छतरपुर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के छतरपुर से 4 साल के मासूम की 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरने की खबर सामने आ रही है। जहां बच्चा अपने परिजनों के साथ खेत में गया था और खेलते-खेलते गहरे बोरवेल में गिर गया।
जिसके बाद परिजनों की हालत रो-रोकर बेहाल है। इस घटना के बाद हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए हैं। परिजनों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी जिसके बाद तमाम पुलिस अफसर और आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। 150 लोगों की टीम मासूम का रेस्क्यू कर रही है।
बच्चे से बात करने पर वह जबाब भी दे रहा है। बच्चे तक लगातार आक्सीजन पहुंचाई जा रही है। प्रशासन 4 साल के दीपेंद्र को निकालने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। बच्चे के बोरवेल में गिर जाने के बाद सीएम शिवराज ने भी अफसरों को रेस्क्यू करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
सीएम ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और कलेक्टर छतरपुर से फोन पर चर्चा कर निर्देश दिए हैं कि बच्चे को शीघ्र निकालने की समुचित व्यवस्था की जाए।
छतरपुर के नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव का 4 साल का बेटा दीपेंद्र यादव बोरवेल में गिर गया है। इधर, मौके पर भीड़ जमा हो गई है। पुलिस की टीम भी यहां पहुंची है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन बारिश आने से इसमें परेशानी आ रही है।