Abhishek Bachchan: Abhishek Bachchan placed a condition of winning 7 crores in KBC, Amitabh said 'I made a mistake by calling him'Abhishek Bachchan
Spread the love

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan : बालीवुड़ के शहशांह अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ पर अब माहौल काफी पारिवारिक होने वाला है. उनके बेटे, बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इस शो पर गेस्ट बनकर आ रहे हैं. अभिषेक की नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम है ‘आई वांट टू टॉक’. 

डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ अभिषेक (Abhishek Bachchan) की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और जनता से इसे बहुत प्यार मिला. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ही अभिषेक शो पर आ रहे हैं. ‘KBC 16’ के नए प्रोमो में अभिषेक और अमिताभ जनता को काफी मजेदार मोमेंट्स देते नजर आ रहे हैं. 

अपने पिता के शो पर अभिषेक (Abhishek Bachchan) पहले भी आते रहे हैं और इस शो पर उनका आना हमेशा मस्ती भरा होता है. प्रोमो से पता चल रहा है कि अभिषेक इस बार भी काफी मस्ती करने वाले हैं. उन्होंने जनता के सामने बताया, ‘हमारे घर में सारा परिवार मिल-बैठकर खाना खाता है. और कोई सवाल पूछता है तो सारे बच्चे एकसाथ मिलकर चिल्ला उठते हैं-सात करोड़.’ ये कहते हुए अभिषेक ने अमिताभ की हूबहू नकल भी की. उनकी ये नकल देखकर शो में मौजूद ऑडियंस खूब हंसी.

अभिषेक की मस्ती यहीं तक लिमिटेड नहीं है. प्रोमो में वो अमिताभ के सामने शर्त रख रहे हैं कि उनके लिए भोपू जी का बजवाना बंद करवाया जाए, ताकि वो बिना टाइम की टेंशन लिए आराम से सवालों के जवाब देते रहें और 7 करोड़ जीत सकें. प्रोमो में आगे अभिषेक कहते हैं कि जबतक वो सात करोड़ नहीं जीतेंगे, कहीं नहीं जाएंगे. अभिषेक की मस्ती पर अमिताभ हंसते हुए कह रहे हैं ‘बहुत बड़ी गलती कर दी इनको बुला करके यहां!’

शो की ऑडियंस के बीच अभिषेक की लेटेस्ट फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. शूजित ने अभिषेक के पिता के साथ भी बहुत काम किया है. उन्होंने अपने करियर की पहली ही फिल्म अमिताभ के साथ बनाई थी, जिसका टाइटल ‘शूबाईट’ था. ये फिल्म किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो सकी.

इसके बाद उन्होंने अमिताभ के साथ ‘पीकू’ में काम किया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म की एक कल्ट फॉलोइंग है. शूजित की एक और फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में भी साथ काम किया, जिसमें आयुष्मान खुराना भी थे. अभिषेक के साथ शूजित की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

 

You missed