बैकुंठपुर। आकाशीय बिजली गिरने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। जिसमें 2 अधेड़ और एक किशोर शामिल है। इस घटना के बाद मौके पर पूरे गांव वाले इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और पीएम पश्चात पुलिस ने शव उनके परिजनों को सौंप दिया। अगर बात करें सिर्फ कोरिया जिले की तो पिछले 4 महीने में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम रोकड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण देवशरण सिंह (60) सोमवार की शाम बरेड़ा जंगल मवेशी चरा रहे थे। इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट आने से मौके पर मौत हो गई। इस घटना में एक गाय की भी मौत हो गई।
मामले में क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो को घटना की जानकारी मिली, फिर जनकपुर हॉस्पिटल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर व केल्हारी में शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।