12 May 2025

IPL 2025 Revised Schedule: Breaking...IPL starts again from 17th May...! Check out the full schedule here
Uncategorised

IPL 2025 Revised Schedule : ब्रेकिंग…आईपीएल 17 मई से फिर शुरू…! आ गया पूरा शेड्यूल यहां देखें

नई दिल्ली, 12 मई। IPL 2025 Revised Schedule : टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा हो गई है। 17 मई 2025 से शुरू होकर 3 जून 2025 को फाइनल तक 6 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे। संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से IPL को सस्पेंड किया गया था। बीसीसीआई ने यह फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से विस्तृत विचार-विमर्श के बाद लिया है। सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले अब पूरे किए जाएंगे। 17 मई से 3 जून तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मुकाबले 6 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। ये मुकाबले 17 मई 2025 से शुरू होंगे और अंतिम मुकाबला यानी फाइनल 3 जून 2025 को खेला जाएगा। इस दौरान दर्शकों को दो ‘डबल हेडर’ यानी एक ही दिन दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। ये डबल हेडर रविवार को आयोजित किए जाएंगे। बीसीसीआई (IPL 2025 Revised Schedule) ने हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि कौन-से मैच किस मैदान पर खेले जाएंगे, लेकिन जल्द ही सभी स्थलों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। क्वालिफायर 1 – 29 मई 2025 एलीमिनेटर – 30 मई 2025 क्वालिफायर 2 – 1 जून 2025 फाइनल – 3 जून 2025 प्लेऑफ मैचों के स्थल का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा मुंबई इंडियंस मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगी। हार्दिक पांड्या की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में दमदार वापसी की है और अब वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदारों में शामिल है। शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स (जीटी) भारत और पाकिस्तान के बीच ‘समझौते’ की घोषणा के बाद अपना प्रशिक्षण सत्र फिर से शुरू करने वाली पहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार शाम को तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। गुजरात टाइटन्स अभी 16 अंकों और 0.793 के बेहतर नेट रन रेट के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

PM Modi Speech: End of terror-talk-trade...! 10 big points of PM Modi's address...read pointwise here
Uncategorised

PM Modi Speech : टेरर-टॉक-ट्रेड का अंत…! PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें…बिंदुवार यहां पढ़ें

नई दिल्ली, 12 मई। PM Modi Speech : जब सरहद के उस पार से गोलियां चलेंगी…तब इस पार से गुलाब नहीं भेजे जाएंगे। जब खून बहेगा तो पानी का बहाव भी रोक दिया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में साफ कर दिया है- अब जब तक आतंक की भाषा बंद नहीं होगी, तब तक न बातचीत होगी, न व्यापार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान के लिए भविष्य में भारत के साथ किसी भी तरह के संपर्क-संबंध के लिए पहली बार इतने साफ तौर पर तीन शर्तें निर्धारित कर दीं। प्रधानमंत्री मोदी के पहले भाषण के 10 बिंदु ऑपरेशन सिंदूर की सफलता : पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मार गिराया गया, जिन्होंने भारत की महिलाओं और नागरिकों पर हमले किए थे। ‘जिन्होंने सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया’ : प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि जिन आतंकियों ने मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें खत्म कर दिया। सीजफायर पाकिस्तान की गुहार पर : भारत ने संघर्षविराम की सहमति पाकिस्तान की अपील पर दी, यह भारत की कमजोरी नहीं, नीति और धैर्य की रणनीति है। मिलिट्री एक्शन सिर्फ ‘स्थगित’ हुआ है, रद्द नहीं : प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोकी नहीं गई, सिर्फ फिलहाल स्थगित की गई है। भारत का अगला कदम पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर : उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति इस बात पर तय होगी कि पाकिस्तान भविष्य में कैसे व्यवहार करता है। न्युक्लियर धमकी का करारा जवाब : पाकिस्तान की ओर से बार-बार दी जा रही परमाणु धमकियों पर पीएम ने सख्त लहजे में कहा – भारत ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है। तीनों सेनाएं हर स्थिति के लिए तैयार : प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि थल, जल और वायु सेना सभी संभावित खतरों से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार हैं। पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ दो मुद्दों पर : भारत अब पाकिस्तान से केवल दो विषयों पर बात करेगा- आतंकवाद का खात्मा और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK)। देशवासियों से एकजुट रहने की अपील : पीएम मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे सेना के साथ खड़े रहें और अफवाहों से बचें। भारत अब नई रणनीतिक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है : प्रधानमंत्री ने संकेत दिए कि भारत अब “मजबूत जवाब, स्पष्ट नीति और निर्णायक एक्शन” की नीति पर आगे बढ़ेगा।

Talk on Terror and POK: Now talk on only two issues...! PM Modi's clear message - Discussion on terrorism and POK...India's new agenda decided...Read the full speech here
Uncategorised

Talk on Terror and POK : अब बात सिर्फ दो मुद्दों पर…! पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश- आतंकवाद और POK पर चर्चा…भारत का नया एजेंडा तय…यहां पढ़ें पूरा भाषण

नई दिल्ली, 12 मई। Talk on Terror and POK : पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं। सीजफायर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से न्युक्लियर धमकी सहन नहीं की जाएगी। भारत की तीनों सेनाएं सभी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने भारत द्वारा हाल में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की जानकारी दी और पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया।” उन्होंने बताया कि इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें कई मोस्ट वॉन्टेड भी शामिल थे। प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की गुहार पर ही भारत ने सीजफायर (संघर्षविराम) पर सहमति दी है, लेकिन “भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है, समाप्त नहीं। आगे की कार्रवाई पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगी।” मोदी ने पाकिस्तान की ओर से लगातार दी जा रही परमाणु धमकियों को लेकर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, “भारत किसी भी धमकी से डरने वाला नहीं है। हमारी तीनों सेनाएं हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” प्रधानमंत्री का यह संबोधन आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रवैये और पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने और सेना के साथ खड़े रहने की अपील भी की। आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींच दी है। न्यू नॉर्मल कर दिया है। पहला- आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे, हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं। दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। उसकी आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। तीसरा- हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपेरशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देना पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर आतंकवाद का ये बड़ा सबूत है। हम भारत और नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने न्यू एज वारफेयर में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता सिद्ध हुई। दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के वारफेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट का समय आ चुका है। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया पाकिस्तान ने हमारे गुरुद्वारों, घरों, मंदिरों और स्कूलों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोंस, मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर बहुत घमंड था। पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा, पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह पिटने के बाद किसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्र्क्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा चुके थे, आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था, आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था। जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जब भारत ने उस पर विचार किया। मैं फिर दोहरा रहा हूं हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो आगे क्या रवैया अपनाता है। भारत की एयरफोर्स, आर्मी और नौ सेना, बीएसएफ, अर्धसैनिक बल अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। आतंक के आकाओं को भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे। जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। साथियों भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। हताशा में घिर गया था। बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोंस ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानें एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं चाहे 9/11हो चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या फिर भारत में बड़े आतंकी हमले हों, उन सबके तार इन्हीं आतंक के ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था,

PM Modi LIVE: Prime Minister Modi's address to the nation... watch LIVE here
Uncategorised

PM Modi LIVE : प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन…ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संबोधन…यहां देखें LIVE

नई दिल्ली, 12 मई। PM Modi LIVE : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित कर रहे है।

PM Modi's 8 o'clock address...! Whenever PM Modi surprised the country at 8 pm... see the long list here
Uncategorised

PM Modi का 8 बजे का संबोधन…! जब-जब पीएम मोदी ने रात 8 बजे देश को चौंकाया…यहां देखें लंबी फेहरिस्त

नई दिल्ली, 12 मई। PM Modi : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावपूर्ण हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। इस अचानक संबोधन को लेकर देशभर में जिज्ञासा और चिंता का माहौल है। पीएम मोदी के पूर्व के रात 8 बजे के संबोधन अक्सर किसी बड़े फैसले या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के संकेत रहे हैं- जैसे नोटबंदी, अनुच्छेद 370, लॉकडाउन या सैन्य कार्रवाई। ऐसे में माना जा रहा है कि यह संबोधन भी किसी महत्वपूर्ण निर्णय या घोषणा से जुड़ा हो सकता है। सरकार की ओर से अभी तक संबोधन के विषय की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा और कूटनीतिक हलकों में इसके बड़े संकेत माने जा रहे हैं। जब-जब पीएम मोदी ने अचानक किया देश को संबोधित, लिए गए बड़े फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात 8 बजे अचानक आने वाले संबोधन हमेशा से ही बड़े फैसलों और ऐतिहासिक घोषणाओं से जुड़े रहे हैं। हर बार ऐसा मौका रहा है जब देशवासी उत्सुकता और कभी-कभी आशंका के साथ टीवी स्क्रीन से चिपक जाते हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे अहम मौकों पर जब पीएम मोदी ने अचानक देश को संबोधित कर राष्ट्रव्यापी निर्णयों की घोषणा की: 25 दिसंबर 2021– क्रिसमस की रात बड़ा ऐलान PM Modi ने रात 9 बजे अचानक देश को संबोधित कर 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत का ऐलान किया। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों और बुज़ुर्गों के लिए ‘प्रिकॉशन डोज़’ (बूस्टर डोज़) की शुरुआत की घोषणा की। 24 मार्च 2020– कोरोना लॉकडाउन की घोषणा कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने रात 8 बजे देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया, जिससे देशभर में अचानक सन्नाटा छा गया। यह कदम महामारी को रोकने के लिए निर्णायक माना गया। 8 नवंबर 2016– नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला रात 8 बजे के संबोधन में ही प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित कर दिया। देशभर में इसे लेकर हड़कंप मच गया और यह भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। 27 मार्च 2019- मिशन शक्ति की घोषणा रात 11 बजे के करीब पीएम मोदी ने देश को संबोधित कर भारत के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण “मिशन शक्ति” की सफलता की घोषणा की, जिससे भारत स्पेस सुपरपावर क्लब में शामिल हुआ। 8 नवंबर 2016 – नोटबंदी का ऐलान:500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य घोषित कर दिए गए। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास का सबसे चौंकाने वाला फैसला था। 31 दिसंबर 2016 – गरीबों-किसानों के लिए योजनाओं की घोषणा:नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम ने सामाजिक और आर्थिक कल्याण से जुड़ी घोषणाएं कीं। 27 मार्च 2019 – मिशन शक्ति की सफलता:भारत ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण कर अंतरिक्ष महाशक्ति बनने का ऐलान किया। 8 अगस्त 2019 – अनुच्छेद 370 पर राष्ट्र को संबोधन:जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित कर समर्थन मांगा। 9 नवंबर 2019 – अयोध्या फैसले के बाद शांति की अपील:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों से संयम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। 19 मार्च 2020 – जनता कर्फ्यू की अपील:कोरोना संक्रमण की शुरुआत में जनजागरूकता के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया। 24 मार्च 2020 – पहला लॉकडाउन:देश में पहली बार 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा। 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 14 अप्रैल 2020 – दीप जलाने की अपील और लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा। 12 मई 2020 – आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत:20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया। 30 जून और 20 अक्टूबर 2020 – गरीब कल्याण अन्न योजना बढ़ाने और कोविड सतर्कता की अपील। 7 जून 2021 – सभी वयस्कों के लिए मुफ्त वैक्सीन की घोषणा। 22 अक्टूबर 2021 – 1 अरब कोविड वैक्सीनेशन पूरे होने पर संबोधन। 19 नवंबर 2021 – तीन कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा। 25 दिसंबर 2021 – 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन का ऐलान और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रिकॉशन डोज़। इन उदाहरणों से साफ है कि पीएम मोदी के अचानक (PM Modi) दिए गए संबोधन सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि बड़े फैसलों की पूर्वसूचना होते हैं। अब जब वे एक बार फिर रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं, पूरा देश फिर से सुनने को तैयार है- क्या फिर कोई ऐतिहासिक फैसला आने वाला है?

Pension of Legislators: Increase in salary and allowances of Chhattisgarh MLAs...! Notification issued in the gazette... see here
Accident

Kharora Road Accident : मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने जताया शोक…! राहत राशि का ऐलान…यहां देखें

रायपुर, 12 मई। Kharora Road Accident : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 20 किमी दूर खरोरा में देर रात तीन ट्रकों की टक्कर में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। मृतक छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे जब उनकी गाड़ी दो ट्रकों से टकरा गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है। हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और राहत कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Uncategorised

Saif Ali Khan-Amrita Singh : ‘तुम सैफ की याद दिलाते हो…’ लड़ाई करने पर इब्राहिम को मां अमृता से सुनने पड़ते हैं ऐसे-ऐसे ताने…

मुंबई, 12 मई| Saif Ali Khan-Amrita Singh : सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं। इब्राहिम की पहली फिल्म ‘नादानियां’ इसी साल रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में इब्राहिम के साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर नजर आई थीं। इस बीच इब्राहिम ने पिता सैफ अली खान से अपनी तुलना के बारे में बात की। इब्राहिम ने बताया कि बाहर ही नहीं, घर पर भी अक्सर उनकी तुलना उनके पिता और अभिनेता सैफ अली खान से की जाती (Saif Ali Khan-Amrita Singh)है। खासतौर पर उनके जवानी के दिनों से। जब पिता सैफ से इब्राहिम की तुलना करती हैं मां अमृता GQ India से बातचीत के दौरान इब्राहिम ने पिता सैफ अली खान से अपनी तुलना के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सिर्फ ऑडियंस ही नहीं, बल्कि उनकी खुद की मां और अभिनेत्री अमृता सिंह भी उनकी तुलना उनके पिता से करती हैं और अक्सर कहती हैं कि इब्राहिम उन्हें सैफ अली खान की याद दिलाते हैं, खासतौर पर जब दोनों की किसी बात पर लड़ाई या बहस हो रही होती है। ये डरावना है- इब्राहिम इब्राहिम अली खान कहते हैं- ‘कभी-कभी। घर पर, यह डरावना होता है जब मेरी मां और मैं बहस कर रहे होते हैं और वह मुझसे कहती हैं, ‘ओह, तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो।’ और मैं कहता हूं, ‘हे भगवान, ठीक है!’ तब मैं उनसे और क्या कह सकता (Saif Ali Khan-Amrita Singh)हूं?’ इब्राहिम पिछले दिनों एक पाकिस्तानी क्रिटिक को खरी-खोटी सुनाने को लेकर भी सुर्खियों में थे। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब फटकार लगाई थी। ट्रोलिंग पर कही ये बात खुशी कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म नादानियां के लिए ट्रोलिंग का सामना करने पर इब्राहिम ने कहा, “टेक्निकली, नेपोटिज्म हमेशा रहा है, लेकिन ये लड़कियां निशाना बन गईं। मुझे तब एहसास हुआ कि फिल्मी बैकग्राउंड से कोई भी शख्स अगर अभिनेता के रूप में डेब्यू करना चाहता है, उसे विरोध का सामना करना पड़ेगा, चाहे वे कितने भी अच्छे क्यों न हों। मैं इसके लिए तैयार था, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना कठोर होगा।” शादी के 13 साल बाद ही अलग हो गए सैफ-अमृता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बात करें तो दोनों 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक थे। उन्होंने 1991 में शादी की थी। इस दौरान सैफ सिर्फ 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थीं। सैफ और अमृता के दो बच्चे हुए – सारा अली खान और इब्राहिम अली (Saif Ali Khan-Amrita Singh)खान। लेकिन, शादी के कुछ सालों में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों अलग हो गए और तलाक ले लिया। अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली। शादी के बाद करीना-सैफ ने 2016 में तैमूर और 2021 में जहांगीर अली खान का इस दुनिया में स्वागत किया। फैंस को इब्राहिम में दिखती है सैफ की झलक अब इब्राहिम अली खान खुद भी एक्टिंग जगत का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने इसी साल अपना एक्टिंग डेब्यू किया और उनके डेब्यू की खूब चर्चा हुई। अभिनय की दुनिया में कदम रखते ही इब्राहिम ना सिर्फ अपने लुक के लिए बल्कि बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों में अपने पिता के आकर्षण और स्क्रीन प्रेजेंस से मिलती-जुलती मौजूदगी के लिए भी फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

Uncategorised

Boycott Turkey : ‘दोस्ती के बदले धोखा’…पाकिस्तान का सपोर्ट कर विलेन बना तुर्की…सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड शुरू…

नई दिल्ली, 12 मई| Boycott Turkey : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर तो हो गया है लेकिन इस दौरान एक बड़ी बात जो सामने आई वो है तुर्की का भारत के खिलाफ खुलकर पाकिस्तान का साथ देना। पाकिस्तान इसी देश के दम पर उछल रहा था। तुर्की ने भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को हथियार पहुंचाए थे जो भारतीय सेना की ताकत के सामने फिसड्डी साबित हुए। पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्की के ड्रोन का ही इस्तेमाल किया था। ऐसे में अब भारत में तुर्की का विरोध शुरू हो गया है। जब भूकंप से हिले तुर्की ने भारत को कहा था ‘दोस्त’ जब से तुर्की ने पाकिस्तान के प्रति अपना समर्थन दिखाया, तब से ही भारतीय नागरिकों ने इसे ट्रेवल लिस्ट से हटा दिया है। ये एक तरह का बॉयकॉट है, ताकि पाकिस्तान का समर्थन करने वालों की अक्ल ठिकाने आए। ये वही तुर्की है जिसने एक समय में भारत को अपना सच्चा दोस्त बताया था। फरवरी 2023 में भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने कहा था, ”दोस्त तुर्किए और हिंदी में एक कॉमन शब्द (Boycott Turkey)है… हमारे यहां तुर्किए में एक कहावत है कि जो जरूरत के समय मदद करे, वही सच्चा दोस्त होता है।’  भारत ने शुरू किया था ‘ऑपरेशन दोस्त’ बता दें कि 6 फरवरी 2023 को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आए जिसमें 55,000 से ज्यादा लोगों का जान चली थी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के बाद तुरंत तुर्की को मानवीय मदद भेजने का ऐलान किया था। भारत ने तुर्की की मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया जिसके तहत तुर्की को मेडिकल सहायता भेजी गई थी। तुर्की में भारत का ऑपरेशन 10 दिन तक चला था। इस दौरान भारत ने दिखा दिया था कि जब भी कोई मदद की गुहार लगाता है तो भारत मदद के लिए सबसे पहले पहुंचता है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के दौरान तुर्की ने जो किया है उससे भारतवासियों को काफी दुख पहुंचा (Boycott Turkey)है। सैन्य टकराव के दौरान तुर्की दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आया। ‘तुर्की ने दोस्ती के बदले दिया धोखा’ भारत में तुर्की का बायकॉट शुरू हो गया है। आपको बता दें कि लाखों की संख्या में भारतीय पर्यटक तुर्की जाते हैं। इतना ही नहीं, तुर्की से भारत में बहुत सारे सामान आते हैं, जिसकी बंपर बिक्री यहां होती है। लेकिन दोस्ती के बदले तुर्की ने भारत को जो धोखा दिया है उससे भारतीय नागरिक भड़क गए हैं। लोगों ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट किए (Boycott Turkey)हैं। पाकिस्तान का समर्थन करने पर #BoycottTurkey ट्रेंड शुरू हो गया है। लोगों का मानना ​​है कि 2023 में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान भारत द्वारा तुर्की को दी गई मदद “ऑपरेशन दोस्त” की गर्मजोशी, विश्वासघात के कड़वे दंश में बदल गई है। तुर्की द्वारा पाकिस्तान को ड्रोन समेत तमाम मदद देने से नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है।

Uncategorised

Rape Accused Climbed Tower : पुलिस से बचने के लिए टावर पर चढ़ा रेप का आरोपी…हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा…सामने आया VIDEO…

मुरैना, 12 मई| Rape Accused Climbed Tower : मध्य प्रदेश के मुरैना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रेप का आरोपी स्थानीय लोगों और पुलिस से बचने के लिए एक बिजली के टावर पर चढ़ गया और उसने खूब हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस पूरी घटना का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें युवक को बिजली के टावर पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को टावर से नीचे उतार लिया और रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। क्या है पूरा मामला? क्षेत्र के कुटरावली गांव से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन पर एक युवक के चढ़ने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सैकड़ों ग्रामीण जमा हो (Rape Accused Climbed Tower)गए। पीडि़त परिवार ने बताया कि आरोपी युवक का नाम सोनू जाटव है और वह धोबीपुरा थाना चिन्नोनी का निवासी है। पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव कुटरावली की एक महिला अपने ससुर को खेत पर खाना देने जा रही थी। इसी दौरान खरदिया नाले के पास नकाबपोश युवक ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी युवक ने महिला के साथ मारपीट भी की। जैसे ही महिला, युवक के चंगुल से छूटी तो उसने शोर मचा दिया। जिसके बाद खेतों में काम कर रहे महिला के ससुर और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक का पीछा करने लगे। इसी दौरान युवक इनसे बचने के लिए बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। आरोपी युवक 3 घंटे तक ड्रामा करता रहा। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना (Rape Accused Climbed Tower)लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कैलारस पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने क्या कहा? इस घटना पर थाना कैलारस के उप निरीक्षक राममंत्र गुप्ता ने बताया, ‘कैलारस थाने में सूचना आई कि ग्राम कुटरावली में एक व्यक्ति किसी विवाद के चलते टावर पर चढ़ गया (Rape Accused Climbed Tower)है, तो कैलारस पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को सुरक्षित उतारा। उक्त विवाद के संबंध में एक महिला द्वारा रेप का मामला उक्त टावर पर चढ़ने वाले आरोपी के खिलाफ पंजीबद्ध कराया गया है।’

Uncategorised

Brutal Gang Exposed : अनाथ युवाओं का कराते थे बीमा…फिर हत्या को एक्सिडेंट दिखाकर हड़प लेते थे पैसे…क्रूर गिरोह का खुलासा…

संभल, 12 मई| Brutal Gang Exposed : उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने बीमा क्लेम के लिए लोगों की हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह पहले अनाथ लोगों का बीमा कराता था। इसके बाद उनकी हत्या कर उसे हादसे का रूप दे देता था। अनाथ लोगों के बीमा क्लेम में गिरोह के लोग किसी एक व्यक्ति का नाम नॉमिनी के रूप में रखते थे। ऐसे में बीमा का पैसा गिरोह के ही किसी व्यक्ति को मिलता था। पैसा आपस में बांट लिया जाता था। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में एक व्यक्ति के मोबाइल फोन की जांच करते समय उन्हें बीमा पॉलिसी को लेकर कुछ जानकारी मिली। इसके बाद आगे की पड़ताल की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ| यह खतरनाक गिरोह पहले लोगों का जीवन बीमा कराता (Brutal Gang Exposed)था और फिर सुनियोजित तरीके से हथौड़े से सर कुचलकर उनकी निर्मम हत्या कर देता था। इस गिरोह का मकसद बीमा की बड़ी रकम हड़पना था। हत्या कर सड़क पर फेंकते थे शव पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य पहले जरूरतमंद या कमजोर व्यक्तियों को निशाना बनाते थे। उन्हें बहला-फुसलाकर बीमा पॉलिसी करवाई जाती थी, जिसमें नामित लाभार्थी गिरोह का सदस्य होता था। कुछ समय बाद योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर हथौड़े से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी जाती थी और उसे रोड एक्सीडेंट दिखाने के लिए रोड किनारे फेंक दिया जाता (Brutal Gang Exposed)था। जिससे कि उसकी जल्द पहचान ना हो सके और उसकी मौत का कारण रोड एक्सीडेंट समझा जाए और बीमा राशि वसूल ली जाती थी| दो लोगों की हत्या की इस गिरोह के लोगों ने अब तक दो लोगों की हत्या की थी और तीसरी हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति को शराब पिलाकर आरोपियों ने उसका सिर कुचल दिया था। एक्सीडेंट का मामला होने के बावजूद उसके शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। सिर्फ सिर पर गहरे वार हुए (Brutal Gang Exposed)थे। वहीं, दूसरे व्यक्ति के मामले में पुलिस ने बताया कि उसका सिर वाहन से ही कुचला गया था। इस वजह से मामला एक्सीडिंट का ही लगा। अनाथ युवा थे पसंदीदा शिकार इस गिरोह के लोग अपने परिचित युवाओं की पहचान करते थे, जिनका कोई करीबी नहीं होता था। उस युवा से दोस्ती करते थे और उसके नाम पर कई बीमा पॉलिसी करा देते थे। युवाओं की पॉलिसी में प्रीमियम कम देना होता है और क्लेम की राशि अच्छी खासी मिल जाती है। इसी वजह से गिरोह के लोग युवाओं को अपना निशाना बनाते थे।