मामले में सूरत के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने कहा, शुरू में हमने अपहरण का मामला दर्ज किया था। जब हमें पीड़ित मिला तो पता चला कि उसे ले जाने वाली उसकी शिक्षिका ही थी। पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 25 अप्रैल को हुई। हमने इस मामले में POSCO की धाराएं जोड़कर कोर्ट में पेश कर दिया (Tuition Teacher Pragnent With Minor Student)है। मेडिकल जांच के बाद हमने पाया कि आरोपी ने पीड़ित का यौन उत्पीड़न किया था। आरोपी शिक्षिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा  बता दें कि गिरफ्तारी के बाद महिला शिक्षिका ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया था। उसने बताया कि वह उस छात्र से कथित तौर पर गर्भवती है और उसके 5 महीने का प्रेग्नेंसी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, यह घटना सूरत के एक कोचिंग सेंटर से जुड़ी हुई है। यहां शिक्षिका कक्षा 5 के छात्र को पढ़ाती थी। शिक्षिका का दावा है कि दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं और फिर अंत में दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया। बता दें फिलहाल आरोपी शिक्षिका द्वारा ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके बाद 24 अप्रैल को दनों घर से भाग (Tuition Teacher Pragnent With Minor Student)गए, जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने पुलिस में इस घटना की शिकायत की, जिसके 4 दिन बाद आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल जांच और शिक्षिका का बयान आरोपी शिक्षिका ने पुलिस पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह 5 महीने से गर्भवती है और यह बच्चा उसी 13 साल के छात्र का है। उसने यह भी बताया कि वह छात्र के साथ भागकर किसी दूसरे शहर में बस जाना चाहती थी। हालांकि अलग-अलग न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने शिक्षिका के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्र की मेडिकल जांच भी कराई जिसमें ये पता चला कि वह शारीरिक रूप से पिता बनने में सक्षम (Tuition Teacher Pragnent With Minor Student)है। हालांकि, पुख्ता सबूत के लिए अब भी डीएनए टेस्ट कराया जाना बाकी है।

Uncategorised

Unique View Video : अनोखा दृश्य…! टंकी का नल खोलकर पानी पीते नजर आए नंदी महाराज…देखें Video…

नई दिल्ली, 4 मई। Unique View Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होते ही रहता है, जिसे देख हैरानी से लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। ये वीडियो बड़ी तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बैल पानी की टंकी का नल खोलकर बड़े आराम से पानी पी रहा है। पीता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में बैल की समझदारी देख लोग हैरान रह गए| नल खोलकर पानी पीते दिखा बैल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बैल धूप में टहलते-टहलते एक पानी की टंकी के पास पहुंचता है और वह वहां खड़े होकर नल खोलता (Unique View Video)है और उसमें मुंह लगाकर अपनी प्यास बुझाने लगता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैल अपनी जीभ और मुंह का इस्तेमाल करके नल को कुछ इस तरह घुमाता है कि पानी की धार नल से निकलने लगती है। इसके बाद वह बड़े मजे से अपनी प्यास बुझाता है। वीडियो देख ऐसा लग रहा जैसे मानो उस बैल को इस काम की पूरी ट्रेनिंग मिली हो और सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि बैल का यह कारनामा देखने में इतना सहज और स्वाभाविक लग रहा है, जैसे यह उसका रोज का काम है। वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स       वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे (Unique View Video)हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बैल तो बड़ा स्मार्ट निकला। दूसरे ने लिखा- वो बैल है, बैलबुद्धि नहीं। तीसरे ने लिखा- इस बैल को तो जल विभाग में नौकरी दे देनी चाहिए। चौथे ने लिखा- इंसान तो नल बंद करना भूल जाता है, लेकिन यह बैल नल बंद करना नहीं भूला, इसने तो पूरी टेक्निक सीख रखी है।

Uncategorised

Ajab-Gajab : मौत मिलने के बाद भी 49 साल तक जिंदा रहा ये शख्स…अब खाक होगी जिंदगी…जानें इसके पीछे का राज…

जैक्सन, 4 मई। Ajab-Gajab : अमेरिका में मौत की सजा पाने के बाद भी एक शख्स 49 साल तक की जिंदगी जीने में सफल रहा। मगर अब उसका वास्तविक रूप से दुनिया से विदा लेने का वक्त आ गया है। अभी तक मौत को चकमा देता आ रहा यह शख्स अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। अब 2 महीने बाद फांसी पर लटका दिया जाएगा। यह घटना अमेरिका के मिसिसिपी से जुड़ी है, जहां इस शख्स को 1976 में मौत की सजा सुनाई गई थी। मगर तब से कई तरह के कानूनी दांव-पेंच वाली याचिकाओं से यह शख्स मौत को चकमा देता आ रहा था। मगर अब उसकी जिंदगी का आखिरी वक्त आ चुका है| अब तक मौत से बचते आ रहे इस शख्स को 25 जून को मृत्युदंड दिया जाएगा। प्रांत के सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को यह फैसला सुनाया। रिचर्ड गेराल्ड जॉर्डन (78) को 1976 में एक महिला का अपहरण करने और उसकी हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई (Ajab-Gajab)थी। उसने सजा के खिलाफ कई बार अपील दायर की, लेकिन हर बार उसकी अपील को खारिज कर दिया गया। हाल में अक्टूबर में उसकी अपील को खारिज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में यह नहीं बताया कि जॉर्डन को मृत्युदंड किस तरह दिया जाएगा। अमेरिका में कैसे दी जाती है मौत मिसिसिपी के कानून के अनुसार घातक टीके, नाइट्रोजन गैस, बिजली के झटके या स्क्वाड से गोलीबारी कराकर मौत की सजा दी जा सकती है। मिसिसिपी सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, जॉर्डन ने जनवरी 1976 में एडविना मार्टर का अपहरण कर हैरिसन काउंटी के एक जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी। फिर जॉर्डन ने महिला के पति चार्ल्स मार्टर को फोन कर झूठ बोला कि मार्टर सुरक्षित है और 25,000 अमरीकी डॉलर की फिरौती मांगी। आदेश में कहा गया, ‘‘पूरे विचार-विमर्श के बाद अदालत ने पाया कि जॉर्डन ने अपने बचाव के लिए सभी राज्य और संघीय उपायों को इस्तेमाल कर (Ajab-Gajab)लिया। सभी उपायों के विफल होने के बाद अब उसे मृत्युदंड दिया जाएगा।’’ मिसिसिपी में आखिरी बार मौत की सजा दिसंबर 2022 में दी गई थी।

Uncategorised

Buddhe Ki Dadagiri Video : हाथ में कट्टा लिए बुड्ढा चढ़ गया स्टेज पर…फिर लड़कियों संग जमकर लगाए ठुमके…उसके बाद का मंजर आप खुद देखें Video में…

नई दिल्ली, 4 मई। Buddhe Ki Dadagiri Video : जीवन में आपका उम्र कभी भी आपके जुनून और मस्ती के आड़े नहीं आनी चाहिए। चाहे आप 20 साल के हों या 70 के, अगर दिल जवान है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। अब आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दादा जी को ही देख लीजिए। जिन्होंने अपने डांस और स्वैग से यह साबित कर दिया कि जिंदगी को एंजॉय करने की कोई उम्र नहीं होती। यह वीडियो उन लोगों के लिए भी प्रेरणा है, जो उम्र के बहाने अपनी इच्छाओं को दबा देते हैं। दादा जी ने हाथ में कट्टा लिए लड़कियों के साथ किया डांस वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादा जी, जो अपने हाथ में एक कट्टा लिए हुए हैं और उसे बड़े ही स्वैग के साथ लहरा रहे हैं। दादा जी स्टेज पर चढ़ने के बाद बिना किसी झिझक के लड़कियों के साथ डांस करना शुरू कर देते (Buddhe Ki Dadagiri Video)हैं। कट्टे को हवा में लहराते हुए वह लड़कियों के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रहे हैं। पीछे DJ पर बज रहे भोजपुरी गाने की धुन साफ तौर पर सुनी जा सकती है। जिसमें ‘उड़नबाज रजऊ’ गाना बज रहा है। दादा जी का यह देसी स्वैग और बिंदास अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। दादा जी का यह वीडियो हमें जिंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा भी देता है। हाथ में कट्टा और स्टेज पर ठुमके लगाते दादा जी ने साबित कर दिया कि जोश और जुनून की कोई उम्र नहीं होती। लोगों ने दादा जी के एनर्जी की खूब तारीफ की वीडियो में लोग दादा जी का यह जोश देखकर उनकी एनर्जी की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उनकी तुलना किसी फिल्मी हीरो से की है तो कई लोगों ने उन्हें अपने जमाने का सुपरस्टार बताया है। वीडियो में दादा जी के स्वैग से भरे डांस को देख लोग तालियां बजाने को मजबूर हो (Buddhe Ki Dadagiri Video)गए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दादा जी तो हर एक चीज में माहिर हैं। चाहे वह कट्टा हो या फिर ठुमका। दूसरे ने लिखा- दादा जी अपने जमाने के अपराधी रह चुके हैं। तीसरे ने लिखा- उम्र सिर्फ नंबर है, दादा जी अभी भी फुल ऑन हैं। चौथे ने लिखा- वीडियो बताता है कि दादा जी ने अपनी पूरी उम्र मस्ती में गुजारी है। ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया और इस उम्र में दादा जी की मस्ती भरे जीवन पर कुछ ना कुछ लिखा। View this post on Instagram A post shared by Indrajeet Singh Raghuvanshi (@rana_sarkar_6869)

Uncategorised

Whims Of Fire Brigade : फायर ब्रिगेड वालों को काम करते देखना था इसलिए लड़के ने खुद के घर में लगा ली आग…ऐसी सनक शायद ही देखी होगी आपने…

नई दिल्ली, 4 मई। Whims Of Fire Brigade : सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसी कहानियां भी सामने आती हैं, जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ सोच में भी डाल देती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला ब्रिटेन के नॉर्थंबरलैंड से सामने आया है। जहां एक 26 साल के युवक जुसका नाम जेम्स ब्राउन है, उसने अपने ही घर में जानबूझ कर आग लगा दी। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे फायर ब्रिगेड वालों को काम करते देखना पसंद था। सोशल मीडिया पर इस युवक की कहानी खूब शेयर की जा रही है। इस स्टोरी को सुनने के बाद लोग इस सोच में डूब गए कि लोगों का जुनून कब पागलपन में बदल जाए इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है| फायर ब्रिगेड को काम करते देखने का जुनून     ऑडिटी सेंट्रल और क्रॉनिकल लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स ब्राउन, नॉर्थंबरलैंड के एशिंग्टन इलाके में रहता है। उसके दिमाग में फायर फाइटर्स और फायर ब्रिगेड को काम करते देखने का एक अलग ही जुनून सवार (Whims Of Fire Brigade)था। जेम्स का यह सपना था कि वह एक फायर फाइटर बनें, लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका। इसलिए अपने इस जुनून को पूरा करने के लिए उसने फायर ब्रिगेड को बार-बार कॉल करना शुरू किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि फायर ब्रिगेड को कॉल करने का पागलपन उस पर इस कदर सवार था कि उसने एक साल में फायर ब्रिगेड को 80 बार कॉल किया था। लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। एक ही रात में दो बार बुलाई फायर ब्रिगेड की टीम  9 सितंबर 2023 की रात को जेम्स ने अपने घर में आग लगा लिया और फायर ब्रिगेड को कॉल कर बताया कि उसके घर के बिजली मीटर से चिंगारियां निकल रही हैं। घर में रखे कपड़ों और बिस्तर में आग लग (Whims Of Fire Brigade)गई। यह सुन फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत आग बुझाने के लिए जेम्स के घर पहुंच गई। टीम ने जल्दी से घर के बिजली की सप्लाई काट दी, जिससे आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन महज 90 मिनट बाद ही, जेम्स ने दोबारा फायर ब्रिगेड की टीम को कॉल किया और बताया कि आग फिर से भड़क गई है। फायर ब्रिगेड ने दोबारा पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन इस बार जांच में पता चला कि दोनों आग जेम्स ने जानबूझकर लगाई थी। कोर्ट की सुनवाई और सजा न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में जेम्स ने दो मामलों में आगजनी की बात कबूल की, जिसमें उन्होंने जीवन को खतरे में डालने की लापरवाही बरती। जज रॉबर्ट एडम्स ने जेम्स को फटकार लगाते हुए कहा, “आपका फायर ब्रिगेड के प्रति जुनून साफ तौर पर एक सनक है। आपका मुख्य उद्देश्य आग लगाना नहीं, बल्कि फायर ब्रिगेड को बुलाना था। लेकिन टेरेस हाउस में आग लगाकर आपने दूसरों की जान को जोखिम में डाला।” जेम्स को आठ महीने की निलंबित जेल की सजा और 150 घंटे की सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई गई। जज ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें फायर ब्रिगेड के संसाधनों को बर्बाद करती हैं, जो वास्तविक आपात स्थितियों में जरूरी हो सकते (Whims Of Fire Brigade)हैं। जेम्स के वकील, पेनी हॉल, ने कोर्ट को बताया कि जेम्स अपनी हरकतों के लिए बेहद पछतावे में हैं और उन्होंने घटना के बाद से फायर ब्रिगेड को कोई कॉल नहीं किया। वह अपनी इस सनक से उबरने के लिए मदद भी ले रहे हैं।

Uncategorised

CRPF Jawan Secretly Married Pakistani Woman : CRPF जवान ने चोरी-छिपे रचाई पाकिस्तानी महिला से शादी…वीजा खत्म होने पर भी साथ रखा…अब गई नौकरी…

नई दिल्ली, 4 मई। CRPF Jawan Secretly Married Pakistani Woman : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 41वीं बटालियन के जवान के मुनीर अहमद को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया है। कॉन्सटेबल के पद तैनात मुनीर अहमद ने एक पाकिस्तानी महिला के साथ शादी की थी और अपनी शादी की बात सभी से छिपाई थी। मुनीर की पत्नी पाकिस्तानी नागरिक है। यह जानते हुए भी उन्होंने वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी उसे अपने साथ रखा। उन्होंने जानबूझकर पाकिस्तानी नागरिक को अपने यहां शरण दी। इसका खुलासा होने के बाद मुनीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुनीर का यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया। यह जवान आखिरी बार देश के प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात (CRPF Jawan Secretly Married Pakistani Woman)था। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उसे उन नियमों के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया है, जिसके तहत जांच की आवश्यकता नहीं होती। सीआरपीएफ के प्रवक्ता का बयान सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम दिनाकरन ने कहा, “उनके कार्यों को सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया।” पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए कूटनीतिक उपायों के तहत भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहने के बाद अहमद की मेनल खान के साथ शादी का पता चला, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। दोनों ने पिछले साल 24 मई को एक वीडियो कॉल के जरिए शादी की थी। सीआरपीएफ की जांच में पाया गया कि जवान ने संबंधित अधिकारियों को अपनी शादी और उसके भारत में रहने की “सूचना नहीं दी थी”। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया (CRPF Jawan Secretly Married Pakistani Woman)है। इसी आदेश के बाद सामने आया कि मुनीर की पत्नी मीनल पाकिस्तानी नागरिक हैं। भारत सरकार ने 23 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए कहा था कि सभी पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ दें। इसके बाद अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक भारत से जा चुके हैं|

Uncategorised

Bread Got Torn Then Glue Was Used To Stick It : इतनी नादानी भी ठीक नहीं…! रोटी फटी तो चिपकाने के लिए लगाया गोंद…Video देख लोगों ने पीट लिया अपना सिर…

नई दिल्ली, 4 मई। Bread Got Torn Then Glue Was Used To Stick It : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए। कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोगों को नादान हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला फटी हुई रोटी को चिपकाने के लिए गोंद का इस्तेमाल करते दिखता है| रोटी को चिपकाने के लिए लगाया गोंद वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किचन में रोटियां सेंक रही है। सेंकने से पहले वह रोटी बेल ही रही थी कि उसकी रोटी बीच से फट गई। जिसे चिपकाने के लिए उसने जो किया वह देख लोगों का दिमाग ही चकरा गया। आमतौर पर लोग रोटी के फटने पर उसे फिर से बेल लेते हैं या फिर आटे से ही चिपका लेते हैं। लेकिन इस पापा की परी ने तो हद ही कर (Bread Got Torn Then Glue Was Used To Stick It)दी। इन्होंने उस फटी हुई रोटी को चिपकाने के लिए बाकायदा गोंद का इस्तेमाल किया और उसे चिपका दिया। वीडियो में आप उस महिला को रोटी पर गोंद लगाकर उसे चिपकाते हुए देख सकते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल View this post on Instagram A post shared by Studentgyaan (@studentgyaan) इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के कमेंट की बौछार होने लगी। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- और भाई तुम्हें भी लव मैरिज करनी (Bread Got Torn Then Glue Was Used To Stick It)थी न। दूसरे ने लिखा- लव मैरिज वाली बहू मिल गई। तीसरे ने लिखा- वाह दीदी वाह, आपने तो कमाल ही कर दिया। चौथे ने लिखा- लड़के रोटियां बनाना सीख लें नहीं तो ऐसा ही खाना नसीब होगा।

Uncategorised

ISIS Punished Viral : ISIS के ड्रेस कोड का किया उलंघन तो दी ये सजा…कड़ी धूप में लोहे के पिंजरे में किया कैद…देखें Video…

पाकिस्तान, 4 मई। ISIS Punished Viral : पाकिस्तान से जंग की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर मुसलमानों और मुस्लिम देशों के तमाम वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। हाल में ही एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लोहे के पिंजरे में दो मुस्लिम महिलाओं को कैद कर रखा गया है। एक शख्स उनमें से एक महिला को पिंजरे से बाहर निकाल कर ले जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही लोग इस वीडियो की जानकारी जुटाने में लग गए। वीडियो देख लोग हैरान थे कि आखिर ये वीडियो कहां की है, जहां मुस्लिम महिलाओं को इस तरह कैद कर रखा गया है। वीडियो को लेकर लोगों में हुई बहस वायरल वीडियो देख लोगों के बीच इस पर चर्चा छिड़ गई। कई लोगों का मानना था कि यह वीडियो को वास्तविक वीडियो नहीं बल्कि किसी फिल्म का सीन है। इसे लेकर एक यूजर ने वीडियो की वास्तविकता पर सवाल करते हुए AI @Grok से वीडियो के बारे में (ISIS Punished Viral)पूछा। जिस पर @Grok ने जवाब दिया कि ये वीडियो कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि एक वास्तविक रिकॉर्डिंग है। 2016 के आसपास सीरिया के रक्का में ISIS ने इन महिलाओं को ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के लिए सार्वजनिक रूप से सजा दी थी। दोनों महिलाओं को ISIS के सख्त ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के लिए उन्हें एक लोहे के पिंजरे में बंद कर दिया गया था। यह ISIS की महिलाओं को अपमानित करने और उन्हें नियंत्रित करने की एक आम रणनीति थी। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @realMaalouf नाम के यूजर ने शेयर की है। जिसे साढ़े 6 मिलियन लोगों ने देखा और 28 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां तमाम लोगों ने इसे फिल्मी सीन करार दिया (ISIS Punished Viral)है। तो कई लोगों ने इसे एक वास्तविक घटना बताया और @Grok को सही ठहराया। वीडियो पर आपकी क्या राय है, इसे लेकर कमेंट बॉक्स में आप अपने विचार रख सकते हैं।

Uncategorised

Died Due Sprain Of Foot : पैर की मोच का इलाज कराने गया शख्स…एक चूक से हुई मौत…जानें पूरा मामला…

केंद्रापाड़ा, 4 अप्रैल। Died Due Sprain Of Foot : ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले के औल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंगिरी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में भरतपुर गांव का 22 वर्षीय युवक इलाज कराने गया था। प्रशांत साहू ‘अन्नपूर्णा मेडिकल हॉल’ नाम के मेडिकल स्टोर में पैर की मोच का इलाज कराने गया था, लेकिन वहां उसे इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। पैर में थी हल्की मोच   वहीं घटना के बाद प्रशांत के पिता कलाकार साहू ने बताया कि उनके बेटे के पैर में हल्की मोच आई थी। वह डॉक्टर के पास जाने की बात कर रहा था, लेकिन एक दोस्त के कहने पर शुक्रवार को ही पास के सिंगिरी बाजार स्थित मेडिकल स्टोर पहुंच गया। वहां मेडिकल हॉल के मालिक संजय पात्रा ने बिना किसी डॉक्टर की सलाह के प्रशांत को दो इंजेक्शन (Died Due Sprain Of Foot)दिए। इंजेक्शन लगते ही प्रशांत को उल्टियां शुरू हो गईं और सीने में तेज दर्द हुआ। जिला अस्पताल में हुई मौत इसके बाद उसे तुरंत पट्टामुंडई के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया। कलाकार साहू का आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने प्रशांत की स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें घर वापस जाने की सलाह दे दी। प्रशांत की हालत और बिगड़ने पर उसे केंद्रापाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने लगाए लापरवाही के आरोप कलाकार साहू ने कहा, “मेरे बेटे को कोई बीमारी नहीं थी। वह बिलकुल ठीक था। उसने कहा था कि डॉक्टर को दिखाएंगे, लेकिन जल्दबाजी में दोस्त के साथ मेडिकल स्टोर चला (Died Due Sprain Of Foot)गया। वहां दो इंजेक्शन दिए गए, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर ने भी पट्टामुंडई में लापरवाही बरती और उसे वापस भेज दिया। जब तक हम केंद्रापाड़ा पहुंचे, बहुत देर हो चुकी थी।” आरोपी डॉक्टर फरार    वहीं घटना के बाद मेडिकल स्टोर का मालिक संजय पात्रा फरार हो गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। प्रशांत के परिजनों ने न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मेडिकल स्टोर मालिक की तलाश जारी (Died Due Sprain Of Foot)है। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है।

Uncategorised

Parents Beat Up GF-BF : गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था लड़का…माता-पिता ने देखा तो सड़क पर ही कर दी पिटाई…देखें Video…

कानपुर, 4 अप्रैल। Parents Beat Up GF-BF : कानपुर में शुक्रवार शाम को एक नाटकीय दृश्य देखने को मिला, जब 21 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी 19 वर्षीय प्रेमिका को उसके माता-पिता ने सार्वजनिक रूप से पीट दिया, क्योंकि वे एक ऐसे रिश्ते में थे, जिसे वे पसंद नहीं करते थे। यह घटना गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगोपाल चौराहा पर देखने को मिली। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमी जोड़े की पहचान रोहित और उसकी प्रेमिका के रूप में हुई है। रोहित और उसकी प्रेमिका सड़क किनारे एक दुकान पर चाऊमीन खा रहे थे। इसी दौरान रोहित के माता-पिता शिवकरण और सुशीला वहां पहुंचे। माता पिता ने बच्चों पर किया हमला इस दौरान जब प्रेमी जोड़े के माता पिता ने दोनों को साथ में देखा तो वो गुस्सा हो गया। इस दौरान सुशीला ने अपने बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड को भी पीटा, उसे बालों से (Parents Beat Up GF-BF)घसीटा। इस दौरान जब दोनों ने स्कूटी से भागने का प्रयास किया तो सुशीला ने उनकी वहां भी पिटाई कर दी। इस दौरान रोहित के पिता ने भी उसे चप्पल और थप्पड़ मारे। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि दंपत्ति चौराहे के पास स्थापित अनाधिकृत स्टॉल के पीछे अक्सर मिलते थे। इस दौरान लोगों का ध्यान उनपर जाने लगा। जब यह मामला पूरी तरह से सार्वजनिक हुआ तो वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसमें कुछ राहगीरों के भी कथित तौर पर युवक पर हमला करने का आरोप है। क्या बोले पुलिस अधिकारी पुलिस कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग करने में कामयाब रही। अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के बाद अलग कर दिया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही (Parents Beat Up GF-BF)है।” गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है। वहीं इस बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “मेरा नाम प्रशांत किशोर है। मैं कोई राजनीतिक नेता नहीं हूं। मैं बिहार के एक साधारण परिवार का बेटा हूं। मेरे दादाजी बिहार में बैलगाड़ी चलाते थे, वो मजदूर थे। मेरे पिता सरकारी डॉक्टर थे। लोग मुझे बताते हैं कि पिछले 10 सालों में मैंने जिसका भी हाथ थामा, जिसको भी सलाह दी वो जीत कर राजा बन गया। लेकिन 10 साल तक ऐसा करने के बाद मैंने 3 साल पहले काम छोड़ दिया।”