आगरा, 30 जुलाई। Acid Attack on Lover : आगरा में एक महिला ने एकतरफा प्यार में कथित प्रेमी पर एसिड से हमला कर दिया। महिला इतनी शातिर है कि उसने इस घटना के बाद खुद के ऊपर एसिड अटैक होने की सूचना पुलिस को दे दी। यह घटना सोमवार दोपहर 3:00 बजे की है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने जांच पड़ताल कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसिड अटैक से घायल का शख्स का नाम हेमशंकर है और वह आवास विकास कॉलोनी में रहता है। हेमशंकर की खंदारी इलाके में दोने और पत्तल की दुकान है। करीब 6 महीने पहले एसिड अटैक की आरोपी महिला आसमा हेमशंकर के पास दुकान पर सामान खरीदने आई थी। दुकान पर सामान खरीदने के बाद आसमां और हेमशंकर का संपर्क हो गया।
तीन बच्चों की मां है आसमा
दोनों आपस में बात करने लगे। आसमा तीन बच्चों की मां है। आसमा दिल ही दिल में हेमशंकर से प्यार करने लगी। हाल ही में हेमशंकर की शादी तय हो गई। इसकी जानकारी उसने आसमां को दी। शादी ठीक होने की जानकारी मिलने पर आसमां ने हेमशंकर से कहा कि तुम शादी मत करो और इस शादी को तोड़ दो।
शुरुआत में हेमशंकर ने आसमां की इस बात को मजाक समझा। इसके बाद वह लगातार हेमशंकर पर शादी तोड़ने के लिए दबाव बनाती रही। अब हेमशंकर की समझ में आ गया था यह मामला मजाक का नहीं बल्कि गंभीर हो गया है। हेमशंकर ने आसमां से यह भी कहा कि तुम तीन बच्चों की मां हो। हेमशंकर ने अपनी शादी तोड़ने से आसमां को साफ इनकार कर दिया।
इसके बाद आसमां एसिड लेकर आई और उसने हेमशंकर के चेहरे पर फेंक दिया। एसिड अटैक के कारण हेमशंकर के चेहरे पर जगह-जगह गहरे जख्ज हो गए। साथ ही बाए कंधे पर भी एसिड गिर गया। एसिड इतना तेज था कि उसने हेमशंकर की जगह-जगह खाल जला दी।
हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर खुद को बताया विक्टिम
घायल हेमशंकर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आसमा इतनी चालाक है कि उसने हेमशंकर पर तेजाब फेंकने के बाद हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर सूचना दी कि किसी ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आसमां मौके से फरार हो गई थी। पुलिस ने उसका फोन नंबर लिया और सर्विलांस पर लगा दिया। सर्विलांस से आसमा की लोकेशन पुलिस को पता लगी और पुलिस ने आसमा को गिरफ्तार किया। अब आसमा जेल में है।