Patwari Transfer: 125 Patwaris transferred...! Have to join by 7th April...See the Jumbo List herePatwari Transfer
Spread the love

रायपुर, 21 मार्च। AICC : छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। AICC ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

AICC से जारी आदेश के मुताबिक, बालोद में चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) नाथूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) मनोज चौहान, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, सारंगढ़-बिलागढ़ में ताराचंद देवांगन, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष बनाए गए हैं।

यहां देखें आदेश Copy