रायपुर। रायपुर और अंबिकापुर में दो रिश्वतखोरों को EOW ने आज रंगे हाथों पकड़ा है। DEO कार्यालय का बाबू 15 हजार की घूस लेते और पटवारी को 6000 की घूस लेते पकड़ा है।
एसीबी अंबिकापुर में 2021-22 में स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए डीईओ कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 जुगेश्वर प्रसाद ने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
आज रिश्वत देने की बात कही गयी थी। जिसके बाद रिश्वत की कुल रकम 15 हजार रूपये लेते जिला कार्यालय बुक डिपो से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
वहीं रायपुर में नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी नीलकम सोनीने 6000 रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर हुई जांच सही पायी गयी,
जिसके बाद एसीबी ने आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए जांल बिछाया। आरोपी पटवारी को 6000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी कार्यालय जामुल से गिरफ्तार किया गये।