6 May 2025

Uncategorised

Fire In The Building : इमारत में लगी भीषण आग में 5 लोगों की मौत…पति-पत्नी और 3 बेटियों की गई जान…

कानपुर,  6 मई। Fire In The Building : कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र की पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की वजह से इमारत में मौजूद पति-पत्नी और तीन बेटियों की मौत हुई है। फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है| क्या है पूरा मामला? कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। ये आग इतनी भीषण थी कि इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से इमारत में कई लोग फंस गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता (Fire In The Building)था। हालांकि खबर लिखे जाने तक ये पता नहीं लग सका कि आग किस वजह से लगी। आग की खबर सुनते ही मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंच गए। एडीसीपी सेंट्रल कानपुर का सामने आया था बयान एडीसीपी सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने इस घटना पर बयान भी जारी किया था। उन्होंने कहा था, ‘पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है, उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। उनके बचने की उम्मीद बहुत कम है।’ इसके बाद आज सुबह ये जानकारी सामने आई कि 5 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर शहर के चमनगंज इलाके में आग लगने वाली इमारत में काफी देर तक बचाव कार्य जारी रहा। एसडीआरएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद (Fire In The Building)रहे और मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग वहां पर दिखाई दिए।

Uncategorised

Save Eagle Viral Video : दलदल में फंसे बाज को बाहर निकालने के लिए शख्स ने लगा दी जान की बाजी…मौत से लड़ते हुए Video आया सामने…

नई दिल्ली, 6 मई। Save Eagle Viral Video : इंसानियत और साहस की मिसाल पेश करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दलदल में फंसे एक बाज को बचाने की कोशिश में अपनी जान जोखिम में डाल देता है और मौत से लड़ते हुए उस बाज की जान बचाता है। बाज की जान बचाने की उस शख्स की इस कोशिश ने न सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया। दलदल में फंसे बाज को शख्स ने बचाया वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पानी और कीचड़ से भरे दलदल में घसीटते हुए दिख रहा है। उसके हाथ में उस बाज की जिंदगी है, जो उस दलदल में फंस चुका है। शख्स उस बाज को बचाने के लिए उस दलदल भरे कीचड़ में रेंग रहा (Save Eagle Viral Video)है। आप देख सकते हैं कि शख्स पूरी तरह से कीचड़ में सना हुआ है और बाज को बचाने की कोशिश कर रहा है। बाज दलदल में बुरी तरह फंसा हुआ है और अपने पंख फड़फड़ा रहा है, लेकिन वह कैसे भी कर के कीचड़ से बाहर नहीं निकल पा रहा। शख्स का पूरा शरीर पूरी तरह कीचड़ से ढक गया लेकिन उसने हार नहीं मानी और बाज को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। देखते ही देखते शख्स उस बाज की जान बचाकर दलदल से बाहर निकल गया और उसे नहला-धुलाकर उसे साफ किया। फिर बाज को खाना खिलाया। शख्स ने पेश की इंसानियत और करुणा की मिसाल इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 5 लाख लोगों ने देखा और 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद भावुक हो गए तो कई लोग युवक की साहस और सूझबूझ की तारीफ करते नहीं (Save Eagle Viral Video)थके। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंसानियत जिंदा है। दूसरे ने लिखा- ये शख्स सुपरमैन है, आखिर कीचड़ में फंसे बाज को बचाकर निकाल ही लिया।

Uncategorised

Wedding card Viral : 7 मई को होने वाली शादी का कार्ड हो गया वायरल…फोटो देख आप भी हो जाएंगे हैरान…

नई दिल्ली, 6 मई। Wedding card Viral : आज के समय आपको ऐसे लोग बहुत ही कम मिलेंगे जिनके हाथ में स्मार्ट फोन है, फोन में अनलिमिटेड डेटा है मगर फिर भी वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। अभी के समय में तो बच्चों को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ही आराम से देखा जा सकता है। जितने भी लोग सोशल मीडिया पर हैं, वो दिन में थोड़ा समय तो स्क्रोलिंग में बिताते ही होंगे। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो ऐसा करते ही होंगे और वहां आपने देखा होगा कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता हुआ नजर आ ही जाता है। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो अभी जो पोस्ट सोशल मीडिया पर नजर आया उसमें एक शादी के कार्ड की फोटो है। अब शादी के कार्ड तो आपने बहुत से देखे होंगे मगर ऐसा नहीं देखा (Wedding card Viral)होगा। वायरल फोटो में नजर आता है कि शादी 7 मई को होने वाली है और उसमें दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा हुआ है। मगर दुल्हन के नाम के नीचे ‘TRE-4 Applicant’ लिखा हुआ है और वहीं दूल्हे के नाम के नीचे ‘Accountant Pvt. Ltd.’ लिखा हुआ है। अब ऐसे दूल्हा और दुल्हन का परिचय बहुत कम लोग देते हैं और इसी कारण फोटो वायरल हो रही है। यहां देखें वायरल पोस्ट आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @CYKAinBihar1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में हैश टैग के साथ ‘गजब रे गजब’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया (Wedding card Viral)है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेवकूफ लड़की,  मानसिक कमजोरी की पहचान है ये और अगर नहीं बनी तो?

Uncategorised

Mock Drill : युद्ध वाले सायरन को कैसे पहचानें…कैसे करता है आवाज…क्या होता है फर्क…?

नई दिल्ली, 6 मई। Mock Drill : भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। युद्ध की संभावनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल बड़ा फैसला किया। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया कि वह सायरन बजवा कर लोगों को युद्ध वाला सायरन पहचनना सीखाएं और कैसे उस दौरान बचाव करना है इसे लेकर जागरूक किया जाए। ऐसे में आज मुंबई के दादर के एंटनी डिसिल्वा हाई स्कूल का सायरन बजाकर तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान कुछ देर तक युद्ध का सायरन बजता रहा। इसी तरह श्रीनगर में भी डल झील में मॉक ड्रिल की तैयारियां की गईं। गुजरात समेत कई राज्यों में 7 मई को मॉक ड्रिल करके तैयारियों को पुख्ता किया जाएगा| सायरन बजाने का मकसद युद्ध के समय जब युद्ध का सायरन बजता है तो उसके कई मायने होते हैं। जैसे- हवाई हमले की वार्निंग के लिए सायरन बजाया जाता (Mock Drill)है। इसके अलावा एयरफोर्स के साथ रेडियो संपर्क को चालू करने के लिए, हमले के दौरान सिविल डिफेंस की तैयारियों की जांच के लिए, हमले के दौरान ब्लैकआउट एक्सरसाइज के लिए और कंट्रोल रूम की तैयारियों की जांच के लिए ये सायरन बजाए जाते हैं। युद्ध का सायरन बजे तो क्या करें? सबसे पहले सुरक्षित स्थानों की तरफ जाएं और बचें। 5 से 10 मिनट में सेफ लोकेशन पर पहुंचे। सायरन बजे तो बिल्कुल भी पैनिक न हों। सायरन बजते ही खुले इलाकों से हट जाएं। टीवी, रेडियो पर अलर्ट ध्यान से सुनें। कैसे पहचाने युद्ध के सायरन को?      युद्ध के समय जो युद्ध का सायरन बजेगा, वह 2 से 5 किमी दूर तक सुनाई देगा। युद्ध का सायरन आम अलार्म की तरह होगा लेकिन एंबुलेंस की सायरन जैसा नहीं उससे अलग (Mock Drill)होगा। यह तेज आवाज वाला वार्निंग सिस्टम होगा जो 120-140 डेसिबल तक का आवाज करता है। इसका मकसद होगा एयर स्ट्राइक की सूचना हमले से पहले देना।

Uncategorised

Hand In The Beehive : शख्स ने मधुमक्खी के छत्ते में डाल दिया अपना हाथ…Video देख सिहर जाएंगे आप…

नई दिल्ली, 6 मई। Hand In The Beehive : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ हैरान करने वाला सामने आता है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स ने नन्ही मधुमक्खियों के छत्ते में बेखौफ अपना हाथ डाल दिया। यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। कोई इसे हिम्मत कह रहा है, तो कोई इसे पागलपन करार दे रहा है। मधुमक्खियों के छत्ते में डाल दिया अपना हाथ वायरल वीडियो में एक शख्स को मधुमक्खी के छत्ते के पास खड़ा देखा जा सकता है। बिना किसी डर या सुरक्षा उपकरण के उसने अपना हाथ सीधे छत्ते में डाल दिया। मधुमक्खियां भिनभिनाने लगीं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि शख्स पर उनका कोई खास हमला नहीं हुआ। वह शांति से छत्ते से शहद निकालता रहा और मुस्कुराता हुआ कैमरे की तरफ देखने लगा। यह नजारा देखकर हर कोई दंग रह (Hand In The Beehive)गया, क्योंकि मधुमक्खियां आमतौर पर अपने छत्ते की रक्षा के लिए आक्रामक हो जाती हैं और डंक मारने में देर नहीं करतीं। लोगों ने वीडियो पर दी अपनी प्रतिक्रिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखा। यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, “यह तो सुपरमैन है, मधुमक्खियां भी डर गईं!” वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, “भाई, मधुमक्खियों ने इसे अपना दोस्त मान लिया होगा!” कई लोगों ने हैरानी जताते हुए लिखा, “यह पागलपन नहीं तो और क्या (Hand In The Beehive)है?” वीडियो को हजारों बार शेयर किया गया, और यह इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर जगह ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर कुछ भी असंभव नहीं है। मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने वाला यह शख्स भले ही लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गया हो, लेकिन उसकी यह हरकत खतरनाक थी। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा, तो इसे जरूर (Hand In The Beehive)देखें, लेकिन इसे मनोरंजन तक ही सीमित रखें। मधुमक्खियों के साथ ऐसी हरकतें करना न सिर्फ उनके लिए हानिकारक है, बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। View this post on Instagram A post shared by Raju Patel (@patel_raju_beekeepar)

Uncategorised

Wedding Viral Video : ये शादी लंबे समय तक रहने वाली है याद…Video देख आप भी कहेंगे यही वाली बात…

नई दिल्ली, 6 मई। Wedding Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है क्योंकि इस दुनिया में तमाम अतरंगी और अनोखी चीजें देखने को मिलती रहती है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिवर रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे तमाम पोस्ट देखे होंगे। कभी ध्यान खींचने वाली फोटो वायरल होती है तो कभी हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं। सोशल मीडिया पर जुगाड़, स्टंट, लड़ाई, डांस, हादसे के वीडियो तो वायरल होते ही हैं, उसके साथ अनोखी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है कि जिस घर में शादी होने वाली है, उसके बाहर मेहमानों के रुकने के लिए टेंट लगा हुआ है मगर अचानक इतनी भयंकर आंधी आती है कि वो टेंट हवा से उड़ने लगता है। वीडियो में दिखता है कि सभी लोग पूरी मेहनत के टेंट को पकड़े हुए (Wedding Viral Video)हैं और उसे उड़ने से रोकने में लगे हुए हैं। वीडियो में एक कट के बाद दूसरे पोर्शन में दिखता है कि टेंट हवा में उड़ रहा है। टेंट को उड़ते देख ऐसा लगता है कि आंधी काफी तेज थी। यहां देखें वायरल वीडियो View this post on Instagram A post shared by ghantaa (@ghantaa) आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यादगार शादी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 53 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Wedding Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई बुरा हुआ, इतना भी नहीं होना चाहिए था। दूसरे यूजर ने लिखा- घर के सभी लोग इस शादी को याद रखने वाले हैं। एक यूजर ने लिखा- और खाओ कढ़ाई में खाना।

Uncategorised

Handicapped Girl Created History : बोल-सुन और देख नहीं पाने वाली 34 वर्षीय महिला ने रचा इतिहास…पास की 12वीं की परीक्षा…जानिए कितने आए नंबर…?

इंदौर, 6 मई। Handicapped Girl Created History : इंदौर की गुरदीप कौर बोल, सुन और देख नहीं सकतीं हैं। इसके बावजूद 34 साल की इस महिला ने अपने हौसले और पढ़ाई के प्रति जुनून के बूते 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास लिख दिया है। राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल के मंगलवार को घोषित नतीजों के अनुसार गुरदीप ने इस परीक्षा में 400 में से 207 अंक हासिल किए हैं। वह द्वितीय श्रेणी में पास हुई हैं। 12वीं में इन विषयों की दी परीक्षा अधिकारियों ने कहा कि सूबे के शैक्षिक इतिहास में अपनी तरह की पहली छात्रा ने 12वीं में अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान और ड्राइंग एंड डिजाइनिंग विषयों की परीक्षा दी (Handicapped Girl Created History)थी। गुरदीप की विशेष स्थिति को देखते हुए उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियमों के मुताबिक परीक्षा के दौरान सहायक लेखक मुहैया कराया गया था। सांकेतिक भाषा में करती है संवाद शहर में दिव्यांगों के हित में काम करने वाली गैर सरकारी संस्था ‘आनंद सर्विस सोसायटी’ पढ़ाई में गुरदीप की पिछले कई सालों से मदद कर रही (Handicapped Girl Created History)है। संस्था की निदेशक और सांकेतिक भाषा की जानकार मोनिका पुरोहित ने कहा कि गुरदीप किसी व्यक्ति के हाथों और उंगलियों को दबाकर उससे संकेतों की भाषा में संवाद करती हैं। देहरादून से मंगवाई किताबें मोनिका ने कहा, ‘हमें भी गुरदीप तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इसी सांकेतिक भाषा में उनके हाथों और अंगुलियों को दबाना होता है।’ उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा में गुरदीप को पढ़ाने के लिए देहरादून से ब्रेल लिपि वाली खास किताबें मंगवाई गई थीं। घर में जश्न का माहौल मोनिका ने कहा, ‘गुरदीप की उपलब्धि में खास बात यह भी है कि 12वीं की परीक्षा के दौरान जिस महिला लेखक ने उत्तरपुस्तिका में जवाब लिखने में गुरदीप की मदद (Handicapped Girl Created History)की, वह खुद मूक-बधिर थी।’ तमाम शारीरिक बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए 12वीं उत्तीर्ण करने वाली गुरदीप के परिवार में जश्न का माहौल है। कंप्यूटर सीखना चाहती हैं गुरदीप परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद गुरदीप की छोटी बहन हरप्रीत ने अपनी बड़ी बहन से संकेतों की भाषा में बात की, तो 34 वर्षीय महिला ने कहा कि वह पढ़ाई के सिलसिले को कायम रखते हुए महाविद्यालय में दाखिला लेना चाहती हैं और कंप्यूटर चलाना भी सीखना चाहती हैं। अब सरकारी नौकरी की है तलाश हरप्रीत ने कहा कि गुरदीप अपनी पढ़ाई के साथ ही दिव्यांग कोटा के तहत चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए सरकारी नौकरी की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा परिवार भी चाहता है कि गुरदीप को सरकारी नौकरी मिल जाए ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके।’

Uncategorised

Woman Fell While Trying Escape From Dog : कुत्ते से बचते हुए 10 फुट की ऊंचाई से गिरी महिला…टूटी रीढ़ की हड्डी…देखें Video…

ग्रेटर नोएडा, 6 मई। Woman Fell While Trying Escape From Dog : गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा पश्चिम इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते से बचन के प्रयास में एक महिला 10 फीट ऊंची रेलिंग से नीचे गिर गई। इस हादसे में महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। पुलिस ने मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं घटना को लेकर महिला के पति ने पुलिस ने शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं महिाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 10 फुट की ऊंचाई से गिरी महिला दरअसल, ये दर्दनाक हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देखने को मिला है। यहां बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक ईको विलेज-एक सोसाइटी में ये घटना हुई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा (Woman Fell While Trying Escape From Dog)है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने शिकायत के हवाले से घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के एन-2 टावर के फ्लैट नंबर-507 की निवासी शैयद अतहर (37) टहल रही थी। इसी दौरान दूसरी सोसाइटी की मंदिरा मित्रा का पालतू कुत्ता हमला करने के लिए अतहर की तरफ बढ़ा। कुत्ते के हमले से बचने के लिए महिला दस फुट ऊंची रेलिंग से गिर गई। सामने आया सीसीटीवी फुटेज घटना का वीडियो सोसइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। करीब 31 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कुत्ते के साथ टहल रही (Woman Fell While Trying Escape From Dog)थी। तभी सामने से आ रही महिला पर कुत्ते ने हमला करने की कोशिश की। इसके बाद महिला घबरा कर रेलिंग से गिर गई। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरने के बाद महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों ने उसकी रीढ़ की हड्डी टूटने की बात कही है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Uncategorised

Girl Fall Down From Train : चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में लड़की नीचे गिरी…वायरल हुआ यह खौफनाक Video…

नई दिल्ली, 6 मई। Girl Fall Down From Train : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई। यह घटना न केवल जोखिम भरे व्यवहार की ओर ध्यान खींचती है, बल्कि रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर भी गंभीर सवाल उठाती है। वीडियो को देखकर जहां लोग हैरान हैं, वहीं यह घटना हमें सुरक्षित यात्रा के महत्व को दोहराने के लिए मजबूर करती है| स्टंट वीडियो हुआ वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AnathNagrik नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी है और उतरने की कोशिश कर रही है। आज के दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव इतना गहरा हो गया है कि लोग रील्स और वायरल वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं (Girl Fall Down From Train)हिचकते। यह पहली घटना नहीं है जहां रेलवे से जुड़ा कोई खतरनाक स्टंट वायरल हुआ हो। पहले भी घट चुकी है इस तरह की घटनाएं दिसंबर 2024 में, श्रीलंका में एक चीनी पर्यटक महिला चलती ट्रेन से रील बनाते समय पेड़ की टहनी से टकराकर गिर गई थी। सौभाग्य से, वह झाड़ियों पर गिरी और मामूली चोटों के साथ बच गई। इसी तरह, मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक 14 साल की लड़की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई थी, लेकिन जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह की तत्परता ने उसकी जान बचा (Girl Fall Down From Train)ली। भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों से चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने से बचने की अपील करता है। रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर कई बार ऐसे वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता ने यात्रियों की जान बचाई। उदाहरण के लिए, मार्च 2025 में मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय गिर गई थी, लेकिन वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने उसे तुरंत खींचकर बचा लिया।

Uncategorised

Strange Relationship : ब्याहने आ रहा था दूल्हा…शादी से पहले भांजे के साथ मौसी हुई फरार…मचा हड़कंप…

नालंदा, 6 मई। Strange Relationship : बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। दूल्हा बारात लेकर आ रहा था लेकिन शादी से ठीक पहले मौसी अपने भांजे के साथ ही फरार हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। बिंद थाना क्षेत्र के गांव की 19 वर्षीय युवती की शादी 11 मई को तय की गई थी और दूल्हा बारात लेकर आ रहा था और घर में शादी की रस्में शुरू हो गईं थीं। आने की तैयारियां मेहमानों से घर भरा था और गीतों और शहनाई की धुन चारों तरफ सुनाई दे रही थी। भांजे के साथ फरार हुई मौसी जिस युवती की शादी हो रही थी उसके माता पिता दूसरे राज्य में रहते थे और बेटी की शादी करने गांव आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ ऐसा (Strange Relationship)होगा जिससे उनकी नजरें पूरे समाज के सामने झुक जाएंगी।शादी से ठीक पहले रात में युवती घर से अचानक गायब हो गई। जब खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि वह अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई है। युवती उसकी मौसी लगती थी और युवक उसके घर आया करता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया था और दोनो शादी करना चाहते थे। पुलिस ने कहा-शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई कुछ महीने पहले ही घरवालों को उनकी प्रेम कहानी पता चल गई तो उन्होंने जल्दबाज़ी में युवती की शादी कहीं और तय कर दी। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और फिर शादी से ठीक पहले घर छोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद शादी के उस घर में हड़कंप मचा है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई (Strange Relationship)है, अगर शिकायत मिलेगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी।