सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने (Haryana News) आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रवासी मजदूर की पांच साल की बेटी खेल रही थी, तभी अज्ञात शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका पता चलने पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत (Haryana News) दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द से जल्द उन्हें (Haryana News) गिरफ्तार कर लिया जाएगा।