Addictive Tablets: Dhamtari Police takes major action against drug addiction, 2 accused arrested with addictive tabletsAddictive Tablets
Spread the love

धमतरी, 26 सितंबर।  Addictive Tablets : कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिबंधित टैबलेट का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास से  425 नग प्रतिबंधित टैबलेट जब्त की गई, एनडीपीएस एक्ट के तहत यह कार्यवाही की गई। कुरूद के अटल आवास में रहने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं। नशे के खिलाफ अभियान चलाकर धमतरी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

You missed