पटना। बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। उत्पातियों द्वारा ट्रेनों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ट्रेनों में लगातार आगजनी की जा रही है। ट्रेनों को लगातार आग लगाई जा रही है।
जिसके बाद पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने सुबह 4 से रात के 8 बजे तक ट्रेनों के चलने पर रोक लगा दी गई है। ट्रेनें सिर्फ रात के 8 से 4 बजे तक ही चलेंगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार में लगाता हो रही लगातार आगजनी, पत्थरबाजी और धरना प्रदर्शन के कारण ये फैसला लिया गया है।
वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ये बड़ा निर्णय लेना प़ड़ा। हालांकि इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लोगों की सुरक्षा लिए ये लेना काफी जरूरी है। जब तक ये मामला शांत नहीं हो जाता तब तक यह व्यवस्था ऐसी ही बनी रहेगी।
बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। यहां गुस्साई भीड़ ने दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी और कई शहरों और कस्बों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है।
शुक्रवार को सुबह पांच बजे से शाम के पांच बजे तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने 60 से अधिक कोचों तथा 10 से अधिक इंजनों में आग लगाई थी। इसके अलावा भी कई रेलवे स्टेशनों में भी तोड़फोड़ की गई है।