कोरिया। कोरिया जिले में एक ही परिवार के लोग जलप्रपात में डूब गए। जिसमें से 2 लोगों को निकाल जा चुका है। जिसमें 1 की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों की तलाश (7 Family Mamber Drowned) की जा रही है।
घटना ज़िले के भरतपुर विकासखंड के रमदहा जलप्रपात की बतायी जा रही है। हादसे के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल (7 Family Mamber Drowned) पायी है। जानकारी के मुताबिक रमदहा जलप्रपात में हादसे का शिकार होने वाले सभी लोग मध्यप्रदेश के सिंगरोली से जलप्रपात पिकनिक मनाने आए थे।
इधर, रमदहा जलप्रपात में डूबे लोगों की तलाश और बचाव कार्य (7 Family Mamber Drowned) जारी है। जबकि एक की मौत हो चुकी है। वहीं 5 अन्य की तलाश जारी है।