9 May 2025

Sudarshan-400: Shri Krishna's most divine weapon Sudarshan Chakra...! From mythological times to the modern battlefield... surprising similarities between the two... read here
Uncategorised

Sudarshan-400 : श्री कृष्ण के सबसे दिव्य अस्त्र सुदर्शन चक्र…! पौराणिक काल से लेकर आधुनिक युद्धभूमि तक…दोनों की आश्चर्यजनक समानताएं…यहां पढ़ें

नई दिल्ली, 09 मई। Sudarshan-400 : जब भी अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों की बात होती है, तो रूस निर्मित S-400 ट्रायंफ मिसाइल सिस्टम का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसे भारत में ‘सुदर्शन’ की उपमा क्यों दी जाती है? आइए चलते हैं पौराणिक काल से लेकर आधुनिक युद्धभूमि तक, एक रोमांचक यात्रा पर- सुदर्शन चक्र देवताओं का दिव्य विनाशक सुदर्शन चक्र महाभारत और पुराणों में भगवान श्रीकृष्ण का सबसे शक्तिशाली और दिव्य अस्त्र माना गया है। यह चक्र तेज़ गति से शत्रु का पीछा करता था, उसे नष्ट करता और स्वचालित रूप से लौट आता था। इसकी गति, सटीकता और विध्वंसक क्षमता इतनी अद्भुत थी कि कोई भी योद्धा इसके सामने टिक नहीं पाता। S-400: आधुनिक सुदर्शन आज का S-400 मिसाइल सिस्टम उसी सुदर्शन चक्र की याद दिलाता है – लेकिन आधुनिक रूप में। यह वायु रक्षा प्रणाली 400 किलोमीटर तक की दूरी पर दुश्मन के लड़ाकू विमानों, मिसाइलों, और ड्रोन को सटीकता से नष्ट कर सकती है। इसके मल्टी-ट्रैकिंग रडार और हाई-स्पीड इंटरसेप्टर मिसाइलें हवा में “अदृश्य शत्रु” को भी ढूंढ निकालती हैं। समानताएं जो चौंकाती हैं सुदर्शन चक्र S-400 सिस्टम बिना चूके लक्ष्य भेदने की क्षमता मल्टी-टार्गेट सटीकता और हाई किल प्रॉबेबिलिटी स्वचालित वापसी और नियंत्रण स्वचालित ट्रैकिंग और कमांड कंट्रोल सिस्टम महाशक्तिशाली और तेज़ सुपरसोनिक इंटरसेप्टर और रडार सिस्टम केवल योग्य को प्राप्त होता था सीमित देशों को ही रूस देता है यह प्रणाली भारत के लिए क्यों है यह ‘सुदर्शन’? भारत ने 5 S-400 यूनिट्स का ऑर्डर रूस को दिया है, जिनमें से कुछ सिस्टम मिल भी चुके हैं। पाकिस्तान और चीन की ओर से बढ़ते खतरे के बीच S-400 भारत के लिए एक ऐसी ‘अदृश्य ढाल’ बन गया है जो श्रीकृष्ण के सुदर्शन की तरह किसी भी आक्रमण को पहले ही हवा में नष्ट कर सकता है। संदेश साफ है जिस प्रकार श्रीकृष्ण का सुदर्शन चक्र धर्म की रक्षा का प्रतीक था, उसी प्रकार आज का S-400 भारत की संप्रभुता और सीमाओं की सुरक्षा का आधुनिक प्रतीक है। 7-8 मई की रात : भारत पर अघोषित हमला बता दें कि, 7 और 8 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान की ओर से भारत के 15 से ज़्यादा शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश की गई। इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़ और गुजरात का भुज इलाका शामिल था, लेकिन यह हमला सिर्फ़ कोशिश बनकर रह गया। S-400: भारत की अदृश्य सुरक्षा कवच भारत के आधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की इस बड़ी कार्रवाई को पूरी तरह नाकाम कर दिया। रडारों ने हमले से पहले ही मिसाइलों और ड्रोन को ट्रैक कर लिया और हवा में ही उन्हें मार गिराया। किसी भी भारतीय सैन्य ठिकाने या नागरिक क्षेत्र को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह पहली बार है जब भारत ने वास्तविक संघर्ष की स्थिति में S-400 की ताकत को इस पैमाने पर इस्तेमाल किया है और परिणाम स्पष्ट हैं, भारत अजेय खड़ा है।

Uncategorised

Clever Girl Hide Mobile : रात को बतियाने के लिए बाबू ने दिया था फोन…इस्तेमाल के बाद लड़की छिपाती थी ऐसी जगह कि पता लगाना हो जाए मुश्किल…देखें Video…

नई दिल्ली, 9 मई| Clever Girl Hide Mobile : जब प्यार के पंक्षियों का प्यार नया-नया होता है तब वे दिन-रात एक दूसरे में लगे रहते हैं और उनका मन एक-दूसरे के बगैर कहीं नहीं लगता। सारी बंदिशों को तोड़ वे एक-दूसरे से बातें करते, मिलते-जुलते और हर रोज अपने प्यार को नए मुकाम तक पहुंचाते हैं। हाल में ऐसी ही प्यार में पड़ी एक बुलबुल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Clever Girl Hide Mobile)है। जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने बॉयफ्रेंड द्वारा दिए गए मोबाइल को ऐसी जगह छिपाती है कि खोजने वाला कभी किसी भी स्थिति में उस फोन का पता नहीं लगा पाएगा। लड़की ने इस जगह छुपाया मोबाइल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड के फोन का इस्तेमाल करने के बाद उसे अपने बालों में छिपाकर एक जुड़ा बना लेती है। जिससे फोन पूरी तरह से ढंक जाता है और किसी को उस फोन की कोई खोज-खबर भी नहीं लग (Clever Girl Hide Mobile)सकती। अगर घरवालों को लड़की पर शक भी हो जाए तो भी कोई यह सोच तक नहीं सकता कि लड़की ने उस फोन को अपने बालों में छिपाया है। वीडियो पर कमेंट कर लोग ले रहे हैं मजे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गुरुदेव शर्मा नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sharmagurdev से शेयर किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट भी किए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दीदी को तो CID भी नहीं पकड़ पाएगी। दूसरे ने लिखा- वाह दीदी वाह! आपने तो कमाल ही कर (Clever Girl Hide Mobile)दिया। तीसरे ने लिखा- ये नुस्खा इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए| View this post on Instagram A post shared by Gurdev Sharma (@sharmagurdev)

Uncategorised

Snack Viral Video : सांप दिखा तो मोबाइल पर बजा दी नागिन धुन…आगे जो हुआ वह देख नहीं कर पाएंगे यकीन…देखें Video…

बिहार, 9 मई| Snack Viral Video : बिहार के लड़के ना सिर्फ पढ़ने-लिखने में बल्कि शरारत में भी नंबर वन होते हैं। अब इन शरारती लड़कों को ही देख लीजिए। जिन्होंने एक सांप को देखते ही जो शरारत की वह देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। दरअसल, इन बिहारी लड़कों ने जैसे ही एक सांप को सड़क पर चलते देखा वैसे ही उनलोगों ने अपने मोबाइल पर नागिन धुन बजा दी। जैसे ही नागिन धुन उनके मोबाइल पर बजा वैसे ही उन्हें जो देखने को मिला वह देख वे हैरान रह गए और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर (Snack Viral Video)लिए। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। नागिन धुन बजते ही सड़क पर नाचने लगा सांप वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप सड़क पर रेंगते हुए जा रहा था। तभी बिहार के कुछ शरारती लड़कों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने मस्ती करने के लिए उस सांप के सामने मोबाइल पर नागिन धुन बजा दिया। नागिल धुन सुनते ही वह सांप सड़क पर अठखेलियां दिखाते हुए नाचने (Snack Viral Video)लगा। अपने शरीर को मरोड़ते हुए सांप नागिन धुन पर डांस करते नजर आया। ये देख लड़के खुश हो गए और बोलने लगे कि सांप तो नागिन धुन पर नाच रहा है। वीडियो देख लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट वीडियो को Youtube और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है। इंस्टा पर इसे @vishal_bihari__04 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बस कर भाई नागमणि लेकर ही मानेगा क्या। दूसरे ने लिखा- ये बिहार है! यहां कुछ भी हो सकता है। तीसरे ने लिखा- भाई वो गर्मी में जल रहा (Snack Viral Video)है, नागिन धुन का इसे कोई लेना-देना नहीं है। चौथे ने लिखा- किसी भी जानवर को दुख मत दो उसको तकलीफ हो रहा है|

Uncategorised

IPL Sespend : इंडिया-पाकिस्तान की टेंशन के बीच BCCI ने IPL को किया सस्पेंड…कही ये बड़ी बात…

नई दिल्ली, 9 मई| IPL Sespend : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। गुरुवार 8 मई की रात को आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करना (IPL Sespend)पड़ा। एक मैच पहले ही धर्मशाला से शिफ्ट किया जा चुका था और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने लीग को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को सड़क के रास्ते धर्मशाला से रेस्क्यू किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की नापाक करतूत बीती रात देखी गई, जब कई शहरों पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की। ऐसे में आईपीएल 2025 पर भी संकट के बादल थे और अब इसके स्थगित की खबर भी आ गई (IPL Sespend)है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि देश में युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है।

Uncategorised

Horrible Punishment Given To Daughter : बेटी को दी खौफनाक सजा…एक वार्ड पार्षद की बेटी दूसरे वार्ड पार्षद के बेटे के साथ भागी…घर लौटी तो पिता ने काटकर तंदूर में जलाया…

मुजफ्फरपुर, 9 मई| Horrible Punishment Given To Daughter : बिहार के मुजफ्फरपुर में लव अफेयर से नाराज पिता ने बेटी के टुकड़े कर भट्ठी में जला दिया। प्रेमी के साथ घर से भागने के बाद किशोरी लौटी तो पिता ने घर पर पार्टी का आयोजन किया। इसके बाद डीजे की तेज आवाज के बीच बेटी की हत्या कर उसे तंदूर में जला दिया। पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पिता ने बताया है कि बेटी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने में चार लोगों ने उसकी मदद की थी। पुलिस चारों आरोपियों को ढूंढ़ रही है। घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है। यहां एक वार्ड के पार्षद नरेश पंडित की बेटी का प्रेम प्रसंग दूसरे वार्ड के पार्षद के बेटे मिथुन कुमार के साथ चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से मिलते जुलते थे। फोन पर भी खूब बातें होती थीं। घर वालों ने विरोध किया तो मार्च में दोनों घर छोड़ कर भाग गए। बेटी के भाग जाने से पिता काफी नाराज थे। समाज और पुलिस के दवाब के चलते लड़के के पिता ने दोनों को 19 मार्च को पुलिस के सामने पेश किया। इसके बाद थाने में बंध पत्र पर युवती को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया (Horrible Punishment Given To Daughter)गया। इसके बाद भी दोनों फोन पर घंटों बात करने लगे। 24 अप्रैल को की हत्या लड़की के पिता उसके प्रेम संबंध के खिलाफ थे। ऐसे में उसने 24 अप्रैल की शाम घर पर पार्टी रखी और डीजे की तेज आवाज के बीच चार अन्य लोगों की मदद से बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को तंदूर में जला दिया। डीजे के तेज आवाज से किसी को भनक तक नहीं लगी। गांव के चौकीदार को शक हुआ तो उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर (Horrible Punishment Given To Daughter)ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का बयान मृतक युवती और उसका प्रेमी एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों के पिता अलग-अलग वार्ड के पार्षद हैं। आरोपी पिता ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पिता ने पुत्री की हत्या कर दी। चौकीदार की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। चौकीदार ने बताया कि डीजे बजने के कारण घटना का शक हुआ। इसके बाद थाने को सूचना (Horrible Punishment Given To Daughter)दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य सहयोगियों की भी तलाश जारी है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Uncategorised

Panoramic View Of Lightning Strike : त्रिकुटा पर्वत पर बिजली गिरने का अदभुत दृश्य कैमरे में हुआ कैद…मां वैष्णो देवी के लगने लगे जयकारे…

जम्मू-कश्मीर, 9 मई| Panoramic View Of Lightning Strike : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम मौसम ने एकदम से करवट बदली। कटरा में त्रिकुटा पर्वत पर आसमान से बिजली गिर गई जिसका विहंगम दृश्य कैमरे में कैद हो गया। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु त्रिकूटा पर्वत का वीडियो बना रहा था| तभी एकदम से अचानक तेज बिजली के गड़गड़ाने की आवाज आई और यह दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान वहां पर मौजूद श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाने लगे। यह दुर्लभ दृश्य कैमरे के साथ-साथ श्रद्धालुओं के दिलों में भी बस गया। राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 2 मई से 4 मई तक जम्मू-कश्मीर में बारिश, आंधी, बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की (Panoramic View Of Lightning Strike)है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है। त्रिकुटा पर्वत पर बिजली गिरने का वीडियो आया सामने- दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज वहीं, आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश ने अचानक मौसम का मिजाज बदल दिया है। आज सुबह करीब पांच बजे से तेज बारिश शुरू हुई है उसके बाद से लगातार कई घंटों तक रह रह कर बारिश होती रही। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी मूसलाधार बारिश (Panoramic View Of Lightning Strike)हुई। इस बारिश की वजह से मौसम तो बदला ही है, कई जगहों पर पानी भी भर गया है। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। 3 दिन तक बारिश का अलर्ट  मौसम विभाग ने तीन दिन तक दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका भी जताई थी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ये बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है जिससे झुलसाती गर्मी से राहत मिली है।

Uncategorised

Trend In Wedding : आजकल शादियों में अलग ही ट्रेंड चल रहा है…अब आप इसी Video को देख लीजिए…

नई दिल्ली, 9 मई| Trend In Wedding : आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही कॉमन हो गया है। आपको लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन देखने को मिल जाएगा, उसमें अनलिमिटेड डेटा का रिचार्ज भी नजर आएगा और जब इतना सब होगा तो जाहिर है कि लोग सोशल मीडिया पर तो होंगे। आजकल तो बच्चे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। आप भी दिन में थोड़ा समय तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताते ही होंगे जहां आप देखते होंगे कि तरह-तरह के वीडियो और फोटो लोग पोस्ट करते हैं। उसमें से ही कुछ वायरल भी होते हैं। अभी भी एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दूल्हा और दुल्हन का वरमाला होने वाला है मगर ये काफी यूनिक अंदाज में हो रहा (Trend In Wedding)है। वीडियो में दिखता है कि दोनों एक मूविंग प्लेटफॉर्म पर हैं जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जैसे ही दोनों करीब आते हैं तो वो मिलकर एक दिल बन जाता है। अब यह कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इसी को कहते हैं टूटे हुए दिल का जुड़ना।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 41 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आजकल यह क्या क्या चल गया है। दूसरे यूजर ने लिखा- आजकल शादियों में अलग ही ट्रेंड चल रहा (Trend In Wedding)है। तीसरे यूजर ने लिखा- अब शादी कम, नौटंकी ज्यादा होती है। चौथे यूजर ने लिखा- आजकल शादी विवाह में यह सब दिखावा लोग ज्यादा ही करते हैं।

Uncategorised

BF Murdered GF : 24 साल के युवक ने 34 साल की प्रेमिका को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला…घटना CCTV में हुई कैद…

नागपुर, 9 मई| BF Murdered GF : महाराष्ट्र के नागपुर में चरित्र संदेह के चलते 24 वर्षीय युवक ने अपनी 34 वर्षीय प्रेमिका की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना गिट्टीखदान थाना क्षेत्र की है, जहां हेमलता वैद्य अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। हेमलता विवाहित थी, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उनके पति का निधन हो गया था। इसके बाद वह एक बिल्डर के पास काम कर रही थी। चरित्र पर था शक हेमलता का प्रेमी अक्षय दाते जो 24 वर्ष का है, उसके चरित्र पर संदेह करता था। बिल्डर के यहां काम करने के कारण हेमलता अक्सर ग्राहकों से फोन पर बातचीत करती थी, जिससे अक्षय को शक होता था। इसी संदेह के चलते अक्षय ने हेमलता की हत्या की योजना बनाई और लोहे की रॉड से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर (BF Murdered GF)दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अक्षय लोहे की रॉड से तब तक हमला करता रहा जब तक कि हेमलता की मौत नहीं हुई। इसके बाद वह तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया। फरार हो गया था प्रेमी वारदात को अंजाम देने के बाद अक्षय मौके से भाग गया था, लेकिन नागपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवसा से गिरफ्तार कर लिया (BF Murdered GF)है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के पूरे सच का पता लगाया जा सके और आरोपी को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Uncategorised

Sister Of Colonel Sofia Qureshi : ऑपरेशन सिंदूर पर हर अपडेट देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का है बॉलीवु़ड से कनेक्शन…करती हैं ये काम…

नई दिल्ली, 8 मई| Sister Of Colonel Sofia Qureshi : ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। भारत ने इस बार पाकिस्तान पर सबसे बड़ा हमला किया है। इस हमले में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। इसके बाद बीते दिन पाकिस्तान ने भी भारतीय बॉर्डर पर कई हमले किए, लेकिन उनके इन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम किया है। बीते दो दिनों से विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले पर प्रेस ब्रीफिंग के जरिए अपटेड दी जा रही है। इसमें भारतीय सेना का नेतृत्व कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह करती नजर आती हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी हर बारीक अपडेट साझा करती (Sister Of Colonel Sofia Qureshi)हैं कि किस तहर भारतीय थल सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने में लगी हुई है। पीएचडी छोड़ चुनी देश सेवा वैसे क्या आप जानते हैं कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना में आने से पहले एक पीएचजी स्कॉलर थीं। जी हां वो अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रही थीं, जिसे छोड़कर वो भारतीय सेना में भर्ती (Sister Of Colonel Sofia Qureshi)हुईं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बॉयोकेमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री पूरी की थी। इसके बाद वो पीएचडी की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन इसी बीच भारत सरकार ने ऊंचे पदों पर महिलाओं के लिए सेना में भर्ती निकाली तो ऐसे में सोफिया ने पीएचडी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने का फैसला किया और फिर सेना में शामिल हुईं। सोफिया मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास लीड करने वाली महिला ऑफिसर रही थीं। कौन हैं सोफिया कुरैशी की बहन ऑपरेशन सिंदूर की हर जानकारी देने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी चर्चा में आ गई हैं और लोग उनके बारे जानने के लिए काफी उत्सुक हो गए हैं। सोफिया हिंदी में सेना की कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताती नजर आई (Sister Of Colonel Sofia Qureshi)थीं। वैसे आपको बता दें कि सोफिया की बहन का बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन है। कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का नाम शायना कुरैशी है और वो फिल्मी दुनिया में ही काम करती हैं। वो बड़े पर्दे पर नजर नहीं आतीं, वो कई एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन पर्दे के पीछे होने वाले बड़े काम को संभालती हैं। दरअसल शाइना का मुंबई में प्रोडक्शन हाउस है, जिसमें कई फिल्में और एड फिल्में बनाई जाती हैं।

Uncategorised

Pakistan Begged For Loan : फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान…रोते-रोते पूरी दुनिया से मांगी लोन की भीख…माना भारी नुकसान हुआ…

नई दिल्ली, 8 मई| Pakistan Begged For Loan : भारत की ओर से पाकिस्तान के हर एक्शन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने दुनिया भर के सामने भीख मांगी है। पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन की मानें तो पाकिस्तान को भारतीय हमले में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब पाकिस्तान की सरकार ने दुनिया भर में अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक लोन की मांग की है। दुनिया भर से मांगी लोन की भीख दरअसल, पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन का एक पोस्ट सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, “पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से आग्रह है कि वह दृढ़ (Pakistan Begged For Loan)रहे।” इस पोस्ट में पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक को भी टैग किया है। चीन ने दिया बयान वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन का बड़ा बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं।” जियान ने कहा, “चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती (Pakistan Begged For Loan)है। हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।” भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब बता दें कि पाकिस्तान की ओर से रात में भारत के कई शहरों को निशाना बनाया गया। इसके बाद विभिन्न शहरों में ब्लैकआउट रखा गया। फिलहाल राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसे जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर अलर्ट पर हैं। भारत ने उनके तीन लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है, जिनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल हैं और उनका एक पायलट भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इस पायलट को राजस्थान के लाठी से पकड़ा गया है। इसी तरह गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। वहीं, गुजरात में भी कुछ ड्रोन देखे गए।