5 May 2025

Uncategorised

Police Suspended : 5 पुलिसकर्मी निलंबित…थाना प्रभारी का ट्रांसफर…ये है गंभीर आरोप…

असम, 5 मई। Police Suspended : असम के तिनसुकिया जिले में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों को मारपीट का आदेश देने वाले अधिकारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस की तरफ से रविवार को पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया और एक थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) का तबादला कर दिया गया। इन पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने भी जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान पुलिस के साथ बहस करने वाले व्यक्ति को कथित तौर पर ओसी बिस्वजीत सहरिया के निर्देश पर अगली रात बोरदुमसा पुलिस थाने लाया (Police Suspended)गया। कथित तौर पर थाने के अंदर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। 48 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट   स्थानीय लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि दो उपनिरीक्षकों और तीन कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें जिला मुख्यालय में नजरबंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ओसी सहरिया का तबादला कर दिया गया और उन्हें रिजर्व में भेज दिया गया। एसपी ने मार्गेरिटा के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह राठौड़ को जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया। असम पंचायत चुनाव के पहले चरण में 43 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश असम पंचायत चुनाव के पहले चरण में 14 जिलों के के 12,916 बूथ पर मतदान हुआ था। इनमें से पांच जिलों के 43 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हैलाकांडी के 31, श्रीभूमि के आठ, लखीमपुर के दो तथा गोलाघाट और माजुली के एक-एक मतदान केन्द्र पर चार मई को पुनर्मतदान होगा। पहले चरण में 89.59 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे। पहले चरण में मतदान प्रतिशत 70.2 रहा। दूसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। मतगणना 11 मई को होगी।

Uncategorised

Girls Hostel MMS Kaand : गर्ल्स हॉस्टल में MMS कांड…छात्रा 2 साल से नहाती हुई लड़कियों के बनाती थी न्यूड वीडियो…बॉयफ्रेंड को भी भेजे…

जबलपुर, 5 मई। Girls Hostel MMS Kaand : मध्यप्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट रोड पर स्थित IIITDM (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग) में एक सनसनीखेज MMS कांड सामने आया है। आरोप है कि एक छात्रा ने हॉस्टल में नहाते हुए अन्य लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाए और इन्हें दिल्ली स्थित अपने बॉयफ्रेंड को भेजा। बता दें कि जबलपुर के इस संस्थान की गिनती देश के नामचीन ट्रिपल आईटी संस्थानों में होती है। ऐसे में यहां ऐसा कांड सामने आने से हड़कंप मच गया है| ऐसे खुला राज यह मामला तब उजागर हुआ जब एक लड़की को शक हुआ और उसने देखा कि BTECH, CSC सेकंड ईयर की छात्रा वीडियो बना रही थी। उसने बताया कि जब वह हॉस्टल में नहा रही (Girls Hostel MMS Kaand)थी। उसी दौरान बाथरूम के ऊपर से उसे एक हाथ दिखाई दिया, देखा तो हाथ में एक डिवाइस था। उसने बाहर निकलकर देखा तो एक छात्रा डिवाइस से उसका वीडियो बना रही थी। इसके बाद, बाकी हॉस्टल की लड़कियों ने आरोपी छात्रा को पकड़ लिया और उसे कॉलेज प्रबंधन के हवाले कर दिया। बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजने की बात कबूली पूछताछ में आरोपी छात्रा ने कबूल किया कि वह पिछले 2 साल से यह वीडियो बना रही थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्रा ने दिल्ली में मौजूद अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजने की बात कबूली है। हालांकि, कॉलेज प्रशासन इस बात की जांच कर रहा (Girls Hostel MMS Kaand)है कि क्या वीडियो सचमुच बॉयफ्रेंड को भेजे गए थे या कुछ और मंशा थी। आरोपी छात्रा से 2 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। कॉलेज में 400 से ज्यादा छात्राएं मामला सामने आते ही हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी का घेराव किया। मामले से नाराज छात्र-छात्राओं ने सोमवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपी छात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में करीब 400 से ज्यादा छात्राएं हैं। छात्रा न्यूड वीडियो बनाकर दिल्ली में अपने दोस्त को भेजती थी।

Suicide After Murder: Husband found in objectionable position on bed with sister-in-law...! Hurt wife hanged daughter and son from railing and hanged herself with dupatta
Uncategorised

Sad Ending Love Story : रिश्तों को तार-तार करने वाली इस प्रेम कहानी का दुखद अंत…प्रेमिका की बेटी के साथ बनाए संबंध…फिर कर ली कोर्ट मैरिज…दुखी महिला ने उठाया खौफनाक कदम…

पंजाब, 5 मई। Sad Ending Love Story : मुक्तसर की एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच की तो जो खुलासा हुआ उससे सब स्तब्ध रह गए। दरअसल मामला बेहद पेचीदा है। मामले में शामिल महिला 2016 में अपने पति के कत्ल केस के मामले में जमानत पर बाहर थी। जिस व्यक्ति ने उसकी जमानत करवाई, उसके साथ ही महिला के संबंध बन गए और वह उसके साथ रहने लगी। जिस व्यक्ति के साथ वह पति की तरह रह रही थी, उसने उसकी बेटी के साथ भी संबंध बनाए और फिर कोर्ट मैरिज भी कर ली। इससे आहत महिला ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। थाना सिटी पुलिस को दी शिकायत में मुक्तसर वासी अंशुल खुगर ने बताया कि 2016 में उसकी मां प्रदीप रानी ने जोगिंदर सिंह के साथ मिलकर उसके पिता अश्वनी कुमार का कत्ल कर दिया (Sad Ending Love Story)था। नारंग कॉलोनी निवासी रुपिंदर सिंह उर्फ रिंकू ने उसकी मां की जमानत करवा दी थी। इसके बाद रुपिंदर सिंह उसकी मां प्रदीप और बहन कोमल को साथ लेकर चला गया। इस दौरान रुपिंदर के उसकी मां के साथ संबंध बन गए। मगर बाद में रुपिंदर ने उसकी बहन के साथ भी संबंध बना लिए और उससे कोर्ट मैरिज कर ली। अंशुल के अनुसार उसकी मां जब भी उससे मिलती तो रुपिंदर के इस धोखे से परेशान होने और आत्महत्या करने की बात कहती थी। इस कारण उसकी मां ने बीते दिनों जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। उन्होंने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने फरीदकोट रेफर कर दिया। मगर वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो (Sad Ending Love Story :)गई। एसआई बलदेव सिंह ने बताया कि आरोपी रुपिंदर को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Uncategorised

Divorce Ki Mehndi : शादी की मेहंदी तो सभी ने देखी होगी…अब तलाक की भी देख लो…फोटो हुई वायरल…

नई दिल्ली, 5 मई। Divorce Ki Mehndi : सोशल मीडिया पर कब क्या दिख जाए, कोई नहीं जानता है। हर स्क्रोल के बाद सोशल मीडिया पर कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक पोस्ट ऐसे देखे होंगे जिसकी आपने कभी कल्पना तक नहीं की होगी। कभी गजब के जुगाड़ तो कभी लोगों की अतरंगी हरकत, कभी लोगों की बहुत अजीब बेवकूफी तो कभी लोगों के अनोखे सेलिब्रेशन भी सोशल मीडिया पर हमें देखने को मिलते रहते हैं। अभी एक सेलिब्रेशन की ही तस्वीर देखने को मिली। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल पोस्ट में क्या नजर आया? आपने शादी की मेहंदी तो खूब देखी होगी लेकिन वायरल फोटो में तलाक की मेहंदी देखने को मिली। फोट में नजर आ रहा है कि एक हाथ में मेहंदी लगी हुई (Divorce Ki Mehndi)है। सबसे ऊपर तराजू बना हुआ है जिसमें एक तरफ का पलरा भारी है। हल्के वाले तराजू की तरफ ‘प्रेम 100gm’ लिखा हुआ है तो दूसरे तरफ ‘झगड़ा 200gm’ लिखा हुआ है। उसके नीचे एक टूटा हुआ दिल बना है जिसमें एक तरफ लड़का और दूसरे तरफ लड़की की छवि बनाई हुई है और उस दिल के ऊपर ‘finally divorce’ लिखा हुआ है। यहां देखें वायरल फोटो आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @pb3060 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शादी की मेहंदी सबने देखी है, तलाक की देख लो गांव वालों।’ खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 1 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Divorce Ki Mehndi)है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बस यही देखना बाकी रह गया है। वहीं कई सारे लोगों ने हंसने वाली इमोजी और GIF शेयर की है

Uncategorised

Married Inspector Affair Female Inspector : शादीशुदा इंस्पेक्टर महिला इंस्पेक्टर के साथ मना रहा था रंगरेलियां…पत्नी ने पकड़ लिया रंगेहाथों…लोगों ने जमकर पीटा…थाना प्रभारी सस्पेंड…देखें Video…

आगरा, 5 मई। Married Inspector Affair Female Inspector : उत्तर प्रदेश आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई। महिला इंस्पेक्टर आगरा की सिटी जोन के एक थाने की प्रभारी हैं। उसका प्रेमी भी पुलिस इंस्पेक्टर है। थाने के पीछे बने कमरे के पास काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। थाना रकाबगंज के पीछे पुलिस के सरकारी आवास बने हुए हैं। थाना प्रभारी शैली राणा उन्हीं आवासों में से एक में रहती (Married Inspector Affair Female Inspector)है। शनिवार दोपहर बाद आधा दर्जन से अधिक लोग थाना प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा के मकान पर पहुंच गए। दरवाजा खुलवाया तो कमरे में शैली राणा के साथ पवन कुमार नाम के पुलिस इंस्पेक्टर मिले। लोगों ने दोनों इंस्पेक्टर्स की जमकर पिटाई लगाई। हंगामा और शोर शराबा सुनने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। थाने से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस वालों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मारपीट करने आए लोगों ने पुलिस की एक न सुनी। दोनों की जमकर धुनाई (Married Inspector Affair Female Inspector)लगाई। ये हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक थाना रकाबगंज के आवासीय परिसर में चलता रहा। झूठ बोल कर आया था इंस्पेक्टर मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुराली थे। जिनमें उसका बेटा और पत्नी शामिल थी। पत्नी ने चीख चीखकर बताया कि उसका पति घर से झूठ बोलकर आया था। वह थाना मुजफ्फरनगर में तैनात है। घर से तबादले की बात कह कर प्रयागराज जाने की कहकर आया था और यहां रंगरलियां बना रहा था। इंस्पेक्टर्स के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। मारपीट करने वालों पर दर्ज हुआ केस एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि पवन कुमार नामक इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है। वह आगरा में अपनी महिला मित्र इंस्पेक्टर शैली राणा थाना प्रभारी रकाबगंज से मिलने आया (Married Inspector Affair Female Inspector)था। मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही थाना रकाबगंज की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Uncategorised

Wife Caught Objectionable Condition : अधिवक्ता संग आपत्तिजनक हालत में थी महिला सिपाही…पुलिस लेकर पहुंच गया पति…दोनों सक-पकाकर पहनने लगे कपड़े…फिर हुआ ये…

कानपुर, 5 मई। Wife Caught Objectionable Condition : पुलिस लाइन में पति ने महिला सिपाही को अधिवक्ता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि महिला सिपाही का काफी समय से अपने पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। कानपुर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को पुलिस लाइन के अंदर सरकारी क्वार्टर में एक महिला कांस्टेबल और अधिवक्ता के रंगरलियां मनाने की सूचना आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। हालांकि, दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने बाद में उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वहीं, महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। महिला सिपाही परिवार परामर्श केंद्र में तैनात बताई जा रही (Wife Caught Objectionable Condition)है। उसका पति भी सिपाही है। इंस्पेक्टर कोतवाली सूर्यबली पांडेय ने बताया कि महिला सिपाही का काफी समय से अपने पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। वह दूसरे युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। कंट्रोल रूम की सूचना पर पीआरवी दोनों को थाने लाई थी। कोई शिकायत न होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। महिला सिपाही के खिलाफ पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए उच्च अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई (Wife Caught Objectionable Condition)की संस्तुति करते हुए पत्र लिखा गया है।

Uncategorised

King Cobra Entered The Classroom : स्कूल के क्लासरूम में घुसा 15 फीट लंबा किंग कोबरा…मचा हड़कंप…पकड़ने में छूटा पसीना…देखें Video…

गजपति, 5 मई। King Cobra Entered The Classroom : ओडिशा के गजपति जिले के रायगड़ा ब्लॉक में स्थित SSD हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार शाम एक बेहद खतरनाक और विशालकाय किंग कोबरा सांप पकड़ा गया। इस सांप की लंबाई लगभग 15 फीट बताई जा रही है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन गंजाम ज़िले के चिकीटी की स्नेक हेल्पलाइन टीम ने किया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यह किंग कोबरा स्कूल परिसर में घूम रहा था, लेकिन उसे कोई पकड़ नहीं पा रहा था। अचानक जब यह सांप सीधे छठी कक्षा के क्लासरूम में घुस गया, तब स्कूल स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद कर (King Cobra Entered The Classroom)दिया, जिससे सांप बाहर न निकल सके। स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्नेक हेल्पलाइन को सूचना दी। इसके बाद लगभग तीन घंटे तक सांप उसी कमरे में बंद रहा। कोबरा को किया गया रेस्क्यू सूचना मिलते ही गंजाम ज़िले से रामचंद्र साहू और जगन्नाथ साहू नाम के दो स्नेक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे। दोनों ने कड़ी मेहनत और सावधानी के साथ करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस विशाल सांप को पकड़ा। जब यह खबर आसपास फैली, तो स्कूल में भारी भीड़ जमा हो गई। लोग 15 फीट लंबे सांप को देखने के लिए उत्साहित हो गए। सांप जोर-जोर से फुफकार रहा था और लगभग अपनी पूंछ के बल खड़ा हो रहा था, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए। स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों ने इस ज़हरीले सांप को सुरक्षित पकड़ा और फिर उसे जंगल के एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया, ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में वापस लौट सके। इस पूरी घटना के बाद स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे (King Cobra Entered The Classroom)हैं, और स्कूल प्रशासन ने भी स्नेक हेल्पलाइन की तारीफ की है। बता दें कि किंग कोबरा सांप को सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक माना जाता है। ये काफी डरावने भी होते हैं।

Uncategorised

Fight With Principal-Librarian : विद्यालय में महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन के बीच जमकर मारपीट…Video वायरल…

खरगोन, 5 मई। Fight With Principal-Librarian : मध्य प्रदेश के खरगोन में एक महिला प्राचार्य और महिला लाइब्रेरियन के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों महिलाएं स्कूल परिसर के अंदर मारपीट करती नजर आ रही हैं। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप भी लगाए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य और लाइब्रेरियन को उनके पद से हटा दिया गया है। प्राचार्य और लाइब्रेरियन ने मेनगांव थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है| महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे और प्राचार्य ने लाइब्रेरियन की चोटी पकड़कर दीवार पर पटक दिया। उन्होंने वीडियो बना रही लाइब्रेरियन का मोबाइल भी तोड़ (Fight With Principal-Librarian)दिया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना शुक्रवार (2 मई) की है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर ने दोनों को पद से हटाया महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन के बीच मारपीट का विडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त ने प्राचार्य और शिक्षिका लाइब्रेरियन को उनके पद से हटा दिया (Fight With Principal-Librarian)है। महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी ने अलग-अलग समय पर मेनगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला मेनगांव थाना क्षेत्र के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है। प्राचार्य पर लगे आरोप   वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि स्कूल के अन्य कर्मचारी प्राचार्य पर आरोप लगा रहे हैं। प्राचार्य भी वीडियो बनाते समय लाइब्रेरियन पर काम न करने का आरोप लगाती हैं, लेकिन बाद में उन्हें गुस्सा आ जाता है और वह लाइब्रेरियन को थप्पड़ मार देती हैं। इसके साथ ही उनका फोन भी तोड़ देती हैं। इस दौरान वह किसी अन्य कर्मचारी का भी नाम लेती हैं तो वह कर्मचारी अपना नाम लेने पर आपत्ति जताता (Fight With Principal-Librarian)है। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही विवाद की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल मारपीट करने वाली दोनों कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

Uncategorised

Rape Allegation On Ajaz Khan : ऐजाज खान पर फिर एक आरोप…30 साल की लड़की ने कहा- घर ले जाकर फाड़े कपड़े और किया रेप…

मुंबई, 5 मई। Rape Allegation On Ajaz Khan : अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें हैं कि बढ़ती ही जा रही हैं। पहले एजाज खान पर ‘हाउस अरेस्ट’ नाम के शो के चलते FIR दर्ज हुई थी। अभिनेता पर शो के द्वारा अश्लीलता फैलाने का आरोप है। इस शो को लेकर अभी विवाद थमा नहीं है कि अब अब एजाज खान के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई है। एजाज खान के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज हुआ है। एक अभिनेत्री की शिकायत पर चारकोप पुलिस ने एजाज के खिलाफ दर्ज किए दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गाय है। पीड़िता के एक्टर पर आरोप पीड़ित एक्ट्रेस के अनुसार एजाज खान ने अपने हाउस अरेस्ट शो में उन्हें होस्ट का रोल देने के लिए बुलाया था। जब शूट चल रहा था तभी एजाज खान ने पीड़ित को पहले प्रपोज किया और बाद में धर्म बदलकर शादी करने का वादा (Rape Allegation On Ajaz Khan)किया। इसके बाद एक्टर ने उसकी इच्छा के विरुद्ध जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद कल शाम पीड़ित एक्ट्रेस चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। इन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है एजाज खान के खिलाफ बलात्कार से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ चारकोप थाने में बीएनएस की धारा 64, 64(2एम), 69, 74 के बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। पहले से ही विवादों में एजाज खान एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है और अभिनेता इन दिनों अपने शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट को वल्गर बताते हुए कई राजनीतिक संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और सरकार से एक्शन की मांग की। इस संबंध में एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। इस एफआईआर के बाद उल्लू ऐप से हाउस अरेस्ट के सारे एपिसोड हटा दिए गए हैं। क्या है हाउस अरेस्ट से जुड़ा विवाद?       वेब शो को लेकर तब विवाद खड़ा हुआ जब शो के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आए। इन क्लिप्स में शो के होस्ट एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स से कपड़े उतारने और पुरुष कंटेस्टेंट्स के साथ इंटीमेट पोज देने को कहते नजर आए थे। ये सब कैमरे के सामने हो रहा था, जिसके बाद शो को लेकर विवाद खड़ा हो (Rape Allegation On Ajaz Khan)गया। वायरल क्लिप्स को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन भेजकर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने को कहा है।

Uncategorised

Attempted Murder : सास के उपर डाला पैट्रोल…और लगा दी आग…वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान…

मलकानगिरी, 5 मई। Attempted Murder : ओडिशा के मलकानगिरी जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहू ने अपनी ही सास को जिंदा जलाने की कोशिश की। यह दर्दनाक हादसा मालकानगिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एमवी-18 गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक, जया बैद्या को उसकी सास रेनूका बैद्या ने पैसे चुराते हुए देख लिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और जया ने गुस्से में आकर खौफनाक कदम उठा लिया। जब रेणुका अपने घर में सो रही थी, तभी जया ने उनपर पेट्रोल डाल दिया और उन्हें जिंदा आग के हवाले कर दिया। दरवाजा बंद करके गई मायके इतना ही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद जया ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और अपने चार साल के बेटे को साथ लेकर अपने पिता के घर चली गई ताकि किसी को उस पर शक न हो। हालांकि जैसे ही गांव वालों को इस बात की जानकारी (Attempted Murder)मिली, तो उन्होंने तुरंत रेनूका को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में रेनुका को इलाज के लिए मलकानगिरी जिला अस्पताल पहुंचाया। आग लगने की वजह से रेनूका बैद्या का 60 प्रतिशत शरीर जल चुका है। इस वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। पति ने दर्ज कराई शिकायत इस घटना के बाद, रेनूका के बेटे और जया के पति अभिनाश बैद्या ने मलकानगिरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फिलहाल जया बैद्या की तलाश में जुटी हुई (Attempted Murder)है, जो घटना के बाद से फरार है। वहीं गांव में इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश और दहशत का माहौल है। पारिवारिक विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके।