13 May 2025

Pension of Legislators: Increase in salary and allowances of Chhattisgarh MLAs...! Notification issued in the gazette... see here
Education

List of Hospitals : ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ सरकार को राहत…इन अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज…यहां देखें List

रायपुर, 13 मई। List of Hospitals : छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय सेवकों और उनके आश्रित परिजनों के इलाज के लिए कुल 155 अस्पतालों को मान्यता दी है। इनमें राज्य में स्थित 114 और राज्य के बाहर के 41 अस्पताल शामिल हैं। यह मान्यता चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रदान की गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची प्रेषित की है। यह सूची चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है, और शासकीय कर्मियों के इलाज के लिए इन अस्पतालों को मान्यता प्राप्त है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग या चिकित्सा शिक्षा विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

Vinita Suicide Case: Illegal relationship and domestic violence took away the life of a 'railway officer'...! Shocking revelations came to light during the arrest of the husband
Uncategorised

Vinita Suicide Case : बिलासपुर रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी ने की आत्महत्या…! अवैध संबंध और घरेलू हिंसा ने छीनी ‘रेलवे अफसर’ की जिंदगी…! पति की गिरफ्तारी में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

बिलासपुर, 13 मई। Vinita Suicide Case : बिलासपुर में रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी ने 6 अप्रैल 2024 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पति ओब्राहम हेल, जो एक जिम संचालक हैं, पर आरोप है कि उन्होंने विनीता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके चलते वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुईं। पुलिस ने एक साल बाद ओब्राहम को गिरफ्तार किया है। पति ओब्राहम को अब गिरफ्तार इन डिजिटल साक्ष्यों, पारिवारिक बयान और परिस्थितिजन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस ने ओब्राहम को अब गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद से मामले में न्याय की प्रक्रिया तेज हो गई है। विनीता साहनी की आठ साल की बेटी ने घटना के समय अपनी मां को फांसी पर लटका हुआ देखा और पड़ोसियों को सूचित किया। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन विनीता की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने विनीता के मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें ओब्राहम के अन्य महिला से अवैध संबंधों के साक्ष्य मिले। इसके अलावा, विनीता के परिवार और पड़ोसियों से मिली जानकारी से यह स्पष्ट हुआ कि ओब्राहम ने विनीता को लगातार प्रताड़ित किया। इन साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने ओब्राहम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। विनीता साहनी की पृष्ठभूमि विनीता साहनी राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी थीं और रेलवे के कमर्शियल विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। उनकी आत्महत्या ने उनके परिवार और समाज में गहरा शोक और आक्रोश पैदा किया है। विनीता के परिवार ने आरोप लगाया है कि ओब्राहम ने पैसों की लालच में आकर उनकी बेटी की हत्या की और शव को फांसी पर लटका दिया। विनीता न केवल रेलवे की कुशल अधिकारी थीं, बल्कि वे राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थीं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ खेल जगत बल्कि रेलवे विभाग में भी पहचान बनाई थी। पति की मारपीट से तंग आक दी जान पुलिस जांच में यह सामने आया कि विनीता के पति ओब्राहम हेल का एक महिला से अवैध संबंध था। वह अक्सर विनीता के साथ मारपीट करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। विनीता ने जीवन के अंतिम दिनों में अपने मोबाइल फोन में कई ऐसे सबूत और चैट्स सहेजे थे, जो अब पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हुए।

Uncategorised

On Duty Drunk Policeman : ओडिशा में ऑन ड्यूटी खुलेआम शराब पी रहा था पुलिसवाला…कैमरे में हुआ कैद…VIDEO वायरल…

मयूरभंज, 13 मई| On Duty Drunk Policeman : ओडिशा के मयूरभंज के कप्तीपदा थाना इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक पुलिस अधिकारी, जो ड्यूटी पर थे, पुलिस की वर्दी पहनकर खुलेआम शराब पीते नजर आए। जिन साहब की ये हरकत सामने आई है, उनका नाम एएसआई मित्रभानु बारिक है। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वर्दी में खुलेआम पी शराब मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एएसआई मित्रभानु बारिक एक सरकारी काम के सिलसिले में गांव के अंदरूनी इलाके में गए थे। उस दौरान वह ड्यूटी पर थे और पुलिस की वर्दी भी पहने हुए थे। हैरानी की बात ये रही कि वर्दी में ही वह खुलेआम शराब पी रहे थे। न उन्हें वर्दी का सम्मान दिखा, न ही अपनी जिम्मेदारी की फिक्र। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिक साहब एक झोपड़ी के अंदर खड़े हैं और उनके सामने शराब की बोतल और गिलास रखा (On Duty Drunk Policeman)है। वह आराम से खड़े होकर शराब पी रहे हैं, जैसे ये कोई आम बात हो। आस-पास कुछ लोग भी हैं, जो यह सब देख रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें डराने वाला वह रौबदार वर्दी नहीं, बल्कि नशे में चूर एक गैर-जिम्मेदार पुलिसवाला दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। यह चुप्पी कई सवाल खड़े करती है, क्या पुलिस महकमे में ऐसे मामलों को दबा दिया जाता है? क्या वर्दी पहनने वाले की हर गलती माफ है? एक तरफ सरकार और पुलिस प्रशासन जनता में भरोसा बनाने की बात करती है, तो दूसरी ओर ऐसे अफसर पुलिस की साख को ही गिरा देते हैं। वर्दी में शराब पीना न सिर्फ विभागीय नियमों का उल्लंघन (On Duty Drunk Policeman)है, बल्कि ये समाज में पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े करता है।

Uncategorised

Father Murdered In Love Marriage : लव मैरिज की बेटे ने…मौत की सजा मिली बाप को…परिजनों ने किया बवाल…

मधुबनी, 13 मई| Father Murdered In Love Marriage : बिहार के मधुबनी में एक लड़के को लव मैरिज करना भारी पड़ गया। उसके ससुराल के लोगों ने पीट-पीटकर उसके पिता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ससुराल के लोगों ने लड़की की मां के साथ भी मारपीट की थी, लेकिन उनकी जान बच गई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र की है। यहां पुत्री के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने प्रेमी के पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी। मनसापुर गांव में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता, दादा रविन्द्र चौधरी, भाई रूपेश चौधरी और शक्षम चौधरी, लड़की पुष्पा की मां अनीता देवी और अन्य लोगों ने लड़का सूरज दास के पिता नीरज दास और उसकी माता रेणु देवी की पिटाई कर (Father Murdered In Love Marriage)दी। पिटाई से लड़के के पिता नीरज दास की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया| हत्या के बाद फरार हुए आरोपी आरोपी पक्ष के सभी लोग घटना के बाद से फरार हो गए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने मनसापुर में ही मृतक के घर के बाहर सड़क पर शव को रखकर सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन कर वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद सूचना पाकर पहुंचे थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा (Father Murdered In Love Marriage)दिलाया। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Western Air Command Cap: This cap of the Prime Minister has become a symbol of military honor...! Know about the Western Command cap here
Uncategorised

Western Air Command Cap : सैन्य सम्मान का प्रतीक बनी प्रधानमंत्री की ये टोपी…! वेस्टर्न कमांड टोपी के बारे में जानें यहां

गुवाहाटी, 13 मई। Western Air Command Cap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहनी गई वेस्टर्न एयर कमांड की टोपी केवल एक सैन्य प्रतीक नहीं है, बल्कि यह भारत की रक्षा तैयारियों, नेतृत्व और शत्रु के खिलाफ दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम और वैश्विक सुरक्षा में भारत की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है। यह टोपी न केवल एक सैन्य प्रतीक है, बल्कि यह भारत की रक्षा तैयारियों और नेतृत्व के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। इस टोपी का महत्व निम्नलिखित बिंदुओं से समझा जा सकता है- सैन्य नेतृत्व का प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न अवसरों पर भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्थन व्यक्त किया है। उदाहरण के लिए, उन्होंने कच्छ के रणनीतिक क्षेत्र में नौसेना की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि “जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की ताकत को देखती है”। ऐसी टिप्पणियाँ यह दर्शाती हैं कि प्रधानमंत्री भारतीय सेना की शक्ति और प्रभाव को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं रक्षा आत्मनिर्भरता का प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी ने पोकरण में आयोजित ‘भारत शक्ति’ अभ्यास के दौरान भारतीय सेना की आत्मनिर्भरता और स्वदेशी रक्षा उपकरणों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पोकरण भारत की आत्मनिर्भरता, विश्वास और आत्म-गौरव का गवाह बन गया है । यह बयान यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री भारतीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वैश्विक सुरक्षा में भारत की भूमिका प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई के नैसेना डाकयार्ड में दो युद्धपोतों और एक पनडुब्बी के जलावतरण के बाद कहा कि “आज का भारत दुनिया में एक प्रमुख समुद्री शक्ति के रूप में उभर रहा है”। यह बयान यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री भारत को वैश्विक सुरक्षा में एक प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। 4. सैन्य बलों के प्रति सम्मान और समर्थन प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और ताकत की सराहना करते हुए कहा कि “हमारे सशस्त्र बलों को हर चुनौती का सामना करने के लिए आधुनिक और सुसज्जित बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है”। यह बयान यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री भारतीय सेना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन व्यक्त करते हैं।

Uncategorised

Assault On Hotel Owner : होटल मालिक के साथ मारपीट के बाद तोड़े हाथ-पैर…किडनैप कर रास्ते में फेंका…वारदात CCTV में कैद…

सीकर, 13 मई| Assault On Hotel Owner : राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पालवास गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीती रात दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने सूर्या होटल के संचालक दीवान सिंह के साथ जमकर मारपीट की, इसके बाद उनका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने मारपीट में दीवान सिंह के हाथ-पैर तोड़ दिए। घटना उस वक्त हुई जब दीवान सिंह अपने होटल पर मौजूद थे। अज्ञात बदमाश दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए और होटल संचालक पर हमला कर (Assault On Hotel Owner)दिया। मारपीट के बाद बदमाश दीवान सिंह को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए और रास्ते में गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें फेंक कर फरार हो गए। नाजुक हालत में जयपुर रेफर पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दीवान सिंह के परिजन और सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर (Assault On Hotel Owner)पहुंची। गंभीर रूप से घायल दीवान सिंह को तत्काल सीकर के एसके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस सदर थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने पूरे इलाके में आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया, हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। थानाधिकारी मरोड़िया ने बताया कि दीवान सिंह के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस को यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा (Assault On Hotel Owner)है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

Uncategorised

Obscene Act With Elderly Man : महिला ने बुजुर्ग को बुलाकर की अश्लील हरकत…पुरुष साथी ने वीडियो बनाकर किया अपलोड…फिर किया जीना हराम…

जयपुर, 13 मई| Obscene Act With Elderly Man : राजस्थान के जैसलमेर से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उसे अडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के डोडाघाट की निवासी स्मृति जैन (24) और बिहार के वैशाली निवासी शानू कुमार (28) के रूप में हुई है। दोनों को जैसलमेर पुलिस की टीम ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों को लेकर जैसलमेर पहुंच गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 70 वर्षीय बुजुर्ग का बनाया वीडियो इस मामले में सर्कल ऑफिसर ने बताया, ‘‘आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और वे न्यायिक हिरासत में हैं।’’ उन्होंने संदेह जताया है कि आरोपियों ने इस तरह के कई अन्य वीडियो भी बनाए (Obscene Act With Elderly Man)हैं। वहीं जांच में पता चला कि आरोपी महिला स्मृति जैन ने जैसलमेर में पीड़ित 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाया। इस दौरान शानू कार चला रहा था। वीडियो में दोनों आरोपियों को एक सुनसान जगह पर कार रोक कर यह कृत्य करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने भेड़-बकरी चरा रहे बुजुर्ग को बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाया। पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार आरोपियों ने वीडियो बनाने के बाद इसे अडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया। मामले की जानकारी चार मई को हुई। वहीं इस बारे में जानकारी मिलने के बाद जैसलमेर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तनोट ताने में केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई। वहीं एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इसी तरह से दौसा के पास एक व्यक्ति के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाई गई (Obscene Act With Elderly Man)है। इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ने ही कार रोक कर व्यक्ति को बुलाया और उसके साथ महिला ने अश्लील हरकतें की। हालांकि यह वीडियो धुंधला था, जिस वजह से पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Uncategorised

Virat-Anushka At Premanand Darbar : संन्यास लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली…अनुष्का भी साथ…पूछे ये सवाल…सामने आया Video…

वृन्दावन, 13 मई| Virat-Anushka At Premanand Darbar : भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद मंगलवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन का दौरा किया। वहां उन्होंने प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। कोहली और अनुष्का को स्वामी प्रेमानंद महाराज का अनुयायी माना जाता है और वे अक्सर वृंदावन में देखे जाते हैं। कोहली के इस फैसले ने उनके 14 साल लंबे और शानदार टेस्ट करियर का अंत कर दिया, जिसमें उन्होंने बतौर बल्लेबाज और कप्तान कई चुनौतियों का डटकर सामना किया और दुनिया भर में अपने प्रदर्शन से प्रशंसा हासिल की। पहले भी कई बार पहुंचे वृंदावन बता दें, कोहली इससे पहले कई बार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वृंदावन जाते रहे हैं। पिछली बार जब को वृंदावन पहुंचे तो उनके साथ उनका बेटा अकाय भी था, जिसका चेहरा पहली बार दुनिया को देखने को (Virat-Anushka At Premanand Darbar)मिला। क्रिकेटर के करियर में जब-जब चुनौतियां और संघर्ष भरे पल आए तो वो हमेशा अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे और आशीर्वाद लिया था। उनका वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है। यहां देखें वीडियो कोहली के करियर पर नजर 36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले और 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए। रन के मामले में वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं, उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) हैं। कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। शुरुआत हालांकि खास नहीं रही, पहले दौरे में उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और शानदार बल्लेबाज़ी से खुद को साबित किया। उनका पहला टेस्ट शतक 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में आया, जहां उन्होंने 213 गेंदों पर 116 रन बनाए। अनुष्का ने की पति की तारीफ विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने विराट की एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘वे आंसू जो तुमने कभी नहीं दिखाए, वे आंसू जो तुमने अकेले में (Virat-Anushka At Premanand Darbar)बहाए, वे आंसू जो तुमने कभी नहीं दिखाए…’ इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट के संघर्ष और समर्पण को सराहा। उन्होंने लिखा कि वह हमेशा विराट के साथ खड़ी रहीं और उनके संघर्षों को समझा। पोस्ट में अनुष्का ने विराट को अपना ‘घर’ बताया और कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि वह उन्हें अपना जीवनसाथी मानती हैं।

Death to Poisonous Liquor: Jam of death...! 14 die a painful death due to poisonous liquor... mourning in the village... poison dealers out of the reach of law... watch the video here
Uncategorised

Death to Poisonous Liquor : मौत का जाम…! जहरीली शराब से 14 की दर्दनाक मौत…गांव में मातम…कानून की पकड़ से बाहर जहर के सौदागर…यहां देखें VIDEO

गुवाहाटी, 13 मई। Death to Poisonous Liquor : पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना सोमवार रात हुई, जब भंगाली, मराड़ी कलां और धरीएवाल गांवों में लोग अवैध शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इस जहरीली शराब में 50 लीटर मेथनॉल मिलाया गया था, जिसे 120 लीटर अवैध शराब में मिलाकर बेचा गया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस ने बताया कि यह जहरीली शराब अवैध रूप से तैयार की गई थी और इसके सेवन से कई लोगों की जान चली गई। इस घटना ने राज्य में अवैध शराब के कारोबार और उससे जुड़े संगठित अपराध की गंभीरता को उजागर किया है। प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अवैध शराब के सेवन से बचने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शोक में तीन गांव मजीठा हलके के ग्रामीणों ने बताया कि जब घटना का पता चला तो गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाया गया, ताकि जिन लोगों ने पिछले दिन शराब पी थी और अगर उनकी तबीयत खराब है तो उन्हें इलाज के लिए भेजा जाए। खबर के मुताबिक, थारयेवाल, मरारी और भंगाली गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि जिनकी हालत गंभीर है, वे मुहं से कुछ बोल भी नहीं सकते।

Panchayat Election 2025: The coin of luck runs in politics...! The toss changed the fate... The victory of 2 candidates in the Panchayat elections became a game of lucky draw
Uncategorised

Panchayat Election 2025 : राजनीति में चला किस्मत का ‘सिक्का’…! टॉस ने बदल दी तकदीर…पंचायत चुनाव में 2 उम्मीदवारों की जीत बनी लकी ड्रॉ का खेल

गुवाहाटी, 13 मई। Panchayat Election 2025 : असम पंचायत चुनाव 2025 में दो सीटों पर मतों की समानता के कारण विजेता का निर्णय सिक्का उछालकर किया गया। यह घटना असम के नागांव और गोलाघाट जिलों में हुई, जहां दो महिला उम्मीदवारों- पुरबी राजखोवा और नलिन लेखाथोपी ने अपने-अपने वार्डों में टाई होने के बाद टॉस के माध्यम से जीत हासिल की। पुरबी राजखोवा ने ब्यूटी भुयान को और नलिन लेखाथोपी ने पूजा नाइक को हराया। चुनाव में भाजपा बहुमत की ओर अग्रसर है, और सिक्का उछालने की यह प्रक्रिया स्थानीय लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अप्रत्याशित और प्रतिस्पर्धी प्रकृति को दर्शाती है। जब बराबर वोट पड़े, तो टॉस से हुआ फैसला असम में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में कई जगहों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। खासतौर पर दो वार्डों में ऐसे हालात बने जहां दो उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले, और जीत का फैसला सिक्का उछालकर करना पड़ा। नियम कहता है भारतीय पंचायत चुनाव नियमों के अनुसार, यदि दो उम्मीदवारों को समान संख्या में वोट मिलते हैं और कोई स्पष्ट विजेता नहीं बनता, तो ऐसी स्थिति में चुनाव अधिकारी टॉस (coin toss) या लकी ड्रा के ज़रिए विजेता तय कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस नियम की जानकारी न तो अधिकतर उम्मीदवारों को थी, न ही कई चुनाव अधिकारियों को। परिणामस्वरूप जब ऐसी स्थिति आई, तो वहां मौजूद लोग खुद हैरान रह गए। 1. रंगबोंग गांव पंचायत (गोलाघाट जिला, वार्ड नंबर 6) 2. प्रमिला पंचायत (नागांव जिला, वार्ड नंबर 7) पंचायत चुनाव की अन्य खास बातें जनता और उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया वहीं कई लोगों ने इसे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने वाला प्राकृतिक समाधान बताया। इस प्रक्रिया को लेकर कुछ लोगों ने आश्चर्य जताया कि इतने बड़े लोकतांत्रिक फैसले को एक सिक्के की उछाल पर क्यों छोड़ा गया।