मुंबई, नवप्रदेश। आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट अभी की ही थी, कि उनपर कई तरह की अन्य खबरें आने लग गईं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहीं आलिया मिड-जुलाई में वापस मुंबई आएंगी. इन सब रिपोर्ट्स पर आलिया ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन खबरों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो टूक सुनाई है.
जिन खबरों पर आलिया की नाराजगी सामने आई है उनके अनुसार, आलिया मिड-जुलाई में मुंबई वापस आएंगी और उन्हें लेने रणबीर यूके जाएंगे. दूसरी रिपोर्ट की मानें तो आलिया शूटिंग खत्म करने के बाद रेस्ट करेंगी. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी कुछ ऐसे प्लान किया है कि उनके वर्क कमिटमेंट्स पर इसका असर ना हो. वे ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का रैप अप जुलाई के अंत तक कर देंगी.
इन मीडिया रिपोर्ट्स पर आलिया ने लिखा- ‘हम अभी भी लोगों के दिमाग में रहते हैं, हम अभी भी पितृसत्ता दुनिया में जी रहे हैं…आपकी जानकारी के लिए बता दूं. कुछ भी डिले नहीं हुआ है, किसी को मुझे पिक करने आने की जरूरत नहीं है, मैं एक महिला हूं ना कि कोई पार्सल!!!मुझे रेस्ट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है पर अच्छा लगा जानकर कि आप लोगों के पास डॉक्टर्स की सर्टिफिकेशन होगी. ये 2022 है, तो क्या हम इस तरह की archake तरह की सोच से बाहर निकल सकते हैं. और अब मेरा शॉट तैयार है.’
वैसे अगर आपने गौर किया तो आलिया ने अपनी पोस्ट में archake लिखा है. जिसपर उन्होंने अपनी गलती भी सुधारी है. उन्होंने एक नया पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा- ‘archaic, मैं प्यारी हूं पर मैं स्पेलिंग को लेकर बहुत बुरी हूं.’
इस पोस्ट से पहले आलिया ने पति के साथ अपनी फोटो शेयर कर सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा का. उन्होंने लिखा- ‘आप सभी के प्यार से बेहद खुशी मिली. सभी के मैसेज और गुड विशेज पढ़ने की कोशिश की और मैं बस इतना कहना चाहूंगी, जिंदगी के इस इतने बड़े मौके को आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के साथ सेलिब्रेट करना खास है.’