रायपुर। मेष राशि (Aries) – आज आपका दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। इधर उधर की बातों पर ध्यान न दें , इससे आपका समय ख़राब होगा। सिंगर्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। अधूरी योजनाओं को पूरा करने का सही समय है, आपके सहयोगी आपका सहयोग कर सकते हैं। काम करने में आज आपका सोशल नेटवर्क मजबूत बनेगा। साहित्य के क्षेत्र में आपकी रूचि बढ़ेगी। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वृष राशि (Taurus) – आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे। छोटे बच्चे अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेलने जा सकते हैं। घर-परिवार के माहौल में शांति बनी रहेगी, किसी समारोह में भी शामिल हो सकते हैं। इस राशि के जिन लोगों का रेस्टोरेंट है, उनको धन लाभ होगा। स्टूडेंट आज पूरा समय स्टडी में बिजी रहेंगे… करियर में आपको बड़ी सफलता हासिल होगी। साथ ही आपकी पॉजिटिव सोच करियर में आपको कामयाबी दिलायेगी।
मिथुन राशि (Gemini) – आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। आज आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। अपने छोटे भाइयों को स्नेह दें व उनका ख्याल रखें। आज किसी जरुरतमंद की मदद करने का मौका मिलेगा। क्रेडिट कार्ड से फिजूल की शॉपिंग करने से बचें। माताएं अपने बच्चों की मनपसंद भोजन बनाएंगी। अस्थमा संबंधित परेशानी से आपको काफी राहत महसूस होगी। डेकोरेशन के कारोबारियों को कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। दिन खुशनुमा रहेगा।
कर्क राशि (Cancer) – आज आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आप सभी चिन्ताओं से मुक्त रहेंगे। आज आपको कोई शुभ संदेश मिल सकता है। ग्राफिक डिज़ाइनिंग की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत रंग लाएगी, अपना करियर बेहतर बनाने में सफल रहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से फिट रहेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों का पद बढ़ेगा, दिन शानदार रहेगा। छात्र किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। ऑफिस में आपको नया पद मिल सकता है।
सिंह राशि (Leo) – आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। बी.फार्मा के छात्रों को अपनी मेहनत को जारी रखने की जरूरत है। बिल्डर्स को आज किसी कॉन्ट्रैक्ट से अच्छा लाभ होगा। आज आप डेली जिम जाने का विचार अपने दोस्तों से करेंगे। ऑफिस में अपने सीनियर्स से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। आज बिजनेस में किसी न समझ की राय से नुकसान उठाना पड़ सकता है, अपने विवेकानुसार काम करें। फालतू के खर्चों से आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
कन्या राशि (Virgo) – आज आपका दिन उत्तम रहेगा। पॉजिटिव सोच के साथ व्यापार में निवेश के लिए पूरा दिन आपके पक्ष में रहेगा। बच्चों को बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा, रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। आज आप कुछ सीखने का मौका पाएंगे। साथ ही काम करने में भी मन लगा रहेगा। आज जीवनसाथी के साथ आपको बातचीत में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए। आपके माता-पिता आज आपके लिए कुछ शॉपिंग कर सकते हैं।
तुला राशि (Libra) – आज का दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियाँ लाने वाला है। आपसी नोक-झोक खत्म होगी, परिवार में शांति का माहौल रहेगा। मौसम के कारण आपको थोड़ी बेचैनी हो सकती है परन्तु जल्द ही आप अच्छा महसूस करेंगे। आज मार्किट से कुछ खरीदारी कर सकते है, संभव हो तो सामानों की लिस्ट बनाकर जायें, फालतू की शॉपिंग से बचेंगे। इस राशि के व्यापारियों को आज ज्यादा धन लाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) – आज आपका दिन नई सोच के साथ शुरू होगा। बच्चों मे नई उमंग देखने मिलेगी। आज लेखक किसी किताब को पूरा करने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में बड़ों की सलाह से आपको काफी मदद मिलेगी। कपड़ों का व्यापार करने वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। कारोबार के साथ निजी जीवन में भी बैलेंस बनाकर चलने से सभी चिंताओं से मुक्त रहेंगे। आज आपके पिता अपना कोई महत्वपूर्ण काम करने को कह सकते हैं आप उन्हें निराश नहीं करेंगे।
धनु राशि (Sagittarius) – आज आपका दिन खुशनुमा पल लेकर आया है। आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाह मिल सकती है। आज टेक्सटाइल उद्योग के कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा। राजनीति से जुड़े लोगों की किसी समारोह में शामिल होने के लिए लम्बी यात्रा हो सकती है। योजनाबद्ध तरीका अपनाने से आपको व्यापार में अच्छा लाभ होगा। बाहर के ऑयली खाने से परहेज आपको स्वस्थ रखने में मदद करेगा। बिजनेस वुमन के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है।
मकर राशि (Capricorn) – आज आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। काम के क्षेत्र में अपने स्वभाव को बैलेंस करके रखने की जरूरत है। आज अपने पार्टनर के लिए आप मनपसंद कपड़े खरीद सकते हैं। शेयर मार्किट में रुपए लगाने से पहले किसी एक्सपर्ट से राय जरुर ले लें। इस राशि के जॉब के लिए प्रयासरत लोगों को किसी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा। आज पिता जी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
कुंभ राशि (Aquarius) – आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। आज ट्रिप पर जाने का प्लान परिवार वालों के साथ करेंगे। शिक्षकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। स्टूडेंट आज कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन करने का मन बना सकते हैं। ऑफिस में बॉस की बात को ध्यान से सुनें, जिससे आपको काम करने में आसानी होगी। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। ज्वेलरी का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ होगा। शेयर मार्केट में अपना धन लगाने से बचें।
मीन राशि (Pisces) – आज आपका दिन नई उमंगों से भरा रहेगा। अनुभवी व्यक्ति की सलाह से व्यापार में आपको सफलता हासिल होगी। योगा ट्रेनिंग का काम कर रही महिलाओं को आज अपने कस्टमर से अच्छा प्रॉफिट होगा। आज आप अपने बच्चों के साथ कही घूमने जा सकते हैं। अपने काम के प्रति विश्वास बनाए रखें, आज आपके सभी काम जल्दी पूरे होंगे। बुक्स पढ़ने की आदत आपको success के रास्ते पर ले जाएगी। आप अपना कोई भी पसंदीदा काम कर सकते हैं।